बदमाशों ने राह चलते दो लोगों को भी मारी गोली, एक मौत-दूसरे घायल का चल रहा इलाज

*गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का मामला*

सीकर,03 दिसंबर (एजेंसी)।  आज सीकर शहर के पिपराली रोड पर सुबह 9:30 बजे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में राजू ठेहट की मौत हो गई. वहीं वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों ने राह चलते दो लोगों को भी गोली मारी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. घायल को सीकर के कल्याण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप डीएसपी वीरेंद्र शर्मा सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं जिलेभर में पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कड़ी नाकेबंदी करवाई है. फिलहाल पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं राजू ठेहट की मौत की सूचना के बाद परिजन मोर्चरी में पहुंचे हैं तो वहीं मोर्चरी में लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया है. परिजनों ने कहा है कि जब तक अपराधी नहीं पकड़े जाएंगे तब तक शव का पंचनामा नहीं होने दिया जाएगा.

राजू ठेहट की हत्या के बाद सीकर में सनसनी फैल गई. वीर तेजा सेना ने अनिश्चतकाल के लिए सीकर बंद का ऐलान किया है. राजू ठेहट के परिजन मोर्चरी के बाहर बैठे है.  डीजीपी उमेश मिश्रा ने सीकर एसपी से घटना की जानकारी ली है. उसके बाद डीजीपी उमेश मिश्रा ने बदमाशों के भागने के संभावित रास्तों पर कड़ी नाकाबंदी के निर्देश दिए हैं. खास तौर से पंजाब बॉर्डर पर नाकाबंदी के निर्देश दिए हैं.

*******************************

 

लारेन्स विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी

*कहा- हमारे और दुश्मनों से जल्द होगी मुलाकात*

सीकर,03 दिसंबर (आरएनएस)। राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में आंतक मचाने वाले गैंगस्टर राजू ठेहट की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. लॉरेन्स विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. गोदारा ने कहा कि राजू हमारे बड़े भाई आनंदपाल, बलबीर की हत्या में शामिल था, जिसका हमने बदला लिया है. इसके साथ ही उसने कहा कि हमारे और दुश्मनों से जल्द मुलाकात होगी. मिली जानकारी के अनुसार राजू ठेहट के एक और साथी के गोली लगी है.

राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में आंतक मचाने वाले गैंगस्टर राजू ठेहट की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ऐसे में राजस्थान में एक बार फिर बड़े गैंगवार की वारदात सामने आई है. जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है. फायरिंग की यह घटना सीकर में पिपराली रोड पर हुई है. हालांकि राजू ठेहट की अभी तक मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है. राजू ठेहट के 3 गोली लगने की जानकारी मिल रही है. फायरिंग की वारदात के बाद पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई है.

राजस्थान में गैंगस्टर्स राजू ठेहट और आनंदपाल सिंह में करीब दो दशक वर्चस्व की लड़ाई चली थी. लेकिन आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजू ठेहट वर्चस्व बढऩे लगा था. जेल में बंद होने के दौरान भी उसके फिरौती मांगकर संरक्षण देने के कई मामले सामने आए थे. हाल ही में जेल से बाहर आने के बाद राजू ठेहट गैंग को बढ़ाने में लगा है.

गैंगस्टर्स राजू ठेहट लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है. वह महंगी कार और बाइक पर काफिले के साथ घूमता है. गैंगस्टर राजू ठेहट को सीकर बॉस के नाम से बुलाया जाने लगा है. जयपुर जेल में बंद रहने के दौरान अपनी गैंग को बढ़ाने के मकसद से जयपुर में भी अपना ठिकाना बनाया. उसको जयपुर के स्वेज फार्म में जिस मकान से पकड़ा, उसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि 8 साल जेल में बिताने के बाद वह जमानत पर बाहर आया था. लोगों में सक्रिय रहने के लिए वह रील बनाकर सोशल मीडिया पर भी डालता

****************************************

सरकार ने दिव्यांगों के लिए अवसर निर्माण की कई पहल की हैं : पीएम मोदी

नई दिल्ली,03 दिसंबर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर कहा कि उनकी सरकार ने दिव्यांग जनों के लिए अवसर पैदा करने के वास्ते कई पहल की हैं। मोदी ने दिव्यांग जनों के धैर्य और उपलब्धियों की भी प्रशंसा की।

उन्होंने ट्वीट किया, हमारी सरकार पहुंच पर समान रूप से ध्यान केंद्रित कर रही है, जो कि प्रमुख कार्यक्रमों और अगली पीढ़ी के बुनियादी निर्माण में परिलक्षित होती है। मैं दिव्यांग जनों के जीवन में सकारात्मक अंतर लाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले सभी लोगों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा।

दिव्यांग जनों के अधिकारों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति और संसाधन जुटाने के वास्ते तीन दिसंबर को यह दिन मनाया जाता है।

********************************

 

टीएमसी नेता के घर पर बम धमाका, 3 लोगों की मौत

कोलकाता,03 दिसंबर (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में शुक्रवार देर रात तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता के घर पर बम धमाका हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल भी हो गए। धमाके के कारण नेता का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया।

यह हादसा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी की मेदिनीपुर में शनिवार को आयोजित होने वाली रैली से पहले हुआ है।

भाजपा ने आरोप लगाया है कि टीएमसी नेता के घर में देसी बम बनाए जा रहे थे जिसके चलते यह धमाका हुआ। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सिर्फ बम बनाने का उद्योग चल रहा है। भाजपा ने पूरे मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच करवाने की मांग भी की है। वहीं टीएमसी ने इन आरोपों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

**************************************

 

दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंची

नई दिल्ली,03 दिसंबर (आरएनएस)। राजधानी शहर में शनिवार तड़के धुंध की परत छाई रही, जिससे दिल्लीवासियों को जहरीली हवा से कोई राहत नहीं मिली। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज सुबह बहुत खराब श्रेणी में 323 दर्ज किया गया। पर्यावरण में पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों की सांद्रता क्रमश: बहुत खराब और खराब श्रेणी के तहत क्रमश: 323 और 211 दर्ज की गई।

सफर के अनुसार, शहर की वायु गुणवत्ता रविवार को बहुत खराब श्रेणी में एक्यूआई के 335 तक बढऩे के साथ और खराब होने वाली है।
विशेष रूप से, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है; 51 और 100 संतोषजनक; 101 और 200 मध्यम; 201 और 300 खराब; 301 और 400 बहुत खराब और 401 से 500 गंभीर।

आज सुबह पूसा, लोधी रोड और मथुरा रोड का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में क्रमश: 312, 315 और 342 दर्ज किया गया।
हालांकि, दिल्ली के पड़ोसी शहरों नोएडा का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक और भी खराब होकर गंभीर श्रेणी में आ गया और वायु गुणवत्ता सूचकांक 379 पर पीएम 2.5 की सघनता के साथ 379 और पीएम 10 की सघनता 236 पर बहुत खराब और बेहद खराब दर्ज की गई।
जबकि गुरुग्राम की समग्र वायु गुणवत्ता और भी खराब होकर बहुत खराब हो गई क्योंकि आज सुबह एक्यूआई 315 दर्ज किया गया, जिसमें पीएम 2.5 की सांद्रता 315 और पीएम 10 की सांद्रता 171 थी, जो आज सुबह बहुत खराब और मध्यम दोनों श्रेणी में रही।

********************************

 

संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड से नवाजे गए भजन सम्राट अनूप जलोटा के घर पधारे बॉलीवुड के दिग्गज…..!

03.11.2022 – उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले भजन सम्राट अनूप जलोटा ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किए जाने के बाद अब संगीत नाटक एकेडमी द्वारा संगीत श्रेणी में एकेडमी पुरस्कार के लिए भी चुना गया है। संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड से नवाजे गए अनूप जलोटा ने अपने घर पर पिछले दिनों एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें उनकी खुशियों में शामिल होने आए बॉलीवुड के दिग्गज।

सिंगर अनूप जलोटा के संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड सेरेमनी के मुख्य आकर्षण भारतीय फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर थे। इनके अलावा वहाँ पर गायिका मधुश्री, शैलेंद्र सिंह, डॉ. सोमा घोष, जसपिंदर नरूला, संजय टंडन, उषा टिमोथी, विवेक प्रकाश, रॉबी बादल, पापोन, चंदन दास, शुभंकर घोष, नितिन मुकेश, समीर दाते, लीना बोस, दीपक पंडित, अनुराधा पाल सहित संगीत जगत के काफी दिग्गज शामिल थे। पदमश्री गायक अनूप जलोटा के लिए ये शाम बेहद खास रही। गायक अनूप जलोटा बेहद ने अलग अन्दाज़ में अनुपम खेर की अतीत व वर्तमान की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा, “आपकी उंचाई ही आपकी सारांश है।” इतना ही नहीं इस गेट टू गेदर पार्टी में गायक तलत अज़ीज़ ने स्टेज पर अनुपम खेर की फ़िल्म ‘डैडी’ का बेहद पॉपुलर गीत ‘आइना मुझसे मेरी पहली सी सूरत मांगे’ गुनगुनाया। जिसमें अनुपम खेर ने उनका साथ दिया।

ग़ज़ल गायक तलत अज़ीज़ ने अनुपम खेर के अदाकारी के कौशल की बात की और कहा कि कैसे वो स्क्रीन पर खुद एक चरित्र बन जाते हैं। उनके जैसा अभिनेता मिलना, बॉलीवुड के लिए सौभाग्य की बात हैं,तो वही अनुपम खेर ने कहा, “तलत अज़ीज़ के साथ मंच साझा करना और उनके साथ कुछ पंक्तियां गुनगुनाना संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड से कम नही हैं।”

संगीत नाटक एकेडमी पुरस्कार के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अनूप जलोटा ने कहा, “मैं इस प्रतिष्ठित एकेडमी पुरस्कार के लिए अपना नाम देखकर खुश और विनम्र हूं। इस पुरस्कार को पाना हर कलाकार के लिए एक सपने जैसा है और मैं इस महान सम्मान के लिए सभी भारतवासियों का आभारी हूं।”

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। लेने देने में सावधानी बरतें। आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी। कामकाज में आप कुछ परेशानियाँ या थकान महसूस करेंगे। कारोबार में फायदा होगा। आज आपका पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। अधिक व्यय रहेगा। यश, मान, प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। तनाव कम होगा। मनोबल बढेगा। नव ऊर्जा का संचार होगा। आज आप आत्मविश्वास के दम पर खुद को साबित कर पाएंगे। दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। धन का अकस्मात लाभ होगा। धन प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष से लाभ होगा। भाग-दौड़ रहेगी। आज लंबी यात्रा करना स्वास्थ के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। किसी अधिकारी से अनबन हो सकती है। धर्म मार्ग का अनुसरण होगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज परिस्थिति आपको चाहे कितना भी उकसाए घर की शांति भंग ना होने दें। कभी-कभी अपने गुस्से को पी जाने में ही भलाई होती है। आज अपने गुस्से पर काबू नहीं रखा तो अपनों के बीच दूरियां आ सकती हैं। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

कारोबार में अकस्मात वृद्धि होगी। पुराना काम बनेगा। साझेदारी से फायदा होगा। आज आपको अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ेगा घरेलू समस्या से छुटकारा मिलेगा प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी। स्वास्थ में ताजगी बनी रहेगी। आज पुराने मित्र मिलेंगे जिसे आप चाहते हैं उसे दिल की बात कह दें संबंधों में मधुरता बढ़ेगी।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

अपने रिश्ते में सुधार लाने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। अपने प्रियजनों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बनाएं और उन्हें खुश कर दें। आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयां खड़ी कर सकता है। धन का लाभ होगा। कार्य में नई योजना बनेगी। किसी प्रियजन से मिलाप होगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

दूर-समीप की यात्रा होगी। व्यय बढेगा। परिवार से पूर्ण सहयोग मिलेगा। विरोधी शांत होंगे। धन का लाभ होगा। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। आज आपकी गर्व गृहपयोगी चीजों में वृध्दि होगी। धन यश कीर्ति में वृद्धि होगी व्यक्ति विशेष का साथ मिलेगा। आज आपको पुराने कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आप अपने काम से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं। दिन चढऩे पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

धन का लाभ होगा। परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। व्यापार से लाभ होगा। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रूमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग पर छा सकता है। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपकी कारोबारी यात्रा में लाभ संभव है। चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे मधुर वाणी से सबका दिल जीत लेंगे। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। नए काम का प्रस्ताव मिलेगा परीक्षा में सफल होंगे। प्रियजन से मुलाकात संभव है।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

करीबी दोस्त आज आपकी मदद को आगे आएंगे और आपको खुश भी रखेंगे। स्वास्थ्य का लाभ होगा। यात्रा से थकावट महसूस करोगे। आज का दिन खूब मौज-मस्ती करने का है क्योंकि आपका मित्र भी आपके साथ है। अपने नजरिए को दूसरों पर न थोपें। नई तकनीक का प्रयोग करके खूब लाभ कमाएंगे।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

किसी नये मित्र के मिलने से प्रसन्नता होगी। कारोबार से लाभ होगा। आज आपके कार्यस्थल पर कामकाज को लेकर खींचतान हो सकती है। अच्छी तरह सोचें कि आप क्या करना चाहते हैं और अपने विचारों को स्पष्ट रखें। जल्दबाजी में कोई गलती ना कर बैठें। ध्यान रखें कि सब्र से आप सब कुछ जीत सकते हैं।

*************************************

 

पेड़ों को अपने पूर्वजों के रूप में देखने वाले आदिवासी समाज की सहमति के बिना पेड़ों को काटना उनकी भावना पर कुठाराघात – हेमन्त सोरेन

*मुख्यमंत्री ने आदिवासियों और वनों पर निर्भर रहने वाले लोगों की सहमति के बिना जंगल से लकड़ी काटने के केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानून पर जताई आपत्ति*

*मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर किया कानून पर पुनर्विचार का आग्रह*

रांची, 02.11.2022 (FJ) – मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए उस कानून पर आपत्ति जताई है, जिसमें कहा गया है कि आदिवासियों और वनों पर निर्भर रहने वालों की सहमति सुनिश्चित किए बिना निजी डेवलपर्स वनों को काट सकेंगे। मुख्यमंत्री ने आग्रहपूर्वक इस प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने हेतु प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।

 आदिवासी समाज द्वारा पेड़ों की पूजा और रक्षा की जाती है

 मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से कहा है कि झारखण्ड में 32 प्रकार के आदिवासी रहते हैं, जो प्रकृति के साथ समरसतापूर्वक जीवन जीते हैं। ये पेड़ों की पूजा और रक्षा करते हैं। जो लोग इन पेड़ों को अपने पूर्वजों के रूप में देखते हैं, उनकी सहमति के बिना पेड़ों को काटना उनकी भावना पर कुठाराघात करना जैसा होगा। वन अधिकार अधिनियम, 2006 को परिवर्तित कर वन संरक्षण नियम 2022 ने गैर वानिकी उद्देश्यों के लिए वन भूमि का उपयोग करने से पहले ग्राम सभा की सहमति प्राप्त करने की अनिवार्य आवश्यकताओं को समाप्त कर दिया है।

 अधिकारों का होगा हनन

 मुख्यमंत्री ने कहा है कि वन अधिकार अधिनियम 2006 वनों में रहने वाली अनुसूचित जनजातियों और वनों पर निर्भर अन्य पारंपरिक लोगों को वन अधिकार प्रदान करने के लिए लाया गया था। देश में करीब 20 करोड़ लोगों की प्राथमिक आजीविका वनों पर निर्भर है और लगभग 10 करोड़ लोग वनों के रूप में वर्गीकृत भूमि पर रहते हैं। ये नए नियम उन लोगों के अधिकारों को खत्म कर देंगे, जिन्होंने पीढ़ियों से जंगल को अपना घर माना है। जबकि, उन्हें उनका अधिकार अब तक नहीं दिया जा सका है।

 कानून समावेशी होने चाहिए, आदिवासियों की आवाज न दबे

 मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2022 की नई अधिसूचना में ग्राम सभा की सहमति की शर्त को आश्चर्यजनक रूप से पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। अब ऐसी स्थिति बन गई है कि एक बार फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद बाकी सब बातें औपचारिकता बनकर रह जायेंगी। राज्य सरकारों पर वन भूमि के डायवर्जन में तेजी लाने के लिए केंद्र का और भी अधिक दबाव होगा। मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री इस पर निर्णय लें, ताकि विकास की आड़ में सरल और सौम्य आदिवासी और वनों पर निर्भर रहने वाले लोगों की आवाज ना दबे। सरकार के कानून समावेशी होने चाहिए। ऐसे में वन संरक्षण नियम 2022 में बदलाव लाना चाहिए, जिससे देश में आदिवासियों और वन समुदायों के अधिकारों की रक्षा करने वाली व्यवस्था और प्रक्रियाएं स्थापित होंगी।

*******************************

 

पहले चरण का चुनाव भाजपा का जीत का रास्ता साफ कर दिया : अमित शाह

वीजापुर, 02 दिसंबर ( एजेंसी) । केंद्रीय गृह  मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने  गुजरात के बेचराजी और वीजापुर में  भाजपा के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की और उन्होंने वड़ोदरा में एक भव्य रोड शो भी किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हुए मतदान के जो फीडबैक आये हैं, उसने गुजरात में भाजपा की भव्य जीत का रास्ता साफ़ कर दिया है और प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में रिकॉर्डतोड़ बहुमत के साथ भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने जा रही है।

शाह ने कहा कि आपका एक वोट गुजरात का भविष्य तय करेगा और प्रदेश के विकास को नई गति देगा। आपके ही एक मत से नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और 8 वर्ष में ही उन्होंने भारत को दुनिया के अग्रणी देशों की पंक्ति में खड़ा कर दिया है। जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने गुजरात को देश में विकास के हर क्षेत्र में नंबर वन बनाने का संकल्प लिया था। उन्होंने गुजरात को कर्फ्यू-मुक्त और दंगा-मुक्त प्रदेश के रूप में स्थापित किया।

उन्होंने गुजरात की क़ानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया और पाकिस्तान से लगती गुजरात की सीमाओं को तस्करों और अपराधियों के चंगुल से मुक्त किया।कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान गुजरात में एक जाति को दूसरी जाति से और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया तथा समाज में वैमनस्यता के बीज बोये। कांग्रेस ने गुजरात की जनता को आपस में लड़वा कर शासन किया। अनके प्रकार के जातिवादी समीकरणों को गढ़ कर कांग्रेस ने गुजरात की जनता को तितर-बितर किया। ऐसा कर कांग्रेस ने गुजरात की जनता से शांति छीन ली।

जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने सबसे पहला काम गुजरात के सामाजिक ताने-बाने को एकजुट करने का काम किया। आज छः करोड़ गुजराती  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट हुए और मिल कर शांत, समृद्ध और विकसित गुजरात बना रहे हैं। शाह ने कहा कि गुजरात में पुनः भाजपा की सरकार बनने पर संभावित खतरों, आतंकवादी संगठनों और भारत विरोधी ताकतों के स्लीपर सेल की पहचान करने और उन्हें खत्म करने के लिए एक एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल बनाया जायेगा। ये गुजरात में देश विरोधी ताकतों को ख़त्म करने की दिशा में एक प्रो-एक्टिव कदम है।

मेरा मानना है कि यदि रेडिकलाइजेशन को कंट्रोल करने के लिए पहले ही एक्शन ले लिया जाय तो दंगों और आतंकवाद की घटनाओं पर अपने-आप नियंत्रण हो जाएगा। गुजरात की भाजपा सरकार अगले 5 वर्षों में युवाओं को 20 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। अगले 5 वर्षों में गुजरात में 1 लाख से अधिक महिलाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की जायेगी। भाजपा गुजरात को $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था और एफडीआई का हब बनाने का संकल्प लिया है। गुजरात में बनने वाली भाजपा सरकार केजी से पीजी तक की सभी छात्राओं को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगी।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त ई-स्कूटर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा हमारे  प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग सर्वथा निंदनीय है। गुजरात की जनता ने हर बार ऐसे बयान देने वालों को लोकतांत्रिक माध्यम से करारा जवाब दिया है। गुजरात की जनता अपने सपूत के अपमान का जवाब इस बार भी जरूर देगी। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तर गुजरात और मेहसाणा जिले को नरक बना दिया था। पीने को पानी नहीं था। खेतों में सिंचाई के लिए पानी नहीं था लेकिन कांग्रेस को उत्तर गुजरात की कोई चिंता नहीं थी।

नर्मदा योजना तो मेरे जन्म से पहले ही शुरू हुआ था लेकिन  योजना में सरदार का नाम जैसे ही आया, कांग्रेस ने नर्मदा योजना के काम में बाधाएं उत्पन्न कर दीं। कोर्ट कचहरी का चक्कर लगवाकर नर्मदा योजना को लटका दिया गया। आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने कोर्ट-कचहरी में चल रही नर्मदा योजना के मामले में विजय पाई। मगर इसके बावजूद केन्द्र की सोनिया-मनमोहन सरकार ने नर्मदा योजना अड़ंगे लगाए। सोनिया-मनमोहन सरकार ने नर्मदा बांध की उंचाई बढ़ाने की मंजूरी नहीं दी। इसके खिलाफ तब हमारे मुख्यमंत्री रहे नरेन्द्र मोदी ने 2005 में अहमदाबाद में उपवास रखा था जिसके बाद सोनिया-मनमोहन सरकार को घुटने टेकने पड़े और बाँध की ऊँचाई बढ़ाने को मंजूरी दी गई।

इसके बाद कांग्रेस की केंद्र सरकार ने बाँध में दरवाजा नहीं लगने दिया। जब  नरेन्द्र  मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने नर्मदा बाँध में दरवाजा लगाने की अनुमति दी। इसके बाद माँ नर्मदा का पानी उत्तर गुजरात होते हुए राजस्थान तक पहुंचा।  नरेन्द्र मोदी ने लगभग डेढ़ लाख चेक डैम बनवाये और उत्तर गुजरात सहित पूरे गुजरात में पानी पहुंचाया। साथ ही,सुजलाम और सुफलाम योजना के तहत गुजरात में कई नहरें बनी और हर जगह पानी पहुँचने लगा। इससे गुजरात में भू-जल का स्तर भी बढ़ा है।  नरेन्द्र मोदी ने लगभग 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लगभग 900 तालाबों का निर्माण कराया।

इससे न केवल पीने के पानी की समस्या का हल हुआ बल्कि खेतों तक सिंचाई भी पहुंचा। शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गुजरात का विकास बाधित हुआ जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गुजरात में विकास के हर पैमाने में उल्लेखनीय तेजी आई है। बेचारजी-मोढेरा सड़क निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च किये गए। लगभग 3900 करोड़ रुपये खर्च कर मोढेरा को पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित किया गया। लगभग 2718 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे लाइन बनाया गया है। मेहसाणा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का हब बना है, इससे यहाँ के युवाओं को रोजगार मिला है। भाजपा की सरकार में मेहसाणा में कई लघु उद्योग लगे और विकसित हुए। मोढेरा में कई सम्पूर्ण सौर ऊर्जा चालित फैक्ट्री-यूनिट काम कर रहे हैं।

मेहसाणा जिले में लगभग 1.40 लाख बहनों को गैस सिलिंडर दिया गया। किसान सम्मान निधि के तहत मेहसाणा के लगभग डेढ़ लाख से अधिक किसानों को अब तक लगभग 208 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। मेहसाणा जिले में लगभग 3 लाख शौचालय बनाए गए। मेहसाणा डेयरी को भ्रष्टाचार-मुक्त बनाया गया। भाजपा ने प्रति व्यक्ति दुग्ध उत्पादन में गुजरात को नंबर वन बनाया। कई नैरो गेज लाइन को ब्रॉड गेज लाइनों में परिवर्तित किया गया। भाजपा के संकल्प पत्र में बेचराजी के विकास के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है।केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की समस्या पंडित जवाहरलाल नेहरू के कारण और जटिल होती चली गई।

संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए धारा 370 और 35A जोड़ा गया जिसका परिणाम यह हुआ कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और देशद्रोही गतिविधियाँ बढ़ी। एक ही देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान की बात होती थी। ये भाजपा है जिसने जन संघ की स्थापना से लगातार इसके खिलाफा आन्दोलन किया, हमारे मनीषी नेताओं ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और  नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 को धाराशायी किया और जम्मू-कश्मीर को सही मायनों में देश का अभिन्न अंग बनाया।

इसी तरह कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर को कोर्ट में वर्षों तक अटकाया, लटकाया और भटकाया लेकिन नरेन्द्र मोदी  के अथक प्रयासों से अब अयोध्याजी में प्रभु श्री राम का गगनचुंबी और भव्य मंदिर बन रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री  ने काशी विश्वनाथ, उज्जैन महाकाल, केदारनाथ, बद्रीनाथ, सोमनाथ दादा, पावागढ़, अंबाजी सहित सनातन संस्कृति की आस्था के सभी केन्द्रों को दिव्य स्वरूप प्रदान किया है। शाह ने कहा कि आज पूरे देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज और इंफ्रास्ट्रक्चर का आदर्श मॉडल भी गुजरात का ही है।  देश में सबसे अधिक लघु उद्योग और निवेश भी गुजरात में ही आ रहा है।

नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में गुजरात के विकास की अविरत यात्रा जारी है। गुजरात ने पूरे देश के लोगों को शांति और विकास की राह दिखाई है। कांग्रेस समाज को गुमराह करने के तमाम हथकंडे अपना रही है लेकिन गुजरात की जनता उनकी किसी साजिश को सफल नहीं होने देगी। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी अपने छात्रों को सुरक्षित देश वापस लेकर आये। कोरोना के कठिन काल में जिस तरह से  नरेन्द्र मोदी ने आगे बढ़ कर देशवासियों का नेतृत्व किया.

वह काबिले तारीफ़ है। लगभग सवा दो साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त में हर महीने पांच-पांच किलो अनाज उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि गुजरात की जनता इस बार पुनः  नरेन्द्र मोदी  और भारतीय जनता पार्टी में अपनी सम्पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए ऐतिहासिक बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाएगी।

*************************************

 

एक बार फिर मवेशी से टकराई वंदे भारत ट्रेन, फ्रंट पैनल को पहुंचा नुकसान

नई दिल्ली ,02 दिसंबर(एजेंसी)।  वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर हादसे का शिकार हुई है। गुजरात में उदवाड़ा और वापी स्टेशन के बीच गुरुवार शाम गांधीनगर मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन एक मवेशी से टकरा गई। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि इस टक्कर से ट्रेन के फ्रंट पैनल को नुकसान पहुंचा है। इस रूट में यह ट्रेन 2 महीने पहले शुरू हुई थी।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार घटना उदवाड़ा और वापी के बीच क्रॉसिंग गेट नंबर 87 के पास गुरुवार को शाम करीब 6:23 पर हुई। कुछ देर रुकने के बाद शाम 6.35 पर ट्रेन दोबारा रवाना हो गई। हालांकि हादसे के बाद यात्रियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ, सभी यात्री सुरक्षित हैं।

बंदे भारत एक्सप्रेस के साथ जानवर से टकराने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार वंदे भारत ट्रेन जानवरों से टकरा चुकी है। इससे पहले वंदे भारत ट्रेन 29 अक्टूबर को बैल से टकरा गई थी। वहीं 6 अक्टूबर को भारत की हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत जानवर के साथ हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में ट्रेन के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा था।

**********************************

 

मुंबई में 2 जनवरी तक धारा 144 लागू, 5 से ज्यादा लोगों को एक जगह इकट्ठा होने पर मनाही

मुंबई ,02 दिसंबर(आरएनएस)। मुंबई में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत पूरी मुंबई में कई तरह के प्रतिबंध भी लागू कर दिए गए हैं। पांच या इससे अधिक लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने पर मनाही है। इसके अलावा सार्वजनिक सभा के प्रदर्शन पर भी रोक है। मुंबई पुलिस की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पूरे राज्य में धारा 144 चार दिसंबर से दो जनवरी तक लागू रहेगी। मुंबई पुलिस ने यह आदेश शहर में शांति और सुव्यवस्था सुरक्षित रखने के लिए और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी तरह की रुकावटों से बचने के लिए जारी किया है।

मुंबई पुलिस की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, आदेश के मुताबिक एक जगह पर पांच से ज्यादा लोगों के इक_े होने पर बैन होगा। सार्वजनिक स्थानों पर नारेबाजी, प्रदर्शन, जुलूस और जमावड़ा या सभा पर बैन होगा। पब्लिक प्लेस में पटाखे, डीजे, बैंड, लाउडस्पीकर या अन्य वाद्ययंत्रों के बजाने पर पाबंदी होगी। विवाह सामारोहों, अंतिम संस्कार सभाओं, कब्रिस्तान या श्मशान घाट तक जाते वक्त भीड़ जुटाने, कंपनियों, क्लब, सहकारी समितियों और अन्य संगठनों की मीटिंग पर बैन होगा।

कोर्ट, गवर्नमेंट ऑफिसेस, लोकल इंस्टीट्यूशंस के आसपास लोगों के जमा होने पर बैन होगा। यहां तक कि स्कूल-कॉलेजों और बाकी शैक्षणिक संस्थानों में भी मीटिंग आयोजिक नहीं की जाएगी। कंपनियों की नॉर्मल मीटिंग्स पर भी बैन होगा। दुकानों और संस्थानों के व्यापार से जुड़ी सभी बैठकों, सभाओं पर भी पाबंदी लागू होगी। इसके अलावा तेज आवाज में गाना बजाने पर भी पाबंदी होगी।
क्या है धारा-144 और कब लगाई जाती है?

सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने या किसी आपात स्थिति से बचने के लिए लगाई जाती है। किसी तरह के सुरक्षा, स्वास्थ्य संबंधित खतरे या दंगे की आशंका हो। धारा-144 जहां लगती है, उस इलाके में पांच या उससे ज्यादा आदमी एक साथ जमा नहीं हो सकते हैं। धारा लागू करने के लिए इलाके के जिलाधिकारी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। धारा 144 लागू होने के बाद इंटरनेट सेवाओं को भी आम पहुंच से ठप किया जा सकता है। यह धारा लागू होने के बाद उस इलाके में हथियारों के ले जाने पर भी पाबंदी होती है।

********************************

 

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए जयवीर शेरगिल , कैप्टन-जाखड़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली ,02 दिसंबर(आरएनएस)। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है। उन्होंने 24 अगस्त को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जयवीर से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद उन्होंने बीजेपी का हाथ थाम लिया। जयवीर शेरगिल को भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया है। साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया है।

बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष रहे मदन कौशिक, पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय और बीजेपी की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन कालिया, एस राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और अमनजोत कौर रामूवालिया को राष्ट्रीय कार्य समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

बता दें कि अगस्त महीने में ही जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस छोड़ी थी। वे पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता थे। 39 वर्षीय जयवीर शेरगिल ने पार्टी छोड़ते वक्त कांग्रेस पर कड़े आरोप लगाए थे। जयवीर ने कहा था कि उन्होंने सबसे पुरानी पार्टी के साथ सभी संबंध तोडऩे का फैसला किया है क्योंकि चाटुकारिता ‘दीमक’ की तरह संगठन को खा रही है।

तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा जयदीप शेरगिल ने पार्टी पर बड़े आरोप लगाए थे। उन्होंने पार्टी की तत्कालीन अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा था कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं। कांग्रेस में हर आए दिन नेताओं के इस्तीफे से साफ जाहिर हो रहा है कि पार्टी में असंतोष बढ़ रहा है।

**************************************

 

शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा के पाठ का आह्रान करने पर 16 के खिलाफ वारंट

मथुरा 02 Dec, (एजेंसी) : 6 दिसंबर को शाही ईदगाह मस्जिद के अंदर एक हिंदू संगठन द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने के आह्वान को विफल करने के लिए, मथुरा सिटी मजिस्ट्रेट ने संगठन से जुड़े 16 लोगों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मातर्ंड प्रकाश सिंह ने कहा कि मामले में किसी भी संगठन द्वारा कोई अनुमति नहीं मांगी गई है। इस कार्यक्रम के लिए भीड़ इकट्ठा करने के प्रयास में अब तक दो लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

पिछले महीने अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एबीएचएम) ने अपने सभी नेताओं और समर्थकों से 6 दिसंबर को हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि से सटे मस्जिद में आने का आग्रह किया था, जिसे भगवान कृष्ण का जन्मस्थान माना जाता है। गोविंद नगर थाने के एसएचओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कि करीब तीन दर्जन लोगों को पहले ही नोटिस दिया जा चुका है।

उन्होंने कहा, जो लोग जवाब देने और आवश्यक जमानत बांड भरने में विफल रहे, उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा जमानती वारंट जारी किया गया है। इस बीच चौधरी ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की और कहा, हमने एक शांतिपूर्ण आयोजन की योजना बनाई है। ऐसे में पुलिस के हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं है क्योंकि हम साइट पर प्रार्थना करेंगे।

********************************

 

केंद्र ने FM रेडियो चैनलों को चेताया, नशे और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गाने न चलाएं

नई दिल्ली 02 Dec, (एजेंसी): एफएम रेडियो चैनलों पर नशा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गानों को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने निर्देश जारी करते हुए एफएम रेडियो चैनलों को चेताया है। मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि इसका उलंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ एफएम रेडियो चैनल ऐसे गाने चला रहे हैं, जो शराब, ड्रग्स, हथियार, गैंगस्टर और बंदूक संस्कृति का महिमामंडन करते हैं। ऐसे गीतों या सामग्री का प्रसारण आकाशवाणी कार्यक्रम संहिता का उल्लंघन है और केंद्र सरकार को अनुमति के निलंबन और प्रसारण पर रोक लगाने के लिए प्रतिबंध लगाने का अधिकार है।

मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि निर्धारित नियमों और शर्तो का सख्ती से पालन करें और शराब, ड्रग्स, गन कल्चर समेत आसामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले किसी भी कंटेंट का प्रसारण न करें। मंत्रालय ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के माननीय उच्च न्यायालय ने न्यायिक नोट लिया है कि ऐसी सामग्री प्रभावशाली उम्र के बच्चों को प्रभावित करती है। इसके अलावा यह गैंगस्टरों की संस्कृति को जन्म देता है।

सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि किसी भी प्रकार का उल्लंघन होने पर ग्रांट ऑफ परमिशन एग्रीमेंट (जीओपीए) और माइग्रेशन ग्रांट ऑफ परमिशन एग्रीमेंट (एमजीओपीए) में निर्धारित नियमों और शर्तो के अनुसार उचित मानी जाने वाली दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

*********************************

 

प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या

आजमगढ़ 02 Dec, (एजेंसी): आजमगढ़ जिले के जियानपुर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार हमलावरों ने एक स्कूल के प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या कर दी। 46 वर्षीय संजय यादव कसाड़ा ईमा गांव के रहने वाले थे और हरैया प्रखंड के अखईपुर के कंपोजिट स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे हमलावरों ने ईंट भट्ठे के पास यादव पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।

गोली की आवाज सुनकर पास के खेत में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया। वे घायल प्रधानाध्यापक को शहर के एक निजी ट्रामा सेंटर में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंची।

एसपी ने कहा कि उन्होंने हत्यारों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हत्या पंचायत चुनाव में प्रतिद्वंद्विता के कारण हुई। एसपी ने कहा, आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी और उनकी संपत्ति जब्त करेगी।

********************************

 

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ी कामयाबी, कैलिफोर्निया में पकड़ा गया मुख्यारोपी गोल्डी बराड़

नई दिल्ली 02 Dec, (एजेंसी): मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में एक बड़ी खबर सामने आई है। मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। भारत की खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से यह जानकारी मिली है। हालांकि, अभी कैलिफोर्निया की ओर से इसे लेकर भारत सरकार को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को 20 नवंबर या इससे पहले हिरासत में लिया गया था।

बता दें कि इससे पहले मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि जो भी गोल्डी की पता बताएगा, उसे वह अपनी जमीन बेचकर दो करोड़ रुपये देंगे। इसके ठीक एक दिन बाद गोल्डी की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां इसकी पुष्टि के लिए अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क साध रही हैं।

गोल्डी बराड़ को मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमांडइ माना जाता है। पुलिस के मुताबिक, मूसेवाला कांड में सारे निर्देश कनाडा में बैठा गोल्डी ही दे रहा था। हत्या के ठीक बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कथित तौर पर हमले की जिम्मेदारी भी ली थी। बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा था। बताया जाता है कि पंजाब में अपना उगाही रैकेट चलाने के बाद वह कनाडा से ही राज्य में अपना हिट स्कवॉड और बिजनेस चलाता है। उस पर भारत में हत्या, आपराधिक साजिश, अवैध हथरियों की आपूर्ति जैसे कई मामले दर्ज हैं।

************************************

 

पूर्व मंत्री चिन्मयानंद को गिरफ्तार करने का आदेश

https://finaljustice.in/wp-content/uploads/2022/12/Order-to-arrest-former-minister-Chinmayanand.mp3?_=1

शाहजहांपुर 02 Dec, (एजेंसी): शाहजहांपुर की एक विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। एमपी/एमएलए कोर्ट की जज असमा सुल्ताना ने शाहजहांपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के लिए पत्र लिखा है। इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख नौ दिसंबर है।

गौरतलब है कि चिन्मयानंद पर 2011 में रेप का केस दर्ज किया गया था और अक्टूबर 2012 में अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया था।
लोक अभियोजक नीलिमा सक्सेना ने कहा कि, ” इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा इनकार करने पर चिन्मयानंद ने इस मामले में राहत पाने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।”

शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा। चिन्मयानंद को 30 नवंबर तक कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण करने का समय दिया गया था। 1 दिसंबर को आरोपी के वकील ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल ने नियमित जमानत के लिए उच्च न्यायालय में याचिका लगाई है, इसलिए आत्मसमर्पण की अवधि बढ़ाई जाए। लेकिन एमपी/एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी करते हुए एसएसपी को आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

*********************************

 

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन जिले से आगरमालवा की ओर रवाना

उज्जैन/आगरमालवा 02 Dec, (एजेंसी) : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज मध्यप्रदेश में दसवें दिन उज्जैन जिले के झालरा गांव से प्रारंभ हुयी, जो पूर्वान्ह में आगरमालवा जिले में प्रवेश कर जाएगी।

श्री गांधी की अगुवायी में पदयात्रा सुबह छह बजे के आसपास उज्जैन जिले के झालरा गांव से प्रारंभ हुयी। उनके साथ यात्रा में एक सौ बीस नियमित पदयात्रियों के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री एवं यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, सैकड़ों वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता भी चल रहे हैं।

पदयात्रा सुबह लगभग दस बजे आज के पहले पड़ाव तनोड़िया गांव पर पहुंची। कुछ घंटों के विराम के बाद यात्रा अपरान्ह में पुन: शुरू होगी और शाम तक आगरमालवा जिले के आगर छावनी चौक पहुंचेगी। आज का रात्रि विश्राम कासी बरदिया में होगा। यात्रा शनिवार और रविवार को भी आगरमालवा जिले में रहेगी और चार दिसंबर को इसी जिले से राजस्थान में प्रवेश करेगी।

भारत जोड़ो यात्रा ने 23 नवंबर को महाराष्ट्र की सीमा से मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रवेश किया था। इसके बाद से यह यात्रा खंडवा, खरगोन, इंदौर और उज्जैन जिले से होते हुए आगरमालवा जिले की ओर बढ़ रही है।

*********************************

 

बिहार में पहली बार ‘गंगोत्सव’ का आयोजन

12.11.2022 – दिल्ली स्थित कंपनी आई डी पी टी एस रिसर्च विंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पर्यटन विभाग के सहयोग से बिहार में पहली बार पटना और सोनपुर के बीच सबलपुर दियारा इलाके में 11 दिवसीय ‘गंगोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा।

27 अप्रैल 2023 को शुरू होने वाले इस आयोजन में गंगा नदी से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े 12 राज्यों के पर्यटन मंत्रियों को भी आमंत्रित किया जाएगा, इनमें उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, असम आदि शामिल हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। आयोजन में महिला सशक्तिकरण को केंद्र बिंदु पर रखा जाएगा।

गंगा की उत्पत्ति का नाट्य रूपांतरण कलाकारों द्वारा किया जाएगा। ‘गंगा लीला’ का मंचन भी होगा। नारी सशक्तीकरण को ध्यान में रखते हुए 500 स्त्रियों के द्वारा गंगा महाआरती की जाएगी। इसके अलावा पांच हजार स्कूली बच्चों के द्वारा गंगा आरती का भी आयोजन किया जाएगा। ‘गंगोत्सव’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित करने की योजना है।

आयोजन को भव्य रूप देने की तैयारी शुरू हो चुकी है। ‘गंगोत्सव’ के लिए कई कार्यक्रम गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड को ध्यान में रखते हुए भी बनाए जाएंगे। पहली बार गंगा नदी में केरल के प्रसिद्ध स्नेक बोट रेस का भी आयोजन होगा। गंगा नदी को स्वच्छ निर्मल रखने के लिए बड़ी संख्या में लोग संकल्प लेंगे। इसके अलावा 10 दिवसीय स्टार नाइट का भी आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध गायक-गायिकाओं की प्रस्तुति होगी। गंगा नदी पर शोध करने वाले संगठनों की भी इसमें सहभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी।

‘गंगोत्सव’ में मुंबई की तर्ज पर राज्य पुलिस बल को समर्पित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए गंगा टीवी और फिल्म अवॉर्ड समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जो बिहार की धरती पर पहली बार होगा।

* प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपको कार्य में सफलता और यश-कीर्ति मिलेगी। आर्थिक रूप से आज का दिन बेहतर रहेगा है। पैसे रुपये को लेकर कोई ठोस योजना बनाइए ताकि आज या भविष्य में आने वाले किसी मुश्किल हालात से आप आसानी से उबर सकें। निवेश करने के मामले में समझदारी से काम लीजिए। व्यस्त रहेंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज मनोरंजन का लाभ उठाएँ, परिजनों के साथ समय आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। वाहन-सुख मिलेगा तथा मान-सम्मान भी मिलेगा। अपने आत्मविश्वास का फायदा उठाएँ। गलत निर्णय लेने से बचें। अपने साथी और दोस्तों के साथ कुछ समय व्यतीत करें। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद में आप न पड़ें। आज आप अपने पास के किसी व्यक्ति के लिए एक महंगा उपहार खरीद सकते है जो की उस व्यक्ति को आश्रयचकित् कर सकता है। व्यवसाय या व्यापार में परिस्थिति अनुकूल नहीं होगी। संतानों के साथ मतभेद होने की संभावना है ध्यान रखें।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है। आर्थिक मामलों में सावधानी से काम लेना होगा। दूसरों के लिए खराब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं। आज वित्तीय स्थिति और खर्च में संतुलन बना रहेगा, अप्रत्याशित स्रोतों से आय का सृजन होता रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाह रहे हैं तो फैसला लेने की अपनी क्षमता को और विकसित कीजिए। किसी पर भी आंख बंदकर विश्वास ना करें। अपने करियर पर विशेष ध्यान दें। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। प्यार-मोहब्बत की नजरिए से बेहतरीन दिन है। वाहन चलाते समय सावधानी रखें।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपके आमदनी बढऩे के आसार हैं, कार्य क्षेत्र में लाभ होगा। एकाग्रता बनाए रखें। व्यवसाय से जुड़ा कोई फैसला लेते वक्त आप सावधान रहें ताकि कोई आप को ठगे नहीं क्योंकि अंदेशा है कि आपके व्यवसायिक साझेदार आपके व्यवहार का नाजायज फायदा उठाने की कोशिश करें।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

व्यवसाय और व्यापार के क्षेत्र में लाभ होगा। वसूली के पैसे आएंगे। परिवार में भी आनंद का वातावरण रहेगा। आज का दिन काफी लाभप्रद है और उसे बेकार न जाने दे। आर्थिक प्रबंधन में अपने महारथ और सकारात्मक सोच की बदौलत आप आसानी से अपना आर्थिक लक्ष्य पा लेंगे।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन कार्यालय का माहौल अनुकूल बना रहेगा। वैवाहिक जीवन पर आशंकाओं के बादल मण्डरा सकते हैं। कई दिनों से चली आ रही बीमारी से आज आराम मिलेगा। आज का दिन शेयर बाजार में निवेश के लिए उत्तम है परन्तु आपको अपने निवेश को लेकर सतर्क रहना होगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आप एक साथ कई परियोजनाओं के बोझ तले दबा हुआ सा महसूस कर सकते हैं। मन में व्यग्रता रहेगी। आप अपने कार्य को कुछ देर से शुरू कर पायेंगे क्योंकि काम के बोझ से आप अपने को थका हुआ महसूस करेंगे। नतीजों की चिंता किए बिना मेहनत करें कामयाबी अवश्य मिलेगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आप ज्यादा खाने से बचें। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा। आज आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं। अपने समय को बचाने की बजाय उनकी चिंता को समझना आपके लिए आज ज्यादा जरूरी होगा। अगर आप फिर भी बिना सोचे समझे आगे बढ़ते जायेंगे तो आपको कड़ाई से सबक मिल सकता है।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

नये विचार भी दिमाग में आयेंगे। आप अपने दृढ़ प्रयासों से अपने लक्ष्य को पा लेंगे और आपके सपने साकार होंगे। आप अपनी वित्तीय सुरक्षा का आनंद ले पाएंगे। आज आप कुछ धन दान भी दे सकते हैं। आज आपको एक अप्रत्याशित स्रोत से धन लाभ होने की संभावना है। मानसिक चिंता रहेगी।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

उद्योग में निवेश करेंगे तो वो काफी फायदेमंद साबित होगा। मित्रों के मिलने से आपको आनंद होगा। व्यावसायिक क्षेत्र में सकारात्मक वातावरण रहेगा। आज परिजन और मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। खर्च अधिक न हो इसका ध्यान रखिएगा। वाणी पर संयम रखें।

**********************************

 

आज से देश में चलेगा डिजिटल रुपी , कैश का झंझट खत्म!

नई दिल्ली ,01 दिसंबर (एजेंसी)। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा डिजिटल रुपये-होलसेल सेगमेंट में पायलट के तौर पर शुरू करने के एक महीने बाद, केंद्रीय बैंक आज खुदरा डिजिटल रुपये के लिए पहला चरण लॉन्च करने जा रहा है। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि रिजर्व बैंक ने 1 दिसंबर को खुदरा डिजिटल रुपये के लिए पहला पायलट लॉन्च करने की घोषणा की है। पहले चरण में मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में लोग भाग लेने वाले बैंकों द्वारा पेश किए गए डिजिटल वॉलेट के माध्यम से ई-आर के साथ लेनदेन कर सकेंगे। इस तरह से जेब में कैश रखने का झंझट खत्म हो जाएगा।

ईआर-आर एक डिजिटल टोकन के रूप में होगा जो कानूनी निविदा का प्रतिनिधित्व करता है। आरबीआई ने कहा कि यह उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा जो वर्तमान में कागजी मुद्रा और सिक्के जारी किए जाते हैं। यह बिचौलियों और बैंकों के माध्यम से वितरित किया जाएगा। बता दें कि पायलट प्रोजेक्ट में डिजिटल रुपी क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल यूज की पूरी प्रोसेस को बारीकी से परखा जाएगा। इस टेस्ट से मिली लर्निंग पर रिटेल डिजिटल रुपी में बदलाव होंगे फिर सभी के इस्तेमाल के लिए इसे जारी किया जाएगा।

बता दें कि मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में लोग भाग लेने वाले बैंकों द्वारा पेश किए गए डिजिटल वॉलेट के माध्यम से ई-आर के साथ लेनदेन करने में सक्षम होंगे और पहले चरण में 1 दिसंबर से मोबाइल फोन/उपकरणों पर संग्रहीत होंगे, जिसे बाद में 9 और शहरों में विस्तारित किया जाएगा। केंद्रीय बैंक ने कहा कि यह पायलट प्रोजेक्ट शुरुआत में चार शहरों, मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर को कवर करेगा और बाद में अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला तक इसका विस्तार किया जाएगा।

पहला चरण देश भर के चार शहरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के चार बैंकों के साथ शुरू होगा। केंद्रीय बैंक के अनुसार, इस पायलट में चरणबद्ध भागीदारी के लिए आठ बैंकों की पहचान की गई है। बाद में चार और बैंकों, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक को इस पायलट में शामिल किया जाएगा।
इस तरह से होगा डिजिटल रुपये से लेन-देन

उपयोगकर्ता भाग लेने वाले बैंकों द्वारा पेश किए गए और मोबाइल फोन/उपकरणों पर संग्रहीत डिजिटल वॉलेट के माध्यम से ईआर-आर के साथ लेनदेन करने में सक्षम होंगे। लेन-देन व्यक्ति-से-व्यक्ति और व्यक्ति-से-व्यापारी दोनों हो सकते हैं। मर्चेंट स्थानों पर प्रदर्शित त्वरित प्रतिक्रिया (क्यूआर) कोड का उपयोग करके व्यापारियों को भुगतान किया जा सकता है।

******************************

 

मनरेगा घोटाले में ईडी का बड़ा एक्शन, निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ की अचल संपत्तियों को किया अटैच

https://finaljustice.in/wp-content/uploads/2022/12/EDs-big-action-in-MNREGA-scam.mp3?_=2

रांची ,01 दिसंबर(एजेंसी)। ईडी ने झारखंड में मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग में जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने उनकी 82.77 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति प्रोविजनल तौर पर जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्ति में उनके पति अभिषेक झा का बरियातू स्थित पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पल्स डायग्नोस्टिक सेंटर और रांची में स्थित दो लैंड प्रॉपर्टी शामिल है।

मनरेगा घोटाले का यह मामला झारखंड के खूंटी जिले का है। पूजा सिंघल 16 फरवरी 2009 से 19 जुलाई 2010 तक खूंटी की उपायुक्त थीं। उसी दौरान 18.06 लाख रुपये का घोटाला हुआ था। आरोप है कि मनरेगा की योजनाओं में काम कराए बगैर ही राशि की निकासी कर ली गई थी। इसके अलावा कमीशन के तौर पर भी मोटी रकम की उगाही हुई थी। घोटाला सामने आने पर झारखंड सरकार ने इसकी जांच शुरू कराई थी, लेकिन बाद में पूजा सिंघल को क्लीन चिट दे दी गई थी। उस वक्त रघुवर दास मुख्यमंत्री थे।

इधर, ईडी ने घोटाले से अर्जित रकम की मनीलॉन्ड्रिंग के बिंदु पर जांच की तो पाया कि खूंटी, चतरा और पलामू में उपायुक्त के पद पर रहते हुए पूजा सिंघल के बैंक अकाउंट्स में उनके वेतन से 1.43 करोड़ रुपये ज्यादा की राशि जमा हुई है। ईडी ने बीते 6 मई को पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, उनके सीए सुमन कुमार के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापामारी कर उनकी संपत्तियों और लेन-देन के कई दस्तावेज बरामद किए थे। इस मामले में 11 मई को पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया था, तभी से वह लगातार जेल में बंद हैं।

पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा रांची के बरियातू में पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चलाते हैं। ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि इस हॉस्पिटल के निर्माण में भी के लिए पूजा सिंघल ने दो करोड़ रुपये नगद दिए थे। चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार ने भी पूछताछ के दौरान ईडी को जानकारी दी थी कि पल्स हॉस्पिटल में पैसे जमा कर वह फर्जी बिल बनवाता था। ऐसा इसलिए किया जाता था, ताकि पूजा सिंघल द्वारा अर्जित ब्लैक मनी को व्हाइट किया जा सके। पल्स हॉस्पिटल के निर्माण पर 42.85 करोड़ रुपये खर्च हुए, लेकिन कागज पर मात्र 3.19 करोड़ का खर्च दिखाया गया। इसलिए, ईडी ने जिन संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी की है, उसमें पल्स हॉस्पिटल भी शामिल है।

मनरेगा घोटाले में खूंटी के तत्कालीन जूनियर इंजीनियर राम विनोद सिन्हा, जय किशोर चौधरी, शशि प्रकाश और राजेंद्र कुमार जैन की भी संलिप्तता सामने आई है। ईडी इनकी भी संपत्ति जब्त करेगा।

***************************************

 

जम्मू-कश्मीर में परिसीमन को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित

नयी दिल्ली,01 दिसंबर (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण के लिए एक परिसीमन आयोग के गठन के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। याचिका में कहा गया है कि सरकार ने इस मामले में संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

जस्टिस एसके कौल और जस्टिस अभय एस. ओका की पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, निर्वाचन आयोग और याचिकाकर्ताओं के वकीलों की दलीलें सुनीं।

दो याचिकाकर्ताओं हाजी अब्दुल गनी खान और मोहम्मद अयूब मट्टू की तरफ से पेश वकील ने दलील दी थी कि परिसीमन की कवायद संविधान की भावनाओं के विपरीत की गई थी और इस प्रक्रिया में सीमाओं में परिवर्तन तथा विस्तारित क्षेत्रों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए था।

याचिका में यह घोषित करने की मांग की गई थी कि जम्मू-कश्मीर में सीटों की संख्या 107 से बढ़ाकर 114 (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 24 सीटों सहित) संवैधानिक और कानूनी प्रावधानों, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 63 के तहत अधिकारातीत है।

याचिका में कहा गया था कि 2001 की जनगणना के बाद प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करके पूरे देश में चुनाव क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण की कवायद की गयी थी और परिसीमन अधिनियम, 2002 की धारा तीन के तहत 12 जुलाई, 2002 को एक परिसीमन आयोग का गठन किया गया था।

*****************************

 

दिल्ली समेत 3 हवाई अड्डों पर पेपरलैस प्रवेश शुरू

नयी दिल्ली,01 दिसंबर (एजेंसी)। हवाई यात्रियों को कागज-रहित प्रवेश की सुविधा देने वाली प्रणाली ‘डिजियात्रा बृहस्पतिवार को दिल्ली, बेंगलुरू तथा वाराणसी के हवाईअड्डों पर शुरू हो गई।

इस प्रणाली में यात्रियों का चेहरा ही उनकी पहचान के तौर पर काम करेगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को ‘डिजियात्रा ऐप पर पंजीयन करवाना होगा और अपना विवरण देना होगा। इसमें आधार के जरिए सत्यापन होगा और यात्री को अपनी तस्वीर भी लेनी होगी।

***********************************

 

Exit mobile version