पानी के अंदर पलभर में दुश्मन होंगे ढेर, DRDO के विकसित हथियार टॉरपीडो का सफल परीक्षण

नई दिल्ली 06 June (एजेंसी): देश में ही अत्याधुनिक हथियारों के निर्माण की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल डीआरडीओ द्वारा विकसित किए गए टॉरपीडो का परीक्षण सफल रहा है। बता दें कि भारतीय नौसेना ने अचूक निशाने वाला टॉरपीडो पानी के भीतर देश के शत्रुओं को पलभर में मिटाने की ताकत रखता है।

भारतीय नौसेना ने मंगलवार को बताया कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उसके स्वदेशी रूप से विकसित हैवी वेट टॉरपीडो ने पानी के भीतर लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। इस टॉरपीडो को बनाने में डीआरडीओ ने अहम भूमिका निभाई है।

नौसेना ने कहा, ‘यह भारतीय नौसेना और डीआरडीओ की अंडरवाटर डोमेन में लक्ष्य पर आयुध की सटीक डिलीवरी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version