नई दिल्ली 16 June (Rns): मौसम ने ली करवट, दिल्ली-NCR- पंजाब में बारिश. झुलसाती गर्मी और तपती धरती के बीच राजधानी दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कई जगहों पर हुई हल्की और तेज बारिश ने मौसम में बदलाव ला दिया है और मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम यूं ही सुहाना बना रहेगा और छुटपुट बारिश होती रहेगी। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर रात तेज हवाओं के बारिश भी हुई जो गुरुवार सुबह तक जारी रही। राजस्थान और पंजाब में आज भी बारिश होने के आसार हैं। इसी तरह मेघालय के चेरापूंजी में एक दिन में भारी बारिश हुई और 811.6 मिलीमीटर दर्ज की गई।
दिल्ली-एनसीआर में देर रात कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जिससे कई दिनों से गरमी से त्रस्त लोगों को खासी राहत मिली। मौसम विभाग ने पहले ही मौसम में बदलाव को लेकर भविष्यवाणी की थी। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और निचले स्तर की पुरवाई हवाओं के चलने की संभावना है, जिससे उमस भरी गरमी से लोगों को निजात मिल सकती है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग तो पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार दोपहर या शाम तक गरज के साथ छीटें पड़ने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी कर चुका था। आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए हुए थे, जिससे सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान इस महीने में पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था।
*************************************