भोपाल,31 मार्च (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को एक दिवसीय भोपाल प्रवास पर भोपाल आ रहे हैं। वह यहां सेना की कमांडर कान्फ्रेंस में हिस्सा लेने के बाद रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना भी करेंगे।
इस दौरान कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन के मार्ग में मोदी का रोड-शो भी निकलेगा। रास्ते में नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता मोदी का स्वागत करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत की भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं।
पीएम मोदी मध्यप्रदेश को वन्दे भारत ट्रेन की सौगत देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक अप्रैल को सुबह भोपाल विमानतल पर पहुंचने के बाद हेलीकाप्अर से लाल परेड ग्राउंड पहुचेंगे। जहां से कुशाभऊ ठाकरे सभागृह जाकर भारतीय सेना की कमाउंडर कान्फ्रेंस में शामिल होंगे।
पीएम दोपहर बाद रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही नवीन वंदे भारत एक्सपे्रस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन तक के मार्ग पर प्रमुख चौराहों पर भाजपा कार्यकर्ता मोदी का जगह-जगह पुष्प वर्षा और मप्र को वन्दे भारत ट्रेन की सौगात दिए जाने के लिए हाथों में धन्यवाद की तख्तियां लेकर स्वागत करेंगे।
************************