नई दिल्ली 02 मार्च, (एजेंसी)। पीएम मोदी बीजेपी हेडक्वाटर पहुंचे। उनके साथ अन्य भाजपा पदाधिकारी भी पूर्वोत्तर भारत के चुनावों में बीजेपी की जीत का जश्न मनाने पार्टी मुख्यालय पहुंचे। मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों में मिली जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं।
बीजेपी कार्यकर्ताओं के जीत के जश्न में शरीक होने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। बीजेपी मुख्यालय में गुलाब की पंखुडिय़ां बरसाकर पीएम का स्वागत अभिनंदन किया गया।
त्रिपुरा में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है, जबकि नागालैंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी। मेघालय में भी भाजपा के समर्थन से सरकार बनेगी। तीनों राज्यों में भाजपा को मिली सफलता से उत्साहित बीजेपी ने पार्टी मुख्यालय में जश्न का आयोजन किया है।
**********************************