*’धाक’ के लिए किराए पर लेता था लग्जरी गाड़ी*
नई दिल्ली ,22 अगस्त (एजेंसी)। आपने फिल्मों में देखा होगा कि कैसे फर्जी अफसर बनकर एक्टर लाखों करोड़ों लूट लेते हैं। लेकिन अब ऐसे मामले सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल जिंदगी में भी सामने आने लगे हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र से सामने आया है। यहाँ चंद्रपुर में बल्लारपुर पुलिस ने एक फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है।
ठगी के इस आरोपी ने कई राज्यों में सराफा व्यवसाइयों को निशाना बनाया है। पुलिस के मुताबिक, 27 वर्षीय आरोपी विशाल राजकुमार निलंगे कर्नाटक के बीदर का रहने वाला है। उसे ऐसी ठगी करने का आइडिया बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ देखकर आया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एमबीए की पढ़ाई की है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी हवाई सफर कर अलग-अलग राज्यों में जाता था। वहां लग्जरी गाड़ी किराए पर लेता था। जिसके बाद खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर सराफा व्यापारियों के साथ ठगी को अंजाम देता था। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना, बेंगलुरु के आलावा कई राज्यों में ठगी को अंजाम दिया है।
दरअसल, जनवरी में बल्लारपुर के एक सराफा व्यवसायी को आरोपी ने इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगा था। उसी मामले में पुलिस को इस आरोपी की तलाश थी। आरोपी ठगी को अंजाम देते हुए सीसीटीवी में कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है। हालाँकि, ठगी से पहले वह हर बार अपनी पहचान बदल लेता था।
इतना ही नहीं अपना अलग पहचान पत्र और मोबाइल बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देता था।
इसी प्रकार के ठगी में मामले में बेंगलुरु पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर बल्लारपुर पुलिस के हवाले किया। अब बल्लारपुर पुलिस जांच कर रही है।
**********************************