कांग्रेस के लिए एक व्यक्ति देश, संसद और अदालतों से भी ऊपर है : अनुराग ठाकुर

बिलासपुर 10 अपै्रल,(एजेंसी)। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने  राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए एक व्यक्ति देश, संसद और अदालतों से ऊपर है और विपक्षी दल के कुछ सहयोगी इस रवैये के कारण उसे छोड़कर जा रहे हैं।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने समाचार एजेंसी आरएनएस से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी पर आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषसिद्धि के खिलाफ अपील दायर करने के लिए मुख्यमंत्रियों सहित कई कांग्रेस नेताओं को साथ ले जाने पर भी निशाना साधा।

ठाकुर ने कहा कि असल बात यह है कि अपील दायर करने के लिए उन्हें भी जाने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने अदालत पर दबाव बनाने की कोशिश की। गौरतलब है कि ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी को लेकर 2019 के मानहानि के एक मामले में दोषसिद्धि तथा दो साल की जेल की सजा के बाद राहुल गांधी को पिछले महीने लोकसभा के अयोग्य करार दे दिया गया।

ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को पिछड़े वर्गों का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए, लेकिन एक बार फिर उनका अहंकार उनके आगे आ गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने दावा किया कि कांग्रेस के लिए एक व्यक्ति देश, संसद और अदालतों से ऊपर है।

उन्होंने कहा कि इस रवैये के कारण कांग्रेस के सहयोगी भी उन्हें छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हर चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़ती है और हिमाचल प्रदेश के लोग आगामी चुनावों में राज्य में चार लोकसभा सीटों पर उसकी जीत सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जैसी विभिन्न केंद्रीय परियोजनाओं का उल्लेख किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन के लिए इस साल 1,000 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version