SC का बड़ा फैसला, चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए बनेगा स्वतंत्र पैनल

SC's big decision, independent panel will be formed for the appointment of election commissioners

नई दिल्ली 02 March (एजेंसी): देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए एक पैनल का गठन किया जाएगा। इस पैनल में प्रधानमंत्री के अलावा नेता विपक्ष और मुख्य न्यायाधीश भी शामिल होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि वह संसद में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए एक कानून बनाए। जब तक कानून नहीं बन पाता है, तब तक के लिए यह पैनल ही नियुक्तियां करेगा।

जस्टिस केएम जोसेफ ने केस की सुनवाई के दौरान कहा कि पीएम, नेता विपक्ष और चीफ जस्टिस को मुख्य निर्वाचन आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति वाले पैनल में शामिल होना चाहिए। नियुक्ति प्रक्रिया के लिए कोई कानून बनने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से यह फैसला सुनाया है। बेंच ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाने चाहिए। इसके लिए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति में कोई विवाद नहीं होना चाहिए और इसी से लोगों का भरोसा कायम होगा।

बेंच ने कहा कि लोकतंत्र जनता के मत से ही चलता है और इसलिए अहम है कि चुनाव विवादों से परे हों और निष्पक्ष तरीके से कराए जाएं। बता दें कि सीबीआई निदेशक को चुनने की प्रक्रिया भी ऐसी ही है। जिसमें प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष और मुख्य न्यायाधीश शामिल होते हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति में सरकार का दखल थोड़ा कम होगा।

***************************

 

शिनाख्त परेड न होना आरोपी की पहचान को नजरअंदाज करने का आधार नहीं : केरल हाई कोर्ट

Absence of identification parade is not a ground to ignore the identity of the accused Kerala High Court

कोच्चि 01 मार्च, (एजेंसी)। केरल हाईकोर्ट ने कहा कि अदालत में आरोपी की पहचान की अवहेलना सिर्फ इसलिए नहीं की जा सकती क्योंकि पहचान परेड का परीक्षण नहीं किया गया था। अदालत ने कहा कि अगर गवाह भरोसेमंद और विश्वसनीय सबूत देता है, तो अदालत पहचान परेड के परीक्षण के अभाव में भी आरोपी की पहचान के संबंध में गवाह की गवाही को स्वीकार कर सकती है।

न्यायमूर्ति बेचू कुरियन थॉमस ने कहा कि अदालत में अभियुक्तों को पहचानने से ठोस सबूत बनते हैं और परीक्षण पहचान परेड का संचालन पीडि़त द्वारा आरोपियों की पहचान की पुष्टि करने के लिए केवल विवेक का नियम है, खासकर जब पक्ष अजनबी हों।

अदालत ने कहा कि यदि आरोपी (अभियुक्त) की पहचान से संबंधित चश्मदीद गवाह की गवाही अदालत के मन में विश्वास पैदा करती है, तो एक परीक्षण पहचान परेड की अनुपस्थिति अपने आप में अदालत में अभियुक्त की पहचान को समाप्त नहीं करेगी। एक परीक्षण पहचान परेड का उद्देश्य आरोपी की पहचान के संबंध में साक्ष्य की विश्वसनीयता का परीक्षण और पता लगाना है।

अदालत ने यह टिप्पणी तब की जब वह एक व्यक्ति को डकैती करने और घर में जबरन घुसने के अपराध में दोषी ठहराए जाने को चुनौती देने वाली अपील पर विचार कर रही थी। अपीलकर्ता पर 2015 में चोरी करने के इरादे से एक घर में घुसने का आरोप लगाया गया था।

कहा जाता है कि इस प्रक्रिया के दौरान उसने घातक हथियार से घर के तीन लोगों को घायल कर दिया था। इस मामले में घर के चश्मदीद गवाह के रूप में पेश हुए, जहां एक सत्र अदालत ने अपीलकर्ता आरोपी को 10 साल की कैद की सजा सुनाई।

अपीलकर्ता को जुर्माना भरने का भी आदेश दिया गया था और इस आदेश को अपीलकर्ता ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।

अपीलकर्ता के वकील ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस मामले में कोई परीक्षण पहचान परेड आयोजित नहीं की गई और तर्क दिया कि इस तरह की प्रक्रिया आवश्यक है क्योंकि गवाहों का अभियुक्त के साथ कोई पूर्व परिचित नहीं था और चार साल के अंतराल के बाद ही अदालत में अभियुक्त की पहचान की थी।

हालांकि, लोक अभियोजक ने प्रतिवाद किया कि तीन चश्मदीद गवाहों द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य स्पष्ट थे और अभियुक्तों की उनकी पहचान में कोई संदेह नहीं था।

अदालत ने कहा कि कोर्ट ने अभियोजन पक्ष के रुख से सहमति व्यक्त की और बताया कि अगर प्रत्यक्ष साक्ष्य और अदालत में गवाहों द्वारा अभियुक्त की पहचान प्रभावशाली है, तो अदालत में उक्त पहचान पर भरोसा करने से अदालत को कुछ भी प्रतिबंधित नहीं करता है, क्योंकि अदालत में अभियुक्त की पहचान मूल साक्ष्य है, जबकि परीक्षण पहचान परेड उस चरित्र का प्रमाण नहीं है।

इस मामले में, अदालत ने पाया कि चश्मदीद गवाह विश्वसनीय था और पहचान परेड के परीक्षण के अभाव में भी उस पर भरोसा किया जा सकता था। इस अदालत का विचार है कि एक परीक्षण पहचान परेड की अनुपस्थिति इस मामले में गवाहों द्वारा आरोपी की पहचान की

विश्वसनीयता को कम नहीं करती है। कोर्ट ने अपीलकर्ता की दोषसिद्धि के साथ-साथ निचली अदालत द्वारा उस पर लगाए गए कारावास की सजा की पुष्टि की।

*****************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन अच्छा व खुशनुमा रहेगा। आप अपने काम में किसी मित्र का सहयोग ले सकते हैं। धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के नए आसार खुल जाएंगे। जीवनसाथी का सहयोग आपको फायदा दिलाएगा। ऑफिस के काम में आप व्यस्त रह सकते हैं। अचानक किसी रिश्तेदार से सम्पर्क हो सकता है, उनसे कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। समय का सदुपयोग करने तथा अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करने की जरूरत है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। किसी अपने से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती हैं, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे। कोई बड़ा काम संतान की मदद से पूरा हो जायेगा। माता-पिता का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। इस राशि के छात्रों का पढ़ाई के प्रति रूझान बना रहेगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। कार्यालय में काम को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश कर सकते हैं। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है। किसी पुरानी बात को लेकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। घर पर अचानक से कोई मित्र आ सकता है। आप उसके साथ घर पर लंच का आनन्द ले सकते हैं। शादी-शुदा लोगों का जीवन खुशहाल रहेगा। जीवनसाथी के साथ रिशते बेहतर बने रहेंगे।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। आप किसी समारोह में जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। कार्यालय का माहौल ठीक-ठाक रहेगा। आलस्य महसूस हो सकता है। आपको अपना खान-पान हेल्दी रखना चाहिए। माता-पिता अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बितायेंगे जिससे परिवारिक महौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने अधिकारी की बातों को ध्यान से सुनने के बाद ही अपनी कोई राय देनी चाहिए। कुछ मामलों में आप थोड़े भावुक होंगे।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा। आसपास के लोगों से आपको मदद मिलेगी। आपको व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। आपका सामाजिक दायरा बहुत हद तक बढ़ सकता है। दैनिक कार्यों में आपको पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी। किसी काम को नए तरीके से करने की सोच सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे होंगे। साथ ही आप एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे। सफलता आपके कदम चूमेगी।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। शाम को जीवनसाथी के साथ घूमने की योजना करेंगे। नए लोगों से मुलाकात होने से आपको बड़े फायदे होंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आपके व्यवहार से कुछ लोग प्रभावित होंगे। परिवार में सबके साथ किसी खास मामले पर बातचीत होगी। आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। स्वास्थ्य बढिय़ा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में समरसता बनी रहेगी। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी खास व्यक्ति से अचानक बात आपके करियर की दिशा को बदल सकती है, लेकिन आपको जिंदगी का कोई भी फैसला बड़ा ही सोच-समझकर लेना चाहिए। कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। आपको कोई भी कार्य करने से पहले अपने से बड़ों की राय जरूर लेनी चाहिए, इससे आपको लाभ होगा। पारिवारिक जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता है। आपकी सभी परेशानियां दूर होगी।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आप अपने दोस्तों के साथ बात कर के खुशी के पल बिता सकते हैं। कुछ जरूरी चीजें आपको फायदे दिला सकती हैं। कार्य पूरे होने के बाद आप बढिय़ा महसूस करेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी से जरूरी मामले पर पिता से सलाह करनी पड़ सकती है। धन के मामले में स्थिति बेहतर रहेगी।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। प्रेम-प्रसंग के प्रति आपका झुकाव रहेगा। सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, जिससे परिवार में सबके चेहरे खिले रहेंगे। लोग आगे से चलकर आपसे बात करना चाहेंगे। आपके दिमाग में अचानक से कोई ऐसा विचार आयेगा, जो आपकी प्रगति की राहे खोल देगा। सभी रूके काम पूरे होंगे।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। आप किसी दोस्त को जन्मदिन की प्रेषित कर सकते हैं। आप कार्यालय के किसी नए कार्य के लिये योजना बनाएगें। आप जिस भी काम को करना चाहेंगे, वो काम बड़े आसानी से पूरा होगा। आपको अपनी मान-प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिये समाज के कार्यों में सहयोग देना चाहिए। आप दूसरों के सामने अपनी बात को खुलकर व्यक्त कर सकते हैं। संतान की ओर से आपको सुख मिलेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपको मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपको किसी अच्छी कंपनी से जॉब के अवसर मिलेंगे। आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। आपके सारे काम मन-मुताबिक पूरे होंगे। आप बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। इस राशि के जो छात्र इंजीनियरिंग कर रहे हैं, उनके लिए दिन शुभ है। कार्यालय में अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। सब कुछ आपके अनुरूप रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। परिवार के किसी भी सदस्य से मधुर व्यवहार बनाए रखें। आप अपने खर्चों को लेकर सोच-विचार में रह सकते हैं। आपको अपने खर्च पर लगाम लगाना चाहिए। किसी काम से भागदौड़ अधिक हो सकती है, इससे आप थकान महसूस करेंगे। आपको आसपास हर चीज़ पर गौर रखने की जरूरत है। कुछ लोग आपकी बातों से प्रभावित हो सकते हैं।

****************************

 

विजयन झूठ बोल रहे हैं कि वह मुझे नहीं जानते : स्वप्ना सुरेश

तिरुवनंतपुरम 01 मार्च, (एजेंसी)। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने स्वप्ना सुरेश के साथ किसी भी तरह के संबंध होने से स्पष्ट रूप से इनकार किया है। इसके बाद स्वप्ना सुरेश ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि वह झूठ बोल रहे हैं। विजयन ने विधानसभा में यह बात तब कही जब कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुजलनादेन ने उन्हें यह कहने की चुनौती दी कि वह (विजयन) स्वप्ना सुरेश को नहीं जानते।

स्वप्ना सुरेश ने बेंगलुरु में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजयन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कई मौकों पर, मैंने विजयन और उनके परिवार के साथ उनके परिवार के व्यावसायिक हितों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए समय बिताया है। इतना सब करने के बाद विजयन का यह कहना कि वह मुझे नहीं जानते, बेशर्मी की बात है। वह ऐसा कैसे कह सकते हैं?

उन्होंने आगे कहा कि मैंने विजयन और उनके परिवार के व्यावसायिक हितों के लिए व्यापक रूप से यात्रा की है। मैं विजयन को यह साबित करने की चुनौती देती हूं कि वह मुझे नहीं जानते हैं और अगर यह सच है तो वह मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दें। इस बीच, मैं बहुत जल्द उन तारीखों को भी जारी करूंगी जब मैं विजयन से मिली थी।

दिन की शुरुआत में स्वप्ना और शिवशंकर के बीच चैट संदेश भी सामने आए हैं, शिवशंकर कहते हैं कि विजयन के करीबी सहयोगी सी.एम. रवींद्रन यहां यूएई वाणिज्य दूतावास कार्यालय से उनके इस्तीफे की खबर सुनकर स्तब्ध रह गए।

जब इस बारे में उन्हें बताया गया तो स्वप्ना ने कहा, उन्हें नुकसान पता था क्योंकि मैं वाणिज्य दूतावास के पते का उपयोग करके उनका सारा कारोबार करती थी

*****************************

 

उत्तर प्रदेश : होली पर सरकार का तोहफा, 7 से 9 मार्च तक नहीं कटेगी बिजली

लखनऊ 01 मार्च, (एजेंसी। रंगों के उत्सव होली पर सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। इस बार होली के अवसर पर प्रदेश के उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश सरकार ने 7 से 9 मार्च तक कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति की घोषणा की है।

उत्तर प्रदेश पावर कॉपोर्रेशन लि. (यूपीपीसीएल) की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप होली के अवसर पर 7 मार्च की सांय 6 बजे से 9 मार्च प्रात: 7 बजे तक पूरे प्रदेश में कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति से संबंधित निर्देश दिए गए हैं।

यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस अवधि में सबको निर्बाध बिजली प्राप्त हो, इसके लिए सभी डिस्काम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सभी प्रबन्ध निदेशकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने डिस्कॉम में कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लें।

यह भी निर्देशित किया गया है कि 1912 टोल फ्री नम्बर पर आपूर्ति सम्बन्धी प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अध्यक्ष ने कहा है कि होली के महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के प्रकरण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। सभी वितरण अधिकारी अपने अपने दायित्यों का निर्वहन करें।

उन्होंने बताया कि निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो इसके लिए प्रबन्ध निदेशक अपने स्तर से अभी से प्रभावी मॉनीटरिंग करें तथा वितरण में लगे सभी अधिकारी लगातार सजगता बरतें।

एम देवराज ने कहा कि विद्युत आपूर्ति में यदि कहीं कोई स्थानीय स्तर पर समस्या आती है तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक कर लिया जाए। इसकी व्यवस्था हेतु पूर्व में ही आवश्यक गैंग एवं सामग्री तैयार रहनी चाहिए

********************************

 

योगी का विपक्ष पर हमला, बोले, हमने ओडीओपी दिया, आपने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया

लखनऊ 01 मार्च, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सदन में विपक्ष को घेरा और कहा कि कहा कि हमने लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट(ओडीओपी) दिया है। आपने वन डिस्ट्रिक वन माफिया दिया था।

यूपी के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तवर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट पर चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट दिया है। आपने वन डिस्ट्रिक वन माफिया दिया था।

उन्होंने सपा पर प्रदेश के कलाकारों व लघु उद्यमियों का अपमान करने का आरोप लगाया। कहा कि आपने प्रदेश में माफियाओं को खड़ा किया और प्रदेश को विकास के पैमाने पर पीछे जाने को मजबूर कर दिया।

उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की नामौजूदगी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर समस्या के सामने दो रास्ते होते हैं। एक निदान के लिए भाग लो या फिर समस्या देखकर ही भाग लो। जैसे अभी नेता प्रतिपक्ष (अखिलेश यादव) की कुर्सी खाली है वैसे ही प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार समस्याओं से अपना पीछा छुड़ाकर भाग लेती थी।

योगी ने कहा कि 2017 से पहले बजट का आकार तीन लाख 40 हजार करोड़ था जबकि इस बार हमने 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।

उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने यूपी को बीमारू प्रदेश बना दिया था, हम अगले पांच साल में इसे देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। आपने प्रदेश में माफियाओं को खड़ा किया और प्रदेश को विकास के पैमाने पर पीछे जाने को मजबूर कर दिया।

उन्होंने कहा, कल नेता प्रतिपक्ष कह रहे थे कि आप दावोस गये होते तो पचास लाख करोड़ का निवेश आ जाता, आखिर मान गए न कि निवेश आया है। हम पचीस करोड़ जनता के लिए इस सदन में बैठे हैं।

आज से 6 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश मे जनता जनार्दन ने सबका साथ, सबका विश्वास के मूलमंत्र को अंगीकार करके सत्ता परिवर्तन किया। 2017 से 2022 तक सरकार ने कार्य किया।

*************************************

 

केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन अस्पताल में भर्ती

तिरुवनंतपुरम 01 मार्च, (एजेंसी)। भाजपा सूत्रों ने बताया कि विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन को बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने कहा कि मुरलीधरन बुखार से पीडि़त थे और उन्हें दो दिन के आराम की सलाह दी गई है, इसलिए बुधवार और गुरुवार को होने वाले उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री सोमवार से विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए राज्य की राजधानी में थे

********************

 

ईडी ने हलाल निवेश योजना धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट दाखिल की

नई दिल्ली 01 मार्च, (एजेंसी)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने बेंगलुरु की एक विशेष अदालत में इंजाज इंटरनेशनल और उसके सहयोगियों मिस्बाहुद्दीन एस. और सुहैल अहमद शेरिफ के खिलाफ एक मामले में चार्जशीट दाखिल की है।

मामला लोगों को हलाल निवेश योजना में निवेश का झांसा देकर ठगने से संबंधित है। आरोपी ने फर्म द्वारा पेश की गई योजना पर उच्च रिटर्न का वादा किया था। हालांकि, वे जमाकर्ताओं द्वारा निवेश की गई मूल राशि को चुकाने में भी विफल रहे।

ईडी ने प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (बैनिंग) एक्ट, भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत इंजाज इंटरनेशनल और उससे जुड़े समूह के खिलाफ बेंगलुरु के विल्सन गार्डन पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग और चिट फंड अधिनियम के तहत जांच शुरू की थी।

ईडी ने कहा, जांच से पता चला है कि इंजाज इंटरनेशनल न तो अपने निवेशकों द्वारा किए गए निवेशों के प्रतिफल को बनाए रखने में सक्षम था, न ही वह पहले से निवेश की गई राशि को चुकाने में सक्षम था।

इंजाज इंटरनेशनल ने जनता को अवास्तविक वादा करके निवेश करने का लालच दिया। बाद में उन्हें धोखा दिया और आम जनता की गाढ़ी कमाई कभी वापस नहीं की।

ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि मिस्बाहुद्दीन एस. और सुहैल अहमद शेरिफ ने 81 करोड़ रुपये अचल संपत्तियों और सहयोगियों द्वारा संचालित अन्य व्यावसायिक संस्थाओं की खरीद में लगाया।

मिस्बाहुद्दीन को ईडी ने 15 नवंबर, 2022 को गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

******************************

 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय वायु सेना के लिए एचएएल से 70 एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर विमान की खरीद को मंजूरी दी

New Delhi.. 01 March (एजेंसी) ,,,, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय वायु सेना के लिए 6,828.36 करोड़ रुपये की लागत से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड  से 70 एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दी है। विमानों की आपूर्ति छह साल की अवधि में की जाएगी।

एचटीटी-40 एक टर्बो प्रॉप एयरक्राफ्ट है और इसे अच्छे लो स्पीड हैंडलिंग गुणों और बेहतर प्रशिक्षण प्रभावशीलता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस पूरी तरह से एरोबेटिक टैंडेम सीट टर्बो ट्रेनर में वातानुकूलित कॉकपिट, आधुनिक एवियोनिक्स, हॉट री-फ्यूलिंग, रनिंग चेंज ओवर और जीरो-जीरो इजेक्शन सीटें हैं।

विमान नए शामिल पायलटों के प्रशिक्षण के लिए भारतीय वायुसेना के बुनियादी प्रशिक्षक विमानों की कमी को पूरा करेगा। खरीद में सिमुलेटर सहित संबद्ध उपकरण और प्रशिक्षण सहायक शामिल होंगे। एक स्वदेशी समाधान होने के नाते, विमान भारतीय सशस्त्र बलों की भविष्य की आवश्यकताओं को शामिल करने के लिए उन्नयन के लिए विन्यास योग्य है।

एचटीटी -40 में लगभग शामिल हैं। 56% स्वदेशी सामग्री जो प्रमुख घटकों और उप-प्रणालियों के स्वदेशीकरण के माध्यम से उत्तरोत्तर 60% से अधिक तक बढ़ जाएगी। एचएएल अपनी आपूर्ति श्रृंखला में एमएसएमई सहित भारतीय निजी उद्योग को शामिल करेगा।

खरीद में लगभग प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करने की क्षमता है। 100 से अधिक एमएसएमई में फैले 3,000 लोगों तक के लिए 1,500 कर्मियों और अप्रत्यक्ष रोजगार।

एचटीटी-40 का अधिग्रहण भारतीय एयरोस्पेस रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देता है और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में प्रयासों को बढ़ावा देता है।

*********************************

 

भारतीय-आईडीडीएम श्रेणी के तहत 3,100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों के लिए एलएंडटी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी

नई दिल्ली , 01 मार्च (एजेंसी)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खरीदें 6भारतीय-आईडीडीएम (स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित)8 के तहत 3,108.09 करोड़ रुपये की कुल लागत से तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों के अधिग्रहण के लिए लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है।

वर्ग। जहाजों की डिलीवरी 2026 से शुरू होने वाली है। ये जहाज भारतीय नौसेना की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उनके बुनियादी प्रशिक्षण के बाद समुद्र में महिलाओं सहित अधिकारी कैडेटों के प्रशिक्षण को पूरा करेंगे।

राजनयिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से पोत मित्र देशों के कैडेटों को प्रशिक्षण भी देंगे। जहाजों को लोगों को निकालने और मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) के लिए भी तैनात किया जा सकता है।

जहाजों को चेन्नई के कट्टुपल्ली में एलएंडटी शिपयार्ड में स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित किया जाएगा। यह परियोजना साढ़े चार साल की अवधि में 22.5 लाख मानव-दिवस का रोजगार सृजित करेगी।

यह एमएसएमई सहित भारतीय जहाज निर्माण और संबद्ध उद्योगों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करेगा।

स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त अधिकांश उपकरणों और प्रणालियों के साथ, ये पोत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत के गौरवशाली ध्वजवाहक होंगे।

**********************************

 

जनता के साथ मिलकर हमने एक नया सुल्तानपुर बनाया : सांसद मेनका गांधी

*मैं बीजेपी में हूँ और बीजेपी में रहूँगी। पार्टी के ऊपर है,मुझे टिकट दे या ना दें : मेनका गांधी*

बल्दीराय/सुल्तानपुर , 01 मार्च (एजेंसी)। मां प्यार से बना जाता है उम्र से नहीं। मुझे जनता ने मां का प्यार इसलिए नही दिया कि हम उम्र में बड़े हैं या बड़े घराने से हैं।बल्कि हमने जनता से प्यार किया इसलिए मैं सबके लिए माँ जैसी हूँ। सांसद मेनका गाँधी ने खुद के दूसरे दल से चुनाव लडऩे की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि मैं बीजेपी में हूँ और बीजेपी में रहूँगी।

पार्टी के ऊपर है, मुझे टिकट दे या ना दें।हमने सुल्तानपुर शहर को खूबसूरत बनाने का काम किया।सांसद मेनका गांधी ने सुनाई शिक्षक और विद्यार्थी के बीच चोरी की कहानी। कहा, जब शिक्षक फोन की चोरी कर रहे है,तो परीक्षार्थियों और विद्यार्थियों को क्या नसीहत देंगे। मेनका गांधी की चेतावनी पर शिक्षक ने परीक्षार्थी को सेल फोन लौटाया।

सांसद मेनका गांधी ने कूरेभार ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में चौपाल आयोजित कर बांटा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र। बल्दीराय ब्लाक के हैधना कला व धनपतगंज ब्लाक के विसांवा गांव में सांसद का नागरिकों से  आवाहन किया कि लेखपालों को रिश्वत देने के बजाय मेरे पास आइए, हम आपकी समस्या का समाधान करेंगे।

सांसद को अपने बीच पाकर अपनेपन के एहसास से नागरिकों में उत्साह का माहौल रहा।सांसद ने कहा कि मैंने अस्पताल,आक्सीजन,बिजली के जर्जर तार,प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर सबको देने का प्रयास किया।पूरे प्रदेश में सबसे अधिक आवास सुल्तानपुर को मिला।शेष जिन जरूरतमंद को आवास नही मिला उन्हें अप्रैल के बाद मिल जाएगा।आपने जो भी कहा उसे पूरा करने का काम मेरे द्वारा किया गया।और जो भी कार्य अभी शेष है उसे पूरी जिम्मेदारी से करने का प्रयास करूंगी।

अलीगंज-वलीपुर से देहली बाजार होते प्रभातनगर का रोड जो बहत्तर करोड़ से निर्मित होगा उसे भी स्वीकृति मिल गयी है।जिस पर जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा,सांसद ने कहा कि बल्दीराय तहसील के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे माइल स्टोन 96 पर जल्द ही टोल प्लाजा बनाया जायेगा।

जिससे बल्दीराय क्षेत्र वासियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढऩे व उतरने के लिए सहूलियत होगी।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह,भाजपा नेता विकास शुक्ल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा धर्मेंद्र तिवारी,प्रधान बलवंत सिंह,प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह,जिला पंचायत सदस्य बद्री नाथ यादव,प्रधान जय प्रकाश मिश्र,बीडीसी अजय मिश्र,आशीष मिश्रा,जितेंद्र मिश्रा,पवन दूबे एडवोकेट भाजपा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा विशाल जायसवाल,प्रधान प्रतिनिधि गुलाम हैदर बब्बू,प्रधान हजारी लाल,बलराम मिश्र,प्रदीप सिंह,लाल बहादुर यादव,अरुण मिश्र झब्बर शुक्ल,चंद्र भांन यादव,आचार्य सूर्यभान पांडेय,राजधर शुक्ल,इंस्पेक्टर अमरेन्द्र बहादुर सिंह,ठेकेदार गोनू मिश्र,अवधेश दुबे,दिलीप सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

*******************************

 

जेपी नड्डा ने माले महादेश्वर मंदिर मैदान से भाजपा के राज्यव्यापी विजय संकल्प रथ यात्रा की शुरुआत की

चामराजनगर (कर्नाटक) , 01 मार्च (एजेंसी)। कर्नाटक में चामराजनगर के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक माले महादेश्वर मंदिर मैदान से भाजपा के राज्यव्यापी विजय संकल्प रथ यात्रा का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया और और पहले रथ यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

वे स्वयं कुछ दूर तक विजय संकल्प रथ पर सवार होकर चले भी और कार्यकर्ताओं का भरपूर उत्साहवर्धन किया। विजय संकल्प रथ पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री  बसवराज बोम्मई, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री  बी एस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री  शोभा करंदलाजे सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे। पूरा क्षेत्र भाजपा के झंडों से पट गया था।

ज्ञात हो कि भाजपा चार विजय संकल्प रथ यात्रा शुरू कर रही है जो कर्नाटक के सभी विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। इससे पहले आज कर्नाटक पहुँचने पर नड्डा ने सबसे पहले माले महादेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और कर्नाटक सहित पूरे राष्ट्र की मंगलकामना की। भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के शुभारंभ के पश्चात  नड्डा ने सोलिगा ट्राइबल्स के साथ संवाद किया। नड्डा ने कहा कि आज प्रभु माले महादेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करके कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रथ यात्रा की शुरुआत हुई है।

निश्चित तौर पर उनके और कर्नाटक की महान जनता के आशीर्वाद से हमें विधान सभा चुनाव में विजय मिलेगी और कर्नाटक में कमल पूरी ताकत से खिलेगा। कर्नाटक में भाजपा चार विजय संकल्प रथ यात्रा का शुभारंभ कर रही है। दूसरी विजय संकल्प रथ यात्रा को कल हमारे केंद्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह  बेलगावी से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

इसी तरह, दो और विजन संकल्प रथ यात्रा को हमारे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री  अमित शाह  हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। ये चारों विजय संकल्प रथ यात्रा 20 दिनों तक चलेगी और इस दौरान लगभग 8,000 किमी की दूरी तय करते हुए प्रदेश के सभी 224 विधान सभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। भारतीय जनता पार्टी विजय संकल्प रथ यात्रा के दौरान लगभग 75 जनसभाएं और 150 रोड-शो करेगी और लोगों को पार्टी के विजय संकल्प अभियान के साथ जोड़ेगी।

जेपी नड्डा ने कहा कि कर्नाटक में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार सोलिगा समुदाय की सभी समस्याओं के स्थायी निदान की दिशा में काम करेगी। मैं आज यह जोर देकर एक बार फिर कहना चाहता हूँ कि आदिवासियों के कल्याण की सबसे अधिक चिंता किसी ने की है और उनके कल्याण के लिए काम किया है तो वे केवल और केवल प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  हैं। आज भारत सरकार में 12 दलित मंत्री, 27 ओबीसी मंत्री और 8 आदिवासी समुदाय से मंत्री हैं।

हमारे कई राजयपाल भी आदिवासी समुदाय से हैं। आज भारत की राष्ट्रपति भी देश की एक आदिवासी बेटी  द्रौपदी मुर्मू  हैं। ऐसा आजादी के बाद पहली बार हुआ है।  नड्डा ने कहा कि  नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के ट्राइबल बजट में लगभग 190 प्रतिशत की वृद्धि की है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान 2013 में देश का ट्राइबल बजट लगभग 4,295 करोड़ रुपये का बजट था जोकि आज नरेन्द्र मोदी सरकार में बढ़ कर 12,461 करोड़ रुपये हो गया है।

एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूलों के लिए लगभग 38,800 शिक्षकों की भर्ती का प्रावधान इस बार के आम बजट में किया गया है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में अलग से ट्राइबल मिनिस्ट्री और नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल कास्ट एंड शेड्यूल ट्राइब का भी गठन किया गया। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का कार्य भी श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। इतना ही नहीं, हमारी सरकार ने आदिवासी बच्चों की प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप में भी इजाफा किया है।

नेशनल फेलोशिप प्रोग्राम के तहत भी युवा छात्रों को आर्थिक मदद दी जा रही है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत लगभग 9,500 गाँवों को विकसित करने के लिए लगभग 3,584 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।जेपी नड्डा  ने कहा कि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  की पहल पर 15 नवंबर को भगवान् बिरसा मुंडा जी की जयंती को पूरे देश में आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

नेशनल ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ-साथ देश में लगभग 27 ट्राइबल रिसर्च सेंटर स्थापित किये जा रहे हैं। ट्राइबल में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के लिए भी कई कार्य हमारी सरकार द्वारा किये जा रहे हैं। ट्राइबल सब-प्लान पर भी काम किया जा रहा है। मैं आज यहाँ सोलिगा समुदाय से मिल रहा हूँ।

मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, कर्नाटक में श्री बी इस येदियुरप्पा जी के आशीर्वाद से और बोम्मई जी की मेहनत से भारतीय जनता पार्टी यहाँ की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। नड्डा ने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में देश पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने देश में राजनीति के सारे पैमाने बदल दिए। पहले देश में वोटबैंक, तुष्टिकरण, जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति होती थी लेकिन  नरेन्द्र मोदी  ने देश में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति स्थापित की है।

कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय भारत अर्थव्यवस्था में दुनिया में 10वें स्थान पर था जो कि  नरेन्द्र मोदी सरकार के साढ़े 8 साल में ही कई देशों को पीछे छोड़ते हुए आज पांचवें स्थान पर प्रतिष्ठित हो गया है।

बहुत जल्द ही हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति होंगे। भारत आज फार्मा, मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, केमिकल्स आदि कई क्षेत्रों में दुनिया में पहले तीन स्थान में काबिज है।

******************************

 

मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घरों को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई 01 मार्च, (एजेंसी)। महाराष्ट्र पुलिस ने अरबपति व्यवसायी मुकेश अंबानी, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र समेत मुंबई के अन्य प्रमुख लोगों के घरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पालघर शहर से गिरफ्तार किया है।

पेशे से ड्राइवर यह व्यक्ति नागपुर का निवासी है और उसने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दावा किया था कि आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए 25 हथियारबंद लोग मुंबई के दादर पहुंच चुके हैं। इसके बाद पुलिस की जांच शुरू हुई और कई टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीमों ने धमकी भरे कॉल मिलने के बाद दक्षिण मुंबई के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ-साथ सभी बंदरगाहों और लैंडिंग पॉइंट की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पुलिस को जांच के दौरान कॉल करने वाले की पहचान नागपुर निवासी अश्विन भारत माहिस्कर के रूप हुई, जिसने पालघर जिले के दहानू रेलवे स्टेशन से काल किया था। बाद में उसे दहानू पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

******************************

 

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का विदेशी फंडिंग का लाइसेंस रद्द

नई दिल्ली 01 मार्च, (एजेंसी)। केंद्र सरकार ने आज अहम फैसला लेते हुए देश के बड़े थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट लाइसेंस को रद्द कर दिया है।

यह सेंटर पिछले साल सीपीआर और ऑक्सफैम पर आईटी के सर्वे के बाद से यह लाइसेंस जांच के दायरे में था।

वैसे आपको बता दें कि ऑक्सफैम का लाइसेंस जनवरी 2022 में वापस ले लिया गया था, जिसके बाद इस एनजीओ ने गृह मंत्रालय में इसे लेकर रिव्यू पिटीशन दाखिल की थी।

*******************************

 

राजेश मल्होत्रा ने पीआईबी के नए प्रधान महानिदेशक का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली 01 मार्च, (एजेंसी)। भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजेश मल्होत्रा ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक (डीजी) का पदभार ग्रहण कर लिया है।

उन्होंने सत्येंद्र प्रकाश का स्थान लिया जोकि कल सेवानिवृत्त हो गए थे। वर्ष 1989 बैच के अधिकारी मल्होत्रा वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रचार कार्य को संभाल रहे हैं।

नई दिल्ली स्थित पीआईबी के प्रधान महानिदेशक को केन्द्र सरकार का मुख्य आधिकारिक प्रवक्ता माना जाता है।

*************************

 

कानपुर आतंकी साजिश मामले में 7 आईएस सदस्यों को सजा-ए-मौत, 1 को आजीवन कारावास

नई दिल्ली 01 मार्च, (एजेंसी)। लखनऊ की एक विशेष राष्ट्रीय जांच अदालत (एनआईए) की अदालत ने 2017 के कानपुर आतंकी साजिश मामले में आईएस के सात सदस्यों को मौत की सजा और एक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

आईएस के सदस्यों पर आईपीसी, यूए (पी), शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

अदालत ने मोहम्मद फैसल, गॉस मोहम्मद खान, मोहम्मद अजहर, आतिफ मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश, सैयद मीर हुसैन और आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी को मौत की सजा सुनाई, वहीं मोहम्मद आतिफ को उम्रकैद की सजा सुनाई। आठ आरोपियों के खिलाफ शुरू में लखनऊ के पुलिस स्टेशन एटीएस में मामला दर्ज किया गया था और बाद में जांच को एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया था।

इससे पहले एनआईए की जांच में खुलासा हुआ था कि आरोपियों ने कुछ आईईडी तैयार कर उनका परीक्षण किया था और उन्हें उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लगाने की कोशिश की थी। उनकी हाजी कॉलोनी (लखनऊ) से एक नोटबुक जब्त की गई थी जिसमें संभावित लक्ष्यों और बम बनाने के विवरण के बारे में नोट्स थे।

जांच में आरोपियों के आईईडी बनाने और यहां तक कि हथियारों, गोला-बारूद और आईएस के झंडे के साथ कई तस्वीरों का पता चला था। एनआईए ने कहा, समूह ने कथित तौर पर विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार, विस्फोटक एकत्र किए थे। एक आरोपी आतिफ मुजफ्फर ने यह भी खुलासा किया था कि उसने विभिन्न इंटरनेट स्रोतों से सामग्री एकत्र करने के बाद आईईडी बनाने की तकनीकों पर जानकारी संकलित की थी।

जांच में पता चला था कि आतिफ और तीन अन्य, जिनकी पहचान मोहम्मद दानिश, सैयद मीर हसन और मोहम्मद सैफुल्ला के रूप में हुई है, भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में लगाए गए आईईडी को बनाने के लिए जिम्मेदार थे। ट्रेन विस्फोट 7 मार्च, 2017 को हुआ था, जिसमें दस लोगों को गंभीर चोटें आई थीं। इस मामले की जांच भी एनआईए ने की थी और फिलहाल इसका परीक्षण चल रहा है।

अधिकारी ने कहा, आईएस समर्थित आपराधिक साजिश मामले में सफलता तब मिली जब मुख्य आरोपी, जिसकी पहचान मोहम्मद फैसल के रूप में हुई, को मार्च 2017 के एमपी ट्रेन विस्फोट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके द्वारा किए गए खुलासे से उसके दो सहयोगियों, गौस मोहम्मद खान उर्फ करण खत्री और अजहर खान उर्फ अजहर खलीफा को गिरफ्तार किया गया।

जांच अपने हाथ में लेने के बाद एनआईए ने मामले में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान आतिफ मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश, आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी और मोहम्मद आतिफ उर्फ आतिफ इराकी और सैयद मीर हुसैन के रूप में हुई है।

एनआईए ने 31 अगस्त, 2017 को सभी आठ गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। मामले की जांच में स्पष्ट रूप से पता चला था कि आरोपी आईएस के सदस्य थे और उन्होंने इस्लामिक स्टेट और उसके नेता अबू बकर अल-बगदादी के प्रति ‘बायतÓ (निष्ठा) की शपथ ली थी।

आतिफ मुजफ्फर समूह के एमीर (नेता) था और डॉ जाकिर नाइक के प्रचार से प्रभावित था। वह अक्सर आईएस से संबंधित वेबसाइटों पर जाता था, जहां से वह सामग्री और वीडियो डाउनलोड करता था और अपने समूह के अन्य लोगों के साथ साझा करता था।

ये सभी आठों आईएस की विचारधारा का प्रचार करने और भारत में इसकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आए थे। इस उद्देश्य की खोज में, मोहम्मद फैसल, गॉस मोहम्मद खान, आतिफ मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद सैफुल्ला ने भूमि मार्गों की खोज की थी।
उन्होंने ‘हिजराÓ (प्रवास) करने के लिए कोलकाता, सुंदरबन, श्रीनगर, अमृतसर, वाघा बॉर्डर, बाडमेर, जैसलमेर, मुंबई और कोझिकोड सहित देश भर के कई प्रमुख शहरों का दौरा किया था।

वास्तव में, गॉस मोहम्मद खान और आतिफ मुजफ्फर ने जांच के अनुसार, सुंदरबन के माध्यम से बांग्लादेश को पार करने के लिए एक मार्ग का पता लगाया था। फैसल, आतिफ और सैफुल्ला ने कुछ आतंकवादी समूहों से संपर्क करने के लिए मार्च 2016 में कश्मीर की यात्रा की थी, जो उन्हें पाकिस्तान जाने में मदद कर सकते थे, जहां से वे सीरिया में आईएसआईएस नियंत्रित क्षेत्रों में जा सकते थे।

एक अन्य आरोपी सैफुल्ला 7 मार्च, 2017 को हाजी कॉलोनी में एटीएस यूपी के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस ने हाजी कॉलोनी में समूह के ठिकाने से कई हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए थे।

इन बरामदगी में बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और आईईडी बनाने के लिए आवश्यक अन्य सामग्री, और दस्तावेज, एक आईएसआईएस झंडा, आठ पिस्तौल, चार चाकू, 630 राउंड जिंदा कारतूस, 62 राउंड फायर किए गए कारतूस, पांच सोने के सिक्के और नकद रुपये शामिल हैं। उनके पास से 62,055 रुपये की विदेशी मुद्रा, चेक, पासपोर्ट, पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए।

***************************

 

विदेश मंत्री जयशंकर की ब्रिटेन के मंत्री को दो टूक, बीबीसी को मानना पड़ेगा भारत का कानूून

नई दिल्ली 01 मार्च, (एजेंसी)। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने आज दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान बीबीसी पर पड़े छापों का मामला उठाया। ब्रिटेन के मंत्री द्वारा इस मामले पर सवाल किए जाने पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने करारा जवाब दिया।

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक जयशंकर ने कहा कि चाहे कोई भी संस्था क्यों न हो उसे भारतीय कानूनों का पालन करना होगा। भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।

जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और वैश्विक स्थिति के साथ-साथ जी-20 एजेंडे पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

उन्होंने कहा, ‘सुबह की शुरुआत ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली के साथ द्विपक्षीय बैठक के साथ हुई। पिछली चर्चा के बाद से हमारे संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। विशेष रूप से युवा पेशेवर योजना के प्रारंभ पर ध्यान दिया गया।’

********************************

 

भारतीय नौसेना में रिटायर महिला अधिकारियों ने अपने अनुभव को साझा किया

नई दिल्ली , 01 मार्च (एजेंसी)। भारतीय नौसेना में महिलाओं के योगदान को लेकर 28 फरवरी  को औरंगाबाद में जी-20 के तत्वावधान में आयोजित महिला 20 प्रारंभिक बैठक में भारतीय नौसेना की महिला अधिकारियों और एक वरिष्ठ सेवारत नौसेना अधिकारी के जीवनसाथी ने भारतीय नौसेना के साथ अपने अनुभव और सहयोग को साझा किया।

महिलाओं की कहानियां की विचार और कहानियां भारतीय नौसेना में अक्षर और भावना दोनों में लैंगिक सशक्तिकरण और समावेशिता को दर्शाती हैं। प्रत्येक के पास कहने के लिए कुछ अनूठा और विशेष था।लेफ्टिनेंट कमांडर स्वाति भंडारी ने ऊंचाई के अपने डर पर काबू पाने और एक कुशल एयरक्रू बनने के बारे में बताया, जिसने ऑपरेशनल और सर्च और रेस्क्यू मिशन दोनों में उड़ान भरी है।

उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा महिला दिवस 2022 पर सम्मानित किया गया है। स्त्री रोग सर्जरी में सुपरस्पेशलिस्ट सर्जन कमांडर शाज़िया खान ने एक चिकित्सा पेशेवर के रूप में अपने अनुभव और नौकायन, नौकायन और राजस्थान में उनकी हाल की कार रैली के रोमांच को साझा किया, जिसने उनके आत्मविश्वासपूर्ण व्यक्तित्व को आकार देने में मदद की है।

लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत ने एनसीसी गणतंत्र दिवस मार्चिंग दल का हिस्सा बनने से लेकर अपने साल की शुरुआत में गणतंत्र दिवस पर 144 कर्मियों वाली भारतीय नौसेना की मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व करने तक के अपने सफर को गर्व से बताया। नेवल कंस्ट्रक्टर लेफ्टिनेंट कमांडर तविशी सिंह ने बताया कि कैसे वह युद्धपोतों के प्री-लॉन्च और डिलीवरी से जुड़ी गतिविधियों को समय पर पूरा करने के लिए शिपयार्ड में काम की देखरेख करती हैं।

दो महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और रूपा, दोनों वर्तमान में आईएनएसवी तारिणी पर दक्षिण अटलांटिक में नौकायन कर रही हैं और एक एशियाई महिला द्वारा पहली जलयात्रा करने के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं। उनका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर लाइव आना एक अद्भुत अनुभव था। अंत में, श्रीमती दीपा भट नायर, एक प्रारंभिक हस्तक्षेपकर्ता के रूप में पेशेवर, एक वरिष्ठ सेवारत नौसेना अधिकारी की पत्नी ने स्वयंसेवी पतियों द्वारा संचालित नौसेना कल्याण और कल्याण संगठन (एन डब्लू डब्लू ए) की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।

बदलते समय के साथ एन डब्लू डब्लू ए  लैंगिक तटस्थता को अपनाने के लिए भी विकसित हुआ है। उन्होंने उस भूमिका पर प्रकाश डाला जो नौसेना के जीवनसाथी निभाते हैं और कैसे वे बल गुणक के रूप में सेवा करते हैं जो एक अच्छी तरह से तेल वाले समर्थन नेटवर्क को बनाए रखते हैं जो परिवारों का समर्थन करते हैं, भले ही नौसेना अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करती हो।

पाल के नीचे हवा, वे विश्वास और शक्ति प्रदान करते हैं कि परिवारों का ध्यान रखा जाएगा।एक बहुआयामी बल, भारतीय नौसेना समुद्र की सतह पर, समुद्र के नीचे और समुद्र के ऊपर आसमान में भी काम करती है। इसकी गतिविधियों में सैन्य, राजनयिक, कांस्टेबुलरी और सौम्य भूमिकाएं शामिल हैं।

नौसैनिक प्लेटफॉर्म: जहाज, पनडुब्बी और विमान अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हैं और इसलिए नौसेना अपनी सबसे बड़ी संपत्ति की गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर बहुत जोर देती है, अर्थात् इन मशीनों को चलाने वाले कर्मियों पर। जीवन के सभी क्षेत्रों और भारत के सभी हिस्सों के कार्मिक सशस्त्र बलों का हिस्सा हैं।

भारतीय नौसेना अलग नहीं है। अक्सर यह कहा जाता है कि एक भारतीय नौसेना का युद्धपोत भारत की विविधता का एक चमकदार उदाहरण है और वास्तविक भारत का एक सूक्ष्म जगत है। जबकि महिलाओं ने पहले नौसेना की कुछ शाखाओं में सेवा की है, अधिकारियों और नाविकों दोनों के लिए सभी शाखाओं को खोलने की हालिया पहल एक साहसिक परिवर्तनकारी कदम है।

कहानियाँ प्रेरणादायक थीं और नारी शक्ति को उसके वास्तविक रूप में समाहित करती थीं। उन्होंने समाज में भारतीय नौसेना और एन डब्लू डब्लू ए  के तत्वावधान में किए गए विभिन्न आउटरीच कार्यक्रमों और परोपकारी प्रयासों को भी सामने लाया।

***************************

 

दो किलो सोने के लेप के साथ वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया शख्स

वाराणसी 01 March (एजेंसी): कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति को पेस्ट के रूप में अपने अंडरगारमेंट में दो किलो से अधिक वजन का सोना छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीमा शुल्क अधिकारियों के मुताबिक सोने के पेस्ट की कुल कीमत 1.22 करोड़ रुपए है।

आयुक्त (सीमा शुल्क, लखनऊ आयुक्तालय) आरती सक्सेना और सहायक आयुक्त (सीमा शुल्क) एलबीएसआई हवाईअड्डे प्रदीप कुमार सिंह की देखरेख में काम कर रहे अधिकारियों ने फैजाबाद के राम चंद्र को तब रोका जब वह शारजाह से उड़ान भरकर वाराणसी पहुंचा।

तलाशी लेने पर ब्राउन पेस्ट के रूप में विदेशी मूल का सोना बरामद हुआ, जिसे अंडरगारमेंट में छिपाकर प्लास्टिक के पाउच में रखा गया था।

अधिकारियों ने कहा, बरामद कुल सोना लगभग 2176.8 ग्राम था और यह 1.22 करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान है।

सूत्रों ने कहा कि, आरोपी सोने के पेस्ट की तस्करी करते हैं क्योंकि इसका पता लगाना मुश्किल होता है और इसे आसानी से छिपाया जा सकता है।

**********************

 

जी20 बैठक के लिए वाराणसी तैयार

वाराणसी 01 March, (एजेंसी): अप्रैल से अगस्त के बीच वाराणसी में जी20 कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित होगी। प्रस्तावित जी20 कार्यक्रमों के बारे में जिला मजिस्ट्रेट एस राजलिंगम ने बताया, हम यहां प्रस्तावित जी20 कार्यक्रमों की तैयारियों को एक अस्थायी यात्रा कार्यक्रम के साथ अंतिम रूप दे रहे हैं। विदेश मंत्रालय से अंतिम यात्रा कार्यक्रम का अभी इंतजार है।

अस्थायी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, यहां 17 से 19 अप्रैल तक एक कृषि कार्य समूह की बैठक होने की संभावना है, जबकि युवा 20 शिखर सम्मेलन की बैठक 13 से 15 जून तक होने की उम्मीद है, 16 और 17 अगस्त को विकास कार्य समूह की बैठक, 18 और 19 अगस्त को मंत्रिस्तरीय बैठक और 28 और 29 अगस्त को स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक आयोजित होने की संभावना है।

राजलिंगम ने कहा कि जिला प्रशासन के अलावा पुलिस द्वारा भी सुरक्षा योजना को अंतिम रूप दिया गया है।

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी नगर निगम समेत अन्य संबंधित विभागों ने भी प्रस्तावित आयोजन स्थलों और प्रतिनिधियों के आने-जाने के मार्गों पर ध्यान देकर शहर के सौंदर्यीकरण का काम तेज कर दिया है।

**********************************

 

लाडली बहना योजना पर खर्च होंगे 8 हजार करोड़ रुपए, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया बजट

भोपाल 01 March, (एजेंसी): मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। शिवराज सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट आज वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा पेश किया। विपक्ष ने भी पहले से इसमें खामिया गिनाना शुरू कर दिया है।

वित्तमंत्री ने कहा कि महिलाओं के संपूर्ण जीवन काल में हमारी सरकार साथ है। माता के गर्भ पर पोषण की व्यवस्था, प्रसव पर आर्थिक सहायता, कन्या के जन्म पर लाड़ली लक्ष्मी योजना, शिशुओं के पोषण के लिए आंगनबाड़ियां, शिक्षा, पुस्तकें, गणवेश दी जा रही है। सरकार की मंशा है कि महिलाएं, परिवार में नेतृत्व करने की भूमिका में आएं। इसके साथ ही महिलाएं स्वयं की जरूरतों के लिए आर्थिक रूप से अन्य किसी पर आश्रित न रहें। वर्ष 2007 से आरंभ लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब तक 44 लाख 39 हजार से अधिक लाड़लियां लाभान्वित हुई हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 929 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है।

देश के सकल घरेलू उत्पाद में हमारे प्रदेश का योगदान 3.6 % से बढ़कर अब 4.8 % हो चुका है। वर्ष 2011-12 प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रुपये थी, अब 2022-23 में साढ़े तीन गुना तक बढ़कर एक लाख 40 हजार 585 रुपये हो गई है।

मध्यप्रदेश सरकार के बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि महिलाएं, परिवार में नेतृत्व करने की भूमिका में आएं। इसके साथ ही महिलाएं स्वयं की जरूरतों के लिए आर्थिक रूप से अन्य किसी पर आश्रित न रहें। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस योजना के तहत अब तक 44 लाख से अधिक लाड़लियों को लाभ मिल चुका है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपये रखे हैं। महिला स्व-सहायता समूहों के लिए 660 करोड़ रुपये, आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़, सीएम लाड़ली बहना योजना के लिए आठ हजार करोड़ रुपये, इस तरह नारी कल्याण के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपये रखे गए हैं।

राज्य सरकार ने घोषणा की है कि कॉलेजों में टॉप करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी। कांग्रेस के हंगाम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग्रह किया कि मेरी प्रार्थना है कि बजट भाषण में व्यवधान न डालें। सब शांति के साथ बजट प्रस्तावों को सुनें। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज जो 50 रुपये गैस सिलेंडर पर बढ़ा है, उससे सदस्य नाराज हैं। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले कि केंद्र में आपके नेता बोल नहीं पाते।

वहीं देवड़ा ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में 44 लाख से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं। इस योजना के लिए 2023-24 में 929 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।

******************************

 

आम बजट अगले 25 साल का है ब्लूप्रिंट : हेमा मालिनी

*बजट पर चर्चा के दौरान सांसद के साथ मौजूद रहीं जिलाध्यक्ष मधु शर्मा*

मथुरा 28 फरवरी (एजेंसी)। सांसद हेमा मालिनी ने अमृत काल के पहले आम बजट 2023-24 को एक लोक कल्याणकारी बजट बताया है। यह महज वर्ष 2023-24 के डेवलपमेंट का एजेंडा नहीं है। अगले 25 से 50 साल के लिए बुनियाद रखने वाला ब्लूप्रिंट है।

उन्होंने कहा कि यह गांव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। यह ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्याण, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को समर्पित बजट है। सांसद हेमा मालिनी आम बजट पर प्रेस वार्ता में बजट पर चर्चा कर रही थीं।

हेमा मालिनी की प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विवेक चैधरी, आईटी मीडिया प्रभारी आदित्य चतुर्वेदी,  चंद्रवीर सोलंकी, जिला सह मीडिया प्रभारी अनूप सारस्वत आदि मौजूद रहे।

सांसद ने कहा कि नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराना, विकास और रोजगार सृजन को मजबूत करना और प्रोत्साहन देना और आर्थिक स्थिरता को मजबूत करना बजट का लक्ष्य है।

मोटा अनाज उगाने में भारत लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। भारत श्री अन्न का सबसे बड़ा उत्पादक और सबसे बड़ा निर्यातक देश है। भारत को श्री अन्न का ग्लोबल हब बनाने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

**********************************

 

सपा विधायक इरफान सोलंकी की 8 करोड़ की संपत्ति सीज

*मुनादी भी कराई गई,भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए*  

कानपुर 28 फरवरी, (एजेंसी)। सपा विधायक इरफान सोलंकी के बाद अब उनकी संपत्तियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को दोपहर बाद विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के 4 प्लाट को सीज कर दिया गया। ये चारों प्लाट जाजमऊ के स्वर्ण जयंती विहार कालोनी में है। इनकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस,पीएसी और आरआरएफ की मौजूदगी में सीलिंग की कार्रवाई की गई।

आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। किसी प्रकार की कोई गडबडी न हो इसके लिए मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पुलिस ने करीब 1 किमी तक पैदल मार्च भी किया। इस दौरान भारी पुलिस बल ने मुनादी भी कराई।
सपा सरकार में अलॉट किए गए थे प्लॉट

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक केडीए की स्वर्ण जयंती विस्तार योजना में 4 प्लॉट इरफान और उनके परिजनों के नाम पर लिए गए थे। सभी प्लॉट सपा सरकार के कार्यकाल में आवंटित हुए थे। इससे पहले इरफान के गैंगस्टर साथी शौकत पहलवान की 2 प्रॉपर्टी सीज की गई थी, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 34 करोड़ रुपए है।

इन पांचों पर लगा है गैंगस्टर

कानपुर से सीसामऊ विधानसभा से चार बार के विधायक इरफान सोलंकी के साथ ही उनके भाई रिजवान सोलंकी, सपा नेत्री के पिता शौकत अली, हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला और मोहम्मद शरीफ पर गैंगस्टर एक्ट लगा है। विधायक समेत इन पांचों आरोपियों की 200 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।

*******************************

 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने माता विंध्यवासिनी के श्री चरणो में टेका मत्था

*मोहन भागवत का कड़ी सुरक्षा के बीच एक दिवसीय प्रवास*

*देवरहवा हंस बाबा आश्रम में 51 मन लड्डू का दिव्य प्रसाद भेंट कर किया पूजन-अर्चन* 

मीरजापुर 28 फरवरी, (एजेंसी)। विंध्याचल स्थित विख्यात देवी धाम माता विंध्यवासिनी के दरबार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने विधि विधान पूर्वक दर्शन पूजन किया है।

बताते चलें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख का आगमन सोमवार को ही गया था. संघ प्रमुख ने देरहवा हंस बाबा आश्रम में पहुंच एक दिवसीय प्रवास के दौरान देवरहवा हंस बाबा आश्रम में 51 मन लड्डू का दिव्य प्रसाद आश्रम स्थित हनुमान मंदिर में भेंट कर पूजन अर्चन किया तथा आश्रम में नवनिर्मित मानस भवन का भव्य उद्घाटन भी किया है।

कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत  ने देवरहवा हंस बाबा आश्रम में हंसा बाबा का आशीर्वाद लेकर मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन हेतु माता विंध्यवासिनी के श्री चरणों में शीश नवाया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक रमेश, विभाग प्रचारक परितोष, केशव, शैलेश, संतोष, अनिल आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

**************************

 

Exit mobile version