भुवनेश्वर 02 मार्च, (आरएनएस)। भुवनेश्वर से पुणे जाने वाली एयर एशिया की फ्लाइट गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। समय रहते फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। भुवनेश्वर से पुणे जाने वाली फ्लाइट उड़ान भरने के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा गई।
घटना के तुरंत बाद भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान का आकलन किया जा रहा है।
पक्षी से टकराते ही फ्लाइट को तुरंत भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हादसे के बाद एयर एशिया ने कहा कि हमारे सभी यात्री सुरक्षित हैं। हमलोग सभी गेस्टों को अटेंड कर रहे हैं।
*****************************