बहू ने बचा ली ससुर की सीट, रिकार्डमतों से जीतीं डिंपल यादव

मैनपुरी 08 Dec, (एजेंसी)- देश के प्रतिष्ठित राजनीतिक घरानो में एक ‘यादव परिवार’ और समाजवादी पार्टी (सपा) समर्थकों के लिये गुरूवार का दिन दोहरी खुशी लेकर आया जब मैनपुरी में ‘बहू’ डिंपल यादव को मिली बंपर जीत के साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) का विलय भतीजे अखिलेश यादव की अध्यक्षता वाली सपा में हो गया।

देश के 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों में 2 कांग्रेस और 2 भाजपा को मिली है। यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव ने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा के रघुराज शाक्य को 2 लाख 88 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से पहली महिला सांसद बन गई हैं। सबसे ज्यादा उलटफेर आजम खान का गढ़ माने जाने वाले रामपुर में हुआ है। यहां 71 साल बाद कमल खिला है। भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने आजम के करीबी आसिम रजा को 25,703 वोटों से हरा दिया है। उधर, खतौली विधानसभा सीट पर सपा-रालोद गठबंधन के मदन भैया की जीत हुई है। सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपने ससुर और पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण रिक्त हुई मैनपुरी सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्धंदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को दो लाख 88 हजार 461 मतों से हराया। डिंपल की इस ऐतिहासिक जीत में उनके चचिया ससुर और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल की भूमिका महत्वपूर्ण रही वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी परिवार की प्रतिष्ठा का सवाल बनी इस सीट पर जीत के लिये जम कर पसीना बहाया। डिंपल को इस उपचुनाव में छह लाख 18 हजार 120 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्धंदी को तीन लाख 29 हजार 659 मत हासिल हुए।जीत की सुगंध मिलते ही शिवपाल अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर गये और उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। शिवपाल के साथ उनके पुत्र आदित्य यादव भी थे। बाद में पिता पुत्र अपने गृहनगर सैफई स्थित एसएन मेमोरियल स्कूल की ओर रवाना हो गये। बाद में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चाचा शिवपाल से मिलने एसएन स्कूल पहुंचे और उन्हे सपा का झंडा भेंट किया जिसे शिवपाल की कार में लगा दिया गया। इसके साथ ही प्रसपा के सपा में विलय का संकेत समाजवादियों को मिल गया और वहां उपस्थित समर्थकों ने ‘जिसका जलवा कायम है,उसका नाम मुलायम है’, का गगनभेदी नारा लगाया।

बाद में शिवपाल ने पत्रकारों से कहा कि अब उनकी पार्टी का विलय सपा में हो चुका है और कार्यकर्ता पूरी शिद्दत से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटेंगे। उनका लक्ष्य नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के समाजवाद के सपने का साकार करने का है। गौरतलब है किमुलायम सिंह यादव के निधन के बाद शिवपाल और अखिलेश के बीच की दूरियों में कमी दिखने लगी थी जबकि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव से पहले अखिलेश और डिंपल चाचा शिवपाल से मिलने उनके घर गये थे जिसके बाद शिवपाल ने खुले मंच से बहू डिंपल के पक्ष में समाजवादियों की एकता का आवाहन किया था। शिवपाल की परंपरागत विधानसभा सीट जसवंतनगर में डिंपल को एक लाख से अधिक रिकार्ड मत मिले हैं। इसका श्रेय भी शिवपाल की मेहनत काे जाता है। अखिलेश ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि चाचा शिवपाल को सपा में उचित सम्मान दिया जायेगा और आठ दिसम्बर के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) में उनकी भूमिका तय की जाएगी।

******************************

 

झारखंड की धरती से जुड़ी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ बिहार और झारखंड के कुल 10 सिनेमाघरों में रिलीज होगी

08.12.2022 – साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित निर्देशिका रेवती के निर्देशन में बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल स्टारर इमोशनल फिल्म ‘सलाम वेंकी’ अखिलभारतीय स्तर पर रिलीज होने के क्रम में 9 दिसंबर को बिहार और झारखंड के कुल 10 सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में एक साथ रिलीज हो रही है।

बी लाइव प्रोडक्शंस और आर टेक स्टूडियोज के बैनर तले फिल्म निर्माता सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा द्वारा निर्मित माँ बेटे के प्यार इमोशन और मस्ती मजाक से भरी इस फिल्म में काजोल (सुजाता) के मुख्य किरदार में हैं।

वहीं दूसरे सबसे महत्वपूर्ण किरदार में विशाल जेठवा (वेंकी) का किरदार है। इसके अलावा अभिनेत्री अहाना कुमरा एक जर्नलिस्ट के किरदार में दिखाई देंगी, जबकि आमिर खान भी कैमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे।

वहीं राजीव खंडेलवाल भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म के प्रमोशन से जुड़े अधिवक्ता विजय सिंह ने बताया कि इस फिल्म के निर्माता सूरज सिंह धनबाद (झारखंड) से जुड़े हुए नामचीन शख्सियत है।

‘सलाम वेंकी’ झारखंड की धरती से जुड़ी पहली फिल्म है जिसमें बतौर नायिक बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल, अपने भीतर के मातृत्व भाव को बहुत ही सहज ढंग से स्क्रीन पर पेश की है।

 प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

पंजाब मूल की रचना सिंह बनीं कनाडा में पहली दक्षिण एशियाई मंत्री

चंडीगढ़ ,08 दिसंबर(एजेंसी)। पंजाब मूल की रचना सिंह ने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य में पहली दक्षिण एशियाई मंत्री के तौर पर शपथ लेकर इतिहास रच दिया। वह पंजाब यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्हें शिक्षा और शिशु कल्याण मंत्री बनाया गया है। वह मो सिहोटा के बाद पोर्टफोलियो संभालने वाली दूसरी पंजाबी हैं, लेकिन इतने महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त होने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला हैं।

रचना सिंह ने बताया, मुझे उस सरकार का हिस्सा होने पर गर्व है जो लोगों की सुनती है और उनकी देखभाल करती है। हम सभी के लिए मुफ्त और सुलभ शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने 2017 से शिक्षा पर बहुत सारे निवेश किए हैं और आने वाले वर्षों में भी ऐसा करना जारी रखेगी। चूंकि मैं शिक्षकों के परिवार से आती हूं और अतीत में नस्लवाद विरोधी पर काम कर चुकी हूं, मेरे पास कामकाजी लोगों के बच्चों और विजिबल अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित लोगों की समस्याओं को महसूस करने की समझ है।
उनके माता-पिता पिता रघबीर सिंह और मां सुलेखा दोनों के अलावा बहन सिरजाना पेशे से शिक्षक हैं। इसलिए उनका विदेश में शिक्षा मंत्री बनना परिवार के लिए महत्वपूर्ण है।

उन्होंने पहले नस्लवाद विरोधी पहल के लिए संसदीय सचिव के रूप में ब्रिटिश कोलंबिया सरकार की सेवा की थी। 1 नवंबर को प्रांतीय विधानसभा में अपनी मूल पंजाबी भाषा में एक संक्षिप्त भाषण देने के बाद वह सुर्खियों में आ गईं।
सिंह 2001 में अपने पति और ढाई साल के बेटे के साथ कनाडा चली गई थीं।

वह घरेलू दुर्व्यवहार के पीडि़तों की मदद करने के लिए रेफरल एजेंट के रूप में सूचना सेवा वैंकूवर में शामिल हुईं।
बाद में वह कनाडाई यूनियन ऑफ पब्लिक एम्प्लॉइज में शामिल हो गईं और वर्तमान में सत्तारूढ़ एनडीपी से जुड़ी एक सक्रिय ट्रेड यूनियनिस्ट और राजनीतिक कार्यकर्ता बन गईं।

वह पहली बार 2017 में सरे-ग्रीनटिम्बर्स से विधायक चुनी गईं और अक्टूबर 2020 में फिर से चुनी गईं।

उन्होंने एक ड्रग और अल्कोहल काउंसलर, घरेलू हिंसा का सामना करने वाली महिलाओं के लिए एक सहायक कार्यकर्ता और एक सामुदायिक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है।

*******************************

 

शहर को करोड़ो रुपए की सौगात देने के लिए आज आएंगे सीएम योगी

*प्रबुद्धजन सम्मेलन में करेंगे शिरकत,लाभार्थियों को करेंगे सम्मानित*

कानपुर 08 दिसंबर ,(एजेंसी )। प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 15 दिसंबर तक अधिसूचना भी जारी हो सकती है। इससे पहले शहर को 335 करोड़ रुपए की सौगात देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर आ रहे हैं। वीएसएसडी कॉलेज में होने वाले प्रबुद्धजन सम्मेलन में सीएम योगी करीब डेढ़ घंटा रहेंगे। वह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर आएंगे और एक बजे चले जाएंगे। पहले उन्हें 12 बजे आना था। सीएम के आगमन को लेकर कॉलेज ग्राउंड को चमकाने का काम तेजी से चल रहा है। पूरे पंडाल को तिरंगा रंग से सजाया गया है।

भाजपा निकाय चुनाव से पहले प्रदेश के सभी जिलों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रही है। इसके जरिए निकाय चुनाव को लेकर भाजपा अपनी जमीन को और मजबूत करने में जुटी हुई है। कानपुर में भी प्रबुद्धजन सम्मेलन के बहाने बड़ी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें साढ़े 12 हजार योजनाओं के लाभार्थियों को बुलाया गया है। इसके अलावा वार्डों से 15 हजार लोगों को लाने का टारगेट दिया गया है।

प्रबुद्धजन सम्मेलन में 11 विभागों के 12 हजाा 500 लाभार्थी को भी बुलाया गया है। इसमें स्वनिधि व आवास योजना के 5500, उज्जवला योजना के 2000 और कन्या विवाह सहायता योजना और मातृ शिशु के 1500 लाभार्थी लाए जाएंगे। इसके अलावा सीएम सम्मेलन में 51 लोगों से संवाद भी करेंगे। इसमें व्यापारी, डॉक्टर, उद्यमी और शिक्षक शामिल किए गए हैं।

बच्चों को कराएंगे अन्नप्राशन

सीएम के मंच पर 20 लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें कृष्णा,जया,पीहू का अन्नप्राशन,किरन व रचना की गोदभराई होगी। इसी तरह से मुद्रा लोन के राहुल यादव, राजेंद्र कुमार सिंह, ओडीओपी के अमल गुप्ता, कलीमुल्ला अहमदुल्ला मलिक, विनीत चावला, पीएम आवास के उर्वशी वर्मा, बीना देवी, सनूप कुमार, यशोदा कनौजिया व ज्योति सिंह को सीएम आवास की चाभी देंगे। स्ट्रीट वेंडर के लाभार्थी जगदीश यादव, सुधा, अजय कुमार कनौजिया, शिवम कश्यप व दिलीप कुमार सम्मानित होंगे।

*****************************

 

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम – भाजपा 156 , कांग्रेस -17 और आप पार्टी को 5 सीटें

नई दिल्ली ,08 दिसंबर(एजेंसी)। गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना में सभी 182 सीटों के परिणाम सामने आ गए है । भाजपा ने 156 सीटे जीत ली है

वहीं कांग्रेस पार्टी 17 सीटों तक समिट गई है, जबकि आप पार्टी 5 सीट की जीत सकी है ।

**************************

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम – कांग्रेस ने 40 और भाजपा 25 सीटें जीती

शिमला ,08 दिसंबर(एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तस्वीर साफ हो गई है । कांग्रेस ने 40 सीटों पर तो भाजपा 25 सीटों पर जीत दर्ज की है ।

*************************

उबर को ग्राहकों के साथ ये काम करना पड़ा महंगा, कोर्ट ने लगाया 115 करोड़ रुपए का जुर्माना

नई दिल्ली ,08 दिसंबर (एजेंसी)। अमेरिकी राइडिंग सर्विस प्रदाता कंपनी उबर पर कोर्ट ने 115 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। कंपनी पर ये जुर्माना ग्राहकों को गुमराह करने और गलत चेतावनी देने के लिए लगाया गया है। कंपनी पर राइड कैंसिल करने पर चार्ज वसूलने की धमकी देने और कुछ सवारियों को किराया बढ़ा-चढ़ाकर बताने का आरोप था। इस मामले में ऑस्ट्रेलियन कंपटीशन एंड कंज्यूमर कमीशन ने उबर के खिलाफ केस दर्ज किया था। हालांकि, यह जुर्माना राशि उबर की उम्मीद से कम है। उबर ने ग्राहकों से अपनी गलती के लिए माफी मांगी है।

ऑस्ट्रेलिया की फेडरल कोर्ट ने कहा कि अमेरिकी राइड-शेयरिंग ऐप की ऑस्ट्रेलियाई विंग ने 2017 से 2021 के बीच कुछ राइड कैंसिल करने पर ग्राहकों को चार्ज वसूलने की धमकी देकर और अगस्त 2020 तक पेश की जाने वाली टैक्सी सर्विस के लिए किराया तय करने के लिए गलत सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम का इस्तेमाल करके कंज्यूमर कानूनों को तोड़ा है। इसलिए ग्राहकों को गुमराह करने पर कोर्ट ने 115 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका है।

उबर ने अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट में ऑस्ट्रेलियाई यूजर्स से माफी मांगी है। कंपनी ने लिखा कि जो गलतियां हमने की हैं, उसके लिए ऑस्ट्रेलियाई लोगों से माफी मांगते हैं, और संबंधित चिंताओं के आधार पर हमने अपने प्लेटफॉर्म में सक्रिय तौर पर बदलाव किए हैं। वही, जज माइकल ह्यूग ओÓब्रायन ने लिखित फैसले में कहा कि स्मार्टफोन ऐप में गलत जानकारी देकर उबर ग्राहकों के राइड कैंसिल संबंधी फैसलों को बदलना चाहता था। ्र

राइडिंग ऐप आपसी समझौते के तहत 143 करोड़ रुपए के जुर्माने पर सहमत हो गए थे। लेकिन ओब्रायन ने बताया कि दोनों पार्टियों द्वारा पेश किए गए सबूत बेहद नाकाफी थे, जिसमें ग्राहकों के नुकसान का अनुमान लगाना उनके ऊपर छोड़ दिया गया। सबूतों में सामने आया कि राइड कैंसिलेशन चार्ज के डर से 0।5 फीसदी उबर यूजर्स को मजबूरन राइड पर जाना पड़ा।

*****************************

 

केरल में देश के सबसे लंबे एलिवेटेड 6-लेन फ्लाईओवर पर काम शुरू करने का रास्ता साफ

तिरुवनंतपुरम 08 Dec, (एजेंसी): केरल के अलप्पुझा जिले में 1,668.50 करोड़ रुपये की लागत से देश के सबसे लंबे एलिवेटिड 6-लेन फ्लाईओवर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। 12.752 किमी लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर अरूर से थुरवूर के बीच होगा और मौजूदा एनएस 66 के ऊपर स्थित होगा।

सूत्रों ने कहा कि, एनएचएआई द्वारा स्वीकृति पत्र जारी किया गया है और काम नासिक स्थित अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, जो फॉर्च्यून इंडिया 500 कंपनी है और देश में अग्रणी राजमार्ग डेवलपर्स में से एक है।

काम अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा ए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्ट (ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट) के तहत किया जाएगा, जहां वे परियोजना के डिजाइन, खरीद, निर्माण, कमीशनिंग और सौंपने की जिम्मेदारी संभालते हैं।

पूरा होने की अपेक्षित समय 30 महीने है। एक बार पूरा हो जाने पर यह वर्तमान 11.6 किलोमीटर लंबे पी.वी. हैदराबाद में नरशिमा राव फ्लाईओवर, देश में सबसे लंबा फ्लाईओवर होगा।

***********************************

 

कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में वोटों की गिनती शुरू, परिणाम दोपहर तक आने की उम्मीद

मुजफ्फरपुर 08 Dec, (एजेंसी): बिहार के कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में वोटों की गिनती का काम सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है और परिणाम दोपहर तक आने की उम्मीद है ।

स्थानीय आरडीएस कॉलेज में मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । पोस्टल बैलट की गिनती के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद मतों की गिनती का काम शुरू हुआ । पिछले सोमवार को तीन लाख 11 हजार 728 मतदाताओं में से 57.90 प्रतिशत ने 320 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग कर 13 प्रत्याशियों का चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद कर दिया था ।

इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केदार प्रसाद गुप्ता और महागठबंधन से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी मनोज कुशवाहा चुनाव मैदान में हैं। इन इन दोनों के अलावा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से नीलाभ कुमार और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) से मो. गुलाम मुर्तजा भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी अखाड़े में उतरे

*****************************

 

मोदी के गृह राज्य गुजरात में भाजपा जीत की ओर

गांधीनगर 08 Dec, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनती नजर आ रही है।

गुजरात विधानसभा के लिए चल रही मतगणना के ताजा रुझानों के अनुसार भाजपा गुजरात में 146 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस तरह राज्य में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। इन रुझानों से गुजरात में भाजपा सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है।

ताजा रुझान के अनुसार गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में 176 के रुझान मिल चुके हैं जिनमें भाजपा 146 तथा कांग्रेस 19, आम आदमी पार्टी छह , समाजवादी पार्टी एक, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एक और निर्दलीय तीन सीटों पर बढत बनाए हुए है।

********************************

 

Election Results: गुजरात में BJP की आंधी जारी, हिमाचल में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

शिमला/गांधीनगर 08 Dec, (एजेंसी): गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं। हिमाचल में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था। तो वहीं, गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। रुझानों में गुजरात में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर चल रही है। यहां कभी बीजेपी आगे हो रही है तो कभी कांग्रेस आगे निकल जा रही है।

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए वोटों की गिनती गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। राज्य में मतदान 12 नवंबर को हुआ था, जहां ईवीएम में 24 महिलाओं सहित 412 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य को सील कर दिया गया था। 59 स्थानों के 68 केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई।

नतीजे भाजपा नेता और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और उनके 10 मंत्री सहयोगियों के अलावा कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री और राज्य कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुखविंदर सुक्खू के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।

ठाकुर ने ‘रिवाज बदलेगा’ के नारे के साथ अपने अभियान का नेतृत्व किया, जैसा कि हाल ही में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के चुनावों में भाजपा सरकारों ने दोहराया है।

इस छोटे से पहाड़ी राज्य में 1985 के बाद से किसी भी सत्ताधारी दल की सत्ता में वापसी नहीं हुई है। तब से दोनों चिरप्रतिद्वंद्वी – कांग्रेस और भाजपा – ने बारी-बारी से आठ कार्यकालों में राज्य पर शासन किया।

ठाकुर के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के साथ, जो सिराज विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं, जहां से उन्होंने 1998 से लगातार पांच बार चुनाव जीता, चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा ने घोषणा की है कि, अगर पार्टी जीतती है, तो वह मुख्यमंत्री होंगे।

वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव में भी डाले गए मतपत्रों की गिनती गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 37 केंद्रों पर शुरू हो गई। पहले आधे घंटे तक बैलेट पेपर से वोटों की गिनती होगी। सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। प्रत्याशी अपने समर्थकों व मतगणना अभिकर्ताओं के साथ थानों पर पहुंच गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने कहा कि कुल 3,16,06,968 वोटों की गिनती की जाएगी। उन्होंने कहा कि 182 मतगणना पर्यवेक्षक, 182 चुनाव अधिकारी, 494 सहायक चुनाव अधिकारी, 78 अतिरिक्त चुनाव अधिकारी, 71 अतिरिक्त चुनाव अधिकारी इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम हैं। सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

*****************************

 

Cyclone मैंडूस मचाएगा तबाही! कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

नई दिल्ली 08 Dec, (एजेंसी): दक्षिण भारत में मौसम अपना कहर बरपा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 8 दिसंबर को बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव एक चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ में बदल सकता है। इससे तमिलनाडु तथा पुडुचेरी में इसके असर से मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसी के मद्देनजर आज, 8 दिसंबर 2022 को तिरुवरूर जिले के स्कूलों और तंजावुर जिले के स्कूलों और कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।

IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब गहरे दबाव में बदल गया है और बुधवार को ये चेन्नई से लगभग 770 किलोमीटर दूर स्थित था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ये जानकारी दी।

आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि गहरा दबाव चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और तमिलनाडु तथा पुडुचेरी में इसके असर से मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। ये बारिश 3 दिन तक देखने को मिल सकती है।

*******************************

 

कोतवाल ने खाकी की शान में लगाएं चार चांद, गरीब परिवार की बेटी की शादी को दी मदद

डलमऊ,रायबरेली ,07 दिसंबर (एजेंसी)। एक गरीब के बेटी की बारात की तैयारियां चल रही थी। शादी में दहेज से लेकर खाने पीने की व्यवस्था थी। गरीब किसी तरीके से झुग्गी झोपड़ी में अपनी बेटी के हाथ पीले करने की तैयारी कर रहा था। तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें सारा सामान जलकर राख हो गया।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जमाल नगर मोहद्दीनपुर निवासी कंधई लाल की बेटी लक्ष्मी की 16 दिसंबर को शादी है। शादी से पूर्व घर में रखा हुआ सारा सामान आग की चपेट में आकर राख हो गया था।अब कंधई को अपनी बेटी की शादी की चिंता सताने लगी।

तभी कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर गरीब का दुखड़ा सुना और शादी में हर संभव मदद करने का वादा किया। बुधवार को कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी पुलिस बल के साथ पहुंचे और पीडि़त परिवार को शादी के खर्च के लिए 51 हजार रुपए व शादी का जोड़ा व अन्य सामग्री भेंट की और बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए आश्वस्त किया।

पीडि़त परिवार खाकी के इस मदद को लेकर भाव विभोर हो गया। कंधई ने बताया कि आग की घटना के बाद उनको लग रहा था कि अब शायद वह बेटी की शादी नहीं कर पाएंगे लेकिन अब वह धूमधाम से बेटी की शादी कर सकेंगे।

डलमऊ पुलिस द्वारा एक गरीब की बेटी की सगाई में किए गए इस मदद को लेकर चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।

*******************************

 

राजस्थान के मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल, बीजेपी ने माँगा इस्तीफा

नई दिल्ली ,07 दिसंबर(एजेंसी)। राजस्थान से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ, सोशल मीडिया पर बीजेपी द्वारा एक वायरल शेयर किया गया जिसने सनसनी फैला दी है। दरअसल, राजस्थान के एक मंत्री का महिला के साथ वीडियो वायरल हुआ है।

भाजपा का दावा है कि इस वीडियो में नजर आ रहा शख्स मंत्री सालेह मोहम्मद है। बीजेपी ने सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करने की मांग की है। बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘अशोक गहलोत जी, ये कोई पहला मौका नहीं है जब आपके मंत्री का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। ‘

बीजेपी ने सीएम  गहलोत से यह भी पूछा है कि क्या आप सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करेंगे या वोट बैंक के लालच में छोड़ देंगे। वहीं, जोधपुर की एक महिला ने दो दिन पहले पुलिस को वीडियो लीक होने की शिकायत की थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो वीडियो शेयर करने वाले पांच लड़कों तक पहुंची।

इस बारे में जोधपुर के शेरगढ़ थाना अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पीडि़ता ने 5 दिसंबर को एफआईआर दर्ज करवाई है।

पीडि़ता ने कहा है कि गलती से उसका अश्लील वीडियो बन गया था। इसे उसकी 7 साल की बच्ची ने फोन पर गेम खेलते वक्त गलती से किसी और को फॉरवर्ड कर दिया। उस समय उसे पता नहीं चला।

**************************

 

ईडी ने केरल में की छापेमारी, 2.5 करोड़ रुपये का सोना जब्त

नई दिल्ली ,07 दिसंबर(एजेंसी)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि उसने केरल में चार प्रमुख ज्वैलर्स के परिसरों पर तलाशी ली है और 2.51 करोड़ रुपये मूल्य का 5.058 किलोग्राम सोना जब्त किया है।

मालाबार ज्वैलरी, (मलप्पुरम), फाइन गोल्ड (मलप्पुरम), एटलस गोल्ड सुपर मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड (कोझिकोड) और अबुबकर पाजेदथ (मलप्पुरम) के आवासीय परिसरों की जांच एजेंसी द्वारा तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान, परिसर में सोने के आभूषणों को छुपाने के लिए एक गुप्त कक्ष पाया गया, जिसके परिणामस्वरूप 3.79 लाख रुपये नकद के साथ 2.51 करोड़ रुपये मूल्य के 5.058 किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए।

ईडी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), कोच्चि द्वारा गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 16, 17 और 18 के तहत दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया, जिसके परिणामस्वरूप तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क (निवारक) द्वारा 30.245 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया गया। इसे संयुक्त अरब अमीरात वाणिज्य दूतावास, तिरुवनंतपुरम के राजनयिक सामान के रूप में छिपाया गया था।

अभियुक्त सरित पीएस, स्वप्न प्रभा सुरेश और संदीप नायर को आर्थिक खुफिया एजेंसी ने 2020 में गिरफ्तार किया था।
तीनों के खिलाफ 2020 में अभियोजन पक्ष की शिकायत भी दर्ज की गई थी।

आगे की जांच से पता चला कि एम. शिवशंकर, आईएएस, केरल के मुख्यमंत्री के तत्कालीन प्रधान सचिव भी सोने की तस्करी और अपराध की आय को बेदाग संपत्ति के रूप में पेश करने में अभियुक्तों की सहायता करने में शामिल थे। इसलिए, शिवशंकर को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था और उन्हें अतिरिक्त आरोपी के रूप में पेश किया गया था।
शिवशंकर सहित अभियुक्तों के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत 2020 में दायर की गई थी।

सीमा शुल्क द्वारा तस्करी किए गए सोने की जब्ती से संबंधित चल रही जांच के दौरान, यह पता चला कि 14.98 लाख रुपये सरिथ ने अपने चचेरे भाई अखिल एस. को सुरक्षित हिरासत में रखने के लिए सौंपे थे।

मनी लॉन्ड्रिंग की जांच से यह भी पता चला कि मलप्पुरम का अबुबकर पझेदाथ शिवशंकर, आईएएस के संरक्षण में सरिथ, स्वप्ना और नायर के नेतृत्व वाले गोल्ड स्मगलिंग सिंडिकेट का हिस्सा है। पाझेदथ लाभार्थियों में से एक थे। मामले में आगे की जांच जारी है।

***********************************

 

धनखड़ ने राज्यसभा में एनजेएसी अधिनियम को रद्द किए जाने का उठाया मुद्दा

नई दिल्ली ,07 दिसंबर(एजेंसी)। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज सदन में अपने पहले भाषण में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एनजेएसी अधिनियम को रद्द किए जाने का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा, संसदीय संप्रभुता के गंभीर समझौते और लोगों के जनादेश की अवहेलना का एक स्पष्ट उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि सदन की शक्ति सर्वोच्च है और संशोधन करने के लिए इस संवैधानिक शक्ति का उपयोग करते हुए, संसद ने लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए संपूर्ण संरचनात्मक शासन परिवर्तन को प्रभावित किया।

उन्होंने कहा कि यह पंचायती राज, नगर पालिकाओं और सहकारी समितियों के लिए एक व्यापक तंत्र प्रदान करने वाले संविधान में भाग 9, 9 (ए) और 9 (बी) को शामिल करने के माध्यम से किया गया है। इसी तरह, संसद ने एक बहुत ही आवश्यक ऐतिहासिक कदम में, राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाला 99वां संवैधानिक संशोधन विधेयक पारित किया।

इस ऐतिहासिक संसदीय जनादेश को सुप्रीम कोर्ट ने 16 अक्टूबर, 2015 को 4:1 के बहुमत से यह कहते हुए रद्द कर दिया था, कि यह संविधान के मूल ढांचे के न्यायिक रूप से विकसित सिद्धांत के अनुरूप नहीं है।

लोकतांत्रिक इतिहास में इस तरह के विकास के लिए कोई समानांतर नहीं है जहां एक विधिवत वैध संवैधानिक नुस्खे को न्यायिक रूप से पूर्ववत कर दिया गया है। संसदीय संप्रभुता के गंभीर समझौते और लोगों के जनादेश की अवहेलना का एक स्पष्ट उदाहरण है, जिसके संरक्षक यह सदन और लोकसभा हैं।

उन्होंने कहा, वर्तमान में, संसद प्रामाणिकता के साथ लोगों के जनादेश और आकांक्षाओं को दर्शाती है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि संसदीय प्रथा या विकल्प के रूप में कार्यवाही में बाधा और व्यवधान लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। इस मामले में समसामयिक परि²श्य चिंता का विषय है और संविधान सभा में निर्धारित उच्च मानकों का पालन करना हमारे लिए अनिवार्य बनाता है।

***********************************

 

छह आईपीएस अधिकारियों का यूपी में हुआ तबादला

लखनऊ ,07 दिसंबर(एजेंसी)। उत्तर प्रदेश सरकार ने दो पुलिस अधीक्षकों (एसपी) सहित छह भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), अग्निशमन सेवा आकाश कुलहरि को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रयागराज आयुक्तालय के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

आईजी दूरसंचार जुगल किशोर को उसी पद पर अग्निशमन सेवा मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।

एसपी पीलीभीत दिनेश कुमार पी. को गाजियाबाद कमिश्नरेट का उपायुक्त बनाया गया है।

दिनेश कुमार के स्थान पर एसपी चित्रकूट अतुल शर्मा को लगाया गया है।

उपायुक्त गौतम बुद्ध नगर आयुक्तालय वृंदा शुक्ला को एसपी चित्रकूट बनाया गया है।

सपी ट्रैफिक निदेशालय अस्थाभुजा प्रसाद सिंह को एसपी रेलवे प्रयागराज लगाया गया है।

***********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। पारिवारिक जीवन में चल रहे कुछ महत्वपूर्ण कार्य आज पूरे होंगे। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। भविष्य के लिये बनायी योजनाओं पर भी कुछ सोच-विचार करेंगे। आप आपको अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद भी मिलेगी। जीवन में अपने परिवार, दोस्तों और जीवनसाथी की भूमिका को पहचानेंगे। आपके स्वभाव में संयम और धीरज बना रहेगा, जिसके कारण आप अपनी सभी समस्याओं का हल आसानी से ढूंढ लेंगे। व्यापार को बढ़ाने के नये तरीके आपके सामने आयेंगे। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आपका दिन सामान्य रहेगा और व्यापार के लिए फायदेमंद रहेगा। निवेश से जुड़े कुछ बेहतर मौके आपको मिल सकते हैं। दिन योजना बनाने और फैसला लेने के लिए बहुत अच्छा है। अपना पूरा ध्यान अपनी जिमेदारियों पर रखें। हर काम इमानदारी से पूरा करने की कोशिश करें, आपको सफलता जरूर हासिल होगी। अगर किसी को प्रपोज़ करना चाह रहे हैं तो कर सकते है, आपकी किस्मत आपका साथ जरूर देगी। बेरोजगारों को रोजगार मिलने के योग है। आप दूसरों की परेशानियों को समझने की कोशिश करेंगे।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन खुशियों भरा रहेगा। आपका मन नये कार्यो को सीखने में लगेगा। बिजनेस में दो गुना वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। अपने कामकाज को पूरी सावधानी से करें, साथ ही दूसरों की हर संभव मदद करें। आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। लवमेट के लिए दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से कार्यों में सहयोग मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए समय ठीक रहेगा। अपने गुस्से पर काबू रखे और बिना वजह विवादों में फंसने से बचें।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन समान्य रहने वाला है। आप अपनी सोच को सकारात्मक रखें। जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं, इसके लिए आपको अच्छे ऑप्शन भी मिलेंगे। महिलाएं घर के पुराने कामकाज निपटाने में सफल रहेंगी। रुठे हुए साथी को मनाने के लिए उसे मनपसंद गिफ्ट देंगे। कोई भी फैसला सोच-समझकर लें। किसी काम में जल्दबाजी करने से आपको नुकसान हो सकता है। अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। जिससे भी मिलेंगे वह व्यक्ति आपसे प्रभावित होगा। बिजनेस में परिवार से सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र पर अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें। अपने करियर को लेकर मन में दुविधा होगी, लेकिन जल्द ही वह सॉल्व भी हो जायेगी। आपका स्वास्थ्य पहले से ठीक रहेगा, ड्राई फूड खाएं। आप बच्चों के साथ गेम खेल कर समय बिताएंगे। दाम्पत्य जीवन में पहले से चल रहे विवाद से राहत मिलेगी। आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल रखने की जरूरत है।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आपका मन घर और ऑफिस की दुनिया से बाहर निकल कर प्रकृति का आनंद लेने का करेगा। आर्थिक रूप से पुरानी बहुमूल्य चीज़ों के मोल-भाव पर लाभ होगा। अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए दिन अच्छा है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपका आत्मबल आपके लिये सफलता की कुंजी साबित होगा। प्रशासन सम्बन्धी काम करवाने के लिए आपको थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा। यदि छात्र किसी नये पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो दिन अनुकूल है। बच्चों की कामयाबी पर आप गर्व महसूस करेंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। भाई-बहनों का सहयोग मिलता रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आपके मन में नए-नए विचार आएंगे। आप कुछ ज्यादा ही जोश में रहेंगे। आपके बनाए प्लान में कोई बदलाव हो सकता है। बिजनेस में कुछ नया करने की इच्छा होगी। दिल की बजाय दिमाग से काम लें। व्यापार में आर्थिक लाभ होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा। ऑफिस में आपका प्रमोशन होने के चांस बन रहे हैं। परिवार वालों के साथ समय बिताने से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। संगीत से जुड़े लोगों को दिन अच्छा है, समाज में नाम रोशन होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। प्रॉपर्टी में निवेश के लिए दिन अच्छा है। बड़े-बुजुर्गों की सलाह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। समाज कल्याण की तरफ भी आपका रुझान होगा। शत्रु आपको हराने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपके सम्मुख ठहर नहीं सकेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को विशेष सफलता हासिल होगी ऑफिस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों को आय के नए स्त्रोत मिलेंगे। अचानक से आपके किसी पुराने मित्र का फोन आ सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपका दिन आज उत्तम रहेगा। आपका रुझान अध्यात्म की तरफ ज्यादा रहेगा। आप घर पर परिवरवालों के साथ धार्मिक कार्यों का आयोजन करेंगे। राजनीतिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। पड़ोसियों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। शिक्षा प्रतियोगिता में आपको सफलता मिलेगी। साइंस से जुड़े छात्रों के लिए दिन अच्छा है। माता के साथ रिश्तों में मजबूती आयेगी। बिजनेस में पिता को सहयोग करेंगे। खानपान और जीवनशैली पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका मन पुरे दिन प्रसन्न रहेगा। अपने सीनियर्स के प्रति अच्छा व्यवहार बनाए रखें। छात्रों के लिए भी दिन अनुकूल रहने वाला है। आपके अच्छे प्रदर्शन का प्रभाव आपके करियर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। आपके व्यापार में फायदे के आसार नजर आ रहे हैं। धन लाभ से आप अपने रुके हुए काम पूरे करेंगे। आपके काम अपने आप बनते चले जायेंगे।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देंगे। कार्यक्षेत्र में उम्मीद के अनुसार कामयाबी हासिल होगी। आपकी बात अपने बेस्ट फ्रेंड से हो सकती है। पारिवारिक मामलों में किसी बात को लेकर जीवनसाथी से वार्तालाप हो सकती है। दिन दूर की यात्रा करने से बचें। बिजनेस में निवेश के लिए सही समय की प्रतीक्षा करें। सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा है। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्वक रहेगा। घर पर किसी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करेंगे। संतान की करियर के लिए मन में चिंताएं बनी रहेगी। दोस्तों के साथ बाहर मौसम का लुफ्त उठा सकते है। पूरा दिन इंज्वाय से भरा रहेगा। सरकारी ऑफिस में काम को लेकर बॉस आपकी तारीफ कर सकते हैं, हो सकता है आपका प्रमोशन भी कर दें। नए लोगों के साथ संपर्क बनेगा। जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा।

**********************************

 

म्यूजिक वीडियो ‘पिया के झुलुफिया’ जारी

07.12.2022 – टी-सीरीज की नवीनतम प्रस्तुति म्यूजिक वीडियो ‘पिया के झुलुफिया’ अब जारी कर दिया गया है।अक्षरा सिंह और करन खन्ना अभिनीत इस गाने के म्यूजिक वीडियो को डेनी फर्नांडीज और बब्बू खन्ना ने डायरेक्ट किया है।

अपनी दमदार आवाज और मदमस्त अदा के साथ एक बार फिर अक्षरा सिंह ने अपने फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया है और यही वज़ह है कि संगीतप्रेमियों को उनके आगामी प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार है।

म्यूजिक वीडियो ‘पिया के झुलुफिया’ टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। प्रियांशु सिंह द्वारा निर्मित इस रोमांटिक डांस ट्रैक के गीतकार विक्की रौशन और संगीतकार प्रियांशु सिन्हा हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

एमसीडी चुनाव में कांग्रेस की मुस्लिम उम्मीदवारों ने बचाई इज्जत

*7 वार्डों में दिलाई जीत*

नई दिल्ली ,07 दिसंबर(एजेंसी)।  दिल्ली नगर निगम चुनाव में ऐहितासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी का हर नेता और वर्कर आज जश्न मना रहा है। आज नगर निगम चुनाव के नतीजों घोषित हो चुकी है। 250 वार्ड वाले दिल्ली नगर निगम में आप ने 134, बीजेपी 104 और कांग्रेस ने 9 पर जीत हासिल की।

लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह कांग्रेस का इस चुनाव में भी प्रदर्शन कुछ खास ना था। बात पिछले चुनाव की करें तो 2017 में 31 सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस बार सिर्फ 9 सीटें हासिल कर पाई। इस चुनाव में कांग्रेस की इज्जत मुस्लिम उम्मीदवारों ने बचाई. कांग्रेस ने जिन 9 वार्ड में जीत हासिल की उसमें से 7 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी अरीबा खान ने मुस्लिम बहुल अबु फजल वार्ड 188 से जीत दर्ज की।

वहीं शगुफ्ता चौधरी ने सीलमपुर के वार्ड नंबर 227 से जीत हासिल की। कांग्रेस के जारिफ ने कबीर नगर वार्ड नंबर 234 से आप के साजिद को मात दी। शास्त्री पार्क वार्ड नंबर 213 से समीर ने आप के आदित्य चौधरी को हराया। ऐसे ही, मुस्तफादाबाद वार्ड नंबर 243 से सबीला बेगम विजयी रहीं।

बृजपुरी वार्ड नंबर 245 से कांग्रेस की नाजिया खातून जीत हासिल की। वहीं, आया नगर से शीतल को जीत मिली। कादीपुर से कांग्रेस की रुमा राना ने आप के सुदेश गहलोत को शिकस्त दी। कांझवाला से कांग्रेस के जोगिंदर ने बीजेपी के वरुण सेनी को मात दी।

*******************************

 

पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश नाकाम

*अंतर्राज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश*

रूपनगर ,07 दिसंबर(एजेंसी)। पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ, रूपनगर पुलिस की पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने 20 पिस्टल और 40 मैगजीन बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि इन हथियारों की तस्करी मध्य प्रदेश से की गई है।

इसको लेकर डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी पड़ताल शुरू कर दी है। ताकि उस गिरोह को काबू किया जा सके, जो मध्य प्रदेश से पंजाब में गैर कानूनी हथियारों की तस्करी कर रहे हैं।

******************************

 

चंडीगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, 10 करोड़ की हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़ ,07 दिसंबर(एजेंसी)। चंडीगढ़ पुलिस को ड्रग मामले में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस के डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम ने एक आरोपी को 10 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जीरकपुर के ओएसिस ग्रीन निवासी अमित शर्मा के रूप में पहचान हुई है।

पुलिस ने उसके कब्जे से 2.10 किलो हेरोइन बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने चंडीगढ़ में राम दरबार कॉलोनी के टर्न के पास गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि होंडा सिटी कार में पोल्ट्री फॉर्म की तरफ से आ रहा था। पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर आगामी पूछताछ करेगी।

डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के मुताबिक यह आरोपी पिछले 6 महीने से उनकी रडार पर था। वहीं ड्रग की बड़ी कंसाइनमेंट्स वह खुद पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पहुंचाता था। जिस ड्रग के साथ उसे पकड़ा गया है वह उसने चंडीगढ़ और खरड़ में सप्लाई करनी थी।

पहले भी आरोपी पर केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में कहा कि वह अंबाला में वर्ष 2008-09 से दुकानों के ताले तोडऩे वाले गैंग से जुड़ा हुआ था। उसके खिलाफ डकैती और लूटपाट के लगभग 10 केस दर्ज हैं। आरोपी मध्य प्रदेश से यह ड्रग लाता था और बेचा करता था।

******************************

 

जम्मू के बाहरी क्षेत्र में मिला मोर्टार गोला

जम्मू 07 Dec, (एजेंसी): जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शहर के बाहरी क्षेत्र कन्हाचक इलाके में बुधवार को एक मोर्टार गोले को नष्ट कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि गजनसू गांव के कुलदीप सिंह ने सूचित किया कि वह अपने खेत में काम कर रहा था तो इस दौरान उसे जंग लगा 82 एमएम मोर्टार शेल मिला।

उन्होंने कहा कि बल के जवानों ने उसे सुबह जब्त कर नष्ट कर दिया।

*****************************

 

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन  “झारखंड की दीदियों का स्नातक समारोह ” में सम्मिलित हुए

*मुख्यमंत्री ने आजीविका से आत्मनिर्भर बनी अति गरीब परिवारों की दीदियों को किया सम्मानित

*मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में छोटे-छोटे समूह में आजीविका का कार्य कर रहीं दीदियों के संघर्ष और मेहनत को सराहा

*मुख्यमंत्री ने कहा- यहां के संसाधनों का इस्तेमाल यहां के लोगों के उत्थान और राज्य के विकास में करने का हो रहा प्रयास

*राज्य की मजबूती के लिए ग्रामीण व्यवस्था का मजबूत होना सबसे जरूरी

*आत्मनिर्भर बन चुकी दीदियां अन्य दीदियों के लिए ऊर्जा स्रोत हैं

*ग्रामीणों को मान-सम्मान के साथ दे रहे उनका हक-अधिकार

आर्यभट्ट सभागार मोरहाबादी, रांची, 07.11.2022 (FJ) राज्य की मजबूती के लिए जरूरी है ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत होना । ग्रामीण अर्थव्यवस्था तभी  मजबूत बनेगी, जब ग्रामीण अपने पैरों पर खड़ा होंगे । इसी मकसद से सरकार योजनाओं को बनाकर धरातल पर उतार रही है।  मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज दि नज इंस्टिट्यूट की ओर से आयोजित “झारखंड की दीदियों का स्नातक समारोह”  को संबोधित करते हुए ये बातें कही। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोहरदगा, लातेहार और गुमला जिले की आजीविका से  आत्मनिर्भर और सक्षम बनी 400 दीदियों को सम्मानित कर और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री ने अति गरीब परिवारों की इन दीदियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाने वाले नज़ इंस्टिट्यूट के प्रयासों और कार्यों की सराहना की।

 ये दीदियां अन्य दीदियों के लिए ऊर्जा स्रोत है

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दीदियां विपरीत परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना करते हुए जिस तरह विभिन्न आजीविका से जुड़कर ना सिर्फ खुद स्वावलंबी बनी है बल्कि अपने परिवार का भरण पोषण बेहतरीन तरीके से कर रही हैं, वह अन्य दीदियों  के लिए ऊर्जा स्रोत हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में राज्य की सभी दीदियां और भी मजबूत होंगी।

आज भी राज्य पिछड़ा और यहां की बड़ी आबादी गरीब

मुख्यमंत्री ने कहा कि खनिज समेत  तमाम संसाधनों की प्रचुरता के बाद भी झारखंड की गिनती पिछड़े राज्यों में होती है। यहां के आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग की एक बड़ी आबादी गरीबी को झेल रही है। इन लोगों को सामाजिक ताना-बाना कुछ ऐसा है कि  यहां के खनिज संसाधनों का लाभ इन्हें नहीं मिल रहा है । यहां के खनिज संसाधन का इस्तेमाल बड़े उद्योग उठा रहे हैं, लेकिन राज्य को इसका लाभ नहीं मिल रहा है । हमारी सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता के साथ कार्य कर रही है ताकि यहां के संसाधनों का इस्तेमाल यहां के लोगों के उत्थान और राज्य के विकास में किया जा सके।

 घर-घर तक पहुंच रही योजनाएं लोगों की समस्याओं का समाधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से घर-घर तक योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है। इस दौरान ना सिर्फ ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हुआ है, बल्कि पूरे मान-सम्मान के साथ उन्हें उनका हक और अधिकार भी देने का काम किया गया। इस अभियान में प्रखंड से लेकर मंत्रालय में पदस्थापित सचिव स्तर के अधिकारियों ने भी गांव- गांव जाकर आपको सरकार की योजनाएं से जोड़ने का का काम किया है। कई कार्यक्रमों में मैं भी शामिल हुआ। इसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं से हर घर को जोड़ना है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

पारंपरिक ग्रामीण व्यवस्था को कर रहे मजबूत 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बुजुर्गों का जो तजुर्बा है। उन्होंने जो हमें सिखाया है वह आज भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए काफी कारगर है। उनका पशुधन ही उनका धन-संपत्ति होता था। उन्होंने इसे काफी संभाल कर रखा। अब सरकार ने भी इसी परिपाटी पर मुख्यमंत्री पशुधन योजना शुरू किया है ।इस योजना के तहत ग्रामीणों को सब्सिडी पर पशु के साथ शेड निर्माण के लिए  राशि दी जा रही है, ताकि वे पशुपालन कर अपनी आय बढ़ा सके। इसके अलावा ग्रामीणों के सशक्तिकरण के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी -बाड़ी योजना समेत कई योजनाएं सरकार ने शुरू की है। ये सभी योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही हैं।

 गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में हो रहा कार्य

नज इंस्टिट्यूट की ओर से बताया गया कि वे राज्य में गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।  पिछले 3 वर्षों के दौरान लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिला में अति गरीब परिवार की दीदियों को स्वयं सहायता समूह के जरिए आजीविका से जोड़ा गया है ।इसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार, एनआरएलएम और जेएसएलपीएस की ओर से सहयोग दिया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि ये दीदियां आज आत्मनिर्भर बन चुकी है। ये दीदियां आज घर -परिवार की आमदनी में बड़ा योगदान कर रही हैं। बचत के प्रति भी इनका रुझान काफी सकारात्मक है। अब गोड्डा, पलामू और पूर्वी सिंहभूम जिले में “एंड अल्ट्रा पॉवर्टी प्रोग्राम” चलाया जा रहा है ।इसके जरिये 4 हज़ार अति गरीब महिलाओं को आजीविका से जोड़ने का काम हो रहा है।

इस समारोह में मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, दि नज़ इंस्टीट्यूट के  फाउंडर और सीईओ श्री अतुल सतीजा, केपीएमजी के श्री  रितेश चोपड़ा, श्रीमती लक्ष्मी लिंगम और बड़ी संख्या में दीदियां मौजूद थीं।

***************************************

 

 

Exit mobile version