दून, मसूरी में बारिश, जनजीवन प्रभावित

देहरादून 31 मार्च,(एजेंसी)। देहरादून शहर एवं पर्यटन नगरी मसूरी में गुरुवार देर रात से हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया। बारिश के चलते सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी।

वहीं तापमान में आई भारी गिरावट के चलते ठंड बढ़ गई लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। माल रोड पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। धनोल्टी में भी देर रात से बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया।

देहरादून शहर में विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को बारिश के बीच स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और अन्य योजनाओं का काम बंद रहा। जगह जगह खुदाई की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना कना पड़ा।

करणपुर, रायपुर, बंजारावाला, कारगी के अलावा विभिन्न इलाकों में आधे अधूरे निर्माण कार्यों के चलते राहगीरों, वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

**********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version