*सोनिया और प्रियंका गांधी ने डाला वोट*
नई दिल्ली 17 Oct. (Rns/FJ): कांग्रेस में आज नए अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान जारी है। सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में बनाए गए पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है। 19 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। 24 साल में यह पहला मौका है, जब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नेहरू-गांधी परिवार का कोई सदस्य मैदान में नहीं है। वोटिंग का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक है। 9,000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधि गुप्त मतदान में पार्टी प्रमुख को चुनने के लिए मतदान करेंगे।
अध्यक्ष पद के लिए दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के साथ-साथ देशभर में मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों में वोटिंग होगी। वोटिंग प्रक्रिया सीक्रेट बैलेट के जरिए होगी। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के मुताबिक अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अलग-अलग राज्य में 36 मतदान केंद्र और 67 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक 200 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है। सबसे ज्यादा मतदान बूथ उत्तर प्रदेश में बनाए गए हैं।
देशभर में 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 67 बूथ हैं, इनमें 6 बूथ उत्तर प्रदेश में होंगे। एक बूथ पर 200 वोट डाले जाएंगे। 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबला होने जा रहा है।
कौन कहां करेगा मतदान
AICC महासचिव, राज्य प्रभारी, संयुक्त सचिव अपने गृह राज्य या एआईसीसी मुख्यालय में वोट डाल सकते हैं। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी 24 अकबर रोड यानी कांग्रेस हेडक्वॉर्टर में वोट डालेंगी। जबकि राहुल गांधी समेत 47 डेलिगेट्स कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डालेंगे। मल्लिकार्जुन बेंगलुरु और शशि थरूर तिरुवनंतपुरम स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मतदान करेंगे।
**************************************