मधुमक्खियों के हमले में करीब आधा दर्जन विदेशी पर्यटक घायल

आगरा 31 March, (एजेंसी): फतेहपुर सीकरी स्मारक पर मधुमक्खियों के हमले में करीब आधा दर्जन विदेशी पर्यटक घायल हो गए।

घटना गुरुवार दोपहर की है। घायल पर्यटकों को फतेहपुर सीकरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण सहायक दीपक कुमार ने कहा, ये विदेशी एक समूह में थे, जिनमें ज्यादातर फ्रांस के पर्यटक थे और आगरा गेट से फतेहपुर सीकरी में दीवान-ए-आम की ओर जा रहे थे।

आगरा शहर से 40 किलोमीटर दूर राजस्थान की सीमा की ओर स्थित फतेहपुर सीकरी के स्मारक पर मधुमक्खियों का हमला कोई नई बात नहीं है।

बुलंद दरवाजे के ऊपरी मोड़ और फतेहपुर सीकरी में शाही जामा मस्जिद के मेहराब पर मधुमक्खी के छत्ते आम हैं।

एएसआई के एक अधिकारी ने कहा, हम स्मारकों में मधुमक्खियों के छत्ते के प्रसार की समस्या से निपटने के लिए एक विस्तृत योजना बना रहे हैं।

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version