भारत को वल्र्ड बैंक ने दी खुशखबरी, 2022-23 के जीडीपी विकास दर अनुमान में सुधार

नई दिल्ली ,07 दिसंबर (एजेंसी)। विश्व बैंक ने आज भारत को एक अच्छी खबर दी है। वल्र्ड बैंक  ने कहा कि बिगड़ते बाहरी वातावरण के बीच वित्त वर्ष 2022-2023 में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि में गिरावट की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2022-2023 में जीडीपी विकास दर घटकर 6.9प्रतिशत रहने की उम्मीद है। विश्व बैंक ने जारी भारत से संबंधित अपडेट में कहा है कि अमेरिका, यूरो क्षेत्र और चीन के घटनाक्रमों का असर भारत पर भी देखने को मिल रहा है।

हालांकि, विश्व बैंक ने भरोसा जताया है कि सरकार चालू वित्त वर्ष में 6.4 फीसदी के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल कर लेगी। विश्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में महंगाई 7.1 फीसदी प्रतिशत पर रहेगी।

विश्व बैंक के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी विकास दर घटकर 6.9प्रतिशत रहने की उम्मीद है जो कि 2021-22 के 8.7प्रतिशत के मुकाबले बड़ी गिरावट मानी जा रही है। हालांकि, अक्तूबर के अनुमान के मुकाबले इसमें सुधार हुआ है, क्योंकि विश्व बैंक ने अक्तूबर में 2022-23 की जीडीपी के लिए 6.5 फीसदी का ही अनुमान लगाया था।

बता दें कि ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी सकल घरेलू उत्पाद किसी एक साल में देश में पैदा होने वाले सभी सामानों और सेवाओं की कुल वैल्यू को कहते हैं। जीडीपी आर्थिक गतिविधियों के स्तर को दिखाता है और इससे यह पता चलता है कि किन सेक्टरों की वजह से इसमें तेज़ी या गिरावट आई है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्रालय, भारत सरकार जीडीपी का मूल्यांकन करती है।

*******************************

 

झटका : आरबीआई ने रेपो रेट 0.35 फीसदी बढ़ाया

*कार-होम और पर्सनल समेत सभी तरह के लोन होंगे महंगे*

मुंबई ,07 दिसंबर (एजेंसी)। भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक विकास अनुमान को घटाते हुये महंगाई में नरमी आने की उम्मीद जताते हुए नीतिगत दरों में 0.35 प्रतिशत की बढोतरी करने की आज घोषणा की जिससे घर, कार और पर्सनल के साथ ही हर तरह का ऋण महंगा हो जायेगा।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुयी मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय द्विमासिक समीक्षा बैठक में बहुमत के आधार पर यह निर्णय लिया गया। समिति की यह बैठक आज सुबह में समाप्त हुयी जिसमें लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए दास ने कहा कि समिति ने बहुमत के आधार पर रेपो दर में 0.35 प्रतिशत की बढोतरी करने का निर्णय लिया है जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। अब रेपो दर 5.90 प्रतिशत से बढ़कर 6.25 प्रतिशत हो गयी है।

इस बढोतरी के बाद स्टैंडिंग डिपोजिट फैसिलिटी दर (एसडीएफआर) 5.65 प्रतिशत से बढ़कर 6.00 प्रतिशत, बैंक दर बढ़कर 6.50 प्रतिशत, मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी दर (एमएसएफआर) भी 6.50 प्रतिशत हो गयी है। रिजर्व बैंक ने महंगाई को काबू में करने के लिए इस वर्ष मई में नीतिगत दरों में की गयी 0.40 प्रतिशत की बढोतरी के बाद से लगातार इसमें वृद्धि कर रहा है। मई के बाद जून, अगस्त और सितंबर में भी इन दरों में आधी आधी फीसद की वृद्धि की गयी थी। दिसंबर में रेपो दर में 0.35 प्रतिशत की बढोतरी की गयी है।

दास ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जारी भू राजनैतिक तनाव के साथ ही दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में जारी सुस्ती के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत बनी हुयी है। खरीफ के बाद अब रबी सीजन में बुवाई में आयी तेजी के बल पर आगे महंगाई में नरमी आने की उम्मीद है

लेकिन वैश्विक स्तर पर इसमें जारी उथल पुथल के कारण चुनौती बनी हुयी है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के विकास अनुमान को 7.0 प्रतिशत से कम कर 6.80 प्रतिशत कर दिया है।

समिति के छह में से चार सदस्यों ने नीतिगत दरों में बढोतरी और समायोजन वाले रूख को कायम रखने के पक्ष में मतदान किया जबकि दो ने इसका विरोध किया।

***************************************

 

युवक ने फिरौती के लिए भतीजे की हत्या की

देवरिया 07 Dec, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक बेरोजगार युवक ने कथित तौर पर अपने पिता से रंगदारी मांगने के लिए अपने सात साल के भतीजे की हत्या कर दी। उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। 22 वर्षीय आरोपी अजहरुद्दीन अंसारी छह महीने पहले अपने पैतृक शहर देवरिया लौटने से पहले गुजरात में एक कारखाने में कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था।

चूंकि आरोपी के पास पैसे नहीं थे, इसलिए उसने अपने भाई ईद मोहम्मद से जबरन पैसे वसूलने का फैसला किया।

ईद मोहम्मद एक मकबरे के पास स्नैक्स की दुकान चलाता है।

दो दिन पहले ईद मोहम्मद का सात साल का बेटा नसीर अपने घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया था। कई घंटे की तलाश के बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने कहा, “सुबह जब परिवार और पुलिस लापता लड़के के पोस्टर लगाने में व्यस्त थी, तभी ईद मोहम्मद को संदेश मिला कि उसके बेटे को उसके पड़ोस के एक व्यक्ति ने अगवा कर लिया है और अगर वह देखना चाहता है तो उसका बेटा जिंदा है, उसे 30 लाख रुपए कस्या एयरपोर्ट फील्ड में कहीं छोड़ देना चाहिए।”

संदेश में यह भी कहा गया कि पैसे मिलने के बाद उनके बेटे को वापस छोड़ दिया जाएगा।

शर्मा ने कहा कि एक टीम तुरंत काम पर लग गई और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच की। फिरौती का पत्र चिपकाने के बाद उन्होंने दो लोगों को जाते देखा।

बाद में पुलिस की एक टीम ने तलाशी अभियान चलाया और अजहरुद्दीन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने कहा, जब ग्रिल किया गया, तो अजहरुद्दीन ने फलियां उगल दीं और उनकी सूचना पर कुशीनगर के रामपुर बुजुर्ग गांव में एक तालाब से शव बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

आरोपी ने बाद में खुलासा किया कि उसने पहले लड़के को चॉकलेट और बाइक पर बिठाने का लालच दिया था।

बाद में, उसने अपने पिता से पैसे ऐंठने की योजना बनाई, लेकिन चूंकि उसे बच्चे को छिपाने के लिए जगह नहीं मिली और उसे डर था कि लड़का उसके आवरण को उजागर कर सकता है, इसलिए उसने उसे मार डाला।

***********************************

संसद में हो हल्ला से युवा सांसदों का नुकसान, शीतकालीन सत्र के आगाज पर बोले PM मोदी

नई दिल्ली 07 Dec, (एजेंसी): संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो रही है। इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश आजादी का अमृत काल में आगे बढ़ रहा है। भारत को जी20 की अध्यक्षता करने का मौका मिलने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, दुनिया को देश से उम्मीदें हैं।

पीएम मोदी ने इस दौरान सदनों में होने वाले हंगामे की ओर इशारा करते हुए कहा है कि संसद में हो हल्ला होने से युवा सांसदों का बड़ा नुकसान होता है। वे कुछ सीखना चाहते हैं, लेकिन वे अछूते रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सांसदों का भी यही बोलना है कि हमें बोलने का मौका नहीं मिलने से बहुत नुकसान होता है। उम्मीद है सभी पार्टी अपने सांसदों के युवा सांसदों की वेदना को समझेंगे। पीएम ने कहा कि ‘मैं आग्रह के साथ संसद सत्र को प्रगतिशील बनाने का सामूहिक प्रयास के लिए मांग करता हूं।’

पीएम मोदी ने इस दौरान भारत को मिली जी20 की मेजबानी पर भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि यह भारत के लिए बड़ा अवसर है। भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत का स्थान महत्वपूर्ण है। विश्व समुदाय में भारत को सम्मान मिला और भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं। ऐसे समय में जी20 की मेजबानी मिलना बड़ी बात है। ये सिर्फ डिप्लोमेटिक अवसर नहीं है बल्कि भारत के समग्रता को दिखाने और भारत को जानने का अवसर है। भारत के लिए विश्व पटल पर अपनी मजबूत स्थिति दिखाने का अवसर है।

पीएम मोदी ने कहा कि सभी दलों से शांतपूर्ण चर्चा की उम्मीद है। इस संबंध में सभी दलों से बातचीत हुई है। मुझे विश्वास है कि सभी दल चर्चा को और मूल्यवान बनाएंगे। नए विचारों से चर्चा को ताकत देंगे। दिशा को स्पष्ट रूप से उजागर करने में मदद करेंगे। सदन से भी यहीं स्वर निकलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में भारत को बढ़ाने का अवसर है। मुझे विश्वास है कि सभी राजनीतिक दल अपने विचारों से निर्णयों को लेने में मददगार होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि संसद का जो कार्यकाल बचा है, मैं सभी पार्टी के फ्लोर लीडर को आग्रह करता हूं कि जो पहली बार युवा जीतकर आए हैं, उनको ज्यादा अवसर दें ताकि चर्चाओं में उनकी भागीदारी बढ़े।

बता दें कि संसद सत्र 7 दिसंबर को शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा। सरकार ने इससे पहले मंगलवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी। इसमें विपक्षी दलों ने महंगाई, बेरोजगारी, चीन सीमा पर स्थिति, कॉलेजियम के विषय व केंद्र राज्य संबंध जैसे मुद्दों को उठाने व चर्चा के लिए पर्याप्त समय देने की मांग की है। संसद सत्र से पहले सरकार ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें विपक्ष ने यह मांग की। बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, बीजद, आप सहित 31 दलों के सदन के नेताओं ने हिस्सा लिया था। सरकार ने बैठक में आश्वस्त किया कि वह लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति की अनुमति से नियमों के तहत विपक्ष के उठाये मुद्दों पर चर्चा कराने को तैयार है।

*********************************

 

बिहार महिला कांग्रेस प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अमिता भूषण ने दिया इस्तीफा

पटना 07 Dec, (एजेंसी): बिहार में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही पार्टी में आंतरिक कलह सामने दिखाई देने लगा है। बिहार प्रदेश कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अमिता भूषण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अमिता भूषण ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को भेज दिया है।

कहा जा रहा है कि अमिता भूषण भी बिहार कांग्रेस अध्यक्ष की दावेदार थीं, लेकिन उनकी जगह किसी और को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से उन्होंने इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने इससे इंकार करते हुए कहा कि वे काफी लंबे समय से इस पद पर हैं और नए लोगों को मौका मिलना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने दो दिन पहले ही राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।

अमिता भूषण ने कहा कि मैं पहले ही अपने पद से इस्तीफा देना चाहती थी। इसको लेकर हमने महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार प्रभारी से बात की थी।

हालांकि, अमिता भूषण के इस्तीफे का कारण उनको प्रदेश का अध्यक्ष ना बनाया जाना ही माना जा रहा है। इस्तीफे के बाद बिहार की सियासत में इसको लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद कई लोग नाराज हैं।

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह फिलहाल दिल्ली में हैं। कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक वे 11 दिसंबर को पटना आएंगे और 12 दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे।

******************************

 

जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में पुलिस चौकी के बाहर ग्रेनेड हमला

जम्मू 07 Dec, (Rns): जम्मू एवं कश्मीर में ग्रेनेड हमले के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यह हमला मंगलवार देर शाम जम्मू जिले के सिधरा इलाके में पुलिस चौकी के पास हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट पुलिस भवन के बाहर हुआ।

सूत्रों ने कहा, “विस्फोट स्थल से ग्रेनेड का लीवर बरामद किया गया। विस्फोट के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।” सूत्रों ने कहा कि घाटी के बडगाम जिले में 2018 में आतंकवादियों द्वारा इसी तरह के ग्रेनेड का इस्तेमाल किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

******************************

राहुल की राजस्थान में यात्रा तीसरे दिन कोटा जिले के दरा से हुई रवाना

कोटा 07 Dec, (एजेंसी): कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आज तीसरे दिन कोटा जिले में दरा क्षेत्र से सुबह करीब छह बजे शुरू हुई । भारत जोड़ो यात्रा दरा क्षेत्र में हिरियाखेड़ी में रात्रि विश्राम के बाद दरा रेलवे स्टेशन के बाहर से फिर शुरू हुई। यात्रा में श्री राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अन्य कई नेता भी चल रहे हैं जबकि कांग्रेस पार्टी नेतृत्व की ओर से कल ही राजस्थान के प्रभारी नियुक्त किए गए कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और पंजाब में पूर्व चन्नी सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे सुखविंदर सिंह रंधावा भी आज रास्ते में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे।

यात्रा के दरा से रवाना होने के बाद मंडाना की ओर बढ़ते समय झालावाड़ से मरीज को लेकर कोटा की ओर जा रही एक एंबुलेंस को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल यात्रियों ने तत्काल निकालने के लिए रास्ता दिया। रास्ते में जगह-जगह राहुल गांधी की भारत यात्रा का जोरदार तरीके से स्वागत का सिलसिला अभी भी जारी है और राहुल गांधी लगातार लोगों का हाथ जोड़कर, हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए चल रहे हैं। उनकी भारत यात्रा में जैसलमेर के मांगणियार लोक कलाकार शामिल हुए जिन्होंने काफिले में चलते-चलते ही अपने वाद्य यंत्रों और गायन से अपनी लोक कला को प्रदर्शित किया। उनके साथ यात्रा में शामिल हुए इस दल में शामिल एक बाल कलाकार को देखकर राहुल गांधी ने अपने पास बुलाया और उसके सिर पर हाथ रखकर न केवल दुलारा बल्कि कुछ दूरी तक उसके कंधे पर हाथ रख कर उसे अपने साथ लेकर आगे बढ़ते देखे गए।

दोपहर में भोजन के बाद कुछ देर रुक कर यात्रा कोटा की ओर प्रस्थान करेगी। जगपुरा में अपने रात्रि पड़ाव स्थल पर पहुंचने से पहले वे दो स्थान पर नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित करेंगे।

***********************************

 

खेलते समय बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, 60 फीट नीचे फंसा; रेस्क्यू जारी

बैतूल 07 Dec, (एजेंसी): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में खेलते समय बोरवेल में एक 5 साल का बच्चा गिर गया है, जिसका नाम तन्मय है। वह 400 फीट गहरे गड्ढे में लगभग 60 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। उसे सुरक्षित निकालने के लिए एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है।

जिले के आठनेर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मांडवी में एक सप्ताह पूर्व सुनील दियावार ने बोरवेल के लिए गड्ढा कराया था, जिसमें मंगलवार शाम पांच बजे उनका बेटा तन्मय गिर गया। बोरवेल में तन्मय के गिरने की खबर तत्काल सुनील दियावार ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सहित एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

बच्चे के रेक्स्यू ऑपरेशन के लिए भोपाल और होशंगाबाद से SDRF की टीमें बुलाई गई हैं। बच्चे को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। तन्मय के रेस्क्यू ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार नजर बनाए हुए हैं। बच्चे को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने की हर संभव कोशिश की जा रही है।

************************************

 

नमरा कादिर यूट्यूबर ने बिजनेसमैन से किया गलत काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली ,06 दिसंबर(एजेंसी)। दिल्ली की प्रसिद्ध यूट्यूबर नमरा कादिर को बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फंसाकर 80 लाख रुपए से अधिक की उगाही करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। कादिर पर ये भी आरोप है कि उसने बिजनेसमैन को बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी भी दी।

नमरा को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि कादिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे रिमांड में ले लिया गया है। उसने विक्टिम से जो पैसा और सामान लिया था, उसे रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। उसके पति को भी जल्द ही ढूंढकर गिरफ्तार किया जाएगा। नमरा कादिर की उम्र 22 साल है और यूट्यूब पर उसके 6.17 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

उसके खिलाफ बादशाहपुर के 21 साल के दिनेश यादव ने अगस्त में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कादिर और उसके पति ने अंतरिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी।

कोर्ट की तरफ से यह याचिका खारिज होने के बाद उनके खिलाफ नोएडा सेक्टर 50 के थाने में 26 नवंबर को एफआईआर रजिस्टर की गई। इस रिपोर्ट में लिखा गया कि कादिर और बेनीवाल दिल्ली के शालीमार गार्डन के रहने वाले हैं।

**************************

 

कोई खाली पेट न सोए, अंतिम आदमी तक अनाज पहुंचाना सरकार की जिम्मेवारीः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली 06 Dec, (एजेंसी)-यह हमारी संस्कृति है कि हम यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति भूखे पेट न सोए। यह टिप्पणी की है सुप्रीम कोर्ट ने। मंगलवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केंद्र इस बात को सुनिश्चित करे कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अनाज अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि केंद्र कुछ नहीं कर रहा है, भारत सरकार ने कोविड के दौरान लोगों को अनाज पहुंचाया है। हमें यह भी देखना होगा कि यह जारी रहे। हमारी संस्कृति है कि कोई खाली पेट नहीं सोए। जस्टिस एम आर शाह और हिमा कोहली की पीठ ने केंद्र सरकार को ईश्रम पोर्टल पर पंजीकृत प्रवासी और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की संख्या के साथ एक ताजा चार्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

तीन सामाजिक कार्यकर्ताओं अंजलि भारद्वाज, हर्ष मंदर और जगदीप छोकर की ओर से वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि 2011 की जनगणना के बाद देश की जनसंख्या में वृद्धि हुई है और एनएफएसए के तहत लाभार्थियों की संख्या भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि अगर इसे प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया गया तो कई पात्र और जरूरतमंद लाभार्थी कानून के तहत लाभ से वंचित हो जाएंगे। भूषण ने कहा कि 14 राज्यों ने हलफनामे दाखिल कर कहा है कि उनका खाद्यान्न का कोटा खत्म हो चुका है। मामले में अब आठ दिसंबर को सुनवाई होगी।

********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपको मान-सम्मान मिलेगा। कामकाज, व्यवहार, सौदेबाजी हर चीज में ईमानदारी रखें। पुराने दोस्त ओर रिश्तेदारों से बातचीत हो सकती है। अस्वस्थता का ध्यान रखें। कोई भी फैसला करने से पहले कमियों पर सावधानी से गौर फरमाएँ। आपकी यात्रा सफल रहेगी। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आएगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

कोई व्यक्ति आपके करियर की समस्या का सही समाधान निकाल सकता है। रास्ता साफ होते ही आप उस दिशा में कोशिशें शुरू कर दें। सफलता मिलेगी। काम में मन लगेगा। काम करना चाहेंगे तो परिस्थितियां आपके साथ हो सकती हैं। धैर्य रखें और समय बीत जाने दें। कुसंगति से बचें।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपको शुभ समाचार मिलेंगे। आपका स्वाभिमान बना रहेगा। किसी मजबूर व्यक्ति की मदद भी कर सकते हैं। किसी धार्मिक काम में भी आपका पैसा लग सकता है। सुबह व्यायाम करें, अतिरिक्त लाभ मिलेगा। आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आज आपका मन रोमांस की चाह रखेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

दिन के शुरुआती समय में बड़े फायदे का कोई काम या सौदा आपके सामने आ सकता है। किसी भी बड़ी जरूरत पर कोई न कोई मदद मिल जाएगी। पैसों के संबंध में बड़े फैसले के लिए किसी से सलाह लेनी पड़ सकती है। किसी पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए आज का दिन शुभ है।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपकी यात्रा आरामदेह रहेगी। आपको नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। किस्मत का साथ मिलेगा। आत्मविश्वास बढ़ सकता है। दिमाग में कई तरह की बातें भी रहेंगी। कुछ कर दिखाने की इच्छा तेज हो सकती है। कोई अज्ञात भय सताएगा। आमदनी बढऩे के आसार हैं, कार्य क्षेत्र में लाभ होगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज फालतू खर्च होगा। आपका पुराना रोग उभर सकता है। सोचे हुए काम भी समय पर पूरे होंगे। बिजनेस, प्यार और परिवार के बारे में आपको कुछ बातें पता चलेंगी, जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगी। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। आपको शुभ समाचार मिलेंगे। वरिष्ठजनों का सहयोग मिलेगा बेचैनी से मुक्ति पाने के लिए आने वाले दिनों में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं। जिनसे आपको फायदा भी होगा। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। संतान और शिक्षा से जुड़े काम पूरे होंगे।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आपके रचनात्मक कार्य लाभदायक रहेंगे। आज भागदौड़ रहेगी। कोई शोक समाचार मिल सकता है। आज आप परिवार के लिए समय निकाल सकते हैं, बाहर जाने का कार्यक्रम बनाएं तो बेहतर रहेगा। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। गलतफहमियां दूर होंगी।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज नई योजना बनेगी। आपके कार्यप्रणाली में सुधार होगा। किसी काम के लिए सीमा तय करें और खुद पर कंट्रोल करें। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है। कई मामलों में प्रगति होगी। पैसों के मामलों में कोई कदम बढ़ाने के पहले अÓछी तरह जांच लें।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपकी यात्रा मनोरंजक रहेगी। शारीरिक कष्ट संभव है। आप धैर्य और संयम रखें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के जरिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। आपके प्रेम-प्रसंग अनुकूल रहेंगे।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। आपके आसपास के कुछ लोग तनाव से बाहर आने में आपकी मदद कर सकते हैं। आपके लिए अÓछा रहेगा। घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए। एकतरफ़ा प्यार आपको निराश कर सकता है।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज जल्दबाजी न करें। किसी विवाद से बचें। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। रोजमर्रा की समस्याएं आसानी से सुलझ सकती हैं। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी।

**************************************

 

‘सलाम वेंकी’ के साथ एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं काजोल

06.12.2022 –  बी लाइव प्रोडक्शंस और आर टेक स्टूडियोज के बैनर तले फिल्म निर्माता सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा द्वारा निर्मित फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फिल्म में काजोल (सुजाता) के मुख्य किरदार में हैं। वहीं दूसरे सबसे महत्वपूर्ण किरदार में विशाल जेठवा (वेंकी) का किरदार है।

इसके अलावा अभिनेत्री अहाना कुमरा एक जर्नलिस्ट के किरदार में दिखाई देंगी, जबकि आमिर खान भी कैमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे। वहीं राजीव खंडेलवाल भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म ‘सलाम वेंकी’ माँ सुजाता और उसके बेटे वेंकी पर आधारित है। सुजाता का बेटा मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से जूझ रहा है और अपनी जिंदगी के एक-एक पल के लिए मौत से लड़ रहा है लेकिन जितनी भी जिंदगी है, वह उसके हर एक पल को जीना चाहता है।

इसमें उसकी माँ सभी तरह के कष्ट को सहते हुए अपने बेटे की सारी ख्वाहिश स्क्रीन पर पूरा करती दिखाई देगी। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित निर्देशिका रेवती के निर्देशन में बनी यह फिल्म इमोशनल ड्रामा होने के साथ ही एक माँ के हौसले की कहानी है। माँ बेटे के प्यार इमोशन और मस्ती मजाक से भरी ये फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

काजोल के अभिनय कौशल से तो सभी सिनेदर्शक परिचित हैं ही, वहीं विशाल जेठवा भी अपनी पिछली फिल्म ‘मर्दानी 2’ में अपने शानदार अभिनय की झलक दिखा चुके हैं। इस फिल्म की कहानी भी दमदार है जो युवा शतरंज खिलाड़ी कोलावेन्नू वेंकटेश की सच्ची कहानी से प्रेरित है। ऐसे में उम्मीद है कि यह अच्छी ओपनिंग ले सकती है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************************

 

गुजरात में चुनाव बाद हिंसा के आरोप में 13 लोग गिरफ्तार

गांधीनगर ,06 दिसंबर(एजेंसी)। गुजरात में गांधीनगर जिले के कलोल निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव बाद हुई हिंसा हो गई थी। इस मामले के संबंध में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में सोमवार को कलोल निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के दौरान एक पोलिंग बूथ पर मतदान को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार बलदेवजी ठाकोर और भाजपा कार्यकतार्ओं के बीच तीखी बहस हुई थी। इस दौरान बीजेपी के एक कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद कार्यकर्ता को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीजेपी कार्यकर्ता पर हुए हमले से आक्रोशित पार्टी के कार्यकतार्ओं समेत एक भीड़ ने वोटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर हमला किया और उसमें तोडफ़ोड़ की। भीड़ ने बलदेवजी ठाकोर को घेर लिया और उन्हें पीटने का भी प्रयास किया।
हिंसा के बढऩे से दोनों पक्षों के कार्यकर्ता भारी संख्या में जमा होने लगे, लेकिन गांधीनगर जिला पुलिस अधीक्षक तरुण दुग्गल और उनकी टीम ने समय रहते कलोल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। कांग्रेस पार्टी के कलोल निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी मुकेश पटेल ने आरोप लगाया कि लाठी और पाइप से लैस भाजपा कार्यकतार्ओं ने कार्यालय पर हमला किया और धमकी दी है कि वे बलदेवजी ठाकोर को मार देंगे।
इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी उम्मीदवार बकाजी ठाकोर ने दावा किया कि बलदेवजी को एहसास हो गया था कि वह चुनाव हार रहे हैं। इसलिए उनके कार्यकतार्ओं ने पहले बीजेपी कार्यकतार्ओं पर हमला किया और उनके वाहनों में तोडफ़ोड़ की थी।

राजस्थान हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर विधानसभा अध्यक्ष को तलब किया

जयपुर ,06 दिसंबर(एजेंसी)। राजस्थान हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायकों द्वारा भेजे गए इस्तीफे के मामले में विधानसभा अध्यक्ष और सचिव को तलब किया, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। चुरू से भाजपा विधायक राजेंद्र राठौर, जो विधानसभा में विपक्ष के उपनेता हैं, द्वारा दायर जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की जयपुर पीठ ने अध्यक्ष और सचिव को नोटिस भेजा।

इस बात को ध्यान में रखते हुए कि कांग्रेस के 91 विधायकों के इस्तीफे अध्यक्ष सी.पी. जोशी के पास लंबित हैं, राठौड़ ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

न्यायमूर्ति एम.एम. श्रीवास्तव और विनोद कुमार भरवानी ने जनहित याचिका पर सुनवाई की।

राठौड़ इस मामले की पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, विधायकों के सामूहिक इस्तीफे से मौजूदा सरकार सदन का विश्वास खो चुकी है। इसके बावजूद कैबिनेट की बैठकें कर नीतिगत फैसले लिए जा रहे हैं। इस्तीफे स्वीकार न कर घोर संवैधानिक विफलता की स्थिति है। इसे रोकने के लिए कानूनी हस्तक्षेप जरूरी है। राज्य में 25 सितंबर से व्याप्त संवैधानिक संकट पर स्पष्टता होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, डिवीजनल बेंच ने दो हफ्ते बाद सुनवाई का नोटिस जारी किया है। अब यह मामला न्यायिक समीक्षा के दायरे में आ गया है। मैं समझता हूं कि अब उचित फैसला किया जाएगा। अब विधानसभा अध्यक्ष और सचिव को अपना पक्ष रखना है। 70 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक इन इस्तीफों पर कार्रवाई का फैसला नहीं किया है।

****************************

 

महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद : बेलगावी में हिंसा, 100 से अधिक को हिरासत में लिया गया

बेंगलुरू ,06 दिसंबर(एजेंसी)। महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद को लेकर कन्नड़ कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, जब गुस्साई भीड़ ने महाराष्ट्र नंबर प्लेट वाले ट्रकों पर हमला कर दिया। कर्नाटक पुलिस ने हिंसा के बाद कर्नाटक के अध्यक्ष रक्षणा वेदिके, नारायण गौड़ा और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के मुताबिक, राज्य भर के विभिन्न जिलों से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र की ओर जा रहे पांच ट्रकों पर पथराव किया था।
वे ट्रकों पर चढ़ गए और महाराष्ट्र के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने रजिस्ट्रेशन प्लेट भी फाड़ दी और वाहनों पर काला रंग कर दिया।

प्रदर्शनकारी कन्नड़ झंडों के साथ पुलिस वाहनों पर चढ़ गए और नारेबाजी की।

कार्यकर्ताओं ने बेलगावी शहर में एक बड़े जुलूस और रैली की योजना बनाई है और महाराष्ट्र के मंत्रियों के प्रवेश को भी रोकना चाहते हैं।
जैसा कि महाराष्ट्र के मंत्रियों ने अपनी यात्रा को बंद कर दिया, कर्नाटक में पुलिस ने कन्नड़ कार्यकर्ताओं को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेलगावी शहर में प्रवेश करने से रोक दिया।

बेलागवी शहर में बड़ी संख्या में मराठी भाषी आबादी है। इस बीच, नारायण गौड़ा ने कहा, यह एक दिन का आंदोलन नहीं है। सरकार हमारे संघर्ष को खत्म करने के लिए पुलिस बल का उपयोग कर रही है। हम सरकार को सबक सिखाएंगे। हम सुवर्णा विधान सौध की घेराबंदी करने पर चर्चा करेंगे, जब शीतकालीन सत्र आयोजित किया जाएगा। भाजपा महासचिव व विधायक सी.टी. रवि ने कहा कि महाराष्ट्र को कर्नाटक से एक इंच जमीन नहीं मिलेगी।

******************************

 

तृणमूल प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

अहमदाबाद ,06 दिसंबर(एजेंसी)। अहमदाबाद साइबर अपराध पुलिस ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को जयपुर एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया। इसकी पुष्टि तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने अपने ट्वीट के जरिए की।

साइबर क्राइम विंग के सूत्रों ने कहा कि उनकी टीम सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और साझा किए गए दस्तावेजों पर नजर रखती है और इस तरह की एक कवायद के दौरान टीम ने पाया कि साकेत गोखले ने आरटीआई की गलत जानकारी साझा की थी, जिसमें उन्होंने अखबार की कटिंग साझा की थी, इसमें कहा गया कि पुल गिरने के बाद, जिसमें 135 लोग मारे गए थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोरबी यात्रा के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

साकेत ने विभिन्न खचरें का ब्योरा साझा किया था और इवेंट मैनेजमेंट हेड में 5.5 करोड़ रुपये खर्च दिखाया गया था।

साइबर क्राइम पुलिस ने स्थानीय अधिकारियों से जांच करने के बाद पाया कि आरटीआई के तहत ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की गई थी, इसलिए साइबर अपराध ने साकेत गोखले के खिलाफ मामला दर्ज किया। यह पाया गया कि उनके द्वारा झूठी सूचना पोस्ट करने के बाद, कई अन्य लोगों ने इसे रिट्वीट किया और यहां तक कि कुछ असत्यापित दस्तावेज भी साझा किए।

सूत्रों ने कहा कि पुलिस ट्रांजिट गिरफ्तारी पर गोखले को गुजरात ले आई है और अदालत में पेश करेगी।

************************************

 

गुजरात में भाजपा की जीत का कर्नाटक चुनाव पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव : मुख्यमंत्री बोम्मई

बेंगलुरू ,06 दिसंबर(एजेंसी)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को गुजरात में भाजपा के लगातार सातवीं बार निर्वाचित होने पर भरोसा जताया और कहा कि इस जीत से विधानसभा चुनावों के दौरान उनके राज्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

पत्रकारों से बात करते हुए, मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि लोग सुशासन और विकासात्मक गतिविधियों का समर्थन कर रहे हैं। झूठे आरोप, राजनीति से प्रेरित आरोप कोई लेने वाला नहीं है। हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों में पार्टी विजयी होगी।

उन्होंने रेखांकित किया कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का समर्थन कर रहा है।

यह सातवीं बार है कि गुजरात भाजपा गुजरात में निर्वाचित होने के लिए तैयार है। यह प्रशासन, नेताओं और पीएम के नेतृत्व में लोगों के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा, कर्नाटक में भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा, मुझे पूरा विश्वास है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी।

*********************************

 

भारतीय मानक ब्यूरो की टीम ने मारा कोटपुतली के फर्जी हॉल्मार्क सेंटर पर छापा

जयपुर ,06 दिसंबर(आरएनएस)। भारतीय मानक ब्यूरो, राजस्थान की टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर आज कोटपुतली में स्थित मेसर्स श्री लक्ष्मी हालमार्किंग सेंटर नामक फर्जी हॉल्मार्क सेंटर पर छापेमारी की कार्यवाही की गई।

इस दौरान यह हॉल्मार्क सेंटर बिना भारतीय मानक ब्यूरो के वैधानिक रेकग्निशन के हॉल्मार्क करते हुए पाया गया।

भारतीय मानक ब्यूरो की टीम का नेतृत्व मोहित मीणा, उपनिदेशक ने सफलता पूर्वक किया और टीम में सहायक निदेशक प्रेम प्रकाश डूडी और संगीता चौधरी भी शामिल थे।

ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर ”बीआईएस केयर एप” भी लाँच किया गया है। जिससे ग्राहक स्वयं ही न केवल आई.एस.आई. एवं रजिस्ट्रेशन मार्क लाइसेंस के विवरण को सत्यापित कर सकते है बल्कि बीआईएस हॉलमार्क वाली ज्वेलरी पर एचयूआईडी संख्या को भी सत्यापित कर उसकी प्रामाणिकता जान सकते है।

इसी एप के माध्यम से गुणवत्ता संबंधी शिकायत दर्ज करवाने का प्रावधान भी किया गया है।

***********************************

 

भाई को बचाने के लिए बेटी का करवा दिया मर्डर, दादा ने गला दबाया-चाचा ने चाकू घोंपा

पीलीभीत ,06 दिसंबर(एजेंसी)। पीलीभीत में 10 साल की बच्ची की इसलिए चाकू गोदकर हत्या कर दी गई क्योंकि रेप केस में फंसे उसके चाचा को बचाना था। इस वारदात को बच्ची के चाचा, पिता और दादा ने अंजाम दिया। बच्ची का नाम अनम था और वारदात पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में अंजाम दी गई। गंभीर रूप से घायल अनम की तीन दिसंबर को खेत में मिली थीं। उसके पेट पर चोट का गहरा जख्म था। आंतें बाहर आ गई थीं। चेहरे और हाथ पर भी चोट के निशान थे। करीब आधे घंटे तक तड़पने के बाद उसने परिवार के सामने ही दम तोड़ दिया। अनम के परिजनों ने कत्ल का आरोप रिश्तेदार शकील पर लगाया। जबकि पुलिस जांच में पता चला कि बच्ची अनम के अब्बू अनीस, चाचा शादाब और दादा शहजादे ने रंजिश का बदला लेने के लिए उसकी हत्या की। इन तीनों के अलावा दो आरोपियों सलीम और नसीम को पकड़़ा गया।

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि शादाब के परिवार और शकील में काफी समय से मुकदमेबाजी चल रही है, जिसमें कोर्ट ने शादाब और उसके परिवार के खिलाफ वारंट जारी किया था। इसी बात से परेशान होकर उन्होंने शकील को फंसाने की योजना बनाई।

2 दिसंबर की शाम शादाब मृतका अनम को मेला दिखाने के बहाने ग्राम सौदा पट्टी ले गया था। वहां पर सभी आरोपी एकजुट हुए और बच्ची को एक बाग में ले जाकर नींद की गोली खिला दी और पराली में छुपा दिया। फिर अगली सुबह चार बजे चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद उसे मरा समझकर शकील के खेत में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने घटना की पुष्टि की है।

साल 2019, मृतक बच्ची अनम के चाचा शादाब को गांव के पास रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया। बात शादी तक पहुंची तो लड़की का परिवार तैयार नहीं हुआ। बहुत कहने के बाद भी जब परिवार नहीं माना तो शादाब ने उस लड़की के साथ भाग कर शादी कर ली। लड़की पारसी समाज की थी। इसलिए लड़की के भाई शकील ने शादी का विरोध किया।

इसी बीच, शकील ने अपनी पत्नी के साथ रेप का मामला शादाब के खिलाफ दर्ज करा दिया। आरोपी चाचा शादाब ने पुलिस के सामने जुर्म कबूलते हुए कहा कि मैं और अब्बू ने पहले अनम को पत्थर से मारा। बड़े भाई अनीस ने भी बेटी के शरीर पर पत्थर से वार किया। उसके बाद हम लोगों ने उसकी जैकेट खोल दी, जिससे चाकू सही से अंदर चला जाए। पहले उसको अनीस ही मारने वाले थे, लेकिन फिर उनका दिल पसीज गया। उन्होंने मुझे चाकू दे दिया। उसके बाद कहा- मैं उधर मुंह घुमा लूं फिर तुम चाकू मारना। भाई के मुंह घुमाते ही मैंने उसके पेट में चाकू मारा फिर घुमा कर बाहर निकाल लिया। उसकी आंतें बाहर आ गईं। करीब आधे घंटे तक हम लोग वहीं उसको मरता हुआ देखते रहे। वो चिल्लाए न इसलिए अब्बू उसका गला दबाए हुए थे।

****************************

 

54 लाख से अधिक महिला किसानों को नि:शुल्क बीज मिनीकिट वितरित

जयपुर ,06 दिसंबर(एजेंसी)। राजस्थान में मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत गत चार वर्ष में 54 लाख से अधिक महिला किसानों को नि:शुल्क बीज मिनीकिट वितरित करके लाभांवित किया गया है।

कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा गत चार वर्षों में रबी एवं खरीफ सीजन में 54 लाख 30 हजार 781 महिला किसानों को नि:शुल्क बीज की मिनीकिट का वितरण किया जा चुका हैं। जिसमें से वर्ष 2022-23 में अब तक 26 लाख 6 हजार 977 महिला किसानों को नि:शुल्क मिनी किट वितरण की गई है। इसमें सरसों की 2 एवं 3 किलोग्राम की 8 लाख 11 हजार 52, बाजरा की 1.5 किलोग्राम की 8 लाख 60 हजार 610, मक्का की 5 किलोग्राम की 7 लाख 95 हजार 774, मसूर की 8 किलोग्राम की 22 हजार 475, अलसी की 2 किलोग्राम की 4 हजार 144, मोठ की 4 किलोग्राम की 26 हजार 315 मिनीकिट दी गयी है। उन्होंने बताया कि खरीफ चारे की 59 हजार 882 मिनीकिटों के साथ ही पशुपालक किसानों को हरे चारे (रिजका, बरसीम, जई ) की 60 हजार मिनीकिट के वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिनमे से अब तक 26 हजार 725 बीज की मिनीकिट महिला किसानों को नि:शुल्क वितरण की जा चुकी है।

कानाराम ने बताया कि मिनीकिट के वितरण से बेहतर परिणाम निकल कर आ रहे हैं। इससे न केवल राज्य में खरीफ की फसलों का उत्पादन बड़ा हैं बल्कि रबी में भी इस बार ज्यादा क्षेत्र में बुवाई की गयी हैं। इससे राज्य की सकल घरेलु उत्पाद में वृद्धि होने के साथ ही किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत मिनीकिट का वितरण में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जा रही हैं। साथ ही मिनीकिट महिला के नाम से दिए जाएंगे, चाहे भूमि महिला के पिता, पति, ससुर के नाम से हो। एक महिला को मिनीकिट का एक ही पैकेट दिया जाएगा।

*************************

 

खडग़े-राहुल ने परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को किया नमन

नयी दिल्ली ,06 दिसंबर(एजेंसी)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गांधी ने ट्वीट किया हम शुरू से पहले अंत तक समान हैं। हम आरंभ से अंत तक भारतीय हैं। इसके सिवा कुछ भी बाबासाहेब के लिए अस्वीकार्य था और उनके संवैधानिक मार्ग पर चलने वाले हम लोगों के लिए भी अस्वीकार्य है। उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

खडग़े ने कहा हम भारतीय हैं, सबसे पहले और अंत में। बाबासाहेब डॉ बी आर अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर यह स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के आदर्शों की फिर से पुष्टि करने का समय है जिसके वे सच्चे हिमायती थे। सामाजिक परिवर्तन किसी भी प्रगति की नींव है।

***************************************

 

मणिपुर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

इंफाल ,06 दिसंबर(एजेंसी)। मणिपुर पुलिस ने इम्फाल पूर्व के खुरई में सोमवार बीती देर रात वाहनों के टायर जला रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

पुलिस ने कहा कि एक मंदिर के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद आसपास के निवासी सड़कों पर आ गये वाहनों के टायरों को फूंक दिया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और उसके बाद आधी रात तक सामान्य स्थिति बहाल हो पायी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मंगलवार को पुलिस क्षेत्र में चौकसी बरत रही है।

राज्य के अधिकारियों ने लोगों को अफवाह नहीं फैलाने और गलतफहमी पैदा करने के खिलाफ चेतावनी दी है।

********************************

आज राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपको आर्थिक लाभ होगा। सुख साधनों पर धन खर्च होगा। कुछ जातक के यात्रा के प्रबल योग हैं। व्यापारिक नई योजना आज शुरू हो सकती है। शारीरिक, कठिनाइयां देखने को मिल सकती है। आप बातचीत में सावधानी रखें। रोमांस के लिए बढ़ाए गए कदम आज असर कम दिखाएंगे। धार्मिक कार्यों में रूचि और बढेगी। विचारों की शुद्धता निखरती जाएगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रिश्तेदारों से मिलन होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज मनचाहा जीवनसाथी मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। पुराने वादे पूरे करने का समय है। अपनी निजी जिन्दगी में दूसरों को दखल न दें। निवेश फायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। मानसिक परेशानियों में कुछ कमी आ सकती है तथा आज प्रसन्न रहेंगें। विरोधियों का प्रभाव कम होगा। अटके कार्य पूर्ण हो सकते हैं। व्यवसायिक लाभ के भी योग बन रहे हैं।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

अधिकारियों से संबंध मजबूत होंगे। आज भावुकता में कोई भी फैसला लेने से बचें। सुख साधनों पर धन खर्च होगा। व्यापारिक नई योजना आज शुरू हो सकती है। बहनों से विवाद हो सकता है। सूझबूझ से मामला निपटा लें, संबंध टूट सकते हैं। कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपको कोई अप्रत्याशित खुशखबरी मिलेगी। यह आपके करियर या निजी जीवन से जुडी हो सकती है। लेकिन इससे आपको वित्तीय लाभ भी होंगे। इससे आपको भविष्य में भी इसी प्रकार के लाभ उठाने का रास्ता दिखाई देगा। आज का दिन आपके लिए सुगम रह सकता है। व्यस्तता के बावजूद प्रसन्न रहेंगे। पार्टनर से नोंकझोंक संभव है।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

प्रेम के नजरिए से आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। अपने व्यवहार से परिजनों का दिल जीत लेंगे। परिवार में तनाव की स्थिति निर्मित हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति कुछ बाधाओं के चलते अटक सकती है। अगर आज आप किसी सामाजिक समारोह में जाने की सोच रहे हैं तो अवश्य जाएं और इसका फायदा अपने आप को खुश रखने में उठाएं।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप बड़े निर्णय को सोच-समझकर लें। स्वास्थ्य में सुधार होगा। व्यवसाय में हानि होने की संभावना है, इसलिए सतर्क रहें। अगर आप अपना नजरिया आस-पास के ऐसे लोगों को बताएँ जो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हों, तो आपको लाभ होगा। साथ ही आपको काम के प्रति अपने समर्पण और निष्ठा के लिए शाबाशी भी मिलने की संभावना है।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। प्रशासनिक अधिकारी आज सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। विवाह कार्यों में शामिल होंगे। समय रहते अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करें। आज आपका स्वार्थी स्वभाव देखने को मिलेगा। अटके हुए कार्य बन सकते हैं। वित्तीय स्थिति में सुधार भी संभव है। निजी संबंध सहायक रह सकते हैं। दिन प्रसन्नता पूर्वक बीतेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से अच्छा है। कीर्ति यश में वृद्धि होगी। नए मित्र बनेंगे। मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा। आप अपना कुछ नया शुरू कर सकते हैं ,काफी समय लेने वाला अपना कोई अधूरा काम पूरा कर सकते हैं यात्रा के योग हैं। अगर कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं आज का दिन बहुत अच्छा है। आज आपके कार्य में उन्नति होगी।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। व्यवसाय में लाभ हो सकता है तथा नौकरी में उन्नति भी संभव है। आप व्यापार में मंदी से परेशान रहेंगे। पुराने पैसों का लेनदेन आज भी लंबित रहेगा। अपना ही आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिन क्षेत्रों में प्रयास करेंगे उसमें पूर्ण सफलता मिल सकती है। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिल सकती है।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। धन लाभ के योग बन रहे हैं। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। रोजगार के अवसर विकसित होंगे। साझेदारी में लाभ होगा। मेहमानों आएंगे। आज का दिन कुछ अनिश्चित सा है, आपको संवेदनशील लोगो से बात करते हुए अधिक सावधान रहना होगा। खर्च पर नियंत्रण रखें। सामाजिक कार्यों में सहभागिता हो सकती है।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

राजनैतिक क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ सकता है। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी, अधिकारी पक्ष से सहयोग मिल सकता है। दूसरों के निजी मामलों में दखल न दें। अपने क्रोध पर अंकुश रखें। आपकी अपने पिछले समय में से किसी पुराने व्यक्ति से मिलने की सम्भावना है और यह व्यक्ति आपके भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आप किसी खास व्यक्ति से मिल सकते हैं। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। बहुत से अच्छे मौके आपका इन्तजार कर रहे हैं लेकिन आपको उनके लिए पूरे तौर पर समर्पित कोशिशें करनी होंगी,जोकि इस समय आपके लिए कुछ मुश्किल लग रहा है। सहकर्मियों से बातों में नर्मी लाएं। आज का दिन आपके लिए प्रगतिशील रह सकता है।

*************************************

मुलायम सिंह यादव के निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अन्त हो गया – मुख्यमंत्री

लखनऊ 05 दिसंबर (एजेंसी )। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर सोमवार को विधान सभा में शोक प्रस्ताव पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव एक साधारण परिवेश से आए, जमीन से जुड़े नेता थे। सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में उनकी उपलब्धियां असाधारण रहीं। उनके निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अन्त हो गया है। देश की राजनीति में मुलायम सिंह का दीर्घ अनुभव एवं योगदान रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवम्बर, 1939 में जनपद इटावा के सैफई गांव में हुआ था। श्री मुलायम सिंह ने 15 वर्ष में ही समाजवादी नेता डॉ0 राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रेरित होकर सामाजिक आंदोलनों में भाग लिया और समाज सेवा से जुड़े। मुलायम सिंह ने एक शिक्षक के रूप में आपने प्रारम्भिक जीवन की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री  ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर,  राजनारायण के सम्पर्क में आकर मुलायम सिंह यादव सक्रिय राजनीत में आए। मुलायम सिंह यादव 10 बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित हुए। वर्ष 1982 में विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुए। रामनरेश यादव के मंत्रिमण्डल एवं श्री बाबू बनारसी दास के मंत्रिमण्डल में मंत्री रहे तथा विधान सभा व विधान परिषद में नेता विरोधी दल के पद पर भी रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुलायम सिंह यादव वर्ष 1989 से 1991, वर्ष 1993 से 1995 तथा वर्ष 2003 से 2007 तक तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। वह वर्ष 1996, 1998, 1999, 2004, 2009, 2014 तथा 2019 में लोक सभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए। वर्ष 1996 से 1998 तक एच0डी0 देवगौड़ा व इन्द्रकुमार गुजराल के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में रक्षा मंत्री रहे। रक्षा मंत्री के रूप में मुलायम सिंह यादव ने सेना की पूर्व की व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर को उनके घरों तक पहुंचाने का निर्णय लिया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुलायम सिंह यादव संसद की प्राकृतिक और पेट्रोलियम तथा ऊर्जा सम्बन्धी स्थायी समिति के सभापति तथा लोक सभा की विभिन्न महत्वपूर्ण संसदीय समितियों के सदस्य, लोक सभा में नेता समाजवादी संसदीय दल भी रहे थे। मुलायम सिंह यादव विधान सभा की विभिन्न महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य, उत्तर प्रदेश लोकदल तथा उत्तर प्रदेश जनता दल के अध्यक्ष रहे। श्री मुलायम सिंह यादव ने वर्ष 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी।

वह विभिन्न आन्दोलनों के अन्तर्गत इटावा, वाराणसी और फतेहगढ़ आदि कारागारों में बन्द रहे। मुलायम सिंह यादव कई शिक्षण संस्थानों की प्रबन्धन समिति के सदस्य, प्रबन्धक व अध्यक्ष भी रहे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि  मुलायम सिंह यादव के निधन से हम सभी दु:खी हैं।

उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए उनके शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।मुख्यमंत्री ने पूर्व विधान सभा सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की।

******************************

 

Exit mobile version