जोन की पुलिस ने आईटी/साइबर अपराधियों पर कसी नकेल, 2.19 करोड़ बरामद

गोरखपुर ,09 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार के निर्देश पर जोन के जनपदों की पुलिस ने आईटी /साइबर अपराधियो के खिलाफ कुल 176 अभियोग दर्ज कर नगदी 2 करोड़ 19 लाख 78 हजार 111 रुपए व 6 लैप टाप, 2 सीपीयू, 1प्रिंटर व 3 एंड्राइड मोबाईल बरामद किया है।

बताते चलें कि एडीजी जोन अखिल कुमार ने साइबर से संबंधित लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिए एक सख्त निर्देश के साथ ही आईटी/साइबर अपराधियों की गिरफ्तार कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश जोन पुलिस को दिए थे जिसके क्रम में गोरखपुर जोन के 11जिलों की पुलिस ने एक अभियान के तहत कार्यवाही शुरू की।

इस अभियान में गोरखपुर रेंज की पुलिस द्वारा आईटी/साइबर अपराध से जुड़े 123 मुकदमे दर्ज किए जिसमें 1करोड़ 35 लाख 4 हजार 625 रुपए की बरामदगी की। इसी प्रकार बस्ती रेंज की पुलिस ने इस मामले में कुल 31अभियोगों को दर्ज कर 25 लाख 62 हजार 2 रुपए बरामद किया। इसी तरह अगर देवीपाटन रेंज की बात करें तो इस रेंज की पुलिस ने इस अभियान के तहत दर्ज किए गए 32 मुकदमों में 59 लाख 11 हजार 484 रुपए बरामद की।

इस तरह गोरखपुर जोन की पुलिस ने कुल 2 करोड़ 19 लाख 78 हजार 111 रुपए की बरामद किया है। इसके साथ ही आधा दर्जन लैप टाप, दो सीपीयू, एक प्रिंटर व तीन एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किया गया है।

एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि गोरखपुर जोन की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अच्छी रकम की बरामदगी की है। अब आईटी/साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

******************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Exit mobile version