इस साल भी धोनी की आय पिछले साल के बराबर, झारखंड में सबसे बड़े इंडिविजुअल टैक्सपेयर

रांची 05 अपै्रल (एजेंसी)। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की सालाना आय पर कोई असर नहीं पड़ा है। वित्त वर्ष 2022-23 में उनकी आमदनी बीते साल यानी 2021-22 की आय के लगभग बराबर रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

आयकर विभाग में उनकी ओर से जमा किया गया एडवांस टैक्स इसकी तस्दीक करता है। धोनी ने इस साल 31 मार्च को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के लिए आयकर विभाग को कुल 38 करोड़ रुपए बतौर एडवांस टैक्स चुकाए हैं।

पिछले साल यानी वर्ष 2021-22 में भी उन्होंने इतनी ही राशि एडवांस टैक्स के रूप में जमा की थी। यानी इस साल उनकी आमदनी पिछले साल के बराबर रही है। वर्ष 2020-21 में धोनी ने एडवांस टैक्स के तौर पर 30 करोड़ के आसपास की रकम जमा की थी।

आयकर विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी इस साल भी झारखंड के सबसे बड़े इंडिविजुअल टैक्स पेयर रहे हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक, धोनी की ओर से जमा कराये गये 38 करोड़ के एडवांस टैक्स के आधार पर वर्ष 22-23 में उनकी आय लगभग 130 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है।

आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक धोनी ने जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट के करियर की शुरूआत की, तभी से लगातार झारखंड में व्यक्तिगत श्रेणी में सबसे बड़े आयकर दाता हैं। वर्ष 2019-20 में उन्होंने 28 करोड़ और इसके पहले 2018-19 में भी लगभग इतनी ही राशि आयकर के तौर पर चुकायी थी।

इसके पहले उन्होंने 2017-18 में 12.17 करोड़ और 2016-17 में 10.93 करोड़ का इनकम टैक्स चुकाया था।

जाहिर है, 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बतौर प्लेयर दूरी बनाने के बावजूद धोनी बिजनेस की पिच पर भी शानदार पारी खेल रहे हैं। क्रिकेटर के तौर पर आईपीएल से भी उन्होंने इस साल विदाई का ऐलान कर दिया है।

पूर्व भारतीय कप्तान ने कई कंपनियों में निवेश किया है। स्पोर्ट्स वेयर, होम इंटीरियर की कंपनी होमलेन, पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाली कंपनी कार्स 24, स्टार्टअप कंपनी खाता बुक, स्पोर्ट्स कंपनी रन एडम, क्रिकेट कोचिंग और ऑर्गेनिक फार्मिंग में भी उन्होंने निवेश किया है। रांची में वह लगभग 43 एकड़ भूमि में ऑर्गेनिक फार्मिंग करवाते हैं।

*******************************

 

सोना 61 हजार के पार पहुंचा, चांदी 75 हजार के ऊपर

ईदिल्ली,05 अपै्रल (एजेंसी)। सोने—चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। चांदी के वायदा भाव बढ़कर 75 हजार रुपये पार कर गए हैं। सोने के वायदा भी सर्वोच्च स्तर को छू चुके हैं। बुधवार को भी सोने—चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर बुधवार को चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट 74,950 रुपये के भाव पर खुला, जबकि इसका पिछला क्लोजिंग प्राइस 74,618 रुपये किलो था। इस तरह आज चांदी का यह कॉन्ट्रैक्ट पिछले क्लोजिंग प्राइस की तुलना में 338 रुपये की तेजी के साथ खुला।

रिपोर्ट के अनुसार इस समय इसने 75,175 रूपये का ऊपरी स्तर छू लिया। चांदी का यह भाव 32 महीने का उच्च स्तर है। इस समय 438 रुपये की तेजी के साथ 75,056 रुपये किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था।

सोने के वायदा भाव ने मंगलवार को 61,145 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छू लिया था। बुधवार को एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव पिछले क्लोजिंग प्राइस की तुलना में 70 रुपये तेजी के साथ 61,024 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला।

खबर लिखे जाने के समय इसने दिन का 61,100 रूपये का ऊपरी स्तर छू लिया और यह 145 रुपये की तेजी के साथ 61,099 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था।

**********************************

 

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे चढ़कर 82.08 पर पहुंचा

मुंबई,05 अपै्रल (एजेंसी)। विदेशी पूंजी की आवक और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 24 पैसे चढ़कर 82.08 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.08 पर मजबूत खुला।

शुरुआती सौदों में यह 82.04 से 82.10 के दायरे में कारोबार कर रहा था। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 82.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

महावीर जयंती के अवसर पर मंगलवार को बाजार बंद थे। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 101.56 पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 321.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

***************************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा लेकिन अनमना सा महसूस करेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। किसी बड़ी बाधा के दूर होने से प्रसन्नता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश के सुखद परिणाम आएंगे। पुराना रोग या क्रम उभर सकता है। शान्ति व शील स्वभाव बेहद जरुरी है । लेन-देन में जल्दबाजी न करें। हो सके तो आराम करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

दूसरों से अपेक्षा पूर्ण नहीं होने से खिन्नता रहेगी। कार्य में विलंब होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। व्यस्तता रहेगी। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ रहेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। निवेश शुभ रहेगा। आय होगी। प्रमाद न करें। पुराने शत्रु परेशान कर सकते हैं। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

धनार्जन होगा। लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। शत्रु परास्त होंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। परिवार के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबार अच्छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्नता रहेंगे। भाइयों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी। कोई नया कार्य शुरू करेंगे। कुसंगति से हानि सम्भव हैं।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

धनलाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आय में निश्चितता होगी। ऐश्वर्य पर व्यय होगा। वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां रसोई में ध्यान रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

सुख के साधन जुटेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेशादि शुभ रहेंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। स्त्री पक्ष से लाभ होगा। अज्ञात भय रहेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आय में वृद्धि होगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। कोई बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य बेहद अनुकूल है, लाभ लें। चोट व रोग से बचें। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

पुराना रोग उभर सकता है। भागदौड़ रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। किसी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। जल्दबाजी व लापरवाही न करें। अज्ञात भय सताएगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कोई आवश्यक समाचार मिल सकता है। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद होने से बचें। व्यर्थ भागदौड़ होगी। कार्य में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

पराक्रम बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। किसी बड़े काम को करने में रुझान रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा। चोट व रोग से बचें। सुख के साधन जुटेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर में तनाव रह सकता है।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विवेक से कार्य करें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में चैन रहेगा। आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा। प्रमाद न करें। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा।

*********************************

कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस सीईसी की बैठक, राहुल गांधी भी मौजूद

नई दिल्ली,04 अपै्रल (एजेंसी)। आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के संबंध में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक एआईसीसी कार्यालय में जारी है। इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद हैं। आगामी 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची पार्टी राहुल गांधी के कोलार दौरे से पहले जारी कर सकती है।

इस बैठक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा है कि हमारी सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग है, कर्टनाक में जो बची हुईं 100 सीटें हैं, उस पर चर्चा होगी। कमेटी के लोग अपनी राय देंगे इसके बाद कोई निर्णय होगा।

दरअसल कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस पहले ही 124 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है। जिनमें कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दारमैया भी शामिल हैं, वो वरुणा से चुनाव लड़ेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने 35 सीटों को छोड़कर दूसरी सूची को अंतिम रूप दे दिया है, जहां दोनों खेमों को उम्मीदवारों को जगह दी जानी है। सिद्दारमैया खेमे से और दूसरा शिवकुमार खेमे से। हालांकि बाकी 65 सीटों के लिए सर्वसम्मत उम्मीदवार पहले ही तय हो चुके हैं।

***********************

 

चुकानी पड़ रही चीन को पीएम की क्लीन चिट की कीमत: कांग्रेस

नई दिल्ली,04 अपै्रल (एजेंसी)। बीजिंग द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों का नाम बदलने के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने आरोप लगाया कि देश जून 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन को क्लीन चिट देने की कीमत चुका रहा है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा, यह जून 2020 में पीएम मोदी द्वारा चीन को दी गई क्लीन चिट की कीमत है। लगभग तीन साल बाद चीनी सेना हमारे गश्ती दल को डेपसांग मैदानों तक जाने से रोक रही है, जहां तक हमारी पहले पहुंच थी और अब चीन अरुणाचल प्रदेश में हमारी स्थिति को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि एक शीर्ष चीनी राजनयिक ने हाल ही में दावा किया था कि भारत-चीन सीमा की स्थिति अब स्थिर है। लेकिन चीन के उकसावे और अतिक्रमण जारी हैं। इसने अब अरुणाचल प्रदेश में स्थानों के लिए चीनी नामों का तीसरा सेट जारी किया है, ऐसा पहले 2017 और 2021 में किया था।

जयराम ने कहा, अरुणाचल प्रदेश हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा रहा है और रहेगा। अरुणाचल प्रदेश के लोग भारत के गौरवशाली और देशभक्त नागरिक हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए भारत और सभी भारतीयों के सामूहिक संकल्प पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

भारतीय राज्य पर अपने दावे पर फिर से जोर देने के अपने प्रयासों के तहत, चीन ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में उन 11 स्थानों की सूची जारी की जिनके नाम उसने बदल दिए हैं।

सरकार ने इस दावे को खारिज करते हुए अरुणाचल को भारत का अभिन्न अंग बताया।

**********************************

 

दिल्ली भाजपा ने पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए केजरीवाल विरोधी पोस्टर

नई दिल्ली,04 अपै्रल (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी (आप) पर एक और हमला करते हुए दिल्ली भाजपा ने मंगलवार को अपने कार्यालय के बाहर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री पर दिल्ली के मुख्यमंत्री की टिप्पणी के संदर्भ में पोस्टर लगाए। हिंदी में पोस्टरों में लिखा है, डिग्री तो बहाना है, केजरीवाल को भ्रष्टाचार से नजर हटाना है।

2 अप्रैल को गुवाहाटी में आप की एक रैली को संबोधित करते हुए, केजरीवाल ने कहा, अगर प्रधानमंत्री मोदी शिक्षित होते, तो उन्होंने नोटबंदी का आह्वान नहीं किया होता, और कृषि कानूनों को भी नहीं लाते जो अंतत: निरस्त कर दिए गए थे।

उन्होंने कहा, किसी ने प्रधानमंत्री को यह सलाह देकर बेवकूफ बनाया कि अगर नोटबंदी होती है ,तो भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। इसके अलावा, आतंकवाद भी खत्म हो जाएगा। प्रधानमंत्री अगर शिक्षित होते तो नोटबंदी नहीं करते।

********************************

 

अडाणी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ किसके हैं

*राहुल गांधी ने फिर पूछा

नई दिल्ली,04 अपै्रल (आरएनएस)। सूरत की सत्र अदालत द्वारा जमानत की अवधि बढ़ाए जाने के एक दिन बाद राहुल गांधी ने मंगलवार को अडाणी कंपनियों में धन के लेन-देन पर फिर से सवाल उठाया। राहुल गांधी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के लिए कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। बैठक में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शेष 100 उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

जब उनसे न्यायपालिका पर दबाव बनाने के भाजपा के आरोप के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, आप यह क्यों पूछते हैं कि भाजपा क्या कहती है .. एकमात्र सवाल यह है कि अडानी शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं।

कोर्ट ने राहुल गांधी को सोमवार को आपराधिक मानहानि मामले में जमानत दी। उन्होंने कहा था कि सच्चाई इस संघर्ष में उनका हथियार है।
हिंदी में ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, गांधी ने कहा कि यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई और मित्र काल के खिलाफ है, और इस संघर्ष में, सत्य मेरा हथियार है और सत्य मेरा आश्रय है।

*****************************

 

भारत ने अरूणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के पुन: नामकरण करने के चीन के कदम को किया खारिज

नई दिल्ली,04 अपै्रल (एजेंसी)। भारत ने अरूणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों का चीन द्वारा पुन: नामकरण करने को सिरे से खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि यह राज्य भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ‘मनगढंतÓ नाम रखने से यह हकीकत बदल नहीं जायेगी. बागची ने कहा कि हमने ऐसी खबरें देखी हैं. यह पहली बार नहीं है जब चीन ने ऐसा प्रयास किया है. हम इसे सिरे से खारिज करते हैं.

उन्होंने कहा कि अरूणाचल प्रदेश हमेशा से भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा था और रहेगा. ‘गढ़ेÓ गए नाम रखने से यह हकीकत बदल नहीं जायेगी.  गौरतलब है कि हाल ही में चीन ने अरुणाचल प्रदेश के लिए चीनी, तिब्बती और पिनयिन अक्षरों में नामों की तीसरी सूची जारी की है.

चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश के लिए 11 स्थानों के मानकीकृत नाम जारी किए, जिसे वह स्टेट काउंसिल, चीन की कैबिनेट द्वारा जारी भौगोलिक नामों पर नियमों के अनुसार तिब्बत का दक्षिणी भाग ज़ंगनान बताता है.

********************************

 

देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 3,038 नए मामले

नईदिल्ली,04 अपै्रल (एजेंसी)। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,038 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,29,284 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,179 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से दिल्ली तथा पंजाब में दो-दो और जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र तथा उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,901 हो गई।

वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में दो नाम और जोड़े हैं।

अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 21,179 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.05 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है। अभी तक कुल 4,41,77,204 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

****************************

 

कुख्यात बदमाश दीपक बॉक्सर मेक्सिको में गिरफ्तार

नई दिल्ली,04 अपै्रल (एजेंसी। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की मदद से, राष्ट्रीय राजधानी के वांछित बदमाशों में से एक दीपक ‘बॉक्सरÓ को मेक्सिको में गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विशेष शाखा का एक दल अभी मेक्सिको में है और उसने बदमाश को पकड़ लिया है. उसे भारत लाया जाएगा.

पिछले साल यहां रोहिणी अदालत परिसर में बदमाश जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद दीपक ‘गोगी गिरोहÓ चला रहा था. वह बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के सिलसिले में वांछित था, जिसकी पिछले साल 23 अगस्त को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

दीपक ने फेसबुक पर गुप्ता की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि प्रतिद्वंद्वी टिल्लू गिरोह के साथ निकटता के कारण उसकी हत्या की गई. उन्हें शक था कि गुप्ता ने फज्जा के बारे में पुलिस को सूचना दी थी, जो एक मुठभेड़ में मारा गया था.

*******************************

 

संप्रग के दौरान भ्रष्टाचार के लिए दोषसिद्धि दर अधिक रही:सिब्बल

नई दिल्ली,04 अप्रैल (एजेंसी)। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने मंगलवार को दावा किया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में भ्रष्टाचार के लिए दोषसिद्धि की दर ज्यादा थी और उन्होंने पूछा कि भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को कौन बचा रहा है.

उनकी यह टिप्पणी तब आयी है जब एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कहा कि किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए.

सीबीआई के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सोमवार को कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए आज राजनीतिक इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं है और अधिकारियों को बगैर हिचकिचाहट के भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, भले ही वे कितने भी ताकतवर हों.

सिब्बल ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ने सीबीआई से कहा : भ्रष्ट व्यक्ति को न छोड़ो. मार्च 2016 : जितेंद्र सिंह ने संसद में कहा : 2013 में भ्रष्टाचार के लिए 1,136 लोग दोषी करार, 2014 में 993, 2015 में 878, 2016 में 71 लोग दोषी करार. भ्रष्टाचार के लिए दोषसिद्धि यूपीए के दौरान अधिक रही.

संप्रग के पहले और दूसरे कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने कहा कि लोग झूठ बोल सकते हैं लेकिन तथ्य नहीं. भ्रष्टाचारी को कौन बचा रहा है.

********************************

 

ओडिशा के क्योंझर में आग लगने से 69 दुकानें जलीं, शॉर्ट सर्किट होने की आशंका

क्योंझर,04 अपै्रल (एजेंसी)। ओडिशा के क्योंझर शहर में एक बाजार में आग लग जाने से 69 दुकानें जल कर खाक हो गईं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. क्योंझर के तहसीलदार आशीष महापात्रा ने बताया कि सोमवार शाम को दमकल की छह गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी थीं.
उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन पानी की अपर्याप्त आपूर्ति के कारण आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि आग को अंतत: 7-8 घंटे की मशक्कत के बाद बुझा लिया गया.
उन्होंने कहा कि नुकसान के आकलन की प्रक्रिया जारी है. क्योंझर के उपजिलाधिकारी रामचंद्र किस्कू ने कहा कि आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी है.

*****************************

केडी- द डेविल’ में अदाकारा शिल्पा शेट्टी ‘सत्यवती’ की भूमिका में नज़र आएगी

04.04.2023  केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘केडी- द डेविल’ में बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी ‘सत्यवती’ की भूमिका में नज़र आएगी। शिल्पा शेट्टी आज बैंगलोर में अपनी आगामी फिल्म ‘केडी- द डेविल’ की शूटिंग के लिए रवाना हो चुकी हैं।

इसी वर्ष निर्माताओं ने गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर सत्यवती नाम के उनके चरित्र पोस्टर का अनावरण किया है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। ‘सत्यवती’ की भूमिका भूमिका में नजर आनेवाली शिल्पा शेट्टी अपने लुक पोस्टर की वजह से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

1970 के दशक में बैंगलोर में हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित इस एक्शन पीरियड एंटरटेनर में शिल्पा शेट्टी एक नए अवतार में नज़र आएंगी। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित निर्देशक प्रेम द्वारा निर्देशित पैन-इंडिया फिल्म ‘केडी- द डेविल’ तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में एक साथ रिलीज की जाएगी।

इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के अलावा साउथ के अभिनेता ध्रुवा सरजा, वी रामचंद्रन, रविचंद्र और बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**********************************

 

मणिपुर में बम विस्फोट में 5 प्रवासी मजदूर घायल

*ठेले के नीचे रखा था बम

इंफाल,04 अपै्रल (एजेंसी)। मणिपुर में उखरूल जिले के फुंगरीतांग और व्यूलैंड क्षेत्र के बीच सोमवार शाम एक आईईडी विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. घायल हुए पांचों लोग मणिपुरी के नहीं हैं. घायलों को इलाज के लिए उखरुल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि संजय कुमार प्रसाद और मंगल महतोनको बिहार के निवासी हैं, जिन्हें चिकित्सकों ने इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी है. ये दोनों व्यूलैंड में रहते हैं. वहीं अन्य तीन खतरे से बाहर हैं. पुलिस विस्फोट के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है. विस्फोट के कारण सड़क पर एक गड्ढा भी हो गया.

अज्ञात बदमाशों ने एक ठेले के नीचे रखे बम में विस्फोट किया था. विस्फोट के बाद जिला पुलिस कर्मी तथा असम राइफल्स के जवान मौके पर पहुंचे और तलाश अभियान चलाया. हालांकि अभी तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है और न ही किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

****************************

 

वाराणसी जा रहा इंडिगो का विमान तकनीकी समस्या के चलते हैदराबाद की ओर मोड़ा गया

नई दिल्ली,04 अपै्रल (एजेंसी)। बेंगलुरू से वाराणसी जा रहे ‘इंडिगो एयरलाइन के विमान को मंगलवार को तकनीकी खराबी के चलते हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया.

विमानन कंपनी ने बताया कि एक अन्य विमान से यात्रियों को वाराणसी भेजा जाएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरू से वाराणसी जाने वाले ‘इंडिगो के विमान-6ई897 को एहतियात के तौर पर हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया.

पायलट ने एक तकनीकी समस्या देखी और एहतियातन उसे हैदराबाद की ओर मोड़ दिया. अभी विमान की आवश्यक जांच की जा रही है. विमान में सवार यात्रियों की संख्या अभी पता नहीं चल पाई है.

*******************************

 

दिल्ली में सुबह बारिश हुई, न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

नई दिल्ली,04 अपै्रल (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सुबह बारिश हुई और न्यूनतम तापमान इस मौसम में औसत से दो डिग्री कम 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा साझा किए गए आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे के बीच 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

दिल्ली में आज सुबह बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो गया. मौसम कार्यालय ने सामान्यत: बादल छाए रहने या दिन में बाद में छिटपुट बारिश का अनुमान जताया है.

अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. सोमवार शाम को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला ने वर्षा दर्ज की है, जबकि आयानगर, गुडग़ांव और जाफरपुर जैसी कुछ वेधशालाओं ने सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच क्रमश: 1.2 मिलीमीटर, 4.5 मिलीमीटर और 8.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की थी. सुबह नौ बजे तक, बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में 130 दर्ज किया गया.

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम, 201 से 300 के बीच ‘खराब, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर माना जाता है. 500 से ऊपर एक्यूआई ‘अत्यंत गंभीर की श्रेणी में आता है. सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी सफर ने कहा है कि अगले छह दिनों तक हवा की गुणवत्ता मध्यम और खराब के बीच रहने की संभावना है.

********************************

 

आपदा के मौके पर प्रतिक्रिया एकीकृत होनी चाहिए, अलग-थलग नहीं: पीएम मोदी

नई दिल्ली,04 अपै्रल (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि निकटता से जुड़ी दुनिया में आपदाओं का प्रभाव केवल स्थानीय नहीं होता है, ऐसे में देशों की प्रतिक्रिया एकीकृत होनी चाहिए ना कि अलग-थलग. ‘कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चरÓ (सीडीआरआई) की और से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा की स्थिति में स्थानीय अंतर्दृष्टि के महत्व पर भी प्रकाश डाला.

उन्होंने कहा, निकटता से जुड़ी दुनिया में, आपदाओं का प्रभाव केवल स्थानीय नहीं होगा, बल्कि एक क्षेत्र में आपदा का अलग क्षेत्र में बड़ा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए, हमारी प्रतिक्रिया एकीकृत होनी चाहिए, अलग-थलग नहीं. प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्येक राष्ट्र और क्षेत्र विभिन्न प्रकार की आपदाओं का सामना करता है और इन परिस्थितियों में समाज बुनियादी ढांचे से संबंधित स्थानीय ज्ञान विकसित करता है.

उन्होंने बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण करते समय, इस तरह के ज्ञान का बुद्धिमानी से उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा, स्थानीय अंतर्दृष्टि के साथ आधुनिक तकनीक लचीलेपन के लिए बहुत अच्छी हो सकती है. इसके अलावा, यदि अच्छी तरह से इनका उपयोग किया जाता है तो स्थानीय ज्ञान एक वैश्विक सर्वोत्तम अभ्यास बन सकता है. भारत की अगुवाई वाला सीडीआरआई नयी दिल्ली में आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे पर दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है.

मोदी ने कहा कि कुछ ही वर्षों में, 40 से अधिक देश सीडीआरआई का हिस्सा बन गए हैं और इस प्रकार यह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण मंच बनता जा रहा है. उन्होंने कहा, उन्नत अर्थव्यवस्थाएं और विकासशील अर्थव्यवस्थाएं, छोटे देश और बड़े देश, वैश्विक उत्तर और वैश्विक दक्षिण इस मंच पर एक साथ आ रहे हैं.

यह भी उत्साहजनक है कि केवल सरकारें ही इसमें शामिल नहीं हैं, बल्कि वैश्विक संस्थान और निजी क्षेत्र भी एक बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. इस प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम में 20 से ज्यादा देशों से 50 वैश्विक संगठनों, निजी क्षेत्र और शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि के तौर पर लगभग 90 विशेषज्ञ शामिल हैं.

इसमें अधिक मजबूत दुनिया के लिए संभावित समाधानों को बढ़ाने और आपदा एवं जलवायु अनुकूल उद्देश्यों की सुविधा पर ध्यान केंद्रित किया जाना है. सम्मेलन में बुनियादी ढांचे में मजबूती लाने और आपदाओं के बढ़ते मामलों तथा प्रभाव के कारण लोगों और समुदायों के लिए आवश्यक सेवाओं की पहुंच, वितरण और निरंतरता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर देने का प्रयास किया जाएगा.

********************************

 

पीएम मोदी ने महावीर जयंती पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली,04 अपै्रल (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, आज एक विशेष दिन है, जब हम भगवान महावीर की महान शिक्षाओं को याद करते हैं.

उन्होंने शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण का रास्ता दिखाया. उनसे प्रेरित होकर,

हम हमेशा दूसरों की सेवा करें और गरीबों और पिछड़ों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं.

महावीर जयंती 24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाई जाती है.

जैन समुदाय के लिए महावीर जयंती का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है.

******************************

 

मैं डांसर बनना चाहती थी, लेकिन अभिनय अचानक हो गया : मेघा चक्रवर्ती

04.04.2023 (एजेंसी)  अभिनेत्री मेघा चक्रवर्ती, जो वर्तमान में टेलीविजन शो इमली में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, उन्होंने साझा किया कि उन्हें डांस में अधिक रुचि थी और अभिनय उनके दिमाग में कभी नहीं था, लेकिन यह अचानक हुआ। उन्होंने कहा: मैं एक डांसर बनना चाहती थी, लेकिन अभिनय अचानक हो गया।

मैंने अभी-अभी एक ऑडिशन में अपना शॉट दिया और सेलेक्ट हो गया.. और फिर मेरा सफर शुरू हो गया।शो के सफल होने और इमली के रूप में सुम्बुल तौकीर से संबंधित दर्शकों के शो में शामिल होने के बारे में बात करते हुए, मेघा ने कहा कि उस पर अपनी जगह बनाने का बहुत दबाव था। जैसा कि उन्होंने कहा: निश्चित रूप से क्योंकि इमली पहले से ही हिट थी।

निर्माता कहानी में कुछ बदलाव चाहते थे और यह इमली को पहले की तरह बनाए रखने और टीआरपी बनाए रखने का दबाव था। मैं दर्शकों को खुश रखने की कोशिश कर रही हूं और हम एक नई टीम के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं।बड़ी देवरानी, कृष्णा चली लंदन जैसे शो कर चुकीं मेघा ने कहा कि इंडस्ट्री में बहुत प्रतिस्पर्धा है और सफलता हासिल करना आसान नहीं है।

उन्होंने कहा, हर क्षेत्र में गलाकाट प्रतिस्पर्धा है। आपको कई बार अस्वीकृति का सामना करना पड़ता है और कभी-कभी आप कारणों को नहीं समझ पाते। यह सब हमारे काम का हिस्सा है। इस इंडस्ट्री में भी नेपोटिज्म है और कुछ लोगों को आसानी से जॉब मिल जाती है। लेकिन बाद में , उन्हें अपनी ताकत भी साबित करनी होगी।

उनके लिए भूमिका पाना आसान है और बाद में, प्रतिभा का प्रदर्शन उन पर निर्भर करता है।हम जैसे लोग, जो इंडस्ट्री से नहीं हैं, कम कॉन्टैक्ट्स की वजह से पैर जमाने में मुश्किल होती है। टीवी में भी बहुत प्रतिस्पर्धा है लेकिन नए लोगों को भी मौका दिया जाता है इसलिए यह एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है। लंबे समय तक टिके रहने के लिए प्रतिभावान होना जरूरी है।

मेघा, जो एक बहुत अच्छी डांसर हैं, शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने कहा, शाहरुख खान ने हमेशा मुझे प्रेरित किया है और मैं उनके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक अभिनेता बनूंगी, लेकिन जब से मैं बनी हूं, मैं हमेशा उनसे सीखना चाहती हूं। मैं शाहरुख खान का हर इंटरव्यू देखती हूं और इससे मुझे काफी प्रेरणा मिलती है।

वह जिस तरह से बोलते हैं, उसकी आंखों में एक चमक है जिसे आप नजरअंदाज नहीं कर सकते।अपनी पूरी यात्रा के बारे में बात करते हुए मेघा ने कहा, यात्रा बहुत अच्छी रही है। उतार-चढ़ाव हर किसी के करियर में होते हैं, लेकिन मैं खुशकिस्मत हूं कि चीजें बहुत अच्छी चल रही हैं और मैं अपने काम का आनंद ले रही हूं।

*****************************

 

 

अलिफ लैला से बालवीर 3 तक इंडस्ट्री में बहुत बदलाव आ गया : श्वेता रस्तोगी

04.04.2023  (एजेंसी)  अलिफ लैला जैसे फैंटेसी ड्रामा का हिस्सा बनने के बाद अभिनेत्री श्वेता रस्तोगी एक और फैंटेसी शो बालवीर 3 कर रही हैं। श्वेता ने बालवीर 3 का हिस्सा बनने और टीवी पर एक ही शैली की प्रस्तुति अब तक समय के साथ कैसे बदल गई है, इस बारे में साझा करते हुए कहा, अलिफ लैला से लेकर बालवीर तक इंडस्ट्री बहुत बदल गई है।

फैंटेसी शो वर्षों से टीवी का प्रमुख हिस्सा रहे हैं, लेकिन मैं कहूंगी कि कल्पनाशील भावना और जिस तरह से चीजों को स्क्रीन पर पेश किया जाता है वह पूरी तरह से बदल गया है। प्रौद्योगिकी और उन्नति के कारण फैंटेसी शो निश्चित रूप से एक पायदान ऊपर उठे हैं।अभिनेत्री ने आगे कहा कि पहले, फैंटेसी-थीम वाले शो के लिए चीजों को प्रोजेक्ट करना और निष्पादित करना एक कठिन काम था, लेकिन अब यह उतना कठिन नहीं है।

पर्दे के पीछे से वीएफएक्स तक, सब कुछ बहुत बदल गया है।अभिनेत्री श्वेता रामानंद सागर के शो श्री कृष्णा में राधा की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय हैं। अभिनेत्री ने खुदगर्ज, खून भरी मांग, परिंदा और किशन कन्हैया जैसी फिल्मों में भी काम किया। वह केसर, पलकों की छांव में, वो रहने वाली महलों की जैसे टीवी शो का भी हिस्सा थीं।

एक बार फिर फैंटेसी ड्रामा का हिस्सा बनने के बारे में बात करते हुए, श्वेता ने कहा कि एक अभिनेत्री होने के नाते, मैं हमेशा चुनौतीपूर्ण और अनूठी भूमिकाएं करना चाहती हूं जो मुझे अपनी क्षमताओं के साथ प्रयोग करने का मौका प्रदान करें। और बालवीर एक ऐसा ही शो है। मैं फैंटेसी शो करने को लेकर काफी उत्साहित हूं और निजी तौर पर मुझे भी उन्हें देखने में मजा आता है।

*************************

 

तीन साल बाद कुंडली भाग्य के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी कर रही रोज सरदाना

04.04.2023 (एजेंसी)  हम आपके घर में रहते हैं, बड़ी देवरानी, एक था राजा एक थी रानी, इतना करो ना मुझे प्यार जैसे टीवी शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रोज सरदाना ने डिजिटल मीडियम, बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा को एक्सप्लोर करने के लिए तीन साल का ब्रेक लिया था, लेकिन वो अब कुंडली भाग्य के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं।

उन्होंने कहा: कुंडली भाग्य सबसे लोकप्रिय शो में से एक है और इसका हिस्सा बनना एक बहुत बड़ा सम्मान है। मैं 3 साल बाद टीवी पर वापस आकर रोमांचित हूं, खासकर इतने बड़े शो के साथ। इस शो के लिए हां कहने का मेरा कारण जाहिर तौर पर एकता कपूर मैम हैं, क्योंकि हर कलाकार की तरह मैं भी उनके साथ काम करना चाहती हूं।रोज सरदाना माही खुराना के रूप में शो में एंट्री कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है। एक चल रहे शो में शामिल होने से अभिनेत्री के लिए कहानी के साथ तालमेल बिठाना मुश्किल हो जाता है।अपने रोल के बारे में बताते हुए रोज सरदाना ने कहा, मेरा किरदार माही का है, जो डिजाइनर है। वह एक जिद्दी, लापरवाह और मनी-माइंडेड वाली लड़की है। अपनी बहन पालकी से बिल्कुल उलट।

वह अपने लुक्स पर ज्यादा ध्यान देती है, और एक प्रोफेशनल मॉडल बनना चाहती है। व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगता है कि यह चुनौतीपूर्ण भूमिका है क्योंकि चल रहे शो में एंट्री करने और दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में समय लगता है।उन्होंने कहा, लेकिन, मैं निश्चित रूप से अपना शत प्रतिशत दूंगी, और आशा करती हूं कि दर्शक मुझे एक बार फिर इस नए अवतार में देखकर खुश होंगे।कुंडली भाग्य जी टीवी पर प्रसारित होता है।

*****************************

 

बेहद खूबसूरत हैं बादशाह की जीएफ ईशा रिखी

04.04.2023  (एजेंसी)  रैपर बादशाह और पंजाबी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस ईशा रिखी की शादी की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटौर रही हैं। हालांकि बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया की ये महज अफवाह है।

अब हाल ही में एक्ट्रेस ईशा रिखी की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जिसमें उनकी हॉटनेस के आगे बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी फेल हैं। पंजाबी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस ईशा रिखी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक्स के कारण लाइमलाइट में हैं।

हाल ही में उनकी कुछ लेटेस्ट स्टाइलिश आउटफिट में फोटोज इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की हॉटनेस के आगे बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हसीनाएं भी फेल हैं। उनका हर अंदाज फैंस के बीच ट्रेंड करता हैं।

ईशा आए दिन अपनी हॉट और सिजलिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग लिस्ट भी काफी अच्छी-खासी है और वो इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

बता दें कि ईशा रिखी का जन्म 9 सितंबर 1993 को पंजाब के चंदीगढ़ में हुआ था। ईशा के परिवार में उनकी मां एक भाई और एक बहन हैं। जब एक्ट्रेस छोटी थी तब ही उनके पिता का देहांत हो गया था।

एक्ट्रेस की स्कूलिंग चंदीगढ़ के शिशु निकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई है। उन्होंने अपनी बैचलर डिग्री चंदीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय से हासिल की है। ईशा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में सिप्पी गिल, सांवल गिल, ओम पुरी स्टारर मूवी जट्ट बॉयज पुट जट्टन दे से सिल्वर स्क्रीन पर की थी। बता दें कि एक्ट्रेस इसके अलावा भी कई पंजाबी मूवी में काम कर चुकीं हैं।

*****************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपके पास पर्याप्त समय होने पर भी व्यस्त ही रहोगे। योगा, प्राणायाम अवश्य करें। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। जीवनसाथी की सलाह आवश्यक व लाभकारी रहेगी। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आज के दिन घर का माहौल बढिय़ा बना रहेगा। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं, इसलिए ऐसे हालात से बचें जो आपको चोट पहुँचा सकते हों। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ समय बिताने का समय है। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। शारीरक लाभ मिलेगा। अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आखिऱी वक़्त पर टल सकती है। दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें। स्वास्थ्य लाभ होगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। धार्मिक रूचि बढेगी। जीवनसाथी के साथ मधुर सम्बंध बनाए रखें लक्ष्मी वास होगा। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें खऱीदना आसान होगा। दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ समय बिताएँ व घर का खाना ही खाएँ। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका ऊर्जा से भरपूर, जि़ंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा। योग प्राणायाम के लिए अवश्य समय निकालें।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। मित्र मण्डली का सकारात्मक सहयोग रहेगा। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे। यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहेगा। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें। खुद के लिए समय निकालें। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में समय कम दे पाएँगे। परिवार को समय दें तो मधुर सम्बंध स्थापित होंगे। स्वास्थ्य लाभ के लिए बाहर के खाने से बचें।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं।

************************************

 

Exit mobile version