भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक्शन थ्रिलर ‘हिट 2’ का बेहतरीन प्रदर्शन

05.11.2022 – बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित ‘हिट 2’ ने पहले वीकेंड में ही अपनी शानदार सफलता से सबको चौंका दिया है। आदिवी शेष स्टारर ‘हिट 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और इसने अपने ओपनिंग विकेंड में ही 28.1 करोड़ की कमाई की है, जो हाल में रिलीज हुई कुछ बड़ी फिल्मों के बिजनेस की तुलना में कहीं बेहतर है।

इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर ‘दृश्यम 2’, ‘भेड़िया’ और ‘एक्शन हीरो’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने नॉर्थ बेल्ट में लगभग इन तीनों फिल्मों के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की बराबरी की है जो एक एक्शन थ्रिलर के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है। फिल्म ‘मेजर’ की सफलता के बाद तेलुगु अभिनेता आदिवी शेष फिलवक्त इस फिल्म के जरिए खुद को बॉलीवुड में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

************************************

 

गुजरात में वोटिंग के बीच दिल्ली में भाजपा ने बुलाई बड़ी मीटिंग, PM मोदी करेंगे संबोधित

नई दिल्ली 05 Dec, (एजेंसी): गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के तहत राज्य की 93 विधान सभा सीटों पर मतदान जारी है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बड़ी बैठक बुलाई है। गुजरात में अपना वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ही सीधे दिल्ली आकर दोपहर बाद एक बजे के लगभग भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की इस दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन करेंगे।

भाजपा के सबसे मजबूत गढ़ गुजरात में जारी वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर से दिल्ली आए अपने नेताओं को आगामी विधानसभा चुनावों के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों, रणनीति और जीत का मंत्र देंगे। उसी आधार पर पार्टी चुनावी अभियान की तैयारियों, बूथ स्तर तक लोगों से संवाद करने, सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और भाजपा की जीत को सुनिश्चित करने वाले अभियान और विभिन्न कार्यक्रमों का एजेंडा तैयार करेगी।

बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी राज्यों के प्रभारी व सह-प्रभारी, विभिन्न मोर्चां के प्रभारी, सभी प्रदेश अध्यक्ष और सभी प्रदेशों के संगठन महामंत्री शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी और अगले साल जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उन राज्यों में तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ बूथ समितियों से लेकर विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा होगी।

बैठक में अब तक की तैयारियों, हाल ही में हुए चुनावों, नेताओं द्वारा अलग-अलग राज्यों में किए गए प्रवास और प्रदेश संगठनों के अब तक के कामकाज के साथ ही विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों की भी समीक्षा कर भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी।

*****************************

 

भारत जोड़ो यात्रा का हर दिन लगातार पलक पांवड़े विछाकर राजस्थान की जनता करेगी स्वागत: गहलोत

झालावाड़ 05 Dec, (Rns): राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का प्रदेश में जोरदार स्वागत करते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता हर दिन लगातार पलक पांवड़े विछाकर इसका स्वागत करेगी।

गहलोत भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आगमन पर चंवली बॉर्डर पर स्वागत सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में तमाम लोग इस यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, यात्रा पहुंच चुकी है हमारे बीच में, हर दिन लगातार पलक पांवड़े विछाकर राजस्थान की जनता स्वागत करेगी।

उन्होंने कहा कि लोगों का आशीर्वाद, उनका प्रेम, उनका प्यार, उनकी दुआएं राहुल गाधी के साथ में हैं पूरे देश की। उन्होने कहा, मैं अपनी ओर से, पूरे प्रदेशवासियों की ओर से राहुल जी का राजस्थान की धरती पर हार्दिक स्वागत करता हूं।

उन्होने कहा कि राहुल गांधी ने आजादी के बाद सबसे बड़ी कठिन यात्रा शुरू की है, जिस रूप में यात्रा कन्याकुमारी से प्रारंभ हुई है, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना,आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश होते हुए राजस्थान आई है और जहां-जहां राहुलजी जा रहे हैं,कारवां बढ़ता ही जा रहा है। इस दौरान मंच पर राहुल गांधी ने गहलोत के साथ सेल्फी भी ली।

********************************

 

मंदिर किसी की निजी संपत्ति नहीं: स्टालिन

चेन्नई 05 Dec, (एजेंसी) : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा कि मंदिर किसी की निजी संपत्ति नहीं है और यह आम जनता के लिए है। मुख्यमंत्री  तिरुवनमियुर के अरुलमिगु मारुं टेश्वर मंदिर में सामूहिक विवाह समारोह की अध्यक्षता करने के बाद बोल रहे थे। स्टालिन ने कहा कि लोकतंत्र हो या राजशाही, मंदिर लोगों के लिए होते हैं, मंदिर किसी की निजी संपत्ति नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए वे झूठ फैला रहे हैं और कीचड़ उछाल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति को बदलने के लिए जस्टिस पार्टी द्वारा हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती (एचआर एंड सीई) विभाग की स्थापना की गई थी।

समारोह में कुल 31 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें ‘सेवरिसाई’ या उपहार बांटे। स्टालिन ने दावा किया कि तमिलनाडु में द्रमुक सरकारों के दौरान अधिक मंदिरों का अभिषेक किया था, जैसा कि उन्होंने अपने पिता एम. करुणानिधि के शासन के उदाहरणों का हवाला दिया।

स्टालिन ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी जातियों के पुरुषों को ‘अर्चक’ या पुजारी के रूप में नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा, द्रमुक सरकार द्रविड़ विचारक थंथई पेरियार की इच्छाओं को पूरा कर रही है।

***********************************

 

 

जापानी इंसेफेलाइटिस के खिलाफ 48 लाख बच्चों का होगा टीकाकरण

बेंगलुरु 05 Dec, (एजेंसी): कर्नाटक में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) के खिलाफ 1 से 15 साल की उम्र के अनुमानित 48 लाख बच्चों को टीका लगाने के लिए 5 दिसंबर से तीन सप्ताह की अवधि के लिए एक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। एन्सेफलाइटिस संक्रमण या एलर्जी की प्रतिक्रिया के कारण मस्तिष्क की सूजन है। जेई भारत में एन्सेफलाइटिस के सबसे आम कारणों में से एक है और हर साल इसके कुल 68,000 मामले सामने आते हैं।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा, “इनमें से मृत्युदर लगभग 20-30 प्रतिशत है। जो लोग ठीक हो जाते हैं, उनमें से 30-50 प्रतिशत संवेदी और मोटर की कमजोरी और अन्य स्थायी शारीरिक और मानसिक अक्षमताओं के साथ समाप्त हो जाते हैं।”

जेई फ्लेविवायरस नामक वायरस के कारण होता है और यह मुख्य रूप से क्यूलेक्स मच्छरों द्वारा फैलता है। वायरस सूअरों और जंगली पक्षियों में बना रहता है जिन्हें एम्पलीफायर होस्ट कहा जाता है, जबकि मनुष्य डेड-एंड होस्ट है।

विशेष टीकाकरण अभियान के बारे में बोलते हुए सुधाकर ने कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह में टीकाकरण अभियान मुख्य रूप से निजी और सरकारी स्कूलों पर केंद्रित होगा। इसके बाद अगले दो सप्ताह में यह अभियान स्वास्थ्य संस्थानों, आंगनवाड़ी केंद्रों आदि पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हमें अभियान चलाने के लिए जेनवैक वैक्सीन की आपूर्ति करेगा।

कर्नाटक में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत, बेल्लारी, रायचूर, कोप्पल, विजयपुर, चिक्काबल्लापुर, कोलार, मांड्या, धारवाड़, चित्रदुर्ग और दावणगेरे जिलों को इस वायरस के लिए 10 स्थानिक जिलों के रूप में पहचाना गया है। इन जिलों में नौ महीने पूरे होने पर बच्चों को जेई का टीका लगाया जाता है और 1.5 साल की उम्र में दूसरी खुराक दी जाती है।

********************************

 

नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाने व रेप के आरोप में गिरफ्तार

बिजनौर 05 Dec, (एजेंसी): बिजनौर जिले में थाना किरतपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का बलात्कार और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नसरुद्दीन पुत्र इलियास निवासी बसेड़ा गांव के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक शनिवार को नाबालिग लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी लड़की अपने घर से पशुओं का चारा लेने जंगल जा रही थी, तभी आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया व उसका अश्लील वीडियो बना लिया। विरोध पर लड़की को जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर शनिवार को एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें नसरुद्दीन, शहजाद और चांद नाम के व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में किरतपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) मनोज कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। नसरुद्दीन को  गिरफ्तार कर लिया गया है।

**************************************

 

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मतदान जारी

मुजफ्फरपुर 05 Dec, (एजेंसी) : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह भी दिख रहा है। ठंड के बावजूद कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही मतदाता पहुंच गए, इस कारण मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मतादाताओं के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 320 मतदान केंद्र बनाए गए। कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय कुल 13 उम्मीदवार हैं, जो इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं।

इस क्षेत्र में मतदाता सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस उपचुनाव में महागठबंधन की ओर से चुनावी मैदान में उतरे मनोज कुशवाहा और भाजपा के प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।

हालांकि मुकेश सहनी की वीआईपी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। मुकेश सहनी ने नीलाभ कुमार को मैदान में उतारा है, जबकि एआईएमआईएम ने मुर्तजा अंसारी को चुनावी मैदान में उतारा है।

********************************

 

PM मोदी ने अहमदाबाद में लाइन में लगकर डाला वोट, गुजरात में 93 सीटों पर वोटिंग जारी

गांधीनगर 05 Dec, (एजेंसी) : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सोमवार को प्रात: आठ बजे मतदान शुरू हो गया। सुचारु एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां कल ही पूरी कर ली गयीं थी। इस चुनाव में 27 साल से राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस बीच, पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उन्होंने आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर ही वोटिंग की। वे पोलिंग स्टेशन तक पैदल चल कर पहुंचे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गयी थीं। मतदान केन्द्रों और कर्मचारियों की सभी जरूरी व्यवस्था और चुनाव में उपयोग में ली जानेवाली ईवीएम और वीवीपैट (37,432 बीयू, 36157 सीयू और 40,066 वीवीपीएटी) भी तैयार कर ली गयी थीं। दूसरे चरण में 18-पाटण सीट पर 16 उम्मीदवार होने से दो बैलेट यूनिट होंगी, जबकि अहमदाबाद के 47-नरोडा निर्वाचन क्षेत्र में 17, 49-बापुनगर में 29 और 50-अमराईवाडी में 17 उम्मीदवार होने से दो बैलेट यूनिट होंगी। दूसरे चरण के मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार बंद करने के नियम के तहत शनिवार की शाम पांच बजे चुनावी शोर थम गया था। इसके बाद कोई अनधिकृत बाहरी व्यक्ति चुनाव वाले क्षेत्रों में नहीं रहने दिया गया। मतदान सुबह आठ बजे से पांच बजे तक होगा।

उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 1,13,325 कर्मचारी/अधिकारी तैनात किये गये जिनमें 29,062 निर्वाचन अधिकारी और 84,263 चुनाव कर्मी शामिल हैं।

दूसरे चरण की 93 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 833 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं जिनमें 764 पुरुष और 69 महिलाएं हैं। इनमें 74 सामान्य, छह अनुसूचित जाति और 13 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें हैं। चुनाव में शामिल होने वाले दलों की कुल संख्या 61 है।

राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सभी 93 सीटों पर आठ महिला और 85 पुरुष, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आठ महिलाओं सहित कुल 90 सीटों पर, आम आदमी पार्टी (आप) ने एक महिला सहित सभी 93सीटों पर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चार महिलाओं सहित 44 सीटों पर, गरवी गुजरात पार्टी ने तीन महिलाएं और 22 पुरुष 25 सीटों पर, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 12 पुरुष और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन ने दो महिलाओं सहित सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 285 निर्दलीय प्रत्याशियों में 21 महिलाएं और 264 पुरुष शामिल हैं।

इस चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों के 14 जिलों के बनासकांठा की (09), पाटन (04), मेहसाणा (07), साबरकांठा (04), अरवल्ली (03), गांधीनगर (05), अहमदाबाद (21), आणंद (07), खेड़ा (06), महीसागर (03), पंचमहाल (05), दाहोद (06), वड़ोदरा (10) और छोटाउदेपुर की (03) सीटों सहित 14 जिलों में कुल 93 सीटों के लिए दूसरे चरण में 2,51,58,730 मतदाता हैं, जिनमें 1,29,26,501 पुरुष, 22,31,335 महिला और 894 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 49-बापुनगर में सबसे अधिक 29 उम्मीदवार और सबसे कम तीन उम्मीदवार 28-ईडर में हैं। सबसे कम मतदाता 49-बापूनगर में 2,07,461 मतदाता और सबसे ज्यादा मतदाता 41-घाटलोडिया में 4,28,542 मतदाता हैं। क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र 51-दरियापुर (06 वर्ग किमी) और सबसे बड़ा क्षेत्र 16-राधनपुर (2,544 वर्ग किमी)। वेबकास्टिंग 13,319 मतदान केंद्रों पर की जाएगी।इस चरण में 505 पुरुष और 155 महिला समेत 660 एनआरआई मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। राज्य की 93 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में 2904 शहरी मतदान स्थलों पर 8533 मतदान केन्द्र हैं, जबकि 12,071 ग्रामीण मतदान स्थलों पर 17,876 मतदान केन्द्र हैं। विशिष्ट मतदान केंद्रों में 93 मॉडल मतदान केंद्र, 93 दिव्यांग संचालित, 93 इको फ्रेंडली, 651 सखी, 14 युवा संचालित मतदान केंद्र हैं।

दूसरे चरण में 17,607 पुरुष और 664 महिला मतदाता समेत 18,271 सेवा मतदाता, 99 वर्ष से अधिक आयु के 5,412 और 18 से 19 वर्ष की आयु के 5,96,328 मतदाता होंगे। दूसरे चरण में सोमवार पांच दिसंबर को 14 जिलों में मतदान होना है जिनमें छह उत्तर गुजरात के बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा, महेसाणा, अरावल्ली, गांधीनगर हैं और मध्य गुजरात के अहमदाबाद,खेड़ा, आणंद, वडोदरा, दाहोद, पंचमहाल, महिसागर तथा छोटा उदेपुर हैं।

द्वितीय चरण में राज्य के 14 जिलों में पांच दिसंबर को मतदान के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा श्रम आयुक्त कार्यालय ने किसी भी व्यवसाय, औद्योगिक इकाई या किसी अन्य प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों और दैनिक कर्मचारियों को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश देने की घोषणा की है। पहले चरण में दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के 19 जिलों जिनमें दक्षिण गुजरात के वलसाड, नवसारी, सूरत, तापी, नर्मदा, भरूच, डांग हैं और सौराष्ट्र के सुरेन्द्रनगर, राजकोट, मोरबी, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, बोटाद तथा कच्छ में एक दिसंबर को मतदान हुआ था।

दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। दूसरे चरण के लिए 10 से 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल किये गए। नामांकन के अंतिम दिन 17 नवंबर तक कुल 1515 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे थे। इनकी 18 नवंबर को जांच की गयी। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 403 पर्चे रद्द किए गए और 1112 नामांकन पत्र वैध मिले। नाम वापसी की अंतिम तारीख तक विभिन्न दलों के डमी उम्मीदवारों समेत 279 ने नामांकन वापस ले लिये और अब कुल 833 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। मध्य गुजरात एवं उत्तर गुजरात की कुल 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय अनुसार पहले चरण के लिए पोस्टल बैलेट वोटिंग की गणना और संकलन का काम जारी है। शुरुआती औसत अनुमानित मतदाता टर्नआउट रुझान 60.23 प्रतिशत से अधिक था जो 63.31 प्रतिशत पर पहुंच गया है, इसमें पोस्टल बैलेट वोटिंग (डाक मतपत्र से मतदान) के आंकड़े शामिल नहीं हैं। सबसे अधिक नर्मदा जिले में 78.42 प्रतिशत, तापी जिले में 77.04 प्रतिशत, डांग में 67.33, गिर सोमनाथ में 65.94 प्रतिशत, अमरेली में 57.60, कच्छ 59.85, जामनगर 60.01, जूनागढ़ 59.54, देवभूमि द्वारका 61.71, नवसारी 71.06,पोरबंदर 59.50, भरूच 67.19, भावनगर में 60.83, मोरबी 69.95, राजकोट 60.63, वलसाड़ 69.40, सूरत 62.23, सुरेन्द्रनगर 62.84 और सबसे कम बोटाद 57.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। पोस्टल बैलेट वोटिंग (डाक मतपत्र से मतदान) के आंकड़े शामिल नहीं हैं। इससे मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली थी। पिछले चुनाव में वर्ष 2017 में इन्ही क्षेत्रों में 89 सीटों पर हुए पहले चरण के मतदान में 66.79 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार पिछली बार से करीब तीन प्रतिशत कम मतदान हुआ है। राज्य के 33 जिलों की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिये दो चरणों में मतदान होना है। राज्य के 89 सीटों पर पहले चरण में एक दिसंबर को 63.31 प्रतिशत हो गया और शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 70 महिलाओं सहित 788 और दूसरे चरण के लिए 69 महिलाओं 833 सहित कुल 1621 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। दोनों चरणों के मतदान की गणना एक साथ आठ दिसंबर को और मतदान की प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी कर ली जाएगी। हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना भी आठ दिसंबर को ही होनी है।

*******************************

 

अपनी नई पैन-इंडिया फिल्म को लेकर रामचरण ने किया खुलासा

05.11.2022 (एजेंसी)   टॉलीवुड स्टार राम चरण, जो एस.एस. राजामौली की मल्टी-स्टारर आरआरआर की वजह से आज घर घर में फेमस हो गए हैं, एक और अखिल भारतीय परियोजना के साथ वापस आ रहे हैं। सोमवार को घोषित की गई अनटाइटल्ड फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना करेंगे, इसका खुलासा सुपरस्टार रामचरण ने किया।

सूत्रों के अनुसार, युवा निर्देशक ने एक शक्तिशाली स्क्रिप्ट तैयार की है, जिसमें इसे अखिल भारतीय मनोरंजन बनाने के लिए सार्वभौमिक अपील है। अग्रणी प्रोडक्शन हाउस मिथ्री मूवी मेकर्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म को वृद्धि सिनेमाज और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले बड़े बजट के साथ बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा, जो पुष्पा के निर्देशक सुकुमार की कंपनी है।

2007 में पुरी जगन्नाथ की चिरुता के साथ अपनी शुरूआत करने के बाद से यह आगामी फिल्म राम चरण की 16वीं फिल्म होगी। अभी वह शंकर द्वारा निर्देशित अपनी 15वीं फिल्म के साथ व्यस्त हैं। राम चरण टॉलीवुड मेगा स्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। आगामी फिल्म के निर्माता अभी भी अन्य कलाकारों और क्रू के नामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं।

******************************

 

आउटसाइडर्स को मिलता है जरूरत से ज्यादा क्रेडिट : तुषार कपूर

05.11.2022  (एजेंसी)  बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर करीब पांच साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मारीच को लेकर चर्चा में हैं। अपनी निजी जिंदगी के कारण भी वह सुर्खियों में रहते हैं। सिंगल पिता होने पर उनकी अकसर चर्चा होती है। वहीं तुषार नेपोटिज्म के कारण भी आलोचनाओं का शिकार होते हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में आउटसाइडर्स को ज्यादा तवज्जो मिलने पर बात की है। तुषार को लगता है कि इंडस्ट्री में बाहरी लोगों को जरूरत से ज्यादा क्रेडिट दिया जाता है।

वहीं इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले लोगों को कई बार अनुचित तरीकों से बाहर कर दिया जाता है। तुषार दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के बेटे है। उन्होंने हमेशा कोशिश की है कि वह अपने करियर में यह भार लेकर न चलें। तुषार के अनुसार, स्टारकिड्स कितनी भी मेहनत कर लें, उन्हें हमेशा महसूस कराया जाता है कि उनका ग्लास आधा खाली है। रिपोर्ट के अनुसार तुषार ने कहा, यह बाहरी लोगों के लिए जितना मुश्किल है उतना ही इंडस्ट्री के लोगों के लिए। हम एक अलग तरह के बोझ को लेकर आते हैं। तुषार के अनुसार बाहरी लोग कुछ भी करें, उन्हें हमेशा ज्यादा क्रेडिट मिलता है।

उन्होंने कहा, यह गलत है क्योंकि सफलता और उपलब्धियां पाना दोनों के लिए बराबर मुश्किल होता है। लोगों को हर किसी के काम का सम्मान करना चाहिए।हाल ही में तुषार की फिल्म मारीच का ट्रेलर जारी हुआ था। यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है जिसमें तुषार एक पुलिसवाले की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में तुषार के साथ अभिनेत्री अनीता हसनंदानी नजर आएंगी। तुषार और अनीता पहले कुछ तो है और ये दिल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

अब करीब 17 साल बाद दोनों की जोड़ी फिर देखने को मिलेगी। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे। फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज हो रही है। तुषार ने पिछले साल अपनी किताब बैचलर डैड लॉन्च की थी। बता दें तुषार एक बेटे के सिंगल पिता हैं। 2016 में वह सरोगेसी के जरिए पिता बने थे।

तुषार ने 2001 में करीना कपूर के साथ फिल्म मुझे कुछ कहना है से बड़े पर्दे पर एंट्री की थी। इसके बाद वह गोलमाल, क्या कूल हैं हम, शूटआउट एट लोखंडवाला, ढोल जैसी फिल्मों से लोकप्रिय हुए। पिछली बार वह 2017 में गोलमाल अगेन में नजर आए थे।

*********************************

 

 

सर्दियों में नहीं पी पा रहे पर्याप्त मात्रा में पानी तो अपनाएं ये 5 तरीके

05.11.2022 (एजेंसी)    सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोगों को डिहाइड्रेशन का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ठंडे मौसम में लोग कम पानी पीते हैं जो हमारे शरीर के लिए ठीक नहीं है। सर्दियों में हमारे शरीर से पसीना नहीं आता है, इसलिए हाइड्रेटेड रहने के लिए हमें खुद को पानी पीने के लिए याद दिलाने की जरूरत पड़ती है। आज हम आपको सर्दियों में पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के पांच तरीके बताएंगे।

अपनी पसंदीदा एक्सरसाइज करेंजब हम एक्सरसाइज करते हैं तो शरीर अंदर का तापमान बनाए रखने के लिए पसीना छोड़ता है। इसके बाद हम ज्यादा पानी पीते हैं क्योंकि एक्सरसाइज करने के बाद हम थके हुए महसूस करते हैं और हमें ज्यादा प्यास लगती है। आप भी ऐसे मौसम में अपनी पसंदीदा एक्सरसाइज रोजाना करें और दिन में पर्याप्त पानी पिएं। इससे आप खुद को हाइडेट्र रखने में कामयाब होंगे। आप ठंडे मौसम में बाहर निकले बिना भी ये आसान एक्सरसाइज कर सकते हैं।

अपने लिए एक रूटीन बनाएंचाहे कोई भी मौसम हो हमारे शरीर को ठीक से काम करने के लिए पर्याप्त पानी की जरूरत होती है, लेकिन सर्दियों के दौरान प्यास नहीं लगने पर भी हम सभी के लिए पानी पीना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए आप खुद के लिए एक रूटीन बनाएं और रोज उसे फॉलो भी करें। ऐसे मौसम में आपको अपने पास गरम पानी की बोतल जरूर रखनी है, खासतौर पर यात्रा करते वक्त। खाने के समय इन चीजों का करें इस्तेमालआपके शरीर को हमेशा पानी पीने की इच्छा हो या नहीं, लेकिन कुछ न कुछ खाने की इच्छा जरूर होती है। ऐसे में अगर आपको दिन के समय कुछ खाने का मन हो तो एक गिलास गुनगुना नींबू पानी, शहद पानी, डिटॉक्स पानी, ग्रीन टी, अदरक की चाय जैसे पेय पदार्थों का सेवन करें।

ये न केवल आपको हाइड्रेटेड रहने में मदद करेंगे बल्कि मौसमी फ्लू से लडऩे के लिए आपकी इम्युनिटी को भी मजबूत रखेंगे। मोबाइल पर अलार्म या रिमाइंडर लगाएंआजकल हर व्यक्ति 24 घंटे अपने पास मोबाइल रखता है। ऐसे में आप अपने मोबाइल या डिजिटल वॉच में पानी पीने के लिए अलार्म या फिर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। यह आपको थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीने के लिए सूचित करता रहेगा।

ऐसा करने के लिए आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी आप चाहें तो कुछ प्रभावी ऐप देख सकते हैं जिसमें आपको यह सुविधा उपलब्ध हो। अपने वातावरण को रखें गरमअगर आप सर्दियों के मौसम में अपने आसपास के वातावरण को अंगीठी के पास बैठकर या रूम हीटर चालू करके गरम रखेंगे तो आपका शरीर भी स्वाभाविक रूप से पानी की मांग करेगा।

यह आपके पानी के सेवन को नियंत्रण में रखने के लिए सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है। ज्यादा पानी का सेवन करने से आप अधिक विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में सफल रहेंगे। ध्यान रहे कि आपके शरीर को गरमी और हाइड्रेशन का संतुलन मिले।

*****************************

 

 

शादियों में दिखना है आकर्षक तो जरूर पहनें ये 5 नॉन-ब्राइडल लहंगे

05.11.2022  (एजेंसी)  शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे मौके पर लड़कियां सुंदर, यूनिक और स्टाइलिश दिखना पसंद करती हैं। आजकल बाजार में बहुत से लहंगे मौजूद हैं, जिसकी वजह से लड़कियां लहंगा खरीदने में कंफ्यूज हो जाती हैं। लेकिन अब आपको इसकी फिक्र करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपको शादी में पिक्चर-परफेक्ट दिखने के लिए नॉन-ब्राइडल लहंगे बताएंगे, तो चलिए पांच नॉन-ब्राइडल लहंगों के बारे में जानते हैं। पेप्लम लहंगापेप्लम लहंगा आज के समय में काफी चलन में है।

यह बेहद आरामदायक और स्टाइलिश होता है और सभी प्रकार की लड़कियों के ऊपर अच्छा लगता है। इस लहंगे को पहनते समय आपको अपने पेट को दुपट्टे से कवर नहीं करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कमर को कवर करने के लिए मैचिंग पेप्लम फुल ब्लाउज होता है। आप चाहें तो हाई नेक वाले पेप्लम ब्लाउज भी चुन सकती हैं, जो बेहद यूनिक और स्टाइलिश लगता है। जैकेट स्टाइल लहंगादिसंबर के महीने में रात के समय ठंड बढ़ जाती है। ऐसे समय पर शादियों में जैकेट स्टाइल लहंगा पहनना एक बेहतरीन विकल्प है।

जैकेट स्टाइल लहंगा आपको एलिगेंट और क्लासी लुक देता है। यह लहंगा पाकिस्तान और पंजाब के पारंपरिक लच्छा लहंगे से प्रेरित है। इस लहंगे में आप नूडल स्ट्रैप, बस्टियर या बोट नेक वाले स्लीवलेस ब्लाउज के ऊपर एम्बेलिश्ड जैकेट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन जरूर पहनें। रफल्ड या लेयर्ड लहंगारफल्ड या लेयर्ड लहंगा काफी फैशन में हैं।

लड़कियों को ये लहंगे बेहद पसंद आते हैं क्योंकि इस लहंगे में काफी घेर होती है। इस आउटफिट को खरीदते समय डार्क रंग के टाई-डाई या फीचर प्रिंट में जॉर्जेट का रफल्ड या लेयर्ड लहंगा चुनें। जॉर्जेट लहंगा पहनने में आप बहुत आरामदायक महसूस करेंगी। इसे ऑफ-शोल्डर ब्लाउज, ऑर्गेना या सिल्क से बने टेपर्ड फुल-स्लीव प्लीटेड ब्लाउज के साथ पेयर करें। यह लुक बेहद खूबसूरत लगता है। कुर्ती स्टाइल लहंगाआजकल कुर्ती स्टाइल लहंगे बहुत चलन में हैं और यह काफी आरामदायक और झंझट मुक्त लुक देते हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि आप छोटे प्रोग्राम में इन लहंगे की कुर्तियों को अलग से जींस, पलाजो या लेगिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके साथ कढ़ाई वाले दुपट्टे बेहद खूबसूरत लगते हैं। ये आउटफिट आपके ओवरऑल लुक को इंडो-वेस्टर्न लुक भी देता है, जो आपको भीड़ से अलग बनाता है।

एसिमेट्रिक लहंगाएसिमेट्रिक लहंगे में दो जोड़ होते हैं, जो यूनिक होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी दिखते हैं। इस लहंगे को खरीदते समय आप हल्के रंगों का चयन करें। इसके अलावा अगर आप इस लहंगे के साथ इंडो-वेस्टर्न लुक पाना चाहती हैं तो इसे कढ़ाई वाले कोल्ड-शोल्डर, हॉल्टरनेक या स्ट्रैप-स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। इस आउटफिट के साथ चांदबाली इयररिंग्स और मांग टीका पहनें। यह आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे।

******************************

 

पर्दे के पीछे के कलाकारों के सपने भी होंगे साकार…..!

05.11.2022 –  फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न  इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई ) और  पाध्ये ग्रुप  के  अंकुर पाध्ये की मदद से यहां सिनेमा कामगारों के लिए प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत महाराष्ट्र के कर्जत के निकट

वांगनी शहर के शेलू विलेज में भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के आवासीय योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। अब आवासीय समस्याओं से जूझ रहे पर्दे के पीछे के कलाकारों/ कामगारों के सपने भी साकार होने की संभावना बढ़ गई है। भारतीय सिनेमा की पहली फ़िल्म ‘राजा हरिश्चन्द्र’ के जरिये आउटडोर शूटिंग की शुरुआत महाराष्ट्र के वांगनी शहर से ही हुई थी।

चित्रपट जनक दादा साहेब फाल्के कॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड के सौजन्य से प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत  दस हजार अस्सी घर बन रहे हैं जिसमे पहले फेज में 522 घर बनाये जा रहे हैं। यह टावर 16 मंजिला होगा जिसमे लिफ्ट,मल्टी पर्पज  हॉल और अन्य कई सारी सुविधाएं होंगी। इस आवासीय योजना में सिर्फ  साढ़े बारह लाख रुपये में  सिनेमा जे जुड़े लोगों को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत घर दिए जा रहे हैं  वह भी लोन कराकर।

इस आवासीय योजना का प्रथम फेज डेढ़ साल में पूरा होगा। 320.65 स्क्वायर फिट कार्पेट एरिया वाले ये  घर भूकंपरोधी होंगे। इस आवासीय योजना की खास बात यह होगी कि इसमें मुख्य द्वार दादा साहेब फाल्के की पत्नी सरस्वती बाई फाल्के के नाम पर होगा। रेरा रजिस्टर्ड इन घरों की पहली झलक देखने सिनेमा से जुड़े हजारों सिनेमा कामगार  मुम्बई से शेलु पहुँचे। इस अवसर पर  उपस्थित स्थानीय विधायक महेंद्र जी थोर्वे ने कहा कि सिनेमा से जुड़े लोगों ने हमारे यहां रुचि दिखाई है।

आज भी कर्जत के एनडी स्टूडियो में बड़ी संख्या में शूटिंग होती है। सरकार और मेरा अब ये दायित्व है कि  यहाँ बिजली पानी की उचित व्यस्वस्था करूं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का शेलु में झुकाव बढ़े। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने कहा कि पर्दे के पीछे के कलाकारों का इस आवासीय योजना में सपना पूरा हो रहा है। इस अवसर पर  भवन निर्माता अंकुर पाध्ये ने कहा कि सिनेमा कामगारों को उनके लिए घर देना मेरे पिताजी का सपना था जिसमें एफडब्लूआइसीई के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी, अमरजीत सिंह, पूर्व श्रम आयुक्त सावंत साहेब का भी काफी सहयोग रहा।

भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के आवासीय योजना के सम्बंध में स्थल निरीक्षण के पूर्व अंधेरी,मुम्बई स्थित फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) के कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अभिनेता गजेंद्र चौहान, दादा साहेब फाल्के के पोते चन्द्रकांत पुसालकर, संगीतकार अमर हल्दीपुरकर, एफडब्लूआइसीईडब्लू के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे,राजा खान, शेलू ग्रामपंचायत के सरपंच शिवाजी खादिक,दामाद ग्रामपंचायत के सरपंच जलील अनीस मॉझे, एफडब्लूआइसीई के मुख्य सलाहकार आशीष शेलार, जानी मानी महिला साउंड रिकॉर्डिस्ट चंपा तिवारी,घोसालकर मैडम,वसंत जी,खालिद जी, सौरभ मंगलेकर, शोएब डोंगरे आदि ने भी इस आवासीय योजना के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

*******************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिये भाग्यशाली है। नक्षत्र आपके लिये अत्यंत अनुकूल दिखाई देता है। सकारात्मक विचार करने से आप सकारात्मक ऊर्जा पाएंगे जिससे आप अपने मकसद तक पहुंच सकेंगे। यदि आप किसी परियोजना पर कार्य कर रहे हैं तो आप जिन बदलावों को लागू करने का इरादा कर रहे हैं यह उनके लिए संभवत: सबसे अनुकूल समय नहीं है। गुस्सा त्याग करने से ही सकारात्मकता आएगी। आर्थिक सहायता में भी देरी हो सकती है। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आप किसी ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित होंगे जो आपकी रुचियों और इच्छाओं तथा जुनून को साझा करेगा। यदि अपने किसी के साथ कुछ गलत किया है, तो हमेशा अपनी गलती मानकर माफी मांगना ही बेहतर होगा। आज आपके पश्चाताप को समझा जाएगा और आप माफ किए जाएँगे।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आप जिन लोगों से मिलेंगे उनके लिए आप एक प्रेरणा होंगे। आपकी फुर्तीली ऊर्जा और आपके चारों ओर प्रेम तथा सुंदरता उन्हें प्रोत्साहित करती है। आज आप भाग्यशाली साबित हो सकते है। परंतु आज छोटे से काम के लिये भी आपको जोर लगाना होगा या बहुत प्रयास करना होगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आपके इरादो से संबंधित पुस्तकों का संदर्भ लें। यह पुस्तकें आपको यशस्वी योजनायें बनाने में मार्गदर्शन करेगी।आप सामान्य तौर पर चुस्त और प्रबल हैं। परंतु पिछले कुछ दिनो सें आपके व्यस्तता के कारण हो रही थकावट आपको सुस्त कर देगी। पर्याप्त आराम करें जिससे आप ठीक हो जाएंगे।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आपका दिन सामान्य रहेगा । किसी को अनचाही सलाह या तारीफ देने से बचें। मान सम्मान में वृद्धि होगी। सामाजिक दायरा बढेगा। घरेलू समस्या का समाधान करने हेतू आपको उसमें शामिल सभी लोगो की राय लेनी चाहिये। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। दिनचर्या वयस्त रहेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आपको नुकसान पहुँचाने का कारण बने व्यक्ति पर दया दिखाना या उसे माफ करना आपके लिये आज मुश्किल होगा। ऐसा करने हेतू अत्यधिक समझ की आवश्यकता होती है। परंतु हर व्यक्ति के बारें मे सहानुभूति रखने की आपकी क्षमता आपको ऐसे व्यक्ति को माफ करने में सहायता करेगी। कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यालय दोनों जगह पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह उनके लिए एक कठिन दिन होगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

अपनी भावनाओं और मनोभावों को उस व्यक्ति के सामने स्पष्ट और खुले रूप से व्यक्त करें जिससे आप आकर्षित हैं। अस्वीकृति से भयभीत न हों। आज आपको कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। किंतु आप अपनी बौद्धिकता और विश्लेषणात्मक शक्तियों के साथ सभी का समाधान करने में सक्षम होंगे।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आप एकबार पुन: दीर्घकालिक स्वप्न पर कार्य करने का प्रयास कर सकते हैं। कभी भी देरी नहीं है। वास्तव में आपको अपने सपनों को पहले की अपेक्षा पूरा करना अधिक आसान हो सकता है। आपको अपने प्रेमी के आसपास कुत्ते के पिल्ले के समान प्रेम की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है। बस आगे बढि़ए और प्रस्ताव दीजिए और आपको निश्चित ही एक सकारात्मक प्रतिसाद मिलता है।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपका मजाकिया स्वभाव आपको मित्रों और दूसरे लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय बनाता है जिनसे आप आज मिलते हैं। यह उन लोगों को भी उत्साहित करेगा जिनके साथ आप कार्य करते हैं। आपको नुकसान पहुँचाने का कारण बने व्यक्ति पर दया दिखाना या उसे माफ करना आपके लिये आज मुश्किल होगा। ऐसा करने हेतू अत्यधिक समझ की आवश्यकता होती है। परंतु हर व्यक्ति के बारें मे सहानुभूति रखने की आपकी क्षमता आपको ऐसे व्यक्ति को माफ करने में सहायता करेगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

महिलाएँ आज जिन पार्टियों या फंक्शनों में उपस्थित होंगी उनमें वे आकर्षक और लोकप्रिय होंगी।
संपत्ती के बारे में या कोई घरेलू समस्या का समाधान करने हेतू आपको उसमें शामिल सभी लोगो की राय लेनी चाहिये। कुछ समय अपने अहंकार को दूर रखें।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा। आज आपकी अथवा घर में किसी सदस्य की सेहत अकस्मात खऱाब होने या पुराने रोग के बढऩे से भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। कार्य क्षेत्र पर भी आज आर्थिक कारणों से कार्य अटक सकते है। उधार की वसूली में परेशानी आएगी। किसी अरिष्ट की चिंता से मन व्याकुल रहेगा। सहकर्मियों का सहयोग मिलने से थोड़ी राहत मिलेगी। कर्ज लेना पड़ सकता है। मानसिक तनाव ना बढऩे दें आध्यात्म का सहारा लें।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

भावनात्मक रुप से आपका कठिन समय चल रहा है तथा आपके हृदय के घाव भरने में थोड़ा और समय लगेगा। परंतु आपके अपने लोगों से आपको करुणा एवं सहानुभूति प्राप्त होगी। जल्द ही यह समय भी निकल जाएगा।आज आप निष्क्रियता एवं थकावट महसूस करेंगे। यह आपके सक्रिय स्वभाव के विपरीत होगा। सहजता से क्षुब्ध भी हो जायेंगे।

************************************

एमसीडी चुनाव : विकास नहीं तो वोट नहीं, बवाना के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का आह्वान

नई दिल्ली ,04 दिसंबर(एजेंसी)। जब शहर के बाकी हिस्से रविवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के लिए मतदान में व्यस्त थे, बवाना के कटेवारा गांव के निवासी, जो उत्तर पश्चिम जिले के वार्ड नंबर 31 के अंतर्गत आता है। ने चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया है। सूत्रों के मुताबिक, वार्ड में करीब 4,400 मतदाता हैं, जिन्होंने आरोप लगाया कि पिछले आठ सालों में क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ और इसलिए उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

लोगों का आरोप है कि इलाके के कब्रिस्तान का भी बुरा हाल है। उन्होंने स्थानीय विधायक और पार्षद से कई बार इसकी मरम्मत कराने का आग्रह किया, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

स्थानीय निवासी इंदर सिंह ने कहा कि पिछले आठ सालों में इलाके में कोई सड़क नहीं बनी है और इसलिए वह चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक ने उन्हें यहां तक धमकी दी है कि अगर उन्होंने उनकी पार्टी को वोट नहीं दिया तो इलाके में कोई विकास नहीं होगा।

एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि क्षेत्र में कोई खेल परिसर नहीं बनाया गया है और इसलिए वे चुनाव के खिलाफ हैं।

स्थानीय समाजसेवी संजीव खत्री ने कहा कि क्षेत्र प्रतिनिधि उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

खत्री ने कहा, सांसद, विधायक और पार्षद – सभी गायब हैं। वे हमारे गांव नहीं आते। पिछले आठ साल में कोई विकास नहीं हुआ है, इसलिए हम चुनाव का बहिष्कार करने के लिए मजबूर हैं।

***************************************

 

मिदनापुर विस्फोट : मृत तृणमूल नेता पर अवैध पटाखा कारोबार में शामिल होने का लगा आरोप

कोलकाता ,04 दिसंबर(एजेंसी)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के पैतृक आवास के पास पूर्वी मिदनापुर जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता के आवास पर हुए विस्फोट के दो दिन बाद रविवार को एक नया मोड़ सामने आया। शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटनाक्रम को लेकर जहां भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीतिक खींचतान चरम पर पहुंच गई, वहीं तृणमूल कांग्रेस के मृत बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना की पत्नी लता रानी मन्ना, जिनका घर विस्फोट के कारण उड़ गया, उन्होंने रविवार दोपहर पुलिस को सूचित किया कि धमाका घर में रखे अवैध पटाखों की वजह से हुआ।

स्थानीय अनुमंडल पुलिस अधिकारी सोमनाथ साहा के अनुसार, लता रानी मन्ना ने पुलिस को बताया कि उनका मृत पति अवैध पटाखों के कारोबार में शामिल था और विस्फोट उस समय हुआ जब पटाखा कारखाने के कर्मचारी वहां धूम्रपान कर रहे थे।

साहा के अनुसार, मृतक की पत्नी ने भी पुलिस को बताया कि उसकी कड़ी आपत्ति के बावजूद, उसका पति अवैध पटाखों का कारोबार करता रहा, जिसने अंतत: उसकी जान ले ली।

देर रात हुए इस धमाके में राजकुमार मन्ना, उनके चचेरे भाई देबकुमार मन्ना और एक करीबी बिस्वजीत गायेन की भी मौत हो गई थी। साहा ने कहा कि पुलिस ने उसी के अनुसार जांच शुरू कर दी है।

लता रानी मन्ना के कबूलनामे ने ताजा राजनीतिक घमासान मचा दिया है, भाजपा और सीपीआई (एम) दोनों नेतृत्व ने उनके कबूलनामे को तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व और स्थानीय प्रशासन के दबाव का परिणाम बताया है।

पश्चिम बंगाल में भाजपा के राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति से यह स्पष्ट है कि इसके स्रोत बम बनाने के लिए विस्फोटक थे।

उन्होंने कहा, विस्फोट की प्रकृति पटाखों की तरह नहीं है। यह स्पष्ट है कि मृतक की पत्नी सत्ता पक्ष और पुलिस के दबाव में यह कबूलनामा कर रही है।

सीपीआई (एम) केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि अगले साल पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में विस्फोट तृणमूल कांग्रेस से प्रेरित हैं। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष, जयप्रकाश मजूमदार ने आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि जांच तथ्यों और सबूतों के आधार पर की जाएगी, न कि भाजपा और सीपीआई (एम) नेताओं के बयानों के आधार पर।

************************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा, व्यवसाय में नए अनुबंध लाभदायक रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, संतान की चिंता रहेगी। नई योजना बनेगी। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। विवाद से बचें। गुस्सा नियन्त्रित रखें व स्वयं के लिए समय निकाले।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें। धार्मिक यात्रा संभव है। राजकीय बाधा दूर होगी। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा, भागदौड़ अधिक रहेगी। बचत लाभकारी रहेगी। समय के सदुपयोग की महती आवश्यकता रहेगी। कुछ भी बोलने से पहले सोचें।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आप स्वयं के लिए समय अवश्य निकाले। हर किसी पर बहूत जल्दी विश्वास न करें। अपने राज दूसरों को न बताएँ। पुराना रोग से सावधान रहें। वाणी पर नियंत्रण रखें। शारीरीक हानि आदि से बचें, जोखिम ना उठाएं।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । लंबे समय से चली आ रही परिवार की समस्या दूर होगी। गृहस्थ सुख मिलेगा। बाहरी सहयोग से कार्यसिद्धि होगी। अज्ञात भय से चिंता रहेगी। व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। जीवनसाथी पर भरोसा रखिए।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । मन अनुकूल काम न होने से परेशानी बढ़ सकती है। तनाव तथा चिंता वृद्धि होगी। संपत्ति के कार्य से लाभ होगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। यात्रा होगी। भवन बदलने के योग बन रहे हैं। स्वास्थ्य सुधार होगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा । जो लोग आपके कार्य में अवरोध पैदा कर रहे थे, वे अब खुद आप के कार्य की प्रशंसा करेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनं?द मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल होंगे। निवेश व यात्रा मनोनुकूल लाभ देंगे। धार्मिक विचार बढ़ेंगे।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन स्वयं के अनुसार चलेगा। अपने विवेक से रुके काम पूरे करेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। शारीरिक पीड़ा संभव है। चिंता, तनाव व भय का वातावरण बनेगा। दु:खद समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा में प्रयास सफल होंगे। घर-बाहर पूछ-ताछ रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी, जोखिम ना लें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपके पास समय का अभाव रहता है इसलिए समय से अपने काम को करना सीखें। जीवनसाथी की चिंता रहेगी। शुभ समाचार मिल सकता है। धनलाभ होगा। निवेश शुभ रहेगा, जोखिम ना लें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन सही रहेगा। व्यवसाय में उन्नतिप्रद अवसर आयेंगे। अचानक लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। चिंता रहेगी। न्यायपक्ष मजबूत होगा। स्वास्थ्य बेहतर होगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आप व्यस्त रहेंगे। न चाहते हुए भी आप को दूसरों के लिए काम करना होगा। विवाद आदि से सम्मान को ठेस पहुंच सकती है। फालतू खर्च बढ़ेंगे। तनाव व चिंता का माहौल रहेगा। जीवनसाथी सहयोग कर पाएगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

अपने स्वयं के लिए समय अवश्य निकालें। आप जो सोचते हैं, वो तो करते नहीं है और दूसरे लोगों की बातों पर जल्द विश्वास करते हैं। स्वविवेक से सोचे। बकाया वसूली होगी। धार्मिक विचारधारा मजबूत होगी। किसी कार्य के लिए प्रयास अधिक करना पड़ेगा। प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

*********************************

नीतीश कुमार की गलती की सजा भुगत रहा बिहार, लौट आया जंगलराज : रवि किशन

पटना ,03 दिसंबर(एजेंसी)। बिहार में कुढनी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार करने आए फिल्म अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रवि किशन ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार सियासी हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार की गलती की सजा बिहार भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने स्वार्थ की खातिर बिहार को फिर से 80-90 के दशक वाले दौर में पहुंचा दिया।

मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी जाने के लिए पटना हवाई अड्डा पहुंचे रवि किशन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वे बिहार की धरती के ऋणी हैं, जिसने मुझे यहां तक पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब भाजपा के साथ थे और अब के बिहार को यहां के लोगों ने देख लिया है। नीतीश कुमार ने जो गलती की, उसे नीतीश कुमार भी जान गए हैें। उन्हीं की गलती की सजा आज बिहार भुगत रहा है।

भाजपा नेता ने कहा कि आज बिहार के उद्योगपति अपने परिवार के साथ फिर से पलायन करने लगे हैे। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिहार को फिर से 80 और 90 के दशक में पहुंचा दिये हैं, जब लोग छह -सात बजे के बाद घरों से नहीं निकलते थे। उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज लौट आया है।

रवि किशन ने कहा कि अपने स्वार्थ की खतिर नीतीश कुमार ने बिहार को 20 वर्ष पीछे धकेल दिया है।

भाजपा नेता और भोजपुरी फिल्म के चर्चित अभिनेता ने कुढऩी में भाजपा के प्रत्याशी केदार गुप्ता की जीत का दावा करते हुए कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कुढऩी पहुंचे थे जहां उन्होंने महागठबंधन की ओर से चुनावी मैदान में उतरे जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के लिए प्रचार किया था।

*********************************

 

चलती बस में ड्राइवर को आया हॉर्ट अटैक, बीच सड़क कई लोगों को रौंदा

जबलपुर ,03 दिसंबर (एजेंसी)। मध्यप्रदेश में दिल दहला देने वाला मामला सामने आय़ा है जहां 50 यात्रियों को लेकर जा रही मेट्रो बस के ड्राइवर को अचानक से हॉर्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर की मौत के बाद बस अनियंत्रित हो गई और इसने छह यात्रियों को रौंद डाला। इस पूरे घटनाक्रम का दर्दनाक सीसीटवी फुटेज भी सामने आया है। घटना जबलपुर की है। बस ने दमोह नाका क्षेत्र मे ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े यात्रियों रौंद दिया।

घटना के दौरान लोगों को पहले तो लगा कि मेट्रो बस चालक शराब के नशे में है लेकिन जब लोगों ने मेट्रो बस चालक को बेहोशी की हालत में पाया तो हैरान हो गए। बस चालक को जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दरअसल मेट्रो बस चालक को बस चलाते हुए हार्ट अटैक आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई और वह मेट्रो बस से अपना नियंत्रण खो बैठा। इस हादसे में मेट्रो बस चालक ने ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा और दो पहिया वाहन चालकों को भी टक्कर मारी। हादसे में छह राहगीरों को चोटे आई हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

*****************************

 

ममता बनर्जी छह दिसंबर को आएगी अजमेर

अजमेर ,03 दिसंबर(एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छह दिसंबर को अजमेर आएंगी। सुश्री बनर्जी यहां विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की बारगाह मे मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर हाजिरी लगाएंगी। दरगाह से वे पुष्कर भी जाएंगी जहां पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के साथ सृष्टि के रचियता जगतपिता ब्रह्मा जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगी।

मुख्यमंत्री बनर्जी अजमेर यात्रा के लिए छह दिसंबर को किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंचेगी। वहां से वह दरगाह पुष्कर के बाद पुन: किशनगढ़ हवाई अड्डे से ही दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

अजमेर जिला प्रशासन के पास मुख्यमंत्री बनर्जी की प्रस्तावित यात्रा की सूचना है तो दरगाह के खादिम सैय्यद वाहिद चिश्ती भी बनर्जी की यात्रा की पुष्टि कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बनर्जी दुबारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अजमेर एवं पुष्कर की यात्रा करेंगी। सुरक्षा की दृष्टि से बंगाल सरकार का सुरक्षा दल भी अजमेर आकर व्यवस्थाओं को देखेगा और अजमेर जिला प्रशासन से तैयारी को लेकर चर्चा करेगा।

*************************

 

शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया का जेल जाना तय : संबित पात्रा

नई दिल्ली 03 दिसंबर (एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अभी कुछ दिन पहले शराब घोटाले के आरोपी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को क्लीनचिट दिया था। क्योंकि सीबीआई और ईडी की चार्जशीट में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है, शराब घोटाले हुआ ही नहीं है।

मनीष सिसोदिया शिक्षा मंत्री एवं आबकारी मंत्री रहे हैं। केजरीवाल सरकार में षराब घोटाले हुए हैं, मनीष सिसोदिया के दिशा निर्देष में ही नयी आबकारी नीति बनी है इसलिए मनीष सिसोदिया पर गाज गिरेगा ही। संबित पात्रा ने कहा कि जांच एजेंसी ने शराब घोटाले का अरापी अमित अरोड़ा को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में 32 पेज का रिमांड नोट दाखिल किया था। रिमांड नोट के तथ्य स्पष्ट करता है कि षराब घोटाले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ अभी जांच चल रही है।

उन पर लगाए गए आरोप बहुत ही संगीन है। षराब घोटोले के सारे तार आकर मनीष सिसोदिया के साथ जुड़ रहे। ऐसा लगता है कि जांच एजेंसियों को तथ्यों को एकत्रित करने में थोड़ी समय लगेगा किन्तु मनीष सिसोदिया के खिलाफ फुलप्रूफ साक्ष्य होगा।कुछ दिन पहले जांच एजेंसी ने कोर्ट में शराब घोटाले में गिरफ्तार लोगों को लेकर चार्जशीट दायर किया था। जिसमें मनीष सिसोदिया के राइटहैंड और अरविंद केजरीवाल के दोस्त वियज नायर, अमित अरोड़ा सहित कुछ लोग के खिलाफ चार्जषीट था। विजय नायर दिल्ली सरकार के मंत्री के सरकारी बंगला में रहते थे। संबित पात्रा ने कहा कि जांच एजेंसी की रिमांड नोट में लिखा तथ्यों को स्पष्ट किया है।

रिमांड नोट के पहले पेज पर लिखा है कि 17 अगस्त 2022 को सीबीआई और दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज किया था। रिमांड नोट के दूसरे पेज पर लिखा है कि आफिस मेमो खुलासा होता है कि नयी शराब नीति के माध्यम से कुछ लोगों पक्षपातपूर्ण तरीके से फायदा पहुंचाने का काम किया गया है। संबित पात्रा ने कहा कि 20 जुलाई 2022 को दिल्ली के उप राज्यपाल  विनय कुमार सक्सेना ने एक पत्र लिखा था कि इस मामले पर केस होना चाहिए।

दो दिनों 22 जुलाई 2022 को इस पूरे मामले पर एक एफआईआर रजिस्टर्ड किया गया।  दूसरे पेज में ही मनीष सिसोदिया का तीसरी बार नाम आता है कि मनीष सिसोदिया के करीबी लोगों ने शराब लाईसेंस देने के लिए गलत तरीके से पैसा इक्कठा करते थे पैसों को आगे बढ़ाते थे। इस मामले में कुछ लोगों को फायादा पहुंचाया गया है। इसमें अमित अराड़ा, दिनेश जैन सहित कुछ और नाम है।  तीसरे पेज पर लिखा है कि आम आदमी पार्टी ने एक डिवाईस बनाया था जिसके माध्यम शराब घोटाले का फिडबैक लिया जा सके। डिवाइस के रूप् में वास्तव में आप के नेता काम कर रहे थे।

संबित पात्रा ने कहा कि पांचवे पेज पर लिखा है कि आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर बनाया गया था जिसने नयी आबकारी नीति तैयार की थी।  दसवें पेज पर भी मनीष सिसोदिया का नाम आता है जिसमें कहा गया है कि गलत काम करने के उद्देष्य से शराब लाइंसेस देने की प्रक्रिया पूरी की गयी। बारहवें पेज पर भी मनीष सिसोदियध का नाम आता है जिसमें लिखा है कि मनीष सिसोदिया के निर्देष पर शराब कमीशन 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया गया। इसमें से 6 प्रतिषत कमीशन आम आदमी पार्टी को दिया जाता था।

संबित पात्रा ने कहा कि रिमांड नोट में कहा गया है कि शराब घोटोले की वजह से दिल्ली सरकार के खजाने को 2873 करोड रूप्ए का नुकसान हुआ है। नयी आबाकारी नीति बनने की टाइम लाइन से बहुत सारी बातों का खुलासा करता है। 4 सितंबर 2020 को नयी आबाका नीति बनाने के लिए एक विशेषज्ञ की समिति गठित की जाती है।

रवि धवन जी की अध्यक्षता में बनी समिति ने 13 अक्टूबर 2020 अपनी रिपोर्ट दी। 31 दिसंबर 2020 को जनता की परामर्श लेने के लिए विषेशज्ञ कमिटी की सिफारिषों को सार्वजनिक किया जाता है।5 फरवरी 2021 को इस मामले जनता के सभी सुझावों को दिल्ली सरकार के समक्ष रखा जाता है। उसी दिन नयी शराब नीति लाने के लिए केजरीवाल सरकार ने मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में एक ग्रुप आफ मिनिस्टर गठित किया जाता है।22 मार्च 2021 को ग्रुप आफ मिनिस्टर के अध्यक्षता करते हुए मनीष सिसोदिया प्रस्तावित नयी आबाकरी नीति पर एक रिपोर्ट पेष करते हैं।

उसी दिन मनीष सिसोदिया ने अपनी रिपोर्ट को केजरीवाल सरकार के मंत्रिपरिषद में प्रस्तुत करते हैं।5 जुलाई 2021 को मनीष सिसोदिया दिल्ली के नयी आबाकारी नीति को वेबसाइट पर अपलोड करते हैं। मगर 31 मई 2021 को मनीष सिसोदिया नयी आबकारी नीति को लीक भी कर देते हैं। गिरफ्तार नोट में जिन पांच लोगों का नाम है मनीष सिसोदिया उन्हें पहले ही नयी आबाकारी नीति की जानकारी दे देते हैं। संबित पात्रा ने कहा कि 17 नवंबर 2021 को दिल्ली सरकार नयी आबकारी नीति को लागू करती है।इसके बाद 20 जुलाई 2022 को उप राज्यपाल वी के सक्सेना नयी आबकारी नीति में गड़बड़ी होने की आशंका जताते हुए जांच करने का आदेश देते हैं।

22 जुलाई 2022 को षराब घोटोले मामले में पहला एफआईआर होता है।17 अगस्त 2022 को मनीष सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर होता है।

इसके बाद 31 अगस्त 2022 को अरविंद केजरीवाल सरकार नयी आबकारी नीति को वापस ले लेती है।रिमांड नोट के दूसरे पैरा में लिखा है कि बहुत बड़ी संख्या में डिजिटल साक्ष्य को नष्ट किया गया है। मनीष सिसोदिया सहित 36 आरोपियों ने 170 मोबाइल को नष्ट किया था, जिसकी कीमत लगभग 1.4 करोड़ रूप्ए थी।

संबित पात्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया  के मोबाइल नं 965010101 ?? पर सात बार हैंडसेट बदला गया। एफआईआर होने के बाद मनीष सिसोदिया ने मोबाइल हैंड सेट बदला, नए हैंडसेट का आईईएमआई नंबर – 3585923710239?? हो गया।  एफआईआर होने के तीन दिन बाद 20 अगस्त 2022 को मनीष सिसोदिया ने चार बार मोबाइल हैंडसेट बदले। उस समय उनका मोबाइल नंबर 87509020??  था। इस नवंबर पर मनीष सिसोदया ने तीन बार मोबाइल हैंडसेट बदला। मनीष सिसोदियध एक चौथा मोबाइल नंबर 87488080?? पर एक हैंडसेट बदलते हैं।

भारतीय जनता पार्टी पूछती है कि कौन सा आम आदमी दिन में चार-चार मोबाइल बदलता है? ऐसी क्या आवष्यकता थी कि मनीष सिसोदिया ने एफआईआर होने के बाद एक ही दिन मे ंचार मोबाइल हैंडसेट बदलते हैं। संबित पात्रा ने कहा कि इन सबसे स्पष्ट होता है कि जब एफआईआर हुआ तो मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल से पूछा होगा कि मैं इस मामले में पकड़ा गया हूं अब आगे क्या करना चाहिए? केजरीवाल ने कहा होगा कि इन बातों को छोड़ो और सभी डिजिटल साक्ष्य मिटाओ। इस कारण उसी वक्त उस मोबाइल सेट को बदल दिया गया होगा। संबित पात्रा ने कहा कि इसके बाद फिर

मनीष सिसोदिया ने दूसरा फोन विजय नायर को किया होगा। मनीष सिसोदिया ने विजय नायर से कहा होगा कि तूमने ठीक से काम नहीं किया गया, ये सारी बातें सार्वजनिक कैसे हो गयी? अब आगे क्या करना होगा? विजय नायर ने कहा होगा कि सर आप घबराओ नहीं, हमलोग डिजिटल साक्ष्य मिटाने में लग गए हैं। जितने मैनुफ्क्चरर उन्हें भी डिजिटल साक्ष्य मिटाने के लिए कह दिया है। आप भी मेरे से बात करने के बात इस मोबाईल हैंडसेट बदल देना। मनीष सिसोदिया ने इसके बाद तुरंत ही मोबाईल हैंडसेट नष्ट कर दिया।

संबित पात्रा ने कहा कि पिछले दिनों घोटाले मामले को लेकर दिनेश जैन, अमित अरोड़ा, सन्नी मारवाह  का स्टिंग आपरेषन का वीडियो वायरल हुआ था। मुझे नहीं पता, मगर हो सकता है कि मनीष सिसोदिया ने अमित अरोड़ा, सन्नी मारवाह सहित अन्य लोगों से फोन करके निर्देश दिया होगा। इन लोगों से बात चीत के बाद मनीष सिसोदिया ने अपने मोबाईल फोन नष्ट किया होगा। मनीष सिसोदिया ने 5 सितंबर 2022, 7 सितंबर 2022, 12 सितंबर 2022, 6 जुन 2022 और 19 सितंबर 2022 अपने मोबाइल हैंडसेट बदले।

मनीष सिसोदि ने दो तीन महीने के अंदर 4 मोबाइल सिम और 14 मोबाइल हैंडसेट बदल दिए। मनीष सिसोदिया के अलावा केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत ग्रुप आफ मिनस्टर के सदस्य थे। ने भी मोबाइल नंबर बदले। उन्होंने मोबाइल नंबर 98100736?? को बदल डाले। उन्होंने 24 जुलाई 2022 को तीन बार मोबाइल हैंडसेट बदले। सन्नी मारवाह ने 7बार हैंडसेट बदले। कुलविंदर मारवाह ने तीन बार हैंडसेट बदले। विजय नायर ने मोबाइल नंबर 85918226– को बदला था। विजय नायर ने लगभग 10 बार मोबाइल हैंडसेट बदले। वृंदापाल ने 3 बार मोबाइल हैंडसेट बदला है। अमनदल ने 4 बार मोबाइल हैंडसेट बदला। समीर महेन्द्रू ने 4 बार हैंडसेट और नीतिन कपूर ने 3 बार हैंडसेट बदले। गीतिका महेन्द्रू ने 2 बार और विभूति शर्मा ने 5 बार,  विनोद चौहान ने 6 बार हैंडसेट बदला है। अमित अरोड़ा ने चार मोबाइल नंबर के साथ 11 बार मोबाइल हैंडसेट बदले हैं। साहिल अरोड़ा ने 4 बार, सुरजन रेड्डी ने 3 बार, दीप मल्होत्रा ने 3 बार हैंडसेट बदला है। इस प्रकार से 36 आरोपियों ने एक दिन में कई बार मोबाइल हैंडसेट को नष्ट किया है।

फिल्मों में खलनायक अपराध करने के बाद अपराध छूपाने के लिए जैसे करता है ठीक वैसे ही मनीष सिसोदिया और षराब घोटाले के अरोपी कर रहे थे।  संबित पात्रा ने कहा कि जांच एजेंसियों की रिमांड नोट से यह स्पष्ट होता है कि शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया का हाथ है, वे घोटाले में सिर्फ आकंठ ही नहीं डूबे है बल्कि पूरा शरीर ही घोटाले में सराबोर है।

घोटाले का पैसा उनके पास पहुंचा है। जांच होने में थोड़ी समय लगेगा किन्तु घोटालेबाज पकड़े जाएंगे। यह कोई राजनीतिक विद्वेष की कार्रवाई नहीं है बल्कि भ्रष्टाचारियों की पकड़ने की कार्रवाई है। जांच एजेंसियो की रिमांड नोट के सभी पेज पर मनीष सिसोदिया जी की उंगलियों के निशान हैं और वे नहीं बचेंगे।

*************************************

 

छात्रों से स्कूल का शौचालय साफ कराने के आरोप में तमिलनाडु की प्रधानाध्यापिका गिरफ्तार

चेन्नई ,03 दिसंबर(एजेंसी)। तमिलनाडु के इरोड जिले में एक प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका को अनुसूचित जाति के छह छात्रों से कथित तौर पर स्कूल के शौचालय साफ कराने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। पलक्कराई पंचायत संघ प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता रानी को जिले के पेरुंदुरई से गिरफ्तार किया गया।

यह मामला हाल ही में सामने आया था जब कुछ छात्रों के माता-पिता ने अपने बच्चों के हाथों पर छाले देखे और इसके बारे में उनसे पूछा। डेंगू के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती एक बच्चे ने अपनी मां को बताया था कि कुछ छात्रों से स्कूल के शौचालयों को ब्लीचिंग पाउडर से नियमित रूप से साफ कराया जा रहा है। स्कूल में एक शौचालय छात्रों के लिए और दूसरा शिक्षकों के लिए है।

इसके बाद लड़के की मां ने पुलिस से संपर्क किया जिसने गीता रानी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच, जिला शिक्षा अधिकारियों ने भी इस मामले की जांच की और इसे सही पाया। प्रधानाध्यापिका को 30 नवंबर को निलंबित कर दिया गया था।

****************************

 

पंजाब के फाजिल्का में पाक ड्रोन से भेजी 7.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद हथियार भी मिले

*सप्लाई लेने आये संदिग्धों पर बीएसएफ ने की फायरिंग*

चंडीगढ़, 3 दिसंबर(एजेंसी)।पंजाब के फाजिल्का जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक और प्रयास को नाकाम करते हुए शनिवार को 7 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की। बीएसएफ ने एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी। हेरोइन की यह खेप एक पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए भेजी गयी थी। बयान में कहा गया कि खेप बरामद करने आए 3 से 4 संदिग्धों की हरकतों को देखकर बीएसएफ कर्मियों ने गोली चलाई, लेकिन वे भागने में सफल रहे।

बीएसएफ के मुताबिक, शुक्रवार देर रात 12.05 बजे, जवानों ने चूड़ीवाला चुस्ती गांव के पास पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की आवाज सुनी। उन्होंने ड्रोन की दिशा में भी गोलियां चलाईं, जो वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। बीएसएफ ने ट्वीट किया, ‘इलाके की तलाशी के दौरान, उन्हें हेरोइन के 9 पैकेट मिले, जिनका वजन 7.5 किलोग्राम था। इसके अलावा एक पिस्तौल, दो मैगजीन और नौ एमएम के 50 कारतूस भी मिले।’ बयान में कहा गया, ‘सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर मादक पदार्थों की तस्करी के राष्ट्र-विरोधी तत्वों के नापाक प्रयास को विफल कर दिया।’

इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से एक ड्रोन के साथ 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। सोमवार को, करीब 10 किलोग्राम हेरोइन लेकर आए दो पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ ने अमृतसर और तरनतारन जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर मार गिराया था। बुधवार को, तरनतारन के खालड़ा क्षेत्र के गांव वां तारा सिंह इलाके से एक टूटा हुआ क्वाडकॉप्टर ड्रोन मिला था।

***********************************

 

दिल्ली में लिव-इन पार्टनर की गला काटकर की हत्या, आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

नई दिल्ली, 03 दिसंबर (एजेंसी)। राजधानी दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड की तरह ही दिल्ली में एक और दिल दलहा देने वाला घटना हुई है। तिलक नगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर इलाके में एक 35 वर्षीय महिला की उसके लिव इन पार्टनर से गला काटकर हत्या कर दी। महिला के गले और जबड़े पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। डीसीपी वेस्ट का कहना है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पंजाब में जाकर छिप गया था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि महिला लिव-इन पार्टनर के साथ किराए के मकान में रह रही थी। महिला की पहचान रेखा रानी के रूप में की गई है। महिला की 16 वर्षीय बेटी भी उसके साथ रह रही थी। मृतक महिला की बेटी इस मामले में अहम कड़ी मानी जा रही है, जिसके बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं। मृतक महिला की बेटी ने बताया कि वह गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल फतेह नगर में 10वीं कक्षा की छात्रा है।

वह अपने घर पर अपनी मां और अंकल मनप्रीत सिंह (45) के साथ रहती है और उसका माइग्रेन का इलाज चल रहा है। बीते एक दिसंबर को जब वह सुबह छह बजे उठी तो उसके अंकल मनप्रीत ने उसे गोलियां दीं और सोने को कहा कि जब उसे शक हुआ तो उसने मनप्रीत से मां के बारे में पूछा तो इस पर मनप्रीत ने बताया कि वह बाजार गई हैं।

कुछ देर बाद मनप्रीत अपनी आई-20 कार से कहीं चला गया। मनप्रीत के जाने के बाद उसने अपने चचेरे भाई को फोन किया और पश्चिम विहार में अपने चचेरे भाई के घर चली गई। चचेरे भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी और सूचना पर पहुंची पुलिस जब गणेश नगर स्थित घर पहुंची तो दरवाजा बंद मिला। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो रेखा रानी मृत अवस्था में पड़ी थी। उनके चेहरे और गर्दन पर कई घाव थे. दाहिनी अंगुली भी कटी हुई थी।

***************************

 

Exit mobile version