सीबीआई मनीष सिसोदिया को आज पेश करेगी अदालत में

CBI will present Manish Sisodia in court today

*आबकारी नीति घोटाला*

नई दिल्ली,04 मार्च (एजेंसी)। आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्र ने कहा कि सिसोदिया को शनिवार दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि सीबीआई सिसोदिया की कस्टोडियल रिमांड की मांग करेगी।

सीबीआई सूत्रों ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि जनवरी में उन्होंने सिसोदिया के कार्यालय से एक कंप्यूटर जब्त किया था। जांच में पता चला कि कंप्यूटर से फाइलें और अन्य डेटा डिलीट कर दिए गए हैं। सीबीआई ने तब हटाए गए फाइलों को पुन: प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में भेजा था। अब एफएसएल ने उन्हें रिपोर्ट देकर कंप्यूटर से डिलीट की गई फाइल को बरामद कर लिया है।

इसके अलावा सिसोदिया का सामना एक आईएएस अधिकारी के बयान से भी हुआ, जिसने उनके खिलाफ सरकारी गवाह बन कर बयान दर्ज कराया था।

अपनी गिरफ्तारी के एक दिन बाद सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जेल में रह रहे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी उन्हीं के साथ इस्तीफा दे दिया था।

सीबीआई ने रिमांड पेपर में आरोप लगाया है कि सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में अहम भूमिका निभाई थी।

सीबीआई ने मामले में पहले ही सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है और वे मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के लिए भी तैयार है।

****************************

 

 

कर्नाटक कांग्रेस ने सीएम बोम्मई के आवास का किया घेराव

Karnataka Congress gheraos CM Bommai's residence

*घूसखोरी का मामला*

बेंगलुरु,04 मार्च (एजेंसी)। भाजपा विधायक के बेटे को कथित रूप से 40 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद कर्नाटक कांग्रेस इकाई शनिवार को यहां मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आवास का घेराव किया और उनके इस्तीफे की मांग की है। भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के बेटे बीडब्ल्यूएसएसबी के मुख्य लेखाकार प्रशांत मदल को लोकायुक्त ने पकड़ा था जिसने विधायक को मामले में मुख्य आरोपी बनाया।बेंगलुरु में कर्नाटक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

लोकायुक्त सूत्रों के मुताबिक मदल विरुपाक्षप्पा को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने कहा कि विधायक विरुपक्षप्पा के बेटे को रिश्वत नगदी और दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने आवास से 8 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। इसने कर्नाटक में भाजपा सरकार के 40 प्रतिशत कमीशन गठजोड़ का पर्दाफाश किया है।

पार्टी कांग्रेस भवन से रेसकोर्स रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास तक विरोध मार्च निकालने की योजना बना रही है। प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी धरने में शामिल होंगे।

इस बीच, प्रशांत मदल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विधायक, जो कर्नाटक सॉप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के अध्यक्ष थे, उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया और दावा किया कि उनका विकास से कोई संबंध नहीं है।

क्रिसेंट रोड स्थित प्रशांत मंडल के निजी कार्यालय से कुल 2.02 करोड़ रुपये और विधायक के आवास से 6.10 करोड़ रुपये जब्त किए गए।

*****************************

 

केंद्र सरकार के चुनिंदा कर्मचारियों को मिला पुरानी पेंशन योजना का एक मौका

नयी दिल्ली,04 मार्च (एजेंसी)। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के एक चुनिंदा समूह को पुरानी पेंशन योजना चुनने का एक मौका दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने इस बाबत एक आदेश जारी किया है।

शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) को अधिसूचित किये जाने की तारीख 22 दिसंबर, 2003 से पहले विज्ञापित या अधिसूचित पदों के तहत केंद्र सरकार की सेवाओं में शामिल होने वाले कर्मचारी केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1972 (अब 2021) के तहत पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने के पात्र हैं।

संबंधित सरकारी कर्मचारी 31 अगस्त, 2023 तक इस विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। चौदह लाख से अधिक केंद्रीय एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों की संस्था नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

एनएमओपीएस की दिल्ली इकाई के प्रमुख मंजीत सिंह पटेल ने कहा, ‘केंद्र सरकार के पात्र कर्मचारियों के लिए यह एक अच्छी खबर है।

हम केंद्र सरकार से एक बार फिर मौजूदा नयी पेंशन योजना में संशोधन करने का अनुरोध करते हैं ताकि केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल सके।’

**************************

 

स्ट्रैपलेस ब्लाउज में गजब की खूबसूरत लगीं इशिता दत्ता

04.03.2023 (एजेंसी) – बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म दृश्यम 2 की एक्ट्रेस इशिता दत्ता सोशल मीडिया पर भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरती रहती हैं। उनका किलर अंदाज फैंस को काफी पसंद आता हैं। वहीं, एक्ट्रेस साड़ी और स्ट्रेपलेस ब्लाउज के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।

एक्ट्रेस इशिता दत्ता अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस के दिलों पर कहर बरपाने का हुनर बखूबी जानती हैं। स्ट्रेपलेस ब्लाउज और साड़ी के साथ एक्ट्रेस इशिता दत्ता बेहद ही स्टनिंग पोज देती नजर आ रही हैं। इशिता दत्ता ने सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज से वो हुस्न का जलवा दिखाया, जिसे देखकर फैंस के पसीने छूट गए।

इशिता दत्ता टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अदाएगी का जलवा बिखेर चुकी हैं। बलखाती कमर और खूबसूरती से इशिता दत्ता फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाना बखूबी जानती हैं। खुले बाल और लाइट मेकअप में एक्ट्रेस इशिता दत्ता बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं।

एक्ट्रेस इशिता दत्ता सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं, फैंस को उनकी तस्वीरें काफी पसंद आती हैं। इशिता दत्ता सोशल मीडिया पर अपने निजी और प्रोफेशनल पलों को साझा करती रहती हैं।

एक्ट्रेस इशिता दत्ता के इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

****************************

 

दबंग गर्ल को मिली एक बड़ी फिल्म, अली अब्बास जफर का होगा निर्देशन

04.03.2023 (एजेंसी) – हाल ही में संजय लीला भंसाली ने अपनी पहली वेब सीरीज हीरा मंडी की पहली झलक दर्शकों के सामने पेश की थी। उन्होंने अपनी इस वेब सीरीज के महिला किरदारों से दर्शकों को परिचित कराया था, जिसमें सबसे अन्त में सोनाक्षी सिन्हा की झलक सामने आई थी। हीरा मंडी में मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा भी मुख्य भूमिका में हैं।

हीरा मंडी में सोनाक्षी सिन्हा को देखकर दर्शकों को हैरानी हुई थी। वजह उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था कि संजय लीला भंसाली ने सोनाक्षी में ऐसा क्या देखा। अभी सोनाक्षी की चर्चा हीरा मंडी को लेकर खत्म भी नहीं हुई कि सोनाक्षी सिन्हा ने एक बार फिर से दर्शकों को अचंभित कर दिया है। उन्होंने हाल ही में एक और बड़ी फिल्म को साइन किया है, जिसमें वे अपने पुराने को स्टार अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।

प्राप्त समाचारों के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा को निर्माता निर्देशक अली अब्बास जफर ने अपनी अगली निर्देशित फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ के लिए कास्ट किया है। वासु भगनानी, जैकी भगनानी के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। नब्बे के दशक में वासु भगनानी ने डेविड धवन के निर्देशन में अमिताभ बच्चन, गोविन्दा, राम्या कृष्णन और रवीना टंडन को लेकर इसी शीर्षक से फिल्म का निर्माण किया था।

बॉक्स ऑफिस कामयाब रही इस फिल्म में अमिताभ-गोविन्दा दोहरी भूमिकाओं में नजर आए थे।अली अब्बास जफर की बड़े मियाँ छोटे मियाँ पूरी तरह से इस फिल्म का रीमेक है या नहीं अभी इस बात की जानकारी मीडिया के सामने नहीं आई है।

लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।

अली अब्बास जफर ने सलमान खान को साथ में लेकर टाइगर जिंदा है बनाई थी, जिसके एक्शन ने दर्शकों को हैरत में डाल दिया था। बड़े मियाँ छोटे मियाँ इस वर्ष क्रिसमिस के मौके पर प्रदर्शित होगी।

********************************

 

घर में ह्यूमिडिफायर क्यों रखना चाहिए?

*जानिए इसके इस्तेमाल से होने वाले 5 फायदे*

04.03.2023 (एजेंसी) – बहुत से लोग अपने घरों में ह्यूमिडिफायर नामक हवा साफ करने वाला उपकरण रखते हैं। इससे आस-पास की हवा में मौजूद प्रदूषण और हानिकारक गैसों के तत्वों को आसानी से खत्म किया जा सकता है। इसकी मदद से हवा में नमी बढ़ती है और घर का वातावरण साफ और सुरक्षित रहता है।

आइए आज ह्यूमिडिफायर के इस्तेमाल से होने वाले 5 प्रमुख फायदे जानते हैं।

त्वचा और बालों के लिए अच्छा है ह्यूमिडिफायर बहुत से लोग त्वचा और स्कैल्प में जलन जैसी ड्राइनेस से जुड़ी कई समस्याओं का अनुभव करते हैं। इससे राहत पाने के लिए ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह उपकरण घर के अंदर की हवा में नमी बढ़ाता है, जो बेहद ड्राई मौसम की स्थिति के कारण खो जाती है। इसके अलावा इससे त्वचा और बालों में नमी वापस आती है, वे मुलायम होते हैं और किसी भी तरह की परेशानी से मुक्त हो जाते हैं। गले की खराश और खांसी से राहत दिलाने में है सहायक कुछ लोगों को ड्राई हवा की वजह से गले में खराश हो जाती है। यह असुविधाजनक और दर्दनाक हो सकता है। इसके अलावा जब सर्दी-जुकाम के कारण आप मुंह से सांस लेते हैं, तब गला भी ड्राई हो जाता है।

हालांकि, ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करके इस स्थिति से बचा सकता है क्योंकि यह हवा को नम करता है। यह खांसी से भी छुटकारा दिला सकता है और यह श्वसन की मांसपेशियों को शांत करता है। साइनस से राहत दिलाने में है मददगार साइनस नाक से जुड़ी एक बीमारी है, जिसमें बंद नाक, सिर में दर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं होती हैं। हालांकि, इसके लक्षणों को कम करने या राहत पाने के लिए ह्यूमिडिफायर मदद कर सकता है।

इस उपकरण के इस्तेमाल से बंद नाक को खोलने में मदद मिलती है और यह हवा में नमी बढ़ाकर अतिरिक्त बलगम के वोकल कॉर्ड को साफ करने में मदद कर सकता है। एलर्जी को कम करने में है कारगर एलर्जी और उसके असुविधाजनक लक्षणों को कम करने के सबसे बढिय़ा तरीकों में से एक नम हवा में सांस लेना है। ह्यूमिडिफायर ड्राई हवा के कारण होने वाले ऊतकों की सूजन को कम कर सकता है, जिससे जलन और एलर्जी से राहत मिलती है।

हालांकि, इसका इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर ध्यान दें कि उपकरण पूरी तरह से साफ है और उसमें बिल्कुल भी धूल न हो। नींद की गुणवत्ता में सुधार करने में है सहायक घर के अंदर या कमरे में हवा ड्राई होती है तो अक्सर सोने में कठिनाई होती है।

इससे नींद की कमी या अनिद्रा की समस्या हो सकती है। इस मामले में ह्यूमिडिफायर काफी मदद कर सकता है। इसके अलावा यह अक्सर सीपीएपी मशीनों में भी इस्तेमाल किया जाता है।

इसकी वजह से स्लीप एपनिया वाले रोगियों को आराम से सोने में मदद मिलती है।

*****************************

 

 

आंखों के नीचे की सूजन को दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

04.03.2023 (एजेंसी) – आंखों के आस-पास के ऊतक विशेष रूप से पलकों को सहारा देने वाली मांसपेशियां जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं, वे लचीलापन खोती जाती हैं और थकान के साथ-साथ अनिद्रा इसे प्रभावित कर सकती है। इसके कारण आंखों के नीचे सूजन आने की संभावना बढ़ जाती है और इससे पूरे चेहरे का निखार फीका पड़ सकता है।

आइए आज हम आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने वाले घरेलू नुस्खे बताते हैं।

टी बैग्स का करें इस्तेमाल टी बैग्स लगाने से आंखों के नीचे सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि टी बैग्स ग्रीन हो या ब्लैक। इसमें मौजूद कैफीन सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए दो टी बैग्स को गुनगुने पानी में करीब 5 मिनट के लिए भिगो दें, फिर टी बैग्स को अपनी बंद आंखों पर रखें और इन्हें एक मुलायम कपड़े से ढककर लगभग आधे घंटे के लिए छोड़ दें।

खीरा भी है बेहतर विकल्पखीरे का इस्तेमाल करके भी आप आंखों से जुड़ी कई समस्याओं से राहत पा सकते हैं और इसमें आंखों के नीचे की सूजन को ठीक किया जा सकता है। आंखों की सूजन से राहत पाने के लिए 2 से 3 मिनट के लिए खीरे की 2 मोटी स्लाइस को ठंडे पानी में भिगोएं और फिर इसे 10 मिनट के लिए अपनी बंद आंखों पर रखें। इससे न सिर्फ आंखों को ठंडक मिलेगी बल्कि सूजन भी धीरे-धीरे कम होने लगेगी।

एसेंशियल ऑयल्स भी हैं प्रभावीलैवेंडर के तेल का नसों पर शांत और सुखदायक प्रभाव पड़ता है, जबकि नींबू का तेल तनाव को दूर करने में मदद कर सकता है और कैमोमाइल तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-इरिटेंट गुण होते हैं। ये गुण आंखों के नीचे की सूजन से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। लाभ के लिए एसेंशियल्स तेल को मिलाएं और उन्हें पानी में अच्छी तरह मिला लें, फिर सोने से पहले मिश्रण से आंखों के नीचे हल्के हाथ से मालिश करें।

अनानास और हल्दी का आई मास्क लगाएंजब आपको आंखों के निचले हिस्से पर सूजन का अहसास हो तो उसे कम करने के लिए आप अनानास और हल्दी के आई मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 4 बड़ी चम्मच अनानास का रस और 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और इस मिश्रण को आंखों के निचले भाग पर लगाकर 25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

गुलाब जल और एलोवेरा जेल का मिश्रण लगाएंयह आंखों की खूबसूरती बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 छोटी चम्मच गुलाब जल, 1 बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल और आधी छोटी चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण में कॉटन पैड्स को डुबोकर आंखों के नीचे लगा लें और 20 मिनट बाद ही हटाएं। इसके बाद आप आंखों को ठंडे पानी से धोकर तौलिये से सुखा लें।

*****************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आपकी नये कार्यों में रुचि बढ़ेगी। जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा। आप फिजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे। आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत रहेगा। वकीलों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आपकी पुराने केस में जीत होगी। साथ ही नए केस मिल सकते हैं। आप जीवनसाथी से अपनी टेंशन शेयर करेंगे और भावनात्मक रुप से थोड़े हल्के भी हो जाएंगे। घर की सजावट पर ध्यान दें सकते हैं जिससे परिवार में माहौल भी अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। बिजनेस करने वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आप सामने आयी चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे। आपके सुगम व्यवहार से लोग खुश रहेंगे। आप किसी दोस्त की मदद कर सकते हैं। किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचें। छात्रों को अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपका दिन पहले की अपेक्षा काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि वालों के लिए दिन उनके अनुकूल रहेंगे। आप जो भी चाहेगे वो सारे काम आपके मन-मुताबिक पूरे होंगे। नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए दिन ऑफर भी आ सकता है। आप बच्चों के साथ कहीं पिकनिक पर जा सकते है। किसीकी गलत नसीहत आपको अपने तरक्की के मार्ग से विचलित कर सकती है। इस राशि के छात्र जो इंजीनियरिंग कर रहें है उनके लिए दिन शुभ है।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप किसी बड़ी योजना को शुरू कर सकते हैं। जिसका फायदा उन्हें आगे चलकर जरूर मिलेगा। आप नये वस्त्रों पर धन व्यय कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। कारोबार में आपको उम्मीद के मुताबिक थोड़े ही लाभ की प्राप्ति होगी। अगर नया वाहन को खरीदना चाहते हैं तो दिन शुभ है।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। आपके रूके हुए कामों में आपके मित्र आपकी मदद करेंगे। आपके दुश्मन आपसे दूरियां बनाये रहेंगे। आपको किसी अपनों से खुशखबरी मिल सकती है। छात्र वर्ग किसी से बहस न करें, पढ़ाई के प्रति आपकी रूझान बनी रहेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां भी आ सकती हैं। अपकी तीव्र बुद्धि के कारण आपको पुरस्कार मिलने के योग नजर आ रहे हैं।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिए बेहद खुशनुमा रहेगा। आप रिलेक्स महसूस करेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति में पहले की अपेक्षा सुधार आएगा। प्यार के मामले में थोडी निगेटिविटि फील हो सकती है। अपने साथी के साथ समय बिताये। जो चीजें आपके लिए रूकावट बन रहीं हो उसे नजर अंदाज कर दें। आप अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें। साथ ही खान-पान पर भी ध्यान रखने की जरूरत है।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा। लोगों के सामने आपकी इमेज अच्छी बनी रहेगी। आप किसी ऐसे काम में रिस्क नहीं लेंगे जिसका नेगेटिव असर आपकी इमेज पर पड़ता हो। साथ ही पैसों की स्थिति को लेकर मानसिक उथल-पुथल होने के भी योग बन रहे हैं। इस राशि के जो लोग बिजनेस करते है उन्हें किसी न किसी तरह से फायदा हो सकता है। बिजनेस में किसी और की गलती का फायदा आपको मिल सकता है। पुराने दोस्तों से भी मुलाकात होने के योग बन रहे हैं।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। बिजनेस से संबंधित किसी बड़े फैसले के लिए दिन अच्छा है। किसी महत्वपूर्ण कार्य में बदलाव कर सकते हैं। इस राशि के जो लोग बेरोजगार बैठे है उन्हें किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है। किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से आपको दोगुना धनलाभ हो सकता है। लवमेट के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लेकर आएगा। यह परिणाम व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है। अगर आप नयी जमीन लेने की सोच रहे हैं तो शुभ महूर्त जरूर देख लें, इससे आपको भविष्य में फायदा जरूर होगा। ऑफिस के किसी जरूरी काम को पूरा करने के लिये पिछली कम्पनी का अनुभव आपके काम आ सकता है। उसका अच्छा परिणाम आपको जरूर मिलेगा। बॉस आपसे बहुत खुश रहने वाले हैं। स्वास्थ्य अच्छा होगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज अधिकारी आपके कामकाज से खुश हो सकते हैं। लोगों पर आपका अच्छा प्रभाव जमेगा।अपने स्वभाव को पूरी तरह लचीला रखें। परिवार से मधुर सम्बन्ध बनाए रखें। मन की बातों को अपने किसी करीबी से शेयर करे। ऐसा करने से आपको अच्छा महसूस होगा। भावनात्मक उतार-चढ़ाव पर कंट्रोल करना होगा। प्रॉपर्टी से जुड़े बड़े और खास मामले आपके सामने आ सकते हैं।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन आपके लिए उत्तम है। सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे। ऑफिस में सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे। आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको उपहार स्वरूप कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं। आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है। जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद होगी। आपको व्यापार में अचानक से धनलाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है। सेहत अच्छी बनी रहेगी।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आपका दिन सामान्य रहेगा। आप परिवार के सदस्यों से मधुर व्यवहार बनाएँ रखें। ऑफिस में अपनी कड़ी मेहनत के कारण पदोन्नत किया जा सकता है। फिजूल खर्च से बचें। आप अपनी किसी मीठी यादों को याद करके आनन्द की अनुभूति कर सकते हैं। आज व्यापार में उम्मीद से ज्यादा फायदा हो सकता है। आपको थोड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

*****************************

 

 

घर पर खुशबूदार परफ्यूम बनाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, आसान है प्रक्रिया

03.03.2023 (अगेन्क्य)- परफ्यूम रोजाना इस्तेमाल करने वाले जरूरी उत्पादों में से एक है। इसे लगाने से मूड अच्छा रहता है और इसकी महक से आप दिन भर तरोताजा महसूस कर सकते हैं। कुछ लोग तो परफ्यूम के इतने शौकीन होते हैं कि महंगे से महंगे परफ्यूम खरीद लेते हैं। हालांकि, ऐसा हर कोई नहीं कर सकता है।

ऐसे में घर पर ही परफ्यूम बनाना एक बढिय़ा विकल्प है। आइए आज 5 खुशबूदार परफ्यूम बनाने के तरीके जानते हैं।

फूलों का परफ्यूम सबसे पहले फूलों की पंखुडिय़ों को धोकर रात भर कपड़े में रखकर पानी में भिगोकर रखें। अब एक पैन पर फूलों की थैली को अच्छे से निचोड़ें। इसके बाद इस पानी को आधा होने तक धीमी आंच पर उबालें।अब इस फूल वाले पानी में ठंडा पानी डालें और फिर इसे बोतल में स्टोर कर लें। इसे सेट होने के लिए रातभर के लिए रख दें। अब आपका फूलों वाला परफ्यूम तैयार है।

साइट्रस परफ्यूम इस परफ्यूम को बनाने के लिए एक कटोरे में जोजोबा ऑयल और अल्कोहल डालें। अब इसमें 10 बूंदें अंगूर, 10 बूंदें संतरे के रस और 5 बूंदें लैवेंडर ऑयल की डाल दें। इसके बाद इसमें उबला हुआ पानी मिलाएं। इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद एक कांच की बोतल में डाल दें। करीब 48 घंटे तक इसे सेट होने के लिए रखें और फिर इस्तेमाल करें।

वैनिला बीन परफ्यूम बनाने का तरीका सबसे पहले वैनिला बीन पाउडर को उसे एक बोतल में भरकर रख दें। अब इसमें सूरजमुखी का तेल डाल दें और बोतल को बंद करके दो हफ्ते तक ठंडी और अंधेरे वाली जगह पर रखें। इसके बाद एक कांच की स्प्रे बोतल में बरगामोट, सेडरवुड ऑयल और सौंफ का एसेंशियल ऑयल डालें। अब वैनिला बीन वाले मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालकर अच्छे से मिला लें। यह परफ्यूम इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

नारियल के तेल की मदद से बनाएं परफ्यूम इस परफ्यूम को बनाने के लिए सबसे पहले एक कांच के जार में नारियल का तेल और मोम डालें। अब एक पैन में थोड़ा सा पानी उबालें और फिर इस पर जार को रख दें। जब मोम अच्छे से पिघल जाए तो इसे गैस से उतारकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसमें अपना मनपसंदीदा एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें। अब यह तैयार है, इसे एक परफ्यूम बोतल में भरकर इस्तेमाल करें।

गुलाब का परफ्यूम इसे बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुडिय़ों को कांच के जार पर रखकर उसमें वोडका डालें। अब एक दिन के लिए इस जार को ढककर रखें। इसके बाद पंखुडिय़ों को चम्मच की मदद से कुचल दें और फिर इसमें उबला हुआ पानी और एसेंशियल ऑयल डालें। अब दोबारा इसे ढककर 1 हफ्ते के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे स्प्रे की बोतल में छान लें और फिर इस्तेमाल करें।

******************************

 

दिल्ली हाईकोर्ट से जांच अधिकारी कामता सिंह को दो हफ्ते की अंतरिम जमानत

*उन्नाव हिरासत में मौत*

नई दिल्ली,02 मार्च (आरएनएस)। दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में जांच अधिकारी (आईओ) कामता प्रसाद सिंह को दो सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी।

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की पीठ ने कहा कि बीएसआईएल की अंतरिम अवधि चार मार्च से शुरू होगी और 18 मार्च को समाप्त होगी। सिंह ने अपने बेटे की सगाई के लिए जमानत मांगी थी, जो 11 मार्च को होनी है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने यह सत्यापित करते हुए स्थिति रिपोर्ट दायर की कि याचिकाकर्ता के बेटे की सगाई 11 मार्च को मध्य प्रदेश के रीवा में होनी है। हालांकि, दूसरे आधार की पुष्टि नहीं हो सकी।

इसका विरोध करने के लिए, याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि उसे पहले भी दो बार जमानत दी जा चुकी है और उसने कभी भी अपनी स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं किया और सभी शर्तों का पालन किया।

उच्च न्यायालय ने 20 जनवरी को सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, उन्होंने अंतरिम जमानत के लिए दो सप्ताह की जमानत मांगी थी, न्यायमूर्ति शर्मा ने 23 दिसंबर, 2022 को 20,000 रुपये के निजी मुचलके पर, 23 जनवरी, 2023 तक, चिकित्सा आधार पर जमानत दी थी।

सीबीआई के वकील ने इसका विरोध किया था और तर्क दिया था कि सिंह की निदान रिपोर्ट के अनुसार, जमानत बढ़ाने का कोई आधार नहीं है और जेल में भी उनका इलाज किया जा सकता है।

अदालत ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि जमानत बढ़ाने का कोई पर्याप्त कारण नहीं है, जैसा कि उनकी रिपोर्ट बताती है।

इससे पहले जमानत की मांग करते हुए, याचिकाकर्ता के वकील ने कहा था कि वह 60 साल से अधिक के है और पीलिया और उम्र से संबंधित अन्य बीमारियों से पीडि़त है। उन्हें जेल और स्प्लेनोमेगाली में तीन बार पीलिया हुआ है।

यह प्रस्तुत किया गया कि जेल अस्पताल में अपर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के कारण सिंह का उचित इलाज नहीं किया जा रहा है।

जैसा कि जेल के डॉक्टर सप्ताह में केवल एक बार आते हैं, वह उस समस्या का निदान करने के लिए योग्य नहीं है जिसका वह सामना कर रहा है।

सिंह को 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।

************************

 

नागालैंड में पहली बार महिला विधायक, हेकानी और क्रुसे ने दर्ज की जीत

कोहिमा 02 March (एजेंसी)-Nationalist Democratic Progressive Party की हेकानी जाखालू दीमापुर III सीट जीतकर नगालैंड की पहली महिला विधायक बन गई हैं। हेकानी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एजेटो झिमोमी को 1536 वोट से हराया। 47 साल की हेकानी को 14,395 वोट मिले। वे 7 महीने पहले ही राजनीति में आई हैं।

जाखलू को 14,395 वोट मिले, वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अजेतो झिमोमी को 12,859 वोट मिले। इसके साथ ही एक अन्य महिला उम्मीदवार एनडीपीपी की सल्हौतुओनुओ क्रूस भी पश्चिमी अंगामी सीट से आगे चल रही हैं।

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार दोपहर 2.10 बजे शेयर किए गए मतगणना रुझानों के अनुसार, भाजपा ने दो और एनडीपीपी ने आठ सीटों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा एनडीपीपी और भाजपा गठबंधन की एक अन्य महिला उम्मीदवार सलहूतुनू क्रुसे ने पश्चिमी अंगामी सीट से जीत दर्ज की है।

उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार केनेजाखो नखरो को 12 वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया।

***********************

 

पक्षी से टकराई भुवनेश्वर से पुणे जाने वाली फ्लाइट, बीजू पटनायक एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग

भुवनेश्वर 02 मार्च, (आरएनएस)। भुवनेश्वर से पुणे जाने वाली एयर एशिया की फ्लाइट गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। समय रहते फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। भुवनेश्वर से पुणे जाने वाली फ्लाइट उड़ान भरने के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा गई।

घटना के तुरंत बाद भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान का आकलन किया जा रहा है।

पक्षी से टकराते ही फ्लाइट को तुरंत भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हादसे के बाद एयर एशिया ने कहा कि हमारे सभी यात्री सुरक्षित हैं। हमलोग सभी गेस्टों को अटेंड कर रहे हैं।

*****************************

 

पीएम मोदी बीजेपी हेडक्वाटर पहुंचे, पूर्वोत्तर भारत के चुनावों में बीजेपी की जीत का जश्न

नई दिल्ली 02 मार्च, (एजेंसी)। पीएम मोदी बीजेपी हेडक्वाटर पहुंचे। उनके साथ अन्य भाजपा पदाधिकारी भी पूर्वोत्तर भारत के चुनावों में बीजेपी की जीत का जश्न मनाने पार्टी मुख्यालय पहुंचे। मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों में मिली जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं।

बीजेपी कार्यकर्ताओं के जीत के जश्न में शरीक होने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। बीजेपी मुख्यालय में गुलाब की पंखुडिय़ां बरसाकर पीएम का स्वागत अभिनंदन किया गया।

त्रिपुरा में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है, जबकि नागालैंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी। मेघालय में भी भाजपा के समर्थन से सरकार बनेगी। तीनों राज्यों में भाजपा को मिली सफलता से उत्साहित बीजेपी ने पार्टी मुख्यालय में जश्न का आयोजन किया है।

**********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी महत्वपूर्ण संस्था के साथ जुडऩे का आपको मौका मिल सकता है। जो कि आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। बच्चों के लिए समय अवश्य निकालें। इस समय प्राकृतिक चीजों पर अपना अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। इससे आपको मानसिक व आत्मिक शांति महसूस होगी। किसी उच्च पद पर आसीन व्यक्ति की मदद से आपकी हर समस्या हल हो सकती हैं। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज मान प्रतिष्ठा बढेगी। रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे। इस समय दूरदराज की व्यवसायिक पार्टियों से संपर्क स्थापित करें। आपको बाहरी गतिविधियों से महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलने के योग बन रहे हैं। इनकम के सोर्स भी अभी कमजोर रहेंगे। ऑफिस में किसी नए प्रोजेक्ट को हाथ में लेने से पहले उसके बारे में पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। इस समय ग्रह स्थितियां और भाग्य दोनों ही आपके पक्ष में काम कर रहे हैं। समय का भरपूर सदुपयोग करें। संतान के कैरियर संबंधी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलने से खुशी भरा माहौल रहेगा। अगर संपत्ति संबंधी कोई मसला चल रहा है तो आज किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। पारिवारिक सुख मिलेगा। इस समय बिजनेस संबंधी किसी भी काम में पैसा लगाने से परहेज करें। क्योंकि अभी परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। इस समय वर्तमान गतिविधियों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। कुछ नया करने का प्लान अभी स्थगित कर दें। स्वास्थ्य सुधार होगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात आपको जीवन की एक नई दिशा प्रदान करेगी। और आप अपने कार्य संबंधी योजनाओं को बेहतरीन तरीके से अंजाम दे पाएंगे। पैतृक प्रॉपर्टी संबंधी मामले सुलझाने के लिए आज समय उचित है। खुद के लिए समय अवश्य निकालें। स्वास्थ्य बढिय़ा रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज जनसंपर्क आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। आत्मविश्वास तथा आत्मबल को मजबूत बनाकर रखें। इस समय आपको कई आर्डर तथा अनुबंध हासिल होने वाले हैं। ऑफिस में भी आपके उचित कार्यों की वजह से कोई अथॉरिटी मिल सकती हैं। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन मनोहारी रहेगा। बस इस समय भावनाओं के बजाय चतुराई और विवेक से काम लेना स्थितियों को आपके पक्ष में करेगा। संतान प्राप्ति संबंधी भी कोई शुभ सूचना मिल सकती है। जिससे पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी। कोई रुका हुआ कार्य भी पूरा करने के लिए यह उचित समय है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन मनोनुकूल होगा। व्यवसायिक स्थिति अब बेहतर हो रही है। थोड़ी बहुत परेशानियां आएंगी लेकिन इनकी वजह से कोई भी काम नहीं रुकेगा। कार्यक्षेत्र की आंतरिक गतिविधियों पर ध्यान रखना जरूरी है। सामाजिक दायरा मान सम्मान देगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका समय सावधान रहने का है। कार्यालय अथवा दुकान के स्टाफ पर कड़ी नजर अवश्य रखें, इनकी मिली भगत आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। अपने महत्वपूर्ण कागजात तथा दस्तावेजों को संभालकर रखें। ऑफिस में भी कुछ राजनीतिक वातावरण जैसा बना रहेगा। स्वास्थ्य लाभ निश्चित है।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आप अपनी किसी नकारात्मक आदत को छोडऩे का संकल्प करेंगे। इस कार्य में घर के बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद व सहयोग रहेगा। विद्यार्थियों को भी कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से बहुत अधिक राहत और सुकून प्राप्त होगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका समय मेहनत वाला रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियों के लिए आपने जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसके लिए अभी और अधिक मेहनत की जरूरत है। दूरदराज के अपने संपर्क सूत्रों में और अधिक मजबूती लाने की जरूरत है। सरकारी सेवा वाले लोगों का काम ज्यादा रहेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज घर परिवर्तन या यात्रा संबंधी कोई योजना बन रही है तो उसे अंजाम देने के लिए उचित समय है। किसी भी काम में घर के वरिष्ठ लोगों की सलाह अवश्य लें और उस पर अमल भी करें। आपके लिए यह बहुत ही लाभदायक रहेगा। सामाजिक दायरा बढेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

***********************

 

 

संदेशपरक फिल्म ‘वांछा’ की शूटिंग सम्पन्न

02.03.2023  –  सोशल मीडिया और टी वी चैनलों पर इन दिनों चमत्कारी बाबाओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं। बागेश्वर धाम सरकार धाम बनाम अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति वाले प्रकरण में हज़ारों बाबाओं को एक्सपोज करने वाले श्याम मानव भी काफी चर्चा में रहे।

इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है झारखंड के चर्चित फिल्म लेखक निर्देशक प्रशांत गैलवर का। अपनी बहुप्रतीक्षित संदेशपरक फिल्म ‘वांछा’ को लेकर वो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। झारखंड की धरती से जुड़ी इस फिल्म की शूटिंग सम्पन्न हो चुकी है।

मिली फिल्म्स एंड टी वी इंटरनेशनल के बैनर तले मनोज कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म के कैमरामैन सुमित सचदेवा, एडिटर सुमित सिन्हा ‘गोलू’,  प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज वर्मा, गीतकार प्रशांत गैलवर, संगीतकार श्रीकांत जयकांत, प्रचारक काली दास पाण्डेय, मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका और प्रोडक्शन एक्सक्यूटिव कुमारी मिली हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार मनोज सहाय, शेखर वत्स, शंकर पाठक, विक्रम, बिनय सिंह, शालिनी, पम्मी, सुरेंद्र सिन्हा, मास्टर शिवांश साहू और प्रिंस आदि हैं।

प्रशांत गैलवर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वांछा’ आधुनिक संदर्भ में सामाजिक समस्याओं पर जन-जागृति पैदा करते हुए अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

************************

पसीना बहाया तब बदला परसेप्शन: योगी

लखनऊ 02 March (एजेंसी): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2023 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट किया गया। पहले जहां 4.68 लाख करोड़ के प्रस्ताव आते थे, आज उसी यूपी में 35 लाख करोड़ के प्रस्ताव आए हैं।

केवल एनसीआर तक ही ये सीमित नहीं है, पूर्वांचल और बुंदेलखंड में लाखों करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसके लिए अभियान चलाना पड़ा। छह साल तक टीम यूपी लगातार काम करती रही, पसीना बहाया, तब परसेप्शन बदला। गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में बजट पर चर्चा करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

उनका फोकस फरवरी में संपन्न हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर रहा। उन्होंने कहा कि हमारे पास आज बेहतर कनेक्टिविटी है, एक्सप्रेस-वे, रेल नेटवर्क, एयर नेटवर्क है। हमने सेक्टोरल पॉलिसी बनाई और उसमें कार्ययोजना बनाकर अपने परिश्रम को आगे बढ़ाया। पॉलिसी बनाई गई, एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाकर, 64 हजार हेक्टेयर भूमि का लैंडबैंक बनाकर भूमाफियाओं से मुक्त कराया। परिणाम हमारे सामने है।

सीएम योगी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सरकार की ओर से किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बार हमारे डिप्टी सीएम और वरिष्ठ मंत्रीगण जिस देश में गए उनका हर जगह सम्मान के साथ स्वागत हुआ। हमारी टीम दुनिया के 16 देशों और भारत के आठ शहरों में से बड़े पैमाने पर निवेश लेकर आई।

हमारे जनप्रतिनिधियों ने यूपी के हर जिले में निवेशक सम्मेलन किए। यूपी की ये सबसे बड़ी सफलता है कि जहां 75 जनपद कवर हो रहे हैं तो वहीं सबसे पिछड़े इलाके पूर्वांचल और बुंदेलखंड में भी भारी निवेश हुआ है। पहले यूपी के इन्वेस्टर्स समिट लखनऊ में न होकर दिल्ली और मुम्बई में होते थे। पूछा जाता था कि यूपी में क्यों नहीं करते तो जवाब मिलता था कि यूपी में कोई नहीं आएगा।

योगी ने कहा कि भाजपा 5 साल तक प्रदेश में सफलतापूर्वक शासन करने के बाद फिर से दो तिहाई बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता में आई है। 2016 का बजट 3.29 लाख करोड़ का था। 2017 में 3.40 लाख करोड़ का बजट था। आज 6 साल बाद हमने 6.90 लाख करोड़ का बजट सदन में पेश किया, जो प्रदेश के 25 करोड़ जनमानस की आकांक्षाओं के अनुरूप है।

ये बजट यूपी की अर्थव्यवस्था में विकास को दिखाता है। प्रदेश के अंदर व्यवस्थाओं को सु²ढ़ करने में हमें सफलता प्राप्त हुई है। प्रधानमंत्री ने 2014 में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र दिया था।

वही इस सरकार की सफलता का मूल मंत्र है। गांव, गरीब, महिला, किसान युवा सबको एक साथ जोड़ते हुए प्रत्येक क्षेत्र में विकास दिखाई दे रहा है। कभी युवाओं के सामने पहचान का संकट था, संगठित अपराध के माफिया की पैरलल सत्ता चलती थी। बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, किसान आत्महत्या कर रहे थे। आज यूपी का नौजवान जहां जाता है वहां सम्मान प्राप्त करता है। भारत के हृदय स्थल यूपी के हर गांव, मोहल्ले, जनपद में विकास देखने को मिल रहा है।

सीएम योगी ने एक बार फिर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि मैंने कल भी कहा था कि समस्या के समाधान के दो रास्ते होते हैं, या तो उसमें भाग लो या उससे भाग लो। हमारे पास समाधान करने वाली टीम है। जब हम वसुधैव कुटुम्बकम की बात करते हैं तो वो जाति की बात करते हैं। जब हम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की बात करते हैं तो वह जाति की बात करते हैं। जब हम बजट की बात करते हैं तो वो जाति की बात करते हैं।

उन्होंने कहा कि जी-20 के दो सम्मेलन यूपी में हो चुके हैं। यह दुनिया के 20 बड़े देशों का संगठन है। इनका दुनिया की 65 फीसदी आबादी, 75 फीसदी ट्रेड, 85 फीसदी से अधिक जीडीपी और 90 फीसदी रिसर्च पर अधिकार है। आजादी के अमृत वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत उसकी अध्यक्षता कर रहा है। आगरा और लखनऊ में इसके दो सम्मेलन हो चुके हैं।

20 बड़े देशों, भारत के 9 मित्र देश और 7 अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया। आवभगत से वे सभी अभिभूत थे। हमने वसुधैव कुटुम्बकम के भाव के साथ हमेशा दुनिया को परिवार माना है।

******************************

 

चीफ जस्टिस और एससीबीए अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, चीफ जस्टिस ने कहा, उन्हें धमकी न दें

नई दिल्ली 02 March (एजेंसी) –  भारत के प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने गुरुवार को वरिष्ठ अधिवक्ता और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष विकास सिंह से कहा कि वे वकीलों के लिए चैंबर ब्लॉक में सुप्रीम कोर्ट को आवंटित जमीन के एक पार्सल को बदलने के लिए उन्हें धमकी न दें।

सिंह ने प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ, जिसमें न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा शामिल हैं, से वकीलों के कक्षों के लिए भूमि के आवंटन से संबंधित एक मामले पर सुनवाई की मांग की।

सिंह ने कहा कि इस मामले को छह बार सूचीबद्ध किया गया है। सीजेआई ने जवाब दिया कि इसे सामान्य क्रम में सूचीबद्ध किया जाएगा। सिंह ने कहा कि तब मुझे आपके निवास पर आना होगा।

इस बयान से मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ नाराज हो गए और उन्होंने सिंह से कहा कि वे मुख्य न्यायाधीश को धमकी न दें। मुख्य न्यायाधीश ने कहा आप अभी इस अदालत को छोड़ दो, आप हमें डरा नहीं सकते!

सिंह ने कहा कि वह बार के प्रति जवाबदेह हैं। सीजेआई ने जवाब दिया, श्री विकास सिंह, कृपया चिल्लाएं नहीं। बार के अध्यक्ष के रूप में, आपको बार का संरक्षक और नेता होना चाहिए। मुझे खेद है कि आप संवाद के स्तर गिरा रहे हैं। याचिका में मांग की गई है कि सर्वोच्च न्यायालय को आवंटित भूमि को कक्षों के निर्माण के उद्देश्य से बार को सौंप देना जाना चाहिए।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा, जब यह मामला आएगा, तो हम इससे निपटेंगे। कृपया हमारा हाथ मरोड़ने की कोशिश न करें। सिंह ने कहा कि अदालत मामले को खारिज कर सकती है, लेकिन फिर इसे सूचीबद्ध न करें।

सीजेआई ने जवाब दिया कि उन्होंने सिंह को एक तारीख दी है और इसे 17 मार्च को लिया जाएगा, और इसे क्रम संख्या 1 में सूचीबद्ध नहीं किया जाएगा। सीजेआई ने सिंह से कहा, मैं इस अदालत का मुख्य न्यायाधीश हूं।

मैं 29 मार्च 2000 से यहां हूं। मैं इस पेशे में 22 साल से हूं। मैं अपने करियर के अंतिम दो वर्षों में ऐसा नहीं करूंगा। सिंह ने कहा कि वह कोई एहसान नहीं मांग रहे हैं और लोग 20 साल से चैंबर्स का इंतजार कर रहे हैं, और अगर बार अदालत के साथ सहयोग कर रहा है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि बार की चिंता को गंभीरता से न लिया जाए।

एससीबीए अध्यक्ष के अनुसार मामले को छह बार सूचीबद्ध किया गया है, लेकिन इस पर सुनवाई नहीं हुई।

*****************************

 

राष्ट्रपति आज करेंगी अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन

भोपाल,02 मार्च (एजेंसी)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन मार्च को दोपहर 12 बजे सातवें अंतर्रष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विवि की कुलपति डॉ. नीरजा गुप्ता शामिल होंगी।

सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विवि और इंडिया फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन भोपाल में किया जा रहा है। नए युग में मानववाद के सिद्धांत पर केंद्रित सम्मेलन तीन से पंाच मार्च तक कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में होगा।

धर्म-धम्म के वैश्विक विचारों को एक मंच प्रदान करने वाले इस सम्मेलन में 15 देशों से 350 से अधिक विद्वान शामिल हो रहे हैं। इसमें भूटान, मंगोलिया, श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाइलैंड, वियतनाम, नेपाल, दक्षिण कोरिया, मॉरिशस, रूस, स्पेन, फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन की सहभागिता रहेगी।

*****************************

 

इंदिरा गांधी की तरह प्रधानमंत्री मोदी ने अति कर दी हैः अरविंद केजरीवाल

*उपराज्यपाल ने स्वीकार नहीं किया सिसोदिया का इस्तीफा*

नई दिल्ली 02 March (एजेंसी): मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायकों और पार्षदों के साथ आज अहम बैठक की। बैठक में केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि मोदी आज इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे हैं।

ऐसा ही घमंड इंदिरा गांधी को भी हुआ था, जब ज्यादा अति हो जाती है तो ऊपर वाला झाड़ू चालता है।

केजीवाल ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर भी उन्होंने केंद्र पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि आबकारी नीति का मामला तो सिर्फ एक बहाना है, केवल आम आदमी पार्टी ही नहीं पूरे देश को मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन पर गर्व है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया, प्रधानमंत्री जी चाहते हैं कि दिल्ली में अच्छे कामों को रोका जाए, जैसे एक जमाने में इंदिरा गांधी ने अति कर दी थी, आज प्रधानमंत्री जी ने अति कर दी है।

मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद अब उनके प्रमुख विभाग वित्त, PWD, गृह और जल की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत को सौंपी गई हैं। दूसरी तरफ राजकुमार आनंद को शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। गहलोत के पास पहले से परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी है।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मनीष सिसोदिया का इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है। उनके कारण सत्येंद्र जैन का इस्तीफा भी स्वीकृत नहीं हो सका है।

उपराज्यपाल ने इस्तीफों को अस्वीकार करने के साथ ही दोनों से विभागों की जिम्मेदारी ले ली है। उपराज्यपाल के दफ्तर से इस्तीफा अस्वीकार करने की वजहें भी बताई गई हैं।

उपराज्यपाल के दफ्तर से जो वजहें बताई गईं हैं उनमें सिसोदिया के इस्तीफे पर तारीख न लिखा होना कहा जा रहा है। बताया गया कि मनीष सिसोदिया का इस्तीफा बिना डेट का है और सत्येंद्र जैन का 27 फरवरी को लिखा गया है।

दोनों ही इस्तीफे एलजी को 28 फरवरी को भेजे गए।

********************

योगी सरकार ने साथी पर चलाया बुल्डोजर तो डरा अतीक अहमद, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार-मुझे यूपी मत जाने देना

प्रयागराज 02 March (एजेंसी)- उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ योगी सरकार का सख्त एक्शन अमल में लाया जा रहा है। आज माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के प्रयागराज स्थित घर को बुलडोजर से गिराया गया। घर से तलवार, पिस्टल और राइफल भी मिली है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया मोहल्ले में जफर के दो मंजिला मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर लगाकर गिराया। इस घर की मार्केट वैल्यू करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अतीक अहमद ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्‍होंने कहा है कि उमेश पाल हत्या मामले में उन्हें भी लपेटा जा रहा है। उनकी जान को खतरा है। अतीक अहमद अभी अहमदाबाद की सेंट्रल जेल में बंद हैं। सर्वोच्‍च अदालत से अतीक ने गुहार लगाई है कि उन्हें पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान किसी तरह से नुकसान न पहुंचाया जाए। साथ ही यूपी राज्य को उन्हें अहमदाबाद जेल से कहीं भी यूपी में ले जाने से रोका जाए। अतीक का मकान जब जब्त किया गया था तो जफर ने ही उसके परिवार को यहां पनाह दी थी। इसी बीच आज शाम उमेश पाल हत्यकांड में घायल दूसरे सिपाही राघवेंद्र की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार शाम 5:45 बजे सिपाही राघवेंद्र की इलाज के दौरान दुखद मृत्यु हो गई।

उमेश पाल को बचाने में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई थी तो दूसरे सिपाही का लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन आज पीजीआई निदेशक आरके धीमान ने की सिपाही की मौत की पुष्टि कर दी गई है।

**************************

 

अतीक अहमद की 40 संपत्तियों की पुलिस कर रही जांच

प्रयागराज 02 March (एजेंसी): प्रयागराज पुलिस और जिला प्रशासन ने जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद की 40 संपत्तियों को शॉर्टलिस्ट किया है और यह पता लगाने के लिए रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं कि क्या उन्हें अवैध तरीकों से खरीदा गया था।

पुलिस, राजस्व और प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के अधिकारी कसारी मसरी, करेली, हरवारा, सादियापुर, मुंडेरा, अटाला, गद्दोपुर और जिले के अन्य इलाकों में अतीक की संपत्तियों का विवरण एकत्र कर रहे हैं।

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की हालिया हत्या में अतीक और उसके परिवार के सदस्यों का नाम आने के बाद 2018 में शुरू हुई कार्रवाई तेज हो गई है।

नवंबर 2022 में, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अतीक की अवैध संपत्ति पर एक डोजियर तैयार किया था और बाद में प्रयागराज, कौशांबी और लखनऊ में कई संपत्तियों को कुर्क किया था।

डोजियर के अनुसार, पुलिस पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक और उसके परिजनों की 150 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।

साथ ही प्रयागराज और आसपास के जिलों में 180 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को ध्वस्त किया गया है।

साथ ही, उसके गिरोह के सदस्यों और करीबी सहयोगियों की 85 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है और अब तक 570 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को ध्वस्त किया गया है।

पुलिस ने पिछले पांच वर्षों में गिरोह के एक दर्जन से अधिक शस्त्र लाइसेंसों को कुर्क, जब्त और निलंबित या रद्द कर दिया है।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमने प्रयागराज और पड़ोसी जिलों में काम शुरू किया है। पुलिस ने गैंगस्टर और उसके सहयोगियों के आर्थिक साम्राज्य को अन्य राज्यों में भी ध्वस्त करने के लिए एक योजना तैयार की है।

अतीक वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, जबकि उसके कई सहयोगी भी यूपी की विभिन्न जेलों में बंद हैं।

इस बीच, प्रयागराज में गोली लगने की घटना में घायल 32 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह ने भी दम तोड़ दिया। सिंह पाल की सुरक्षा में तैनात थे और जब उन पर हमला हुआ तो वह उनके साथ थे।

*************************************

एससी/एसटी एक्ट के तहत समझौते के मामलों में पीड़ित को वापस करना होगा मुआवजा : हाई कोर्ट

प्रयागराज 02 March (एजेंसी): इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसले में कहा है कि अगर एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाता है, तो शिकायत दर्ज कराने वाले पीड़ित को शासन द्वारा दिए गए मुआवजे को राजकीय कोष में जमा करना होगा। बगैर मुआवजा जमा किए संबंधित न्यायालय द्वारा समझौता सत्यापित नहीं किया जाएगा। अदालत ने कहा, समाज कल्याण विभाग से प्राप्त धन जमा करना अनिवार्य होगा और पार्टियों के बीच किसी भी समझौते के लिए यह शर्त होगी।

झब्बू दुबे और तीन अन्य लोगों द्वारा दायर एक आपराधिक अपील पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने कहा, जब पक्षों के बीच समझौता हो जाता है, तो पीड़ित को कोई खतरा नहीं होता है। ऐसे में मुआवजे के रूप में दिए गए पैसे को पीड़ित को रखने का कोई औचित्य नहीं हो सकता है। पीड़ित को उस पैसे को राज्य सरकार को वापस करना चाहिए। यह निर्दोष करदाताओं की गाढ़ी कमाई है।

गौरतलब है कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत मामला दर्ज कराने पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के पीड़ित को राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

अदालत ने निर्देश दिया कि जहां पीड़ित और अभियुक्त के बीच समझौता हुआ था, उसे संबंधित सत्र न्यायाधीश, एससी/एसटी अधिनियम द्वारा सत्यापित किया जाएगा, इसमें शीर्ष अदालत द्वारा गणना किए गए कारकों को ध्यान में रखा जाएगा।

संतुष्ट होने के बाद संबंधित सत्र न्यायाधीश पीड़ित को 10 दिनों के भीतर राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग से प्राप्त पूरी राशि वापस जमा करने के लिए कहेगा और फिर अनुबंधों की पुष्टि करते हुए उपयुक्त आदेश पारित करेगा।

************************************

 

डीडब्ल्यूबी अवैध नियुक्तियां : दिल्ली की अदालत ने आप विधायक, 10 अन्य को जमानत दी

नई दिल्ली 02 March, (एजेंसी): दिल्ली की एक अदालत ने  दिल्ली वक्फ बोर्ड (डीडब्ल्यूबी) में कथित अवैध नियुक्तियों से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत दे दी। मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दर्ज किया था।

राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष सीबीआई न्यायाधीश एम के नागपाल ने कहा कि यह एक उपयुक्त मामला है जहां आरोपी को लंबित मुकदमे में जमानत दी जानी चाहिए और उन्हें खान सहित सभी 11 को हिरासत में लेने का कोई आधार नहीं मिला, जो वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

हालांकि सीबीआई ने आरोप लगाया है कि वेतन या अन्य परिलब्धियों के रूप में सरकारी खजाने को 27 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ, लेकिन जांच के दौरान एजेंसी द्वारा किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।

सीबीआई की प्राथमिकी में अपराधों का संज्ञान लेने के बाद अदालत ने पिछले साल नवंबर में आरोपियों को तलब किया था।

उनकी पेशी पर उन्हें उनके नियमित जमानत आवेदनों के निस्तारण तक व्यक्तिगत मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

न्यायाधीश ने जमानत देते हुए कहा कि जांच के दौरान एक अभियुक्त की गिरफ्तारी न होना एक महत्वपूर्ण या प्रमुख कारक है, जिसे जमानत देने के प्रश्न पर विचार करते समय विचार किया जाना चाहिए।

अदालत ने कहा कि हालांकि इस मामले में आरोपपत्र पिछले साल अगस्त में सीबीआई द्वारा आईपीसी की धारा 120एबी के तहत आपराधिक साजिश के अपराध के लिए दायर किया गया था, जिसे रोकथाम की धारा 13(2) और 13(1)(डी) के साथ जोड़ा गया था। भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर बहुत पहले, नवंबर 2016 में दर्ज की गई थी।

इसने कहा कि जांच ‘लगभग छह साल की लंबी अवधि के लिए सीबीआई के पास लंबित थी’ और इस अवधि के दौरान आवेदकों या उनमें से किसी को गिरफ्तार करने के लिए मामले के जांच अधिकारी (आईओ) के पास पर्याप्त समय और अवसर उपलब्ध था।

अदालत ने कहा, “हालांकि, फिर भी आईओ या सीबीआई ने इस मामले में उपरोक्त आवेदकों में से किसी को भी गिरफ्तार नहीं करने का एक सचेत निर्णय लिया था और आईओ ने उन्हें बिना गिरफ्तारी के इस अदालत के समक्ष चार्जशीट किया है।”

न्यायाधीश ने कहा कि नैतिक रूप से और कानूनी रूप से सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के मद्देनजर सीबीआई को आरोपी व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे जमानत के अनुरोध का ‘विरोध करने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए’ और इसे अदालत पर छोड़ देना चाहिए।

अदालत ने कहा कि माना जाता है कि नियुक्तियों के संबंध में रिश्वत की मांग, भुगतान या स्वीकृति के लिए किसी भी आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है और पीसी अधिनियम के प्रावधानों को लागू किया गया था, क्योंकि यह आरोप लगाया गया था कि खान के सार्वजनिक कार्यालयों और डीडब्ल्यूबी के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी महबूब आलम के साथ दुर्व्यवहार या दुरुपयोग किया गया।

न्यायाधीश ने कहा, “फिर से, मामले में आगे की जांच पूरी होने में लंबा समय लग सकता है और आरोपी व्यक्तियों को हिरासत में लेने या उसके निष्कर्ष की प्रतीक्षा करने के पीछे कोई उद्देश्य नहीं है।”

हालांकि, सीबीआई ने यह कहते हुए जमानत का विरोध किया कि आरोपी मामले के सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है या गवाहों या चल रही जांच को प्रभावित कर सकता है।

इस पर, अदालत ने प्रथम दृष्टया कहा कि इस तरह की आशंकाएं ‘निराधार और बिना किसी कारण के’ हैं, क्योंकि जांच पहले ही पूरी हो चुकी है और जांच के दौरान एकत्र किए गए अधिकांश साक्ष्य दस्तावेजी प्रकृति के हैं।

*********************

 

सेबी को 2 महीने में देनी होगी जांच रिपोर्ट, अडानी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट ने बनाई एक्सपर्ट कमेटी

नई दिल्ली 02 March (एजेंसी): अदाणी समूह और हिंडनबर्ग रिपोर्ट से जुड़े मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने विशेषज्ञ समिति का गठन कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने निवेशकों की सुरक्षा के लिए नियामक तंत्र से संबंधित मुद्दे से निपटने के लिए शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एएम सप्रे की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि SEBI इस मामले में जांच जारी रखेगी और 2 महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

बता दें कि अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग द्वारा अडानी ग्रुप पर शेयरों की कीमत में हेरफेर और शेल कंपनियों के गठन समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। सेबी इन आरोपों की जांच कर रहा है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पैनल में सेवानिवृत्त न्यायाधीश एएम सप्रे के अलावा ओपी भट्ट, जेपी देवधर, केवी कामथ, नंदन नीलेकणी और एडवोकेट सोमशेखर सुंदरेसन भी शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पैनल अडानी-हिंडनबर्ग विवाद के कारणों और बाजार पर असर की जांच करेगा। इसके साथ ही निवेशकों की जागरूकता को मजबूत करने के उपायों का सुझाव देना। पैनल इस पहलू पर भी ध्यान देगा कि क्या इस प्रकरण में कोई नियामक विफलता थी।

***********************

Exit mobile version