AAP ने जताई केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका, गोपाल राय ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

नई दिल्ली 16 April, (एजेंसी): CBI की पूछताछ के बीच आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने पार्टी दफ्तर में इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और नेता शामिल हुए हैं। साथ में दिल्ली की मेयर और डिप्टी मेयर भी बैठक में शामिल हुई हैं।

दरअसल, दिल्ली में कथित शराब घोटाले की जांच अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। इस मामले में सीबीआई आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने शनिवार को केजरीवाल को समन जारी कर 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। आप आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद दबाव बनाना चाहती है।

पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर जाने से पहले केजरीवाल ने कहा कि जुल्म-अत्याचार के खिलाफ जनता की आवाज और उम्मीद बनकर आखिरी सांस तक लड़ेंगे। हम अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ सत्य के रास्ते पर हैं। अंत में जीत सत्य की ही होगी। देश में कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं, जो नहीं चाहती हैं कि देश में स्कूल-अस्पताल बने, गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और भारत दुनिया का नंबर-1 देश बने। इन राष्ट्र विरोधी ताकतों से कहना चाहता हूं कि जितनी मर्जी परेशान कर लें, लेकिन अब भारत रूकने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि भारत एक महान देश है। 75 साल के बाद भारत की राजधानी दिल्ली में एक सरकार आई, जिसने देश में एक उम्मीद पैदा की। आजादी के 75 साल बाद पहली बार दिल्ली में स्कूल अच्छे बनने लगे, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी। गरीबों को अच्छा इलाज मिलने लगा, सड़कें ठीक होने लगीं, बिजली 24 घंटे आने लगी। दिल्ली में एकदम से चौतरफा विकास होने लगा। ऐसा विकास देश के लोगों ने 75 साल के इतिहास में किसी भी पार्टी की सरकार में नहीं देखा था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की तरक्की को देखकर पूरे देश को एक उम्मीद जगी कि दिल्ली का विकास हो सकता है तो बाकी भारत का भी हो सकता है। पूरे देश को एक उम्मीद जगी कि भारत दुनिया का नंबर-1 देश बन सकता है। लेकिन देश के अंदर कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं, जो भारत की तरक्की नहीं चाहती हैं। 75 साल से इन्हीं राष्ट्र विरोधी ताकतों ने देश को जकड़ कर रखा है।अब भारत तरक्की करेगा, अब भारत आगे बढ़ना चाहता है।

*********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version