भारतीय मानक ब्यूरो की टीम ने मारा कोटपुतली के फर्जी हॉल्मार्क सेंटर पर छापा

जयपुर ,06 दिसंबर(आरएनएस)। भारतीय मानक ब्यूरो, राजस्थान की टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर आज कोटपुतली में स्थित मेसर्स श्री लक्ष्मी हालमार्किंग सेंटर नामक फर्जी हॉल्मार्क सेंटर पर छापेमारी की कार्यवाही की गई।

इस दौरान यह हॉल्मार्क सेंटर बिना भारतीय मानक ब्यूरो के वैधानिक रेकग्निशन के हॉल्मार्क करते हुए पाया गया।

भारतीय मानक ब्यूरो की टीम का नेतृत्व मोहित मीणा, उपनिदेशक ने सफलता पूर्वक किया और टीम में सहायक निदेशक प्रेम प्रकाश डूडी और संगीता चौधरी भी शामिल थे।

ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर ”बीआईएस केयर एप” भी लाँच किया गया है। जिससे ग्राहक स्वयं ही न केवल आई.एस.आई. एवं रजिस्ट्रेशन मार्क लाइसेंस के विवरण को सत्यापित कर सकते है बल्कि बीआईएस हॉलमार्क वाली ज्वेलरी पर एचयूआईडी संख्या को भी सत्यापित कर उसकी प्रामाणिकता जान सकते है।

इसी एप के माध्यम से गुणवत्ता संबंधी शिकायत दर्ज करवाने का प्रावधान भी किया गया है।

***********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version