हाई कोर्ट ने फेमिली कोर्ट के तलाक के आदेश को बरकरार रखा, पत्नी व पति व परिवार के प्रति सम्मान नहीं रखना क्रूरता

इंदौर,31 मार्च (एजेंसी)। मप्र हाईकोर्ट ने तलाक (विवाह के विघटन) के निर्णय को सही ठहराते हुए अत्यंत अहम टिप्पणी की कि पत्नी का पति और उसके परिवार के प्रति सम्मानजनक व्यवहार नहीं रखना, पति के प्रति क्रूरता माना जाएगा। कोर्ट ने इस तथ्य को भी ध्यान में रखा कि पत्नी ने अपना ससुराल छोड़ दिया और वर्ष 2013 से बिना किसी उचित कारण के पति से अलग रह रही है।

यह पति के साथ रहने की इच्छुक भी नहीं है। इस कारण यह क्रूरता के आधार पर विवाह विच्छेद का एक वैध मामला बनता है। हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट के इन निष्कर्षों को बरकरार रखा जिनमें कहा गया था कि पति ने कू्ररता साबित कर दी है। इसलिए हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट के आदेश के खिलाफ पत्नी की अपील खारिज कर दी।

फैमिली कोर्ट ने पति की याचिका मंजूर करते हुए तलाक की डिक्री पारित कर दी थी। पति पेशे से संयुक्त आयकर आयुक्त है। उसकी शादी वर्ष 2009 में हुई थी। हालांकि शादी चल नहीं सकी इसलिए उन्होंने क्रूरता और परित्याग के आधार पर फैमिली कोर्ट, जयपुर में तलाक की याचिका दायर की थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार याचिका मप्र में स्थानांतरित कर दी गई। कोर्ट ने दोनों आधारों को सही पाया।

हालांकि याचिका क्रूरता के आधार पर स्वीकार कर ली और तलाक की डिक्री के जरिए उनकी शादी को भंग कर दिया। युवती ने तलाक की डिक्री को चुनौती देते हुए मप्र हाईकोर्ट में अपील की। पत्नी ने अपील मेें कहा कि फैमिली कोर्ट ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि पति का आचरण उसके प्रति उचित नहीं था। उसने केवल उसे परेशान करने और बच्चे की कस्टडी देने के लिए उसके खिलाफ कई तुच्छ शिकायतें दर्ज की।

युवती ने यह भी कहा कि फैमिली कोर्ट ने दहेज के खिलाफ धारा-498-ए के तहत याचिका लंबित होने के तथ्य को नजरअंदाज कर दिया था। इसलिए उसने विवादित फैसले के तहत दी गई तलाक की डिक्री को रद्द करने की प्रार्थना की।

यह भी दावा किया कि पर्याप्त दहेज नहीं लाने के लिए पति और उसके परिवार के अन्य सदस्य उसे ताने अपमान और परेशान करते थे। कई मौकों पर पति ने उसके साथ्ज्ञ मारपीट भी की थी।

******************************

 

 

मोदी आज भोपाल में करेंगे रोड शो, भाजपा नेता करेंगे स्वागत

भोपाल,31 मार्च (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को एक दिवसीय भोपाल प्रवास पर भोपाल आ रहे हैं। वह यहां सेना की कमांडर कान्फ्रेंस में हिस्सा लेने के बाद रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना भी करेंगे।

इस दौरान कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन के मार्ग में मोदी का रोड-शो भी निकलेगा। रास्ते में नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता मोदी का स्वागत करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत की भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं।

पीएम मोदी मध्यप्रदेश को वन्दे भारत ट्रेन की सौगत देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक अप्रैल को सुबह भोपाल विमानतल पर पहुंचने के बाद हेलीकाप्अर से लाल परेड ग्राउंड पहुचेंगे। जहां से कुशाभऊ ठाकरे सभागृह जाकर भारतीय सेना की कमाउंडर कान्फ्रेंस में शामिल होंगे।

पीएम दोपहर बाद रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही नवीन वंदे भारत एक्सपे्रस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन तक के मार्ग पर प्रमुख चौराहों पर भाजपा कार्यकर्ता मोदी का जगह-जगह पुष्प वर्षा और मप्र को वन्दे भारत ट्रेन की सौगात दिए जाने के लिए हाथों में धन्यवाद की तख्तियां लेकर स्वागत करेंगे।

************************

 

पुलिस ने जिस युवती का कंकाल किया था बरामद, वह नो साल बाद घर लौट आई

छिंदवाड़ा ,31 मार्च (एजेंसी)। पुलिस ने नौ साल साल पहले जिले के सिंगोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम जोपनाला की जिस युवती की हत्या का मामला दर्ज कर उसका कंकाल बरामद करना बताया था, वह जिंदा लौट आई है।

अब इससे महकमे में हड़कंप मच गया है। क्यांकि हत्या के मामले में युवती के पिता और भाई को जेल भी भिजवा दिया गया था। कार्यशैल्ी पर उठ रहे सवाला के बीच पुलिस का कहना है कि डीएनए टेस्ट कराने के साथ ही मामले को फिर से जांच की जा रही है। 13 जून 2014 को दर्ज प्रकरण के अनुसार जोपनाला के सोनू उइके ने पिता कुंदन के साथ लाठी से पीटकर बहन कंचन की हत्या कर दी थी और शव को घर के पासखेत में दफना दिया था।

पुलिस ने कंकाल की 210 हड्डियों की बरामदगी भी दिखाई थी। युवती के भाई सोनू और पिता कुंदन से अपराध कुबूल भी करवा लिया। फिर आरोपित पिता व भाई को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने पुलिस द्वारा पेश किए गए सुबूतों के आधार पर दोनों को जेल भेज दिया था। लेकिन मंगलवार रात को युवती घर वापस आ गई।

उसने बताया कि वह मर्जी से घर से गई थी। इतने समय तक वह उज्जैन के पास रही और उसने शादी भी कर ली है। युवती का कहना है कि उसके पिता और भाई निर्दोष हैं। उन्हें पुलिस ने जबरन फंसाया है।

बता दें कि युवती का भाई दो साल से जेल में है, जबकि पिता को एक साल जेल में रहने के बाद उम्र के आधार पर जमानत मिली हुई है। अब कुंदन का कहना है कि पुलिस ने बेवजह परेशान किया और जबरदस्ती बेटी की हत्या का जुर्म कुबूलने के लिए मजबूर किया।

***************************

 

सीबीआई टीम का उत्तराखंड में फिर छापा, खरीद घोटाले पर एम्स ऋषिकेश में हो रही छापेमारी

ऋषिकेश 31 मार्च,(एजेंसी)। उत्तराखंड में सीबीआई की टीम ने एक बार फिर छापा मारा है। शुक्रवार को बहुत ही गुप्त तरीके से पहुंची सीबीआई टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। सीबीआई टीम की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया। सीबीआई की टीम ने एम्स ऋषिकेश में छापेमारी कर जांच करने में जुटी हुई है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में नियुक्तियों और उपकरणों की खरीद में अनियमितता के मामले में सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए पहुंची है। सात सदस्य टीम चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय (एमएस) में प्रकरण से संबंधित आवश्यक जानकारियां जुटा रही है।

मामले में सीबीआई साल भर पहले वित्तीय अनियमितताओं को लेकर एम्स के माइक्रोबायोलाजी विभाग में तैनात तत्कालीन अतिरिक्त प्रोफेसर बलराम जी उमर, एनाटामी विभाग के तत्कालीन अध्यक्ष प्रोफेसर बृजेंद्र सिंह, तत्कालीन सहायक प्रोफेसर अनुभा अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी शशि कांत, लेखाधिकारी दीपक जोशी और खनेजा कांप्लेक्स शकरपुर दिल्ली स्थित प्रो-मेडिक डियाईसेस के मालिक पुनीत शर्मा को नामजद हैं। जबकि, दो अन्य भी मुकदमे में आरोपी हैं। बता दें कि, सीआईडी की टीम डीएसपी लेवल के अफसर की अगुवाई में पहुंची हुई है।

********************************

 

दून, मसूरी में बारिश, जनजीवन प्रभावित

देहरादून 31 मार्च,(एजेंसी)। देहरादून शहर एवं पर्यटन नगरी मसूरी में गुरुवार देर रात से हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया। बारिश के चलते सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी।

वहीं तापमान में आई भारी गिरावट के चलते ठंड बढ़ गई लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। माल रोड पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। धनोल्टी में भी देर रात से बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया।

देहरादून शहर में विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को बारिश के बीच स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और अन्य योजनाओं का काम बंद रहा। जगह जगह खुदाई की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना कना पड़ा।

करणपुर, रायपुर, बंजारावाला, कारगी के अलावा विभिन्न इलाकों में आधे अधूरे निर्माण कार्यों के चलते राहगीरों, वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

**********************************

 

केदारनाथ में फिर हुई बर्फबारी, दिक्कतें बढ़ीं

रुद्रप्रयाग 31 मार्च,(एजेंसी)। इस बार मौसम लगातार लोगों की दिक्कतें बढ़ा रहा है। मार्च खत्म हो गया है और फिर भी लगातार बारिश जहां खेती के लिए नुकसानदायक हो रही है वहीं अब, केदारनाथ यात्रा तैयारियों में भी मौसम का यह रूप बाधक बन रहा है।

शुक्रवार को केदारनाथ सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में रिमझिम बारिश से ठंडक हो गई है।

बीती सांय से जिले के अनेक स्थानों पर आसमान में बादल छा गए। जबकि शुक्रवार सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई। विशेषकर केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग में बर्फबारी जारी है इससे यात्रा तैयारियों में व्यवधान पैदा हो रहा है। केदारनाथ पैदल मार्ग में फिर से बर्फ जमा हो गई है।

जबकि लोनिवि डीडीएमए ने दो बार रास्ता खोल दिया था किंतु विभाग के सामने अब मौसम से लडऩा चुनौती बना है। केदारनाथ में लगातार बर्फबारी हो रही है।

जबकि मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में रिमझिम बारिश होने से ठंडक होने लगी है। केदारनाथ धाम में यात्रा तैयारियों में जुटे विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ही मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में अब एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है ऐसे में बर्फबारी और मौसम का यह रूप सरकार, प्रशासन और बीकेटीसी की परेशानियां बढ़ा रहा है।

*************************************

 

मुख्तार अनीस गरीबों, किसानों के नेता थे -अखिलेश यादव

लखनऊ 31 मार्च,(एजेंसी)। पूर्व मुख्यमंत्री व  नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में समाजवादी पार्टी सीतापुर के वरिष्ठ समाजवादी नेता पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री  मुख्तार अनीस की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके पुत्र  जहीर अब्बास ने भी नमन किया।

इस अवसर पर अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्तार अनीस गरीबों, किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहे। उन्हें गांजर का गांधी कहा जाता था। वे समाजवादी आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। वे डॉ0 राममनोहर लोहिया की विचारधारा और समाजवादी पार्टी के प्रति सदैव निष्ठावान रहे।

वे समाजवादी पार्टी के स्थापनाकाल से जुड़े रहे। उनका परिवार आज भी समाजवादी पार्टी से जुड़ा है।श्री यादव ने कहा कि इस समय देश गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है। लोकतंत्र की मूल भावना पर प्रहार हो रहा है। संविधान को कमजोर करने की साजिशें हो रही है। पिछड़ों का आरक्षण छीनने के लिए षडयंत्र हो रहे हैं।

समाजवादी पार्टी भाजपा की जनविरोधी नीतियों का हमेशा विरोध करती रही है।अखिलेश यादव ने कहा कि हम सबको विरासत में मिली समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाना होगा। इसके लिए हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी को जनता के सुख-दुख में शामिल रहना चाहिए। गरीब की मदद में पीछे नहीं रहना चाहिए।

नगर निकाय और सन् 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए अभी से बूथस्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने के काम में जुट जाना होगा। वोट बढ़ाना है। जनसम्पर्क में तेजी लाना है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा में कोई नैतिकता नहीं बची है। वह विपक्ष और लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए निम्नस्तरीय हथकंडे अपनाती है।

विरोध की आवाज को कुचलना भाजपा की नीति है। भाजपा के झूठ-फरेब का जवाब जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में देगी।

इस अवसर पर सर्वश्री राजेन्द्र चौधरी राष्ट्रीय सचिव, नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष, मनोज पाण्डेय प्रमुख सचेतक विधानसभा, अतुल प्रधान, सुरेश यादव, डॉ0 ए.के. वर्मा, जासमीर अंसारी, विधायकगण सहित रामपाल यादव, उदयवीर सिंह, महेन्द्र सिंह झीन बाबू, हरगोविन्द भार्गव, राकेश राठौर, सभी पूर्व विधायक तथा गीता सिंह, इमरान अहमद, श्वेता, रामसागर, विजय सिंह, प्रदीप शर्मा, शमीम कौसर, एसएमए रिज़वी, तौकीर अहमद (अल्लन), राजेश गिरि, भूरे सिंह, राजेन्द्र यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

*********************************

 

निकाय चुनाव में फिर से खिलेगा कमल : केशव प्रसाद मौर्या

*डिप्टी सीएएम ने मां कामाख्या धाम में किया दर्शन-पूजन

*कसारी गांव में लगाई चौपाल, सुनी शिकायतें

अयोध्या 31 मार्च,(एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने सबका साथ दिया है, सबका विकास किया है तथा सबको न्याय दिया है, इसी विश्वास पर निकाय चुनाव में एक फिर कमल खिलेगा।

उक्त बातें  सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ग्राम पंचायत कसारी में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए कही। चौपाल में पहुंचे डिप्टी सीएम का विधायक रामचंद्र यादव ने माला पहनाकर स्वागत किया।

उन्होंने गांव को जोडऩे वाले सड़क निर्माण की स्वीकृति होने की जानकारी दी। इससे पहले उपमुख्यमंत्री सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम पहुंचकर पूजन-अर्चन किया और आशीर्वाद लिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभांवित हो रहा है। क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति बेहतर हुई। पहले की सरकार में ऐसा नहीं था, जरा सी बरसात होने पर सड़क पर चला दुश्वार हो जाता था।

उन्होंने कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत मिला है। विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में रुदौली विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरी अयोध्या का तेजी से विकास हो रहा है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, निर्मल शर्मा, तेज तिवारी, राजेश यादव, संतोष मिश्रा, कृष्ण सागर पाल, सीडीओ अनिता यादव, बीडीओ अखिलेश गुप्ता, एसडीएम रुदौली स्वप्निल यादव मौजूद रहे।

******************************

 

भूख से कोई मौत नहीं, केंद्र ने संसद को दी जानकारी-किसी भी राज्य ने नहीं दी ऐसी सूचना

नई दिल्ली 31 March, (एजेंसी) – सरकार ने संसद को सूचित किया है कि देश में भूख से किसी की मौत नहीं हुई है। क्या देश अभी भी भुखमरी से होने वाली मौतों की समस्या का सामना कर रहा है? लोकसभा में इस तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “नहीं सर। एक भी राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने भूख से मौत की कोई सूचना नहीं दी है।”

गोयल की यह प्रतिक्रिया ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 में भारत के 121 देशों में से 107वें स्थान पर आने के कुछ ही महीनों बाद आई है, जिसमें बच्चों की बर्बादी की दर 19.3 प्रतिशत है, जो दुनिया में सबसे अधिक है।

अक्टूबर 2022 में आई रिपोर्ट में कहा गया था कि 2021 में भारत 101वें स्थान पर था, लेकिन वैश्विक स्तर पर भूख से मौत को ट्रैक करने वाले सूचकांक में और नीचे खिसक गया।

गोयल का बयान सितंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार से दिए गए जवाब के विपरीत है। केंद्र ने सूचित किया था कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों में 69 प्रतिशत मौतें कुपोषण के कारण होती हैं।

केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत को यह भी बताया था कि भूखे रहने वाले भारतीयों की संख्या 19 करोड़ से बढ़कर अब 35 करोड़ हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा था कि वह राज्यों के साथ मिलकर देशभर में भुखमरी से होने वाली मौतों, भुखमरी और कुपोषण के आंकड़े मुहैया कराए।

सरकार ने ग्लोबल हंगर रिपोर्ट 2022 को भी यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि एक ऐसे राष्ट्र के रूप में भारत की छवि को धूमिल करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, जो अपनी आबादी की खाद्य सुरक्षा और पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता है।

***************************

 

आज और कल खूब बरसेंगे मेघ, पंजाब-हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

नई दिल्ली 31 March, (एजेंसी): मार्च महीने की शुरुआत में गर्मी का रंग देख काफी लोग परेशान हो गए थे। हालांकि, मार्च के कुछ दिन गुजर जाने के बाद मौसम में बदलाव दर्ज किया गया और उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन समूचे उत्तर भारत में झमाझम बारिश का अनुमान जताया है। अफगानिस्तान और ईरान से आने वाले दो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इस बार हीटवेव आने में देरी है। आईएमडी ने दो दिन जम्मू कश्मीर से राजस्थान समेत 17 राज्यों में अगले दो दिन जमकर बारिश की संभावना जताई है। इसमें दक्षिण और पूर्वी राज्य भी शामिल हैं। यह भी जानिए कि दो दिन हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में मौसम कैसा रहेगा।

आईएमडी के मुताबिक, अगले दो सप्ताह हीटवेव नहीं रहेगी। इसके पीछे बड़ी वजह दो पश्चिमी विक्षोभ हैं। पहला पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान से आगे बढ़ते हुए 27 मार्च को जम्मू कश्मीर पहुंचा था। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ ईरान से होते हुए पूर्व की दिशा में बढ़ रहा है। यह 29 मार्च को पाकिस्तान में देखा गया था।

आईमडी ने दो दिन समूचे उत्तर भारत में अत्यधिक बारिश और कई राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, वेस्ट बंगाल समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी भारी वर्षा की संभावना है।

वहीं, तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना में भी अगले कुछ दिन अत्यधिक बारिश हो सकती है। कर्नाटक के कुछ हिस्सों को छोड़कर दक्षिण भारत के सभी राज्यों में अत्यधिक बारिश की संभावना है।

सप्ताह भर ऐसा ही रहेगा मौसम

आईएमडी का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूरे सप्ताह ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी राज्यों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। इसमें जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान राज्य शामिल हैं।

हालांकि विक्षोभ का ज्यादातर असर दक्षिण प्रायद्वीपीय और मध्य में पड़ेगा। यहां वर्षा की गतिविधि सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

आईएमडी के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में 3 अप्रैल तक तेज हवाओं, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। यहां भारी वर्षा हो सकती है। यहां असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है।

*******************************

 

मधुमक्खियों के हमले में करीब आधा दर्जन विदेशी पर्यटक घायल

आगरा 31 March, (एजेंसी): फतेहपुर सीकरी स्मारक पर मधुमक्खियों के हमले में करीब आधा दर्जन विदेशी पर्यटक घायल हो गए।

घटना गुरुवार दोपहर की है। घायल पर्यटकों को फतेहपुर सीकरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण सहायक दीपक कुमार ने कहा, ये विदेशी एक समूह में थे, जिनमें ज्यादातर फ्रांस के पर्यटक थे और आगरा गेट से फतेहपुर सीकरी में दीवान-ए-आम की ओर जा रहे थे।

आगरा शहर से 40 किलोमीटर दूर राजस्थान की सीमा की ओर स्थित फतेहपुर सीकरी के स्मारक पर मधुमक्खियों का हमला कोई नई बात नहीं है।

बुलंद दरवाजे के ऊपरी मोड़ और फतेहपुर सीकरी में शाही जामा मस्जिद के मेहराब पर मधुमक्खी के छत्ते आम हैं।

एएसआई के एक अधिकारी ने कहा, हम स्मारकों में मधुमक्खियों के छत्ते के प्रसार की समस्या से निपटने के लिए एक विस्तृत योजना बना रहे हैं।

****************************

 

अतीक को सजा : जज, वकीलों व पूर्व मंत्री की सुरक्षा बढ़ाई

प्रयागराज 31 March, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में विशेष न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ला, पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और उमेश पाल के वकीलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। उमेश पाल अपहरण मामले में गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और दो सहयोगियों को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के दो दिन बाद यह कदम उठाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उमेश पाल के वकीलों के घरों के बाहर पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।

अतीक के गढ़ इलाहाबाद पश्चिम सीट से दूसरी बार विधायक रहे यूपी के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को भी अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है।

प्रयागराज के लूकरगंज में अतीक अहमद के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर गरीबों के लिए फ्लैट निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 26 दिसंबर 2021 को भूमि पूजन किया था।

इन फ्लैटों का निर्माण प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) कर रहा है।

*****************************

 

धर्म परिवर्तन के प्रयास देश के विकास में बाधक : इंद्रेश कुमार

नई दिल्ली 31 March, (एजेंसी): आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि किसी दूसरे के धर्म में दखलअंदाजी या धर्मांतरण की कोशिश देश के विकास और सद्भाव में बाधक है।

महाराष्ट्र सदन में ‘वाइब्रेंट नॉर्थ ईस्ट’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए, कुमार, जो भारतीय ईसाई मंच और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक भी हैं, ने कहा कि सभी धर्मों को अपने-अपने धर्म का पालन करना चाहिए और एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। कुमार ने जोर देकर कहा, हमारा धर्म कुछ भी हो, लेकिन सबसे बढ़कर, हम सभी भारतीय हैं।

ाभा को संबोधित करते हुए, आरएसएस नेता ने कहा कि यह आयोजन दिल्ली के लोगों को उत्तर पूर्व की सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने के लिए एक सराहनीय कदम है।

पूर्वोत्तर के लोग देश की प्रगति में योगदान देने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। आजादी की लड़ाई हो या आजादी के बाद देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम करना हो, उन्होंने हमेशा योगदान दिया है।

कुमार ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद से नॉर्थ ईस्ट पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा, आज पूर्वोत्तर के राज्य चहुंमुखी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन का प्रभाव है।

कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता टॉम वडक्कन, राज्यसभा सांसद एस फंगनोक कोन्यान, भारतीय ईसाई मंच के प्रताप पल्ला और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहिद सईद भी मौजूद थे।

************************

 

इंदौर मंदिर हादसा: मरने वालों का होगा अंगदान, पीड़ित परिवारों ने लिया बड़ा फैसला

इंदौर 31 March, (एजेंसी): इंदौर में रामनवमी पर श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में अब तक 35 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अपनों को गंवाने वाले कुछ परिवारों ने मृतकों के अंग दान की पहल की है। परिवारों के इस फैसले का अधिकारियों और लोगों ने जमकर स्वागत किया है। अंगदान के लिए काम करने वाले मुस्कान ग्रुप ने पीड़ित परिवारों के इस कदम की जमकर सराहना की है। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

मुस्कान ग्रुप के अंगदान विभाग के प्रभारी संदीपन आर्य ने कहा कि, इस दुख की घड़ी में भी कुछ परिवार ने मृतकों का अंग दान करने की बात कही है। उन्होंने कहा, ”हादसे में महिला मधु कुकरेजा की जान गई है। सबसे पहले उनका परिवार अंग दान के लिए आगे आया और उन्होंने हमसे संपर्क करते हुए मधु की आंखें दान करने की इच्छा जाहिर की है। 8 परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने अपने परिवार के मृत सदस्य की आंख डोनेट करने की बात कही है। साथ ही तीन परिवार के ऐसे हैं जिन्होंने स्किन डोनेट करने की बात कही है। हम अन्य परिवारों से भी उनके परिवार के मृत सदस्य के अंगदान के लिए बात कर रहे हैं।”

भारती पति परमानंद, मधु पति राजेश, दीक्षा पति लक्ष्मीकांत, जयवंती पति परमानंद, लक्ष्मी पति रतनलाल, इंद्रकुमार पिता थवरलाल, मनीषा पति आकाश, गंगाबेन पति गंगादास, भूमिका पति उमेश, कनक पति कौशल पटेल, पुष्पा पति दिनेश पटेल, करिश्मा पिता राम वाधवानी, वर्षा पिता रवि पाल, पिंटू पिता मंगल सिंह, लोकेश पिता सुरेश, पुष्पा पाल पति रामकरण पाल, शारदा बेन पति केशवलाल, महक पिता राजेश, सुभाष पिता सुखलाल, तनीश पिता रवि पाल, प्रियंका प्रजेश पटेल, राजेंद्र पिता बद्रीनारायण, हितेश पिता प्रेमचंद, नंद किशोर पिता मोहन दास, कस्तूरी बेन पति मनोहर दास, घनश्याम पिता नौतन दास, सुरेश पिता अरुण दास, जितेंद्र पिता रतन सोलंकी, जया बेन पिता गंगाराम पटेल, विनोद पटेल पिता धनजी पटेल, इंद्रा पिता नारायण दास, उषा गुप्ता पिता प्रहलाद दास, शारदा लाड पति हुकुमचंद लाड, रतन बेन पति नानजी पटेल और सोमेश खत्री की मौत हो गई।

वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूरी घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। इसके अलावा पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से भी मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद की घोषणा की गई है।

****************************

मानहानि मामला : राहुल गांधी को पटना कोर्ट ने किया तलब, 12 अप्रैल को हाजिर होने का आदेश

पटना 30 मार्च (एजेंसी)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पटना एमपी-एमएलए कोर्ट ने 12 अप्रैल को भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी द्वारा उनके ‘मोदी उपनाम वाले बयान को लेकर दायर याचिका पर बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। सुशील मोदी ने मोदी उपनाम वाले लोगों के खिलाफ बयान देने के लिए गांधी के खिलाफ मानहानि का आरोप लगाया है। कोर्ट ने राहुल गांधी के वकील को उसके सामने पेश होने का निर्देश दिया है।

राहुल गांधी ने कर्नाटक में 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि मोदी उपनाम वाले सभी लोग चोर हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि नीरव मोदी और ललित मोदी हजारों करोड़ रुपये लेकर देश से भाग गए हैं। सुशील कुमार मोदी के अलावा पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, बांकीपुर विधायक, भाजपा नेता संजीव चौरसिया और भाजयुमो नेता मनीष कुमार पहले ही अदालत में गवाह के तौर पर अपने बयान दर्ज करा चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी पटना एमपी-एमएलए कोर्ट में भी पेश हो सकते हैं। 23 मार्च को सूरत की एक अदालत ने कांग्रेस नेता को मोदी उपनाम के बारे में गलत बोलने के लिए दोषी ठहराया और उन्हें दो साल कैद की सजा सुनाई। इसके कारण उन्हें केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य के रूप में संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

*******************************

 

एमपी-एमएलए को सजा देने में ध्यान रखें, सुप्रीमकोर्ट की निचली अदालतों को नसीहत

नई दिल्ली 30 मार्च,(एजेंसी)। सांसद और विधायक को दो साल या उससे अधिक की सजा होते ही सदस्यता चले जाने का प्रावधान बेहद कड़ा है, इसलिए अदालतों को जनप्रतिनिधियों को किसी भी मामले में सजा सुनाते वक्त थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए बुधवार को यह टिप्पणी की है।

बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा के बाद उनकी सदस्यता चली गई है। उस मामले को देखते हुए अदालत की यह टिप्पणी अहम मानी जा रही है। जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की अदालत ने लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल और केंद्र शासित प्रदेश की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह बात कही।

मोहम्मद फैजल को हत्या के प्रयास के मामले में 10 साल की कैद हुई थी, जिसके बाद उनकी सदस्यता चली गई थी। केरल हाई कोर्ट में उनकी ओर से अपील दायर की गई थी, जिसके बाद सजा पर स्टे लग गया था। इसके बाद भी उनकी सदस्यता बहाल होने में देरी हुई तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

वहीं केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की ओर से भी एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें मांग की गई थी कि केरल हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे लगाया जाए। इन्हीं दोनों अर्जियों पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने निचली अदालतों से सजा सुनाते वक्त थोड़ा संवेदनशील रहने को कहा।

********************************

 

फिर तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, कोविड संक्रमित मामले 13 हजार से अधिक, 24 घंटे में 3,000 नए केस

नई दिल्ली 30 मार्च,(एजेंसी)। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 13 हजार से अधिक हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 3016 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 13 ,509 हो गयी है और संक्रमण दर 2.73 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1396 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.78 प्रतिशत है। इसी अवधि में 1,10,522 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 15,784 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.65 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

**********************************

 

देश में चल रहा अमृत काल, कांग्रेस में राहू काल – मुख्यमंत्री शिवराज

भोपाल 30 मार्च (एजेंसी)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेहरू-गांधी परिवार का सबसे असफल, कमजोर, गैर जिम्मेदार, लापरवाह और अहंकारी नेता बताया है। उन्होंने कहा कि देश में इस वक्त अमृत काल चल रहा है, वहीं कांग्रेस में राहू काल है।
मुख्यमंत्री शिवराज समत्व भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि राहुल गांधी ऐसे नेता हैं, जिन्हें न राष्ट्र की जानकारी है, न राष्ट्र हित की। राहुल गांधी जी, देश संविधान से चलता है, जुबान से नहीं चलता। देश में इस वक्त अमृत काल चल रहा है, वहीं कांग्रेस में राहू काल है। कांग्रेस के लिए राहुल राहू बन गए हैं। जनता जानती है कि देश की समस्या कांग्रेस है और कांग्रेस की सबसे बड़ी समस्या राहुल गांधी हैं। पूरा देश जानता है कि राहुल अगर नेहरू-गांधी परिवार से नहीं होते, तो आज कहां होते। नेहरू-गांधी परिवार के गुलाम नेता उन्हें जबर्दस्ती राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुले हैं, जबकि हकीकत यह है कि राहुल नेहरू-गांधी परिवार के सबसे असफल, सबसे कमजोर, लापरवाह और अहंकारी नेता हैं।

शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी अहंकार में डूबे हैं। वह एक गैर-जिम्मेदार नेता हैं। वह अलग-अलग वर्गों का अपमान करते हैं, जातियों का अपमान करते हैं। उन्होंने पिछड़ों को गाली दी। राहुल गांधी ने अपने अहंकार में एक पूरी जाति का अपमान किया। और उसके बाद कह रहे हैं कि माफी नहीं मांगेंगे। यह तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी है। इसके लिए पिछड़ा वर्ग न तो कांग्रेस और न ही राहुल गांधी को कभी माफ करेगा। अभी तो सिर्फ सांसदी और बंगला गया है, कांग्रेस ने अगर पिछड़ों से टकराने की कोशिश की तो एक दिन कांग्रेस का अस्तित्व भी चला जाएगा।

शिवराज ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सात मामलों में जमानत पर हैं। क्या ऐसा नेता जि़म्मेदार या गंभीर होगा। कांग्रेस और राहुल गांधी को सत्याग्रह की जगह देश में माफ़ी यात्रा निकालना चाहिए। राहुल ने ओबीसी वर्ग का अपमान किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने सवालिया लहजे में कहा कि कांग्रेस बताए राहुल गांधी को कोर्ट ने किसलिए सजा सुनाई? क्या उनका पिछड़े वर्ग को लेकर दिया गया बयान सही था? हैरानी है कि कांग्रेस इस पर भी सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही है। हकीकत यह है कि कांग्रेस आम जनप्रतिनिधियों के लिए अलग कानून और राहुल गांधी के लिए अलग कानून चाहती है।

********************************

 

अमित शाह ने किया गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग

हरिद्वार 30 मार्च (एजेंसी)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर 99 विद्यार्थियों को स्नातक, 100 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर, 56 विद्यार्थियो को पी.एच.डी की उपाधि प्रदान की। 83 विद्यार्थियो को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया ।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्त कर शिक्षार्थी नये जीवन की शुरूवात करने जा रहे है। गुरूकुल कांगड़ी संस्थान की नींव स्वामी श्रद्धानन्द जी ने रखी, महर्षि दयानन्द के सिद्धान्तों पर यहां शिक्षा का अविरल प्रवाह चलता है। आज यह विश्वविद्यालय महान वटवृक्ष बनकर समग्र देश और दुनिया को महर्षि दयानन्द का संदेश और हमारी पौराणिक शिक्षा पद्धति को आगे बढ़ा रहा है। यहां की शिक्षा पद्धति का महत्व देखकर ही महात्मा गांधी, राजेन्द्र प्रसाद, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, मोरारजी देसाई जैसे अनेक महानुभावों ने इस पूण्य भूमि की शिक्षा व्यवस्था को बल देने का कार्य किया। आज जो बैच शिक्षा पूर्ण कर जा रहा है, यह बैच आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष एवं स्वामी दयानन्द सरस्वती के 200वें जन्म वर्ष का बैच है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज 1800 विद्यार्थी शिक्षा की दीक्षा प्राप्त कर नये जीवन में प्रवेश करेंगे। यहां से शिक्षा ग्रहण करने के बाद राष्ट्र के लिए योगदान की शुरूवात करने वाले हैं। यह भूमि वह भूमि है जहां से वैदिक शिक्षा को बढ़ावा मिला। स्वामी दयानन्द जी का संदेश स्वामी श्रद्धानन्द जी ने हुबहू जमीन पर उतारने का कार्य किया। उन्होंने शिक्षा को अंग्रेजी की चंगुल से बाहर निकालने के लिए हमारी परम्परागत शिक्षा पद्धति को नई ऊर्जा देने के लिए वैदिक मूल्यों, प्राचीन भारतीय संस्कृति, वेदों और उपनिषदों का ज्ञान, ब्रहमाण्ड का विज्ञान एवं आधुनिक विषयों को जोड़कर शिक्षा को परिपूर्ण बनाने का कार्य किया। विश्वविद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता के साथ 800 से अधिक शोधपत्र रजिस्टर किये गये हैं, यह सराहनीय कदम है। वैदिक एवं आधुनिक शिक्षा के संगम का कार्य गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने किया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि महर्षि दयानन्द जी के संदेश को अपने मन से लगा कर रखें। उनके बताये गये रास्ते पर चलने का प्रयास करें।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश में नई शिक्षा नीति लाये हैं, इसमें दयानन्द जी की शिक्षा की दृष्टि है, श्रद्धानन्द जी का वेद और विज्ञान की शिक्षा के समन्वय का संदेश है, महात्मा गांधी का मातृभाषा में शिक्षा का संदेश, यह शिक्षा नीति चरितार्थ करती है, लाला लाजपराय जी का शिक्षा सभी के लिए का संदेश भी यह शिक्षा नीति जमीन पर उतार रही है। नई शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में होगी।

त्रिभाषा का सूत्र भी दिया है और आने वाले दिनों में मातृभाषा से पढ़े हुए छात्र समग्र देश एवं विश्व का कल्याण करे, इस प्रकार का रास्ता प्रशस्त किया गया है।  नई शिक्षा नीति को स्ट्रीमलेस और क्लासलेस बनाया गया है। मल्टिपल एन्ट्री, मल्टिपल एक्जिट शिक्षा नीति का विशेष अंग है। एक साल की पढ़ाई में सर्टिफिकेट, दो साल की पढ़ाई में डिप्लोमा, तीन साल की पढ़ाई में डिग्री मिलेगी और चार साल की पढ़ाई करेंगे तो रिसर्च मिल जायेगा। हर स्तर पर विद्यार्थी एंट्री भी कर सकता है और एक्जिट भी कर सकता है। यह व्यवस्था इसलिए की गई है कि प्रधानमंत्री जी चाहते हैं कि युवाओं को एक ऐसा प्लेटफार्म मिल जाए, जिस पर हमारे युवा खड़े होकर विश्व के युवाओं के साथ स्पर्धा कर सके और मां भारती का यशोगान पूरे विश्व के अन्दर हो।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया के माध्यम से देश में युवाओं को अनेक मौके सृजित किये गये हैं। 2016 में देश में 724 स्टार्ट अप थे। 2022 में यह संख्या बढ़कर 70 हजार से अधिक हो गई है। 10 हजार से अधिक स्टार्ट अप कोरोनाकाल में बने। 44 प्रतिशत स्टार्ट अप महिलाओं के द्वारा चलाये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत और भारतीयता दोनों के गौरव को विश्वभर में बुलंद करने का कार्य किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृहमंत्री अमित शाह का देवभूमि की समस्त देवतुल्य जनता की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए बड़े गर्व का विषय है कि हमारे बीच गृहमंत्री जी के रूप में देश के एक ऐसे नेता उपस्थित हैं, जिनके अथक प्रयासों से और प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आज सम्पूर्ण भारत आंतरिक रूप से जहां एक ओर अपने आपको सुरक्षित अनुभव करता है, वहीं दूसरी ओर अपने आपको पहले से अधिक संगठित एवं आत्मविश्वास से भरा हुआ अनुभव करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी ने कश्मीर से धारा-370 खत्म करने में सफलता भी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को दीक्षांत समारोह की बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में ज्ञान की अविरल गंगा को प्रवाहित करने वाले इस संस्थान में उपस्थित होकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। महान शिक्षाविद् स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती जी ने जो यह अद्भुत धरोहर मां भारती को सौंपी थी, उसका हिस्सा बनना और आप सभी साथियों से जुडऩा, मेरे लिए प्रेरक भी है और आनंददायक भी है। स्वामी श्रद्धानन्द जी ऐसे संन्यासी थे, जिन्होंने स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार किया। वह भारत के उन महान राष्ट्रभक्त सन्यासियों में अग्रणी थे, जिन्होंने अपना जीवन स्वाधीनता, स्वराज्य, शिक्षा तथा वैदिक धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित किया था।

इस अवसर पर कुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सत्यपाल सिंह, कुलपति प्रो. सोमदेव शंतांशु, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत,  पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, सांसद  श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, डॉ. कल्पना सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक मदन कौशिक, आदेश चाहान, संतगण  एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

*****************************

 

युवा संन्यासियों का देश सेवा में समर्पित होना रामराज्य तथा आध्यात्मिकभारत के स्वप्न को साकार करने जैसा : मोहन भागवत

नवसंयासियों की नारायणी सेना पूरे विश्व में संन्यास धर्म, सनातन धर्म व युगधर्म की ध्वजवाहक होगी : स्वामी रामदेव

सभी अविवेकपूर्ण कामनाओं, विषय वासनाओं व भोगों से मुक्त रहकर संन्यासी होना सबसे बड़ा उत्तरदायित्व व गौरव : आचार्य बालकृष्ण

हरिद्वार 30 मार्च (एजेंसी)।  पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज ने अपने 29वें संन्यास दिवस पर एक नया इतिहास रचते हुए अष्टाध्यायी, महाभाष्य व्याकरण, वेद, वेदांग, उपनिषद में दीक्षित शताधिक विद्वान् एवं विदुषी संन्यासियों को राष्ट्र को समर्पित किया।

इनमें 60 विद्वान् ब्रह्मचारी भाई तथा 40 विदुषी बहनें शामिल हैं। साथ ही पूज्य आचार्य जी ने लगभग 500 नैष्टिक ब्रह्मचारियों को दीक्षा दी। इस अवसर पर सर संघ चालक पूज्य मोहन भागवत जी ने कहा कि सबसे बड़ा त्याग नवसंयासियों के माता-पिता का है जिन्होंने अपने बच्चे को पाल-पोसकर देश, धर्म, संस्कृति और मानवता के लिए समर्पित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि आज से लगभग 10 वर्ष पहले का वातावरण ऐसा नहीं था, मन में चिंता होती थी किन्तु अब स्थितियाँ बदल चुकी हैं। यहाँ युवा संन्यासियों को देखकर सारी चिंताओं को विराम मिल गया है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में संन्यासियों को देश सेवा में समर्पित करना रामराज्य की स्थापना, ऋषि परम्परा तथा भावी आध्यात्मिक भारत के स्वप्न को साकार करने जैसा है।

कार्यक्रम में पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि संन्यास मर्यादा, वेद, गुरु व शास्त्र की मर्यादा में रहते हुए नव संन्यासी एक बहुत बड़े संकल्प के लिए प्रतिबद्ध हो रहे हैं। ब्रह्मचर्य से सीधे संन्यास में प्रवेश करना सबसे बड़ा वीरता का कार्य है। इन संन्यासियों के रूप में हम अपने ऋषियों के उत्तराधिकारियों को भारतीय संस्कृति तथा परम्परा के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित कर रहे हैं।

स्वामी जी महाराज ने कहा कि संन्यासी होना जीवन का सबसे बड़ा गौरव है। अब से सभी 100 संन्यासी ऋषि परम्परा का निर्वहन करते हुए मातृभूमि, ईश्वरीय सत्ता, ऋषिसत्ता तथा अध्यात्मसत्ता में जीवन व्यतीत करेंगे। विगत 9 दिनों से अनवरत चल रहा तप व पुरुषार्थपूर्ण अनुष्ठान आज पूर्ण हुआ। स्वामी जी ने कहा कि आज हमने नवसंयासियों की नारायणी सेना तैयार की है, जो पूरे विश्व में संन्यास धर्म, सनातन धर्म व युगधर्म की ध्वजवाहक होगी।

इससे पहले वेदमंत्रें के बीच देवताओं, ऋषिगणों, सूर्य, अग्नि आदि को साक्षी मानकर सभी संन्यास दीक्षुओं का मुख्य विरजा होम तथा मुण्डन संस्कार किया गया। संन्यास दीक्षुओं ने शोभा यात्र के साथ वी-आई-पी- घाट हरिद्वार के लाया गया जहाँ स्वामी रामदेव जी महाराज व आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने पुष्पवर्षा कर इनका स्वागत किया।

गंगा माता की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सभी संन्यासियों का मुण्डन ऋषिग्राम में ही किया गया तथा सांकेतिक रूप से सभी संन्यास दीक्षुओं ने शिखासूत्र व यज्ञोपवीत पतित पावनी माँ गंगा के पावन जल में विसर्जित की। सभी ऋषि-ऋषिकाओं ने गंगा में स्नान के पश्चात अपने श्वेत वस्त्र त्यागकर भगवा वस्त्र धारण किये। तद्पश्चात श्रद्धेय स्वामी जी एवं अन्य प्रमुख संतों द्वारा 100 संन्यास दीक्षुओं को शिर पर पुरुषसुक्त के मंत्रें से 108 बार गंगा जल से अभिषेक कर पवित्र संन्यास संकल्प दिलाया गया।

कार्यक्रम में श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने संन्यास धर्म की मर्यादा का उल्लेख करते हुए  कहा कि संन्यास संकल्प को सदा स्मरण रखते हुए सभी एषणाओं, अविवेकपूर्ण कामनाओं एवं विषय वासनाओं व भोगों से मुक्त रहकर संन्यासी होना सबसे बड़ा उत्तरदायित्व व गौरव है। एक संन्यासी के लिए गुरुनिष्ठा, कर्तव्यनिष्ठा एवं ध्येयनिष्ठा में निरन्तरता बनाये रखना ही जीवन का प्रयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि धन्य हैं वे माता-पिता व परिवारजन जो अपनी सन्तानों को मातृभूमि के लिए समर्पित कर रहे हैं।

इस अवसर पर अनुपम मिशन, गुजरात के साहब दादा जी, काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रो. बृजभूषण ओझा जी, भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एन.पी. सिंह, पतंजलि योग समिति की महिला मुख्य केन्द्रीय प्रभारी साध्वी आचार्या देवप्रिया जी, पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. महावीर जी, पतंजलि योग समिति के मुख्य केन्द्रीय प्रभारीगण भाई राकेश कुमार ‘भारतÓ व स्वामी परमार्थदेव, डॉ. जयदीप आर्य, स्वामी विदेह देव, स्वामी आर्षदेव, स्वामी मित्रदेव, स्वामी ईशदेव, स्वामी सोमदेव, स्वामी हरिदेव, स्वामी जगतदेव जी, साध्वी देवश्रुति, साध्वी देववरण्या, साध्वी देवादिति, साध्वी देववाणी, साध्वी देवार्चना आदि उपस्थित रहे।

******************************

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का किया औचक दौरा

नई दिल्ली 30 मार्च (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को नए संसद भवन का औचक दौरा किया। बताया जा रहा है कि भारतीय संसद के इस नए भवन में प्रधानमंत्री मोदी ने एक घंटे से भी अधिक का समय बिताया और इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।

सूत्रों के मुताबिक, अपने इस औचक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के दोनों सदनों ( लोक सभा और राज्य सभा ) में लगाई जा रही सुविधाओं का भी अवलोकन किया। आपको बता दें कि, संसद की इस नई इमारत के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण कार्य मे लगे श्रमिकों से भी बातचीत की।

********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन मंगलमय होगा। पिछले कुछ समय से जिन कार्यों के प्रति आप मेहनत कर रहे थे, आज उनके शुभ परिणाम उम्मीद से ज्यादा प्राप्त होंगे। नजदीकी रिश्तेदारों के घर जाने का आमंत्रण मिलेगा। आपसी मेलजोल से समय अच्छा व्यतीत होगा। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। थकावट रहेगी व हल्की चिंता सताएगी। मन अनमना सा रहेगा। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आप मन की सुनेंगे और लाभान्वित भी होंगे। व्यवसाय संबंधी कोई भी डील फाइनल करते समय समझदारी और सूझबूझ से काम लेते हुए लाभ प्राप्त करेंगे। कुछ नए आर्डर व अनुबंध भी मिलने की संभावना है। लाभ के स्रोत बढऩे के योग बने हुए हैं। इसलिए भरपूर मेहनत करें। स्वास्थ्य बढिया रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन अनुकूल होगा। आपके रुके हुए राजकीय काम किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से सुलझ सकते हैं, इसलिए प्रयासरत रहें। बच्चों की समस्याओं को सुचारू रूप से सुलझाने में भी आपका विशेष योगदान रहेगा। तथा आप अच्छे अभिभावक भी साबित होंगे। जीवनसाथी की सलाह सर्वोत्तम होगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन मनोनुकूल होगा। फिर भी व्यवसाय संबंधी कार्यों में नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। तथा अनैतिक कार्यों में भी किसी भी प्रकार की रुचि ना लें। परिवार कुटुम्ब के साथ समय बिताएँ मानसिक सन्तुष्टि होगी। नौकरी पेशा लोग अपने काम से मतलब रखें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज भाग्य और मेहनत दोनों ही अनुकूल रहेंगे। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों का मान सम्मान संबंधित ध्यान रखना तथा उनके साथ समय व्यतीत करना उन्हें खुश व स्वस्थ तथा आपको आत्मिक खुश रखेगा। उनकी मदद से चल रहा कोई पारिवारिक मसला भी हल होगा। घर में मेहमानों की आवाजाही से चहल-पहल रहेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज रोजगार के लिए शुभ योग हैं। आध्यात्म में रूचि बनेगी। परिवार का सहयोग मिलेगा। कोई शुभ समाचार मिल सकता है। मनोरंजन के लिए समय मिलेगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए स्थान परिवर्तन के ऑर्डर आ सकते हैं। विद्यार्थियों की रूचि पढाई करने में बनेगी। स्वास्थ्य लाभ निश्चित है।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आप रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर कुछ समय आत्म अवलोकन करने में भी व्यतीत करें। इससे आपको अपने काफी उलझी हुई व्यक्तिगत चीजों को व्यवस्थित करने में आसानी होगी। साथ ही अभी तक लग रहे असंभव कार्य को भी संभव करने संबंधी रूपरेखा बनेगी। मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन सन्तुष्टि करने वाला होगा। ऊर्जा का विकास होगा। किसी भी काम को दूसरे के साथ मिलकर करने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें। बाहरी गतिविधियों पर ध्यान देने की अपेक्षा अपने कार्यस्थल पर ही समय व्यतीत करें। कार्य संबंधी सभी नकारात्मक और सकारात्मक पहलुओं पर विचार करें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज किसी भी कार्य को शुरू करने के लिए दिन शुभ रहेगा। आपके सितारे तथा भाग्य आपके लिए शुभ अवसर का निर्माण कर रहे हैं। इन अवसरों का भरपूर स्वागत करें। तथा अपनी कार्य क्षमता और योग्यता पर विश्वास रखें। आप प्रत्येक काम को हल करने में सक्षम रहेंगे। कुछ नजदीकी लोगों के साथ मेल मुलाकात भी होगी। बड़ो से आशीर्वाद लें। स्वास्थ्य में सुधार होगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज व्यापार में कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को कार्य रूप देने में किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति रहेगी। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। नौकरीपेशा व्यक्ति भी ऑफिस में सामंजस्य बिठाने में कुछ असहज महसूस करेंगे।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन शुभ रहेगा। कार्य क्षेत्र में वर्तमान में जैसा चल रहा है, उसी पर ही ध्यान केंद्रित रखें। दूर-दराज की पार्टियों के साथ संपर्कों को और अधिक मजबूत करेंगे। इससे आपको बेहतरीन आर्डर प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने अधिकारियों के साथ संबंध मधुर बनाए रखें। माता पिता बड़े बुजुर्गों की सेवा का अवसर मिलेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन अनुकूल परिणाम वाला होगा। इस समय वर्तमान कार्यों पर ध्यान केंद्रित रखना उचित है। भविष्य की योजना संबंधी किसी कार्य को करने का शुभ अवसर है। इस समय ग्रह गोचर आपके चलते कार्यों को गति प्रदान कर रहा है। पारिवारिक व्यक्तियों का सहयोग भी आपके कई दुविधाओं को दूर करेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

*****************************************

 

‘सत्य साईं बाबा-2’ में एक बार फिर नज़र आएंगे भजन सम्राट अनूप जलोटा 

30.03.2023  –  फिल्म निर्माता बालाकृष्ण श्रीवास्तव की नवीनतम फिल्म ‘सत्य साईं बाबा-2’ में एक बार फिर भजन सम्राट अनूप जलोटा केंद्रीय भूमिका में नज़र आएंगे।

श्री सत्य साईं बाबा के जीवन वृत पर आधारित फिल्म-‘सत्य साईं बाबा 2’ की कथावस्तु में सामाजिक सरोकार से जुड़े तथ्यों और श्री सत्य साईं बाबा द्वारा जनहित में किये गए कार्यों का समावेश किया गया है।

श्री सत्य साईं बाबा  का जन्म 23 नवंबर, 1926 को हुआ था। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में उनके असंख्य अनुयायी हैं। 24 अप्रैल 2011 को एक लंबी बीमारी के बाद बाबा ने चिरसमाधि ले ली।

बाबा को प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु शिरडी के साईं बाबा का अवतार माना जाता है। पिछले दिनों इस फिल्म का मुहूर्त मुम्बई में सम्पन्न हुआ। इसके पहले ‘सत्य साईं बाबा’ (पार्ट वन) पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म में अनूप जलोटा लीड रोल में नजर आए थे।

बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक राजन लायलपुरी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘सत्य साईं बाबा-2’ के लेखक सचिन्द्र शर्मा, डी ओ पी अनिल डांडा, गीतकार राजन लायलपुरी, संगीतकार इक़बाल दरबार, डायरेक्टर प्रदीप सिंह और कास्टिंग डायरेक्टर बाबू भाई थीबा हैं।

* संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय

******************************

 

भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था , समिट फॉर डेमोक्रेसी में बोले PM मोदी

नई दिल्ली 29 March,(एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कई वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत आज सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है।

लोकतंत्र के लिए दूसरे शिखर सम्मेलन के नेता-स्तरीय पूर्ण सत्र में अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने कहा कि यह अपने आप में दुनिया में लोकतंत्र का सबसे अच्छा विज्ञापन है।

उन्होंने कहा, लोकतंत्र सिर्फ एक ढांचा नहीं है, यह एक भावना भी है। यह इस विश्वास पर आधारित है कि हर इंसान की जरूरतें और आकांक्षाएं समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।

चाहे जीवन शैली में परिवर्तन के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से लड़ने का हमारा प्रयास हो, वितरित भंडारण के माध्यम से पानी का संरक्षण करना हो, या सभी को स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन प्रदान करना हो, हर पहल भारत के नागरिकों के सामूहिक प्रयासों से संचालित होती है।

**********************************

 

Exit mobile version