भारत जोड़ो यात्रा का हर दिन लगातार पलक पांवड़े विछाकर राजस्थान की जनता करेगी स्वागत: गहलोत

झालावाड़ 05 Dec, (Rns): राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का प्रदेश में जोरदार स्वागत करते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता हर दिन लगातार पलक पांवड़े विछाकर इसका स्वागत करेगी।

गहलोत भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आगमन पर चंवली बॉर्डर पर स्वागत सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में तमाम लोग इस यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, यात्रा पहुंच चुकी है हमारे बीच में, हर दिन लगातार पलक पांवड़े विछाकर राजस्थान की जनता स्वागत करेगी।

उन्होंने कहा कि लोगों का आशीर्वाद, उनका प्रेम, उनका प्यार, उनकी दुआएं राहुल गाधी के साथ में हैं पूरे देश की। उन्होने कहा, मैं अपनी ओर से, पूरे प्रदेशवासियों की ओर से राहुल जी का राजस्थान की धरती पर हार्दिक स्वागत करता हूं।

उन्होने कहा कि राहुल गांधी ने आजादी के बाद सबसे बड़ी कठिन यात्रा शुरू की है, जिस रूप में यात्रा कन्याकुमारी से प्रारंभ हुई है, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना,आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश होते हुए राजस्थान आई है और जहां-जहां राहुलजी जा रहे हैं,कारवां बढ़ता ही जा रहा है। इस दौरान मंच पर राहुल गांधी ने गहलोत के साथ सेल्फी भी ली।

********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version