भाजपा मिशन 2023 को आसान नहीं मान रही?

भोपाल,11 अप्रैल (एजेंसी)। मध्य प्रदेश में भाजपा मिशन 2023 को बिल्कुल भी आसान नहीं मान रही है। पार्टी के रणनीतिकारों ने प्रदेश की विधानसभा सीटों को विभिन्न श्रेणी में बांटा है। सूत्रों के अनुसार भाजपा के रणनीतिकार मानते हैं कि मध्य प्रदेश में 160 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां उसे कांग्रेस से बराबरी का मुकाबला करना पड़ेगा।

भाजपा ने आकांक्षी सीटों की संख्या 124 से बढ़ाकर 160 कर ली है। इसमें सिंधिया समर्थकों की 21 सीटें भी शामिल हैं जिन्हें 2020 के बाद उपचुनावों में पार्टी ने जीता था। भाजपा सिंधिया समर्थकों की सीटों को इसलिए संघर्षपूर्ण मानती है क्योंकि यहां निष्ठावान भाइपाइयों और सिंधिया समर्थकों में संघर्ष दिनों दिनब ढ़ रहा है। ऐसे में आपसी घमासान का लाभ कांग्रेस को मिल सकता है।

इसी वजह से ग्वालियर चंबल अंचल और अन्य स्थानों की सिंधिया समर्थकों की सीटों को भी कठिन सीटों में माना गया है। 2018 के विधानसभा चुनव में भाजपा को 109 और कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं। बाद में हुए 31 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 21 सीटें जीती। पार्टी ने पहले 124 सीटों को आकांक्षी सीटों के रूप में चिह्नित किया था बाद में यह आंकड़ा घटकर 103 कर दिया गया, लेकिन सूत्रों के अनुसार भाजपा प्रदेश में 160 विधानसभा सीटों को कठिन और चुनौतीपूर्ण मान रही है।

इसका मतलब यह है कि पार्टी के लिए इस समय केवल 70 विधानसभा सीटें अनुकूल हैं। यहसीटें वह है जहां भाजपा पिदले तीन या उससे अधिक बार से चुनाव में हारी नहीं है। जाहिर है भाजपा के रणनीतिकार इस बार मुकाबला बेहद कठिन मान रहे हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 41 फीसदी और कांग्रेस को 40.9 फीसदी मत मिले थे।

भाजपा केवल 4337 वोटों का कारण सात सीटों पर हार गई थी। इस कारण उसे सत्ता गंवानी पड़ी थी। पिछले चुनाव में 18 सीटें ऐसी थी जहां भाजपा एक हजार के लगभग अंतर से हारी। 30 सीट ऐसी थी जहां पार्टी को तीन हजार से कम मतों से पराजय का मुंह देखना पड़ा। 45 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच तीन से पांच हजार वोटों का अंतर या यह सभी सीटें भाजपा हार गई थी।

2018 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर दक्षिण ऐसी सीट थी जहां कांग्रेस के प्रवीण पाठक ने भाजपा उम्मीदवार को मात्र 121 मतों से हराया था। इसी तरह सुवासरा सीट पर भाजपा 350 मतों से हारी थी।

कुल मिलाकर सात सीटें ऐसी थी जहां भाजपा 500 से कम मतों से हारी थी। पार्टी ने क्षेत्र के अनुसार तथा पिछले चुनाव के रिकार्ड के आधार पर मध्यप्रदेश की विधानसभा सीटों को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया है। पार्टी उसी हिसाब से अपनी रणनीति बना रही है।

*******************************

 

मैहर के भाजपा विधायक त्रिपाठी ने बनाई नई पार्टी, विंध्य की 30 सीटों पर बिगाड़ेंगे खेल

भोपाल,11 अप्रैल (एजेंसी)। मैहर में भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि विंध्य प्रदेश का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। हमारी अपनी पार्टी विंध्य विकास पार्टी का गठन हो चुका है और हम अपनी पार्टी से चुनाव लड़कर पूरे विंध्य प्रदेश से अपने प्रत्याशियों को जिताकर विंध्य प्रदेश का पुन: निर्माण करेंगे।

वे मैहर में उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम में चलर हे विंध्य प्रीमियर लीग के फाइलन मैच के दौरान संबोधित कर रहे थे। उनकी घोषणा के बाद तालियों की गडगड़़ाहट और जय-जय विंध्य प्रदेश के नारे लगे।

*****************************

 

खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगे एचएआर हॉकी अकादमी, प्रीतम सिवाच

लखनऊ 11 अपै्रल (एजेंसी)। खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग (अंडर-21 अंतिम चरण) के फाइनल मुकाबले में एचएआर हॉकी अकादमी का सामना प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन हॉकी टीम से यहां पद्मश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम पर होगा।

इस टूर्नामेंट का आयोजन हॉकी इंडिया द्वारा खेल मंत्रालय की वित्तीय सहायता से किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मुकाबलों में जहां प्रीतम सिवाच हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स हॉस्टल ओडिशा को पीछे छोड़ दिया, वहीं एचएआर अकादमी ने टाई-ब्रेकर में नाटकीय रूप से 5-4 के स्कोर से साई बाल हॉकी टीम को मात दी।

दोनों टीमें अब मंगलवार दोपहर दो बजे से होने वाले फाइनल में आमने-सामने होंगी।

*****************************

 

फुटबॉल दिल्ली : वायुसेना ने जीती ए-डिवीजन लीग

नयी दिल्ली 11 अपै्रल (एजेंसी)। फुटबॉल दिल्ली के इतिहास में 10 अप्रैल 2023 का दिन शायद सालों साल याद किया जायेगा। ऐसा पहली बार हुआ जब ए-डिवीजन लीग के उपविजेता का फैसला नाक की लड़ाई बन गया था।

अंतिम दो निर्णायक मुकाबले अलग-अलग मैच स्थलों पर एक ही समय में खेले गये, लेकिन अंबेडकर स्टेडियम पर अजमल की जीत और नेहरू स्टेडियम पर एमिटी नेशनल फुटबाल क्लब की हार ने सारे आरोप प्रत्यारोपों पर पूर्ण विराम लगा दिया।

नेहरू स्टेडियम पर खेले गये रोमांचक मुकाबले में भारतीय वायुसेना ने एमिटी इंडियन नेशनल को 3-2 से हराकर लगातार पांचवीं जीत के साथ खिताब जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच और फुटबाल प्रेमियों का चहेता विवेक कुमार हमेशा की तरह वायु सेना की जीत का हीरो रहा। विवेक ने दो दर्शनीय गोल जमाये, जबकि एक गोल जिको सांगा ने किया। एमिटी के गोल अंकित और पवन के नाम रहे।

अंबेडकर स्टेडियम में अजमल ने यंग स्पोर्ट्स क्लब को 7-2 से हराकर लीग की उपविजेता का सम्मान पाया। अजमल के सुमित घोष को सर्वाधिक गोल स्कोरर का सम्मान मिला। वायुसेना के गोलकीपर दिनेश को श्रेष्ठ गोली आंका गया। श्रेष्ठ कोच का सम्मान वायुसेना के प्रियदर्शन को मिला।

दिल्ली सरकार के उप निदेशक संजय अंबास्ता ने फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष अनुज गुप्ता की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित किये।

*******************************

 

शेयर बाजार में छठे दिन तेजी जारी

मुुंबई 11 अपै्रल (एजेंसी)। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संदेशों के साथ ही घरेलू स्तर पर रियलटी, तेल एवं गैस, ऑटो, पावर, यूटिलिटीज जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार आज लगातार छठे दिन तेजी बनाने में सफल रहा।

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 13.54 अंकों की तेजी के साथ 59846.51 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 24.90 अंकों की बढ़त लेकर 17624.05 अंक पर रहा।

इस दौरान दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.38 प्रतिशत की बढ़त लेकर 24443.02 अंक पर और स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 27771 अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल समूहों में से अधिकांश बढ़त में रहे जिसमें रियलटी 4.17 प्रतिशत, यूटिलिटीज 1.60 प्रतिशत, पावर 1.56 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.18 प्रतिशत, ऑटो 1.23 प्रतिशत की तेजी में रहा जबकि एफएमसीजी 0.33 प्रतिशत, वित्तीय सेवा 0.39 प्रतिशत, बैंकिंग 0.45 प्रतिशत और टेलीक्युनिकेशंस 0.32 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

बीएसई में कुल 3781 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1955 हरे निशान में जबकि 1669 लाल निशान में रही। 157 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.37 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांकों में तेजी रही जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 1.03 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.50 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.42 प्रतिशत औ हांगकांग का हैंगसेंग 0.28 प्रतिशत शामिल है।

*********************************

 

रुपया छह पैसे चढ़ा

मुंबई 11 अपै्रल (एजेंसी)। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मामूली तेजी के बीच घरेलू स्तर पर शेयर बाजार के हरे निशान में रहने से मिले समर्थन के बल पर आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 6 पैसे की तेजी के साथ 81.96 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
पिछले दिवस रुपया 82.02 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

रुपया आज 16 पैसे की मजबूती के साथ 81.86 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान यह 82 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक टूटा। इस दौरान यह 81.76 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक भी चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में छह पैसे चढ़कर81.96 रुपये प्रति डॉलर पर टिका।

******************************

 

Sachin Pilot की नई जंग, आलाकमान की चेतावनी के बावजूद अनशन पर बैठे- सुखजिंदर रंधावा का जयपुर दौरा रद्द

जयपुर 11 April, (एजेंसी): राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ ‘नई जंग’ छेड़ दी है। वादे के मुताबिक पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कथित भ्रष्टाचार की जांच गहलोत सरकार की ओर से नहीं कराए जाने का आरोप लगाते हुए सचिन पायलट ने जयपुर में अनशन की शुरुआत कर दी। मंगलवार सुबह ज्योतिबा फुले और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करने के बाद पायलट ने अपने मौन अनशन का आगाज किया।

इस दौरान वह ‘गांधीवादी अवतार’ में नजर आए। मंच पर जहां गांधी जी की तस्वीर लगाई गई है तो बापू का प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो…’ बजाया जा रहा है। इसके बाद क्रांतिकारी गीत भी गूंजे और समर्थक नाचते नजर आए। हजारों समर्थकों की मौजदूगी में पायलट मौन धारण करके मंच पर बैठ गए। वह शाम 5 बजे तक मौन रहेंगे। इस बीच चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस की टेंशन चरम पर पहुंच गई है। कांग्रेस ने पायलट के अनशन को पार्टी विरोध करार दिया है। इसके बाद अटकलें हैं कि पार्टी उनके खिलाफ कोई सख्त ऐक्शन भी ले सकती है।

इधर, धरनास्थल पर पायलट के मंच से कई तरह के पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें राहुल-सोनिया के साथ ही किसी भी कांग्रेसी नेता की फोटो नहीं लगी है। वहीं उनके मंच पर केवल महात्मा गांधी की फोटो लगाई गई है। इस बीच पायलट से बात करने के लिए जयपुर आ रहे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का जयपुर दौरा रद्द हो गया है। अब बताया जा रहा है कि वह बुधवार को जयपुर पहुंच सकते हैं।

************************

 

नौकरी के लिए जमीन मामले में ईडी की जांच में आज शामिल होंगे तेजस्वी

नई दिल्ली 11 April, (एजेंसी): बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आज अपने पिता और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और परिवार के अन्य सदस्यों से जुड़े नौकरी के लिए जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में शामिल होने की संभावना है। तेजस्वी के मंगलवार सुबह 11 बजे तक जांच में शामिल होने की संभावना है। इससे पहले 25 मार्च को इसी मामले में उनसे सीबीआई ने पूछताछ की थी।

उसी दिन (25 मार्च) उनकी बहन और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से ईडी ने पूछताछ की थी। मार्च में, ईडी ने रिकॉर्ड में कहा था कि विशेष खुफिया सूचनाओं के आधार पर दिल्ली, मुंबई, पटना और रांची में 24 स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी के अलावा सोना और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे।

ईडी ने कहा था कि उन्होंने लगभग 600 करोड़ रुपये का पता लगाया। इसमें 350 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 250 करोड़ रुपये के लेनदेन के दस्तावेज शामिल हैं। ईडी ने कहा कि अब तक की गई पीएमएलए जांच से पता चला है कि लालू प्रसाद के परिवार ने रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में पटना और अन्य क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर कई जमीनों का अवैध रूप से अधिग्रहण किया था। इन भूखंडों का वर्तमान बाजार मूल्य 200 करोड़ रुपये से अधिक है। ईडी के मुताबिक इन जमीनों के लिए कई बेनामीदारों, शेल संस्थाओं और लाभकारी मालिकों की पहचान की गई है।

***********************************

 

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

श्रीनगर 11 April, (एजेंसी): सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आतंकवादी समूह के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया।

विशिष्ट सूचना के आधार पर, स्थानीय पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सशस्त्र सीमा बल के कर्मियों सहित सुरक्षा बलों ने पट्टन इलाके में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।

पुलिस ने कहा, फारूक अहमद पर्रा और साइमा बशीर के रूप में पहचाने गए दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने खुलासा किया कि वे वुसान पट्टन इलाके के आबिद कयूम वानी के साथ मिलकर लश्कर के लिए काम कर रहे थे।

उनके खुलासे के आधार पर एक पिस्टल, पिस्टल की दो मैगजीन, पिस्टल की पांच गोलियां, करीब दो किलो वजन का एक आईईडी और एक रिमोट कंट्रोल उपकरण बरामद किया गया। पुलिस ने कहा, गिरफ्तार किए गए आतंकी साथियों पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

*****************************

 

कांग्रेस का सचिन पायलट के खिलाफ सख्त रुख

नई दिल्ली 11 April, (एजेंसी): कांग्रेस ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट का पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ रविवार को किये उपवास को पार्टी विरोधी मानते हुए उनके खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करने के संकेत दे दिए हैं।

कांग्रेस के राजस्थान के प्रभारी महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार देर रात यहाँ जारी एक बयान में श्री पायलट के कल दिन भर के उपवास को पार्टी हित के विरुद्ध बताते हुए कांग्रेस विरोधी गतिविधि करार दिया है।

उन्होंने कहा कि श्री पायलट को यदि सरकार से शिकायत थी तो उसे अपनी सरकार के साथ उठाने में किसी को कोई समस्या नहीं होती। ऐसे मुद्दों को मीडिया में ले जाने की बजाय पार्टी मंचों पर उठाकर उन पर चर्चा की जा सकती है।

श्री रंधावा ने कहा “मैं पिछले 5 महीने से राजस्थान कांग्रेस का प्रभारी हूं और श्री पायलट ने मेरे साथ इस मुद्दे पर कभी चर्चा नहीं की। मैं उनके संपर्क में हूं। वह पार्टी के लिए अहम है और मैं उनसे अब भी शांतिपूर्ण तरीके से संवाद करने की अपील करता हूं।”

*************************

 

बेकाबू हो रहा कोरोना, 5 दिन में ही डबल हो रहे केस- दिल्ली में Alert

नई दिल्ली 11 April, (एजेंसी): देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले टेंशन दे रहे हैं। पिछले सप्ताह की बात करें तो 7 महीने के बाद 36 हजार नए केस रिपोर्ट हुए। दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में उछाल दर्ज की गई है। संक्रमण अभी लगातार बढ़ ही रहा है। ऐसे में दिल्ली में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

राहत की बात यह है कि मौतों का आंकड़ा ज्यादा नहीं बढ़ा है। एक सप्ताह में कोरोना की वजह से कुल 68 लोगों की जान गई। हालांकि एक सप्ताह पहल के मुकाबले यह संख्या ज्यादा है।

केरल में एक सप्ताह में सबसे ज्यादा केस रिपोर्ट हुए। यहां 11,296 लोग कोरोना की चपेट में आए जो कि एक सप्ताह पहले के आंकड़ों से ढाई गुना ज्यादा है। वहीं महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर रहा। यहां 4,587 नए केस रिपोर्ट हुए। दिल्ली में 94 फीसदी उछाल देखा गया और 3,896 पॉजिटिव केस मिले। गुजरात में भी 15 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया।

राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में अभी कोरोना में ज्यादा उछाल नहीं देखा गया है। मौतों की बात करें तो बीते सप्ताह महाराष्ट्र में 15, दिल्ली में 10, हिमाचल प्रदेश में 8 और गुजरात में 6, कर्नाटक में 5 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई।

बता दें कि आईएमए ने भी कहा है कि इस बार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सावधानी की जरूरत है लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। कोरोना का नया वेरिएंट उतना ताकतवर नहीं है इसलिए अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी कम है।

*************************

 

आम आदमी पार्टी बनी नेशनल पार्टी, NCP, TMC और CPI से छिन गया दर्जा

नई दिल्ली 11 April, (एजेंसी): तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी और सीपीआई को चुनाव आय़ोग ने झटका दिया है। आयोग ने इन तीनों दलों से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीन लिया है। दरअसल इन तीनों पार्टियों का वोट प्रतिशत 6 प्रतिशत से कम हो गया है।

इसी के साथ चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को नेशनल पार्टी का दर्जा दिया है। नेशनल पार्टी के लिए आप को गुजरात या हिमाचल में 6 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर पाने की जरूरत थी। गुजरात में आप को करीब 13 प्रतिशत वोट शेयर मिला है। ऐसे में वह नेशनल पार्टी बन गई है।

एनसीपी महाराष्ट्र में राज्य का दर्जा प्राप्त राजनीतिक पार्टी रहेगी। वहीं, सीपीआई का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा समाप्त होने के साथ ही पार्टी अब केरल, मणिपुर और तमिलनाडु में राज्य में दर्जा प्राप्त राज्य स्तर की पार्टी मानी जाएगी।

आयोग ने कहा कि राकांपा और तृणमूल कांग्रेस को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में उनके प्रदर्शन के आधार पर क्रमश: नगालैंड और मेघालय में राज्य की पार्टियों के रूप में मान्यता दी जाएगी। इसके अलावा नगालैंड में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), मेघालय में वॉयस ऑफ द पीपल्स पार्टी और त्रिपुरा में तिपरा मोथा को ‘मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल’ का दर्जा दिया गया है।

**************************

 

जनता को मिलेगी राहत, राजस्थान में 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप

जयपुर 11 April, (एजेंसी)-राज्य की जनकल्याणकारी और महंगाई से राहत दिलाने वाली योजनाओं को लेकर राज्य सरकार शहरी वार्डों से लेकर गांवों में शिविर लगाएगी। प्रदेश में 24 अप्रेल से 30 जून तक प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के साथ-साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित होंगे। इनमें आमजन और वंचित वर्ग को जनोपयोगी घोषणाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता अनुसार योजनाओं से जोड़ा जाएगा। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘ तथा नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान‘ आयोजित होंगे।

11283 ग्राम पंचायतों और 7500 शहरी वार्ड में शिविर

ग्रामीण क्षेत्रों की 11283 ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग अभियान और शहरी 7500 वार्डों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के 2 दिवसीय शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर भी लगाए जाएंगे।

विभिन्न स्थानों पर 2700 महंगाई राहत कैंप

प्रदेश में 2000 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे। ये कैंप राजकीय अस्पतालों, गैस एजेंसी, बस स्टैंड, प्रमुख बाजारों, शॉपिंग मॉल्स, हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, पंचायत समिति, नगरपालिका सहित अन्य राजकीय कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर लगेंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ एक-एक महंगाई राहत कैंप लगेगा। शहरी क्षेत्र में प्रत्येक नगरपालिका स्तर पर एक, नगरपरिषद स्तर पर 2 एवं नगर निगम स्तर पर 4 महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे।

शिविरों में मिलेगी राहत

इन शिविरों में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही आमजन को मौके पर ही योजनाओं का लाभ मिलेगा। शिविरों में जनाधार कार्ड में सम्मिलित किसी भी परिवार का वयस्क सदस्य पात्रता अनुसार पंजीकरण भी करा सकता है।

मुख्य सचिव ने दिए तैयारियों के निर्देश

शिविरों के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने शनिवार को शासन सचिवालय में बैठक ली। उन्होंने वीसी के माध्यम से संबंधित विभागीय अधिकारियों, समस्त संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने तथा उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बजट 2023-24 में कई जनकल्याणकारी घोषणाएं की है। महंगाई राहत कैंपों के आयोजन से इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा मिशन मोड में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।

******************************

 

इस साल सबकी चिंता बढ़ाएगा मानसून, स्काईमेट ने जारी किया माैसम अपडेट

नई दिल्ली 11 April, (एजेंसी)-प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट ने सोमवार को मानसून का अनुमान जारी करते हुए कहा कि इस साल मानसून सामान्य से कम रहेगा। ये अपडेट जून से सितंबर के बीच का है। स्काईमेट ने जून से सितंबर तक चार महीने की लंबी अवधि के लिए 868.6 मिलीमीटर बारिश का अनुमान लगाया है, जो दीर्घ अवधि के औसत (एलपीए) का 94 फीसदी हो सकता है।

स्काइमेट के मॉनसून पूर्वानुमान के अनुसार जून से सितंबर तक 4 महीने की औसत वर्षा की 868.8 मिमी की तुलना में 816.5 मिमी यानी कि 94 फीसदी की संभावना है। स्काईमेट प्रबंध निदेशक जतिन सिंह ने कहा की, तीन-डिप-ला नीना के सौजन्य से, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पिछले चार सत्रों में सामान्य/सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की है।

अब, ला नीना समाप्त हो गया है। प्रमुख महासागरीय और वायुमंडलीय चर ईएनएसओ-तटस्थ स्थितियों के अनुरूप हैं। इस बार मॉनसून पर अल नीनो का खतरा मंडरा रहा है।इस वजह से बारिश सामान्य से काफी कमजोर रहती है और देश को सूखा झेलना पड़ सकता है। अल नीनो की वापसी कमजोर मॉनसून को बढ़ावा दे सकती है।

अगर मानसून सामान्य से कम रहता है तो देश में फूड ग्रेन प्रोडक्शन घट सकता है। प्रोडक्शन कम होने पर महंगाई बढ़ सकती है। स्काईमेट ने जनवरी में भी मानसून के सामान्य से कम रहने का अनुमान लगाया था और अब उसने अपने उसी आउटलुक को बरकरार रखा है।

***********************

 

30 अप्रैल को खत्म कर दूंगा… Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई 11 April, (एजेंसी): बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को धमकियां मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक्टर को एक बार फिर धमकी भरा कॉल आया है। फोन करने वाले शख्स ने कहा है कि वो 30 अप्रैल को सलमान खान को मार देगा। सुपरस्टार को लेकर ये कॉल सोमवार रात 9 बजे आई है। एक कॉलर ने पुलिस कंट्रोल को कॉल कर कहा कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा।

बता दें कि बॉलीवुड के दबंग खान पर खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों अभिनेता को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की तरफ से एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने इस मामले को खंगाला तो मेल का कनेक्शन यूके से निकला था। अब एकबार फिर से सलमान पर खतरा बढ़ता नजर आ रहा है।

जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल को सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज किया। ट्रेलर लॉन्च की रात ही मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सलमान को लेकर एक धमकी भरा कॉल आया। कॉलर ने फोन पर अपना परिचय जोधपुर के गौरक्षक रॉकी भाई के रूप में दिया है। शख्स ने पुलिस को कॉल करते हुए कहा, वो 30 अप्रैल को सलमान को खत्म कर देगा। फिलहाल मुंबई पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

**********************************

 

पंजाब के पूर्व CM चन्नी को विजिलेंस का नोटिस, आय से अधिक मामले में जांच के लिए किया तलब

चंडीगढ़ 11 April, (एजेंसी): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब विजिलेंस विभाग ने कल बुधवार को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है। चन्नी से आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनवाई होनी है।

विजिलेंस की तरफ से भी पूछताछ के लिए पूरी रणनीति बना ली गई है। उनकी संपत्ति का विवरण भी जुटा लिया है। ताकि जब उनसे पूछताछ की जाएगी तो विलिलेंस को किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े। उन्हें भी अपनी संपत्ति का विवरण देने के लिए कहा गया है। याद रहे कि अभी तक चन्नी के खिलाफ विजिलेंस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है।

बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर विजिलेंस ब्यूरो ने शिकंजा कसा गया है। ब्यूरो ने उन्हें नोटिस जारी किया है। साथ ही बुधवार सुबह 10:30 बजे तलब किया है। यह पहला मौका है जब चन्नी को विजिलेंस की तरफ से तलब किया गया है।

****************************

बाघ गणना की रिपोर्ट मिलने के बाद एनटीसीए भी कर रहा मप्र की प्रशंसा

भोपाल,10 अप्रैल (एजेंसी)। मध्य प्रदेश ने बाघ संरक्षण के मामले में देश में फिर कीर्ति पताका फहरा दी है। बाघ गणना की रिपोर्ट सामने आने के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) भी बाघों के संरक्षण के कारगार व प्रभावी प्रयासों की प्रशंसा कर रहा है।

पिछले बार की गणना के मुकाबले 185 बाघ बढऩा यह बताता है कि बाघों के लिए राज्य के जंगल सबसे मुफीद हैं। हालांकि यह भी एक तथ्य है कि टेरेटरी के लिए संघर्ष और शिकार की घटनाएं नहीं होती तो प्रदेश में आज 800 से अधिक बाघ होते। पिछले एक दशक में प्रदेश में 304 बाघों की मौत हुई है।

विभिन्न दुर्घटनाओं में 140, तो 60 बाघों की मौत करंट, जहरखुरानी और फंदे में फंसकर हुई है। इन परिस्थितियों के बाद भी मध्यप्रदेश बाघों की संख्या में वृद्धि होना प्रदेश के वन विभाग के लिए गौरव की बात है लेकिन भविष्य में इस तरह की चुनौतियों से पार पाने की जरूरत महसूस की जा रही है।

बाघ आंकलन 2018 के अनुसार प्रदेश में 526, कर्नाटक में 524 और उत्तराखंड में 442 बाघ थे। वर्ष 2010 में मप्र से टाइगर स्टेट का दर्जा छिना था, इसके बाद शुरु हुए बाघ संरक्षण के प्रयासों से पिछली गणना में प्रदेश की टाइगर स्टेट का दर्जा मिल गया।

**************************

 

दोहरे हत्याकांड से दहला मेरठ, बच्चों के विवाद में चलीं गोलियां, दो की मौत, गांव बना छावनी

मेरठ 10 अपै्रल (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार की रात दो पक्षों में गोली चल गई। यहां गोली लगने से एक महिला और युवक की मौत हो गई। दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों को कंट्रोल किया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

घटना खरखौदा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है। गांव में अधिकतर आबादी मुस्लिम समुदाय की है। यहां रविवार रात बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी इतनी बढ़ी कि एक पक्ष ने धर्मस्थल में घुसकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। दूसरे पक्ष के दूध कारोबारी मैराज (35) को गोली लगने से वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया।

लोग घरों में हो गए कैद

इस पर दूसरे पक्ष ने भी गोली चलानी शुरू कर दी। एक गोली पहले पक्ष के इकबाल की पत्नी अफरोज (45) को लगी। वह भी वही लहूलुहान होकर गिर गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। ताबाड़तोड़ गोलियां बरसने से लोगों में दहशत फैल गई। लोग दरवाजे बंद कर घरों में बंद हो गए।

नमाज पढऩे के दौरान इकट्ठा हुए दोनों पक्ष

ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पहले गांव के ही एक ही समाज के इकबाल व मेहराज पक्ष के बच्चों में आपस में कहासुनी हो गई थी। इसमें ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया था। लेकिन, रविवार को रोजा इफ्तार के बाद जब सब लोग गांव में ही मस्जिद के बाहर नमाज पढऩे के लिए इकट्ठा हुए तो दोनों पक्ष भी वहां पहुंच गए।

दोनों पक्षों में फिर कहासुनी होने लगी

इस दौरान उसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में फिर कहासुनी होने लगी। बताया कि कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई। इसमें एक तरफ से मेहराज (35) व दूसरी ओर से अफरोज (45) पत्नी इकबाल गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को परिजन अलग-अलग अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल के सामने ही भिडऩे को तैयार हो गए

वहीं दो हत्याओं की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। वहीं अस्पताल के सामने ही दोनों पक्ष फिर से आपस में भिडऩे को तैयार हो गए। लेकिन, समय रहते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उधर शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए गांव सलेमपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।  खरखौदा पुलिस ने दोनों पक्षों के मकान पर दबिश दी है। लेकिन, दोनों के मकानों पर सभी लोग फरार हैं।

एक पक्ष ने स्वयं ही महिला की हत्या करने की कही बात

मेहराज पक्ष ने बताया कि इकबाल पक्ष ने पहले मस्जिद के सामने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही इकबाल पक्ष को जानकारी हुई कि मेहराज की मौत हो गई तो मेहराज पक्ष को फंसाने के लिए स्वयं ही अफरोज को गोली मार दी। इससे अफरोज की भी मौत हो गई।

*****************************

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 258 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

शिमला 10 अपै्रल,(एजेंसी)।  हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 258 नए मामले आए और मंडी तथा सिरमौर जिलों में संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,807 है।

मंडी जिले में 63 वर्षीय व्यक्ति और सिरमौर जिले में ?68 वर्षीय महिला की संक्रमण के कारण मौत हो गयी जिससे राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,200 हो गयी है। मंडी में शुक्रवार को 19 वर्षीय महिला की संक्रमण से मौत हो गयी थी। अभी तक कोविड-19 के कारण सबसे अधिक मौत कांगड़ा (1,268) में हुई है।

इसके बाद शिमला में 730, मंडी में 518, सोलन में 341, हमीरपुर में 333, ऊना में 283, सिरमौर में 228, चंबा में 179, कुल्लू में 164, बिलासपुर में 97, किन्नौर में 41 तथा लाहौल और स्पीति में 18 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने शुक्रवार को कहा था कि एक दिन में कोविड-19 का पता लगाने के लिए करीब 5,000 नमूनों की जांच की जा रही है और अस्पताल में भर्ती होने की दर 0.9 प्रतिशत है।

केंद्र के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार स्थिति पर नियमित आधार पर नजर रख रही है। शांडिल ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। हालांकि, उन्होंने सतर्कता बरतने और कोविड अनुकूल व्यवहार करने की अपील की। उन्होंने केंद्र से कोविड-19 रोधी टीकों की आपूर्ति करने का भी अनुरोध किया ताकि लोगों को एहतियाती खुराक दी जा सके।

*************************

 

कांग्रेस के लिए एक व्यक्ति देश, संसद और अदालतों से भी ऊपर है : अनुराग ठाकुर

बिलासपुर 10 अपै्रल,(एजेंसी)। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने  राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए एक व्यक्ति देश, संसद और अदालतों से ऊपर है और विपक्षी दल के कुछ सहयोगी इस रवैये के कारण उसे छोड़कर जा रहे हैं।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने समाचार एजेंसी आरएनएस से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी पर आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषसिद्धि के खिलाफ अपील दायर करने के लिए मुख्यमंत्रियों सहित कई कांग्रेस नेताओं को साथ ले जाने पर भी निशाना साधा।

ठाकुर ने कहा कि असल बात यह है कि अपील दायर करने के लिए उन्हें भी जाने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने अदालत पर दबाव बनाने की कोशिश की। गौरतलब है कि ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी को लेकर 2019 के मानहानि के एक मामले में दोषसिद्धि तथा दो साल की जेल की सजा के बाद राहुल गांधी को पिछले महीने लोकसभा के अयोग्य करार दे दिया गया।

ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को पिछड़े वर्गों का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए, लेकिन एक बार फिर उनका अहंकार उनके आगे आ गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने दावा किया कि कांग्रेस के लिए एक व्यक्ति देश, संसद और अदालतों से ऊपर है।

उन्होंने कहा कि इस रवैये के कारण कांग्रेस के सहयोगी भी उन्हें छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हर चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़ती है और हिमाचल प्रदेश के लोग आगामी चुनावों में राज्य में चार लोकसभा सीटों पर उसकी जीत सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जैसी विभिन्न केंद्रीय परियोजनाओं का उल्लेख किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन के लिए इस साल 1,000 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।

*****************************

 

अखिलेश पहले परशुराम अब कांशीराम के सहारे, सपा व बसपा मौसमी पार्टियां : भूपेंद्र चौधरी

*निकाय चुनाव में बड़ी जीत का किया दावा 

कानपुर 10 अपै्रल,(एजेंसी)। निकाय चुनाव को लेकर  सोमवार को कानपुर में भाजपा ने अहम बैठक की। इसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि जब विरोधी पार्टियां षड्यंत्र कर रही थी, हम निकाय चुनाव की तैयारियां कर रहे थे।

महापौर और पार्षद के टिकट पर क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुशंसा करेंगे, जिसके आधार पर चुनाव समिति टिकटों पर फैसला लेगी। इसके अलावा नगर पंचायत के सभासद व अध्यक्ष और नगर पालिकाओं के सभासदों के टिकट पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ही फैसला लेंगे। बैठक में कहा कि नगर निगमों में हम अच्छी स्थिति में हैं, जबकि नगर पालिका व नगर पंचायत में काम करने की जरूरत है।

विरोधी पार्टियों पर बोला सियासी हमला

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 विधानसभा सीटों पर निकाय चुनाव को लेकर समीक्षा करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष कानपुर पहुंचे हैं। सभी पदाधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने पर जोर दिया। वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने सपा और बसपा को मौसमी पार्टियां बताया। कहा कि अखिलेश यादव पिछले चुनाव में परशुराम अब कांशीराम के सहारे हैं।

जिताऊ प्रत्याशियों को प्राथमिकता

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी जिताऊ प्रत्याशियों का टिकट नहीं काटेगी,उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टिकट दी जाएगी। बता दें कि कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में दो नगर निगम और 108 नगर पालिका एवं नगर पंचायत हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक क्षेत्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष कानपुर और झांसी की महापौर सीट को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं।

निकाय चुनाव में बड़ी जीत को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने दावा कि पिछली बार 2 सीटें बसपा के खाते में गईं थीं, लेकिन इस बार सभी 17 निकायों पर जीत दर्ज करेंगे। सभी पर सिंबल के साथ प्रत्याशी उतारेंगे। सभासद सीट पर जीतने वालों को ही पार्टी टिकट देगी।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ भाजपा की 17 जिला इकाइयों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, मन की बात कार्यक्रम के जिला व विधानसभा संयोजकों, 52 विधानसभा के विधायक और चुनाव लड़े नेताओं को संबोधित कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमारा संगठन ही हमारी ताकत है। दूसरे सत्र की बैठक में प्रदेश पदाधिकारी,क्षेत्रीय पदाधिकारी,जिलाध्यक्ष,जिला प्रभारी मौजूद रहे।

*********************************

 

अपने चीट डे पर एक बार में आधा किलो आइसक्रीम खा लेते हैं आदित्य रॉय कपूर

11.04.2023 (एजेंसी)  बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर हेल्थ डाइट को फॉलो करते हैं। उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने चीट डे पर बिना किसी झिझक के एक बार में आधा किलो आइसक्रीम खा लेते थे। उन्होंने कहा: ज्यादातर समय, मैं डाइट को फॉलो करता हूं, इसलिए जब खाने को एन्जॉय करने की बात आती है, तो चीट मील का उपयोग करना चाहिए।

आइसक्रीम के एक या दो स्कूप का आनंद लेने का कोई फायदा नहीं है। 2009 में फिल्म लंदन ड्रीम्स से अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाले आदित्य ने 2013 में आशिकी 2 से प्रसिद्धि हासिल की और रोमांटिक कॉमेडी ये जवानी है दीवानी और उसके बाद दावत-ए-इश्क में भी काम किया। फितूर, ओके जानू और कलंक, लूडो और वेब सीरीज द नाइट मैनेजर में भी नजर आए थे।

उन्होंने कपिल के शो में कुछ फिटनेस टिप्स शेयर किए। वह अपकमिंग प्रोजेक्ट गुमराह को प्रमोट करने द कपिल शर्मा शो आए थे। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर हैं। गुमराह एक मर्डर से शुरू होता है और कहानी इस मामले में सच्चाई और असली अपराधी को खोजने के इर्द-गिर्द घूमती है। मृणाल ठाकुर ने जांच अधिकारी शिवानी माथुर की भूमिका निभाई है, जो मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के मिशन पर है।

यह 2019 की तमिल फिल्म थाडम की रीमेक है। गुमराह में आदित्य के साथ रोनित रॉय और दीपक कालरा दोहरी भूमिका में हैं।आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर, और दीपक कालरा सहित गुमराह की पूरी कास्ट, इसके बाद संगीतकार मिथुन और विशाल मिश्रा द कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में आए। यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

*****************************

 

 

मैं आज जहां हूं वहां पहुंचने में मुझे 22 साल लग गए : रूपाली गांगुली

11.04.2023 (एजेंसी)  लोकप्रिय शो अनुपमा में मुख्य भूमिका निभाने वाली रूपाली गांगुली का कहना है कि इस शो ने उन्हें काफी सम्मान और शोहरत दी है। इस शो से वह पर्दे पर सबसे प्यारी बहू, पत्नी और मां बन गई हैं। शो का हिस्सा बनने के बाद उन्हें मिली सफलता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, आज मैं जिस जगह पर हूं, वहां पहुंचने में मुझे 22 साल लग गए।

एक दूसरे से अलग-अलग जॉनर वाले कई शो का हिस्सा होने के साथ मेरा सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लोग मुझे मेरे असली नाम से बुलाने के बजाय अक्सर अनुपमा कहकर बुलाते हैं, जिससे मुझे गर्व महसूस होता है। 1885 में अपने पिता अनिल गांगुली की फिल्म साहेब में 7 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाली रूपाली ने 2004 के सिटकॉम साराभाई बनाम साराभाई में मोनिशा की भूमिका निभाकर टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी।

बाद में, उन्होंने बा बहू और बेबी, परवरिश- कुछ खट्टी कुछ मीठी, संजीवनी और कई और शो में अभिनय किया। अब, अनुपमा के किरदार ने उन्हें टीवी का एक लोकप्रिय चेहरा बना दिया है और उन्हें यह मौका देने के लिए वह निमार्ताओं की शुक्रगुजार हैं।उन्होंने कहा, मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं राजन शाही का आभार व्यक्त करना चाहती हूं।

मैं हर नए दिन को आशावाद और जोश के साथ जीने के लिए प्रेरित महसूस करती हूं, क्योंकि दर्शकों का मुझ पर प्यार और समर्थन है।अनुपमा स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।

***************************

 

रिया चक्रवर्ती बनीं एमटीवी रोडीज 19 में गैंग लीडर

11.04.2023 (एजेंसी)  रिया चक्रवर्ती लगभग 3 साल बाद पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह जल्द एमटीवी रोडीज के आगामी सीजन 19 में गैंग लीडर के रूप में नजर आएंगी। इस सीजन को अभिनेता सोनू सूद होस्ट करने वाले हैं और शो के 3 गैंग लीडर के रूप में रिया, प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी का नाम सामने आया है।

रिया ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एमटीवी रोडीज 19 का प्रोमो भी साझा किया है, जिसमें वह बेखौफ अंदाज में नजर आईं। वीडियो में रिया कहती हैं, आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आऊंगी। डर जाऊंगी। डरने की बारी किसी और की है। मिलते हैं ऑडिशंस पर। एमटीवी रोडीज 19 का हिस्सा बनने पर रिया ने कहा, मैं एमटीवी रोडीज कर्म या कांड का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं, यह बहुत पॉपुलर रियलिटी शो है।

एमटीवी के साथ काम करना घर वापसी जैसा लगता है। मैं सोनू सूद और अपने साथी गैंग लीडर्स के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।रिया की पेशेवर जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म चेहरे में देखा गया था। इसके अलावा रिया मेरे डैड की मारुति, जलेबी, हाफ गर्लफ्रेंड और बैंक चोर जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

बता दें, साल 2020 में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अभिनेता के परिवार ने रिया को बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद ड्रग्स मामले में रिया जेल में भी रहीं थीं।

************************

 

Exit mobile version