भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक्शन थ्रिलर ‘हिट 2’ का बेहतरीन प्रदर्शन

05.11.2022 – बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित ‘हिट 2’ ने पहले वीकेंड में ही अपनी शानदार सफलता से सबको चौंका दिया है। आदिवी शेष स्टारर ‘हिट 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और इसने अपने ओपनिंग विकेंड में ही 28.1 करोड़ की कमाई की है, जो हाल में रिलीज हुई कुछ बड़ी फिल्मों के बिजनेस की तुलना में कहीं बेहतर है।

इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर ‘दृश्यम 2’, ‘भेड़िया’ और ‘एक्शन हीरो’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने नॉर्थ बेल्ट में लगभग इन तीनों फिल्मों के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की बराबरी की है जो एक एक्शन थ्रिलर के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है। फिल्म ‘मेजर’ की सफलता के बाद तेलुगु अभिनेता आदिवी शेष फिलवक्त इस फिल्म के जरिए खुद को बॉलीवुड में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

************************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version