चर्चाओं के बीच : सिंगर ध्वनि भानुशाली

05.04.2023  –  सिंगर ध्वनि भानुशाली म्यूजिक वीडियो ‘वास्ते’ को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। ध्वनि भानुशाली और निखिल डिसूजा के स्वर से सजी इस म्यूजिक वीडियो के गीतकार अराफत महमूद और संगीतकार तनिष्क बागची हैं। टी-सीरीज़ द्वारा रिलीज़ यह म्यूजिक वीडियो राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित है।

वैसे ‘वास्ते’ के अलावा ध्वनि भानुशाली ने कई और हिट गाने दिए हैं, जिसमें ‘दिलबर’ (बाटला हाउस से), ‘दुनिया’ (लुका छुपी से), ‘साइको सइयां’ (साहो से) के साथ-साथ ‘मेरा यार’, ‘डायनामाइट’, ‘कुड़ी मेरी’, ‘मेहंदी’ उल्लेखनीय हैं । ‘वास्ते’ विश्व स्तर पर टॉप 10 सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले म्यूजिक वीडियो की लिस्ट में भी शामिल हुआ है और इसके पूर्व ध्वनि भानुशाली यूट्यूब रिवाइंड 2019 में छा जाने वाली इकलौती इंडियन म्यूजिक आर्टिस्ट थीं।

आज, इस गाने के सोशल मीडिया पर आधे मिलियन से भी ज्यादा रील मौजूद हैं। इस मोस्ट पापुलर गाने को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। ‘इशारे तेरे’ और ‘लेजा रे’ जैसे गानों के लिए पहचानी जाने वाली सिंगर ध्वनि भानुशाली के गाने ‘वास्ते’ को यूट्यूब पर 1.5 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

1 अरब व्यूज पाने वालों में भारतीय गीतों में भक्ति गीत ‘हनुमान चालीसा’ लिस्ट में सबसे ऊपर है, इसके बाद पंजाबी सॉन्ग ‘लहंगा’ और एक हरियाणवी सॉन्ग ’52 गज का दामन’ है। ध्वनि भानुशाली का गाना चौथे नंबर पर है। ‘वास्ते’ की सफलता के बाद ध्वनि भानुशाली सबसे कम उम्र की भारतीय म्यूजिक आर्टिस्ट बन गई हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version