आदमपुर उपचुनाव में जीत 2024 में हरियाणा में ‘‘आप’’ की सरकार बनाने का खोलेगी द्वार

नई दिल्ली/हरियाणा, 08 सितंबर ( आरएनएस/FJ) । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान के साथ मेक इंडिया नंबर-1 कैंपेन के तहत हरियाणा के आदमपुर में तिरंगा यात्रा निकाली और उसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में जीत 2024 में हरियाणा में ‘‘आप’’ की सरकार बनाने का द्वार खोलेगी। यह उपचुनाव हरियाणा विधानसभा चुनाव का ट्रेलर होगा। आदमपुर हमारा गेट होगा और उस गेट के जरिए आम आदमी पार्टी 2024 में हरियाणा में सरकार बनाएगी।

मैं पूरी दुनिया में स्कूल-अस्पताल ठीक करते घूम रहा हूं, आप भी मेरे से स्कूल-अस्पताल ठीक करा लो। युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आपको पुरानी राजनीति खत्म करनी है और नई राजनीति लेकर आनी है। खट्टर सरकार रोज सरकारी स्कूल बंद कर रही हैं। सरकारी स्कूल बंद कर देंगे, तो गरीब का बच्चा कहां जाएगा?

हमें सरकारी स्कूलों को बंद नहीं करने हैं, बल्कि और बढ़ाने के साथ उनको शानदार भी बनाने है। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाने के लिए दिल्ली से निकला हूं और पूरे देश में जाउंगा। मेरी जिंदगी का अब एक ही मिशन भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है। हम पूरे देश को इकट्ठा करेंगे और सारे मिलकर देश को नंबर वन बनाएंगे।

अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने आज आदमपुर मंडी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मैं हिसार में 9वी क्लास में पढ़ा करता था। मैंने 9वीं और 10वीं कैंपस में की। फिर 11वीं व 12वीं डीएन कॉलेज से की।

उस समय मैं छोटा सा शर्मिला बच्चा था। पढ़ाई में अच्छा था और फर्स्ट आता था। 11वीं और 12वीं मे ंपूरे कुरुक्षेत्र में मेरी छठीं पोजिशन आई थी। उस समय जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि राजनीति में जाएंगे। दूर-दूर तक सपने में भी नहीं आया था कि भगवान मुझे एक दिन इस पोजिशन पर पहुंचा देगा। लेकिन भगवान की अपनी माया है। भगवान जिंदगी को कहीं भी ले जाता है।

मैं हरियाणा से आईआईटी गया। फिर दिल्ली मेरी कर्मभूमि बनी। आज यहां मेरे इतने मेरे रिश्तेदार, दोस्त, भाई-भतीजे बैठे हैं। सभी से एक ही बात कहना चाहूंगा कि मैं हरियाणा से जहां भी गया, कभी आपका सिर मैंने झुकने नहीं दिया। हरियाणा का सिर उपर ही रखा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली के इतने स्कूल शानदार कर दिए। इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।

दो साल पहले अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी धर्मपत्नी मिलेनिया ट्रम्प के साथ दिल्ली आए। मिलेनिया ट्रम्प बोली कि मैंने केजरीवाल के स्कूलो के बारे में बहुत सुना है। मैं वो स्कूल देखने जाउंगी। यह बड़ी बात है। मोदी जी ने उनको दूसरे राज्य के स्कूल दिखाने को कहकर बहुत समझाया, लेकिन वो नहीं मानी। मिलेनिया ट्रम्प किसी देश के स्कूल देखने नहीं गई, लेकिन वो दिल्ली में केजरीवाल के स्कूल देखने आईं। वैसे तो पूरे देश का सीना चौड़ा हुआ, लेकिन हरियाणा का ज्यादा सीना चौड़ा हुआ।

हमने दिल्ली के सरकारी अस्पताल बहुत शानदार कर दिए। सारी दवाइयां, टेस्ट मुफ्त कर दिए। दिल्ली में अमीर और गरीब सबका इलाज मुफ्त है। जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए और उसे देखने के लिए नार्वे की प्रधानमंत्री आईं और मीडिया में बोलीं कि दिल्ली जैसे मोहल्ला क्लीनिक पूरी दुनिया में खुलने चाहिए।

दिल्ली में हमने बिजली मुफ्त और 24 घंटे कर दी और जीरो बिल आते हैं। यह जादू है। उपरवाले ने केवल केजरीवाल को वरदान दिया है। यह वरदान किसी और को नहीं मिला। दिल्ली में मैंने पिछले 5 साल में 12 लाख लोगों को रोजगार दिलाया है। पंजाब में अब सरदार भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है।

अब पंजाब के अंदर ‘‘आप’’ की सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है। किसी अधिकारी की पैसे मांगने की हिम्मत नहीं होती है। पंजाब में हमारी सरकार बने छह महीने भी नहीं हुए हैं, लेकिन पंजाब में 100 मोहल्ला क्लीनिक खुल चुके हैं। पंजाब में भी अब दिल्ली की तरह लोगों के बिजली का बिल जीरो आने लगा है।

भगवंत मान ने सरकारी स्कूल भी ठीक करने चालू कर दिए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पूरी दुनिया में स्कूल और अस्पताल ठीक करते घूम रहा हूं। पूरी दुनिया की बिजली मुफ्त करते घूम रहा हूं। हरियाणा वाले आप भी मेरे से करा लो। मेरी यह जन्मभूमि है। मेरा अपना ही गांव है। खट्टर साहब रोज सरकारी स्कूल बंद करते घूम रहे हैं। सरकारी स्कूल बंद कर देंगे, तो गरीब का बच्चा कहां जाएगा।

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं। सरकारी स्कूलों को इन्होंने कबाड़खाना बना रखा है। एक आम आदमी मजबूरी में सरकारी स्कूलों में अपने बच्चे को भेजता है। दिल्ली में हमने उल्टी गंगा बहा दी। दिल्ली में पिछले दो-तीन साल में 4 लाख बच्चों ने अपने नाम प्राइवेट स्कूलों से कटवा कर सरकारी स्कूलों में दखिला लिया है। अब अमीर लोग भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेज रहे हैं।

मैं हरियाणा के सरकारी स्कूल भी ठीक कर दूंगा। मुझे करने आते हैं। मैंने दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों को भी ठीक कर दिया। पहले अनाप-सनाप फीस बढ़ा देते थे। अब फीस बढ़ाने पर रोक लगा दी। हमें सरकारी स्कूलों को बंद नहीं करने हैं, बल्कि और बढ़ाने हैं। साथ ही उनको शानदार बनाना है। ये बच्चे कम बताकर सरकारी स्कूलों को बंद कर देते हैं। इन्होंने सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्क कर रखा है।

स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। सरकारी स्कूलों को शानदार बना दे, जनता अपने बच्चों को भेजनी चालू कर देगी। हमें शिक्षा, अस्पताल ठीक करने हैं। ये कहते हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है। इनका एक-एक मंत्री को 4-4 हजार रुपए हर महीने बिजली मुफ्त मिलती है, वो फ्री की रेवड़ी नहीं है, लेकिन केजरीवाल ने जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दे दी, तो कहते हैं कि फ्री की रेवड़ी बांट रहा है।

मैं पैसे चोरी कर स्विस बैंक में तो नहीं ले जा रहा हूं। मैं जनता का पैसा जनता में ही बांट रहा हूं। मेरे पास क्या है? मैं फक्कड़ आदमी हूं। इन्होंने सीबीआई और ईडी भी भेज ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। हमारे साथ सिर्फ जनता का आशीर्वाद है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो साल बाद हरियाणा का विधानसभा चुनाव है। आप अपने लाल (केजरीवाल) को एक मौका देकर देख लो।

हरियाणा को ना बदल दूं, तो मेरे को लात मारकर हरियाणा से बाहर भगा देगा। मैं दोबारा हरियाणा में नहीं आउंगा। आदमपुर का उपचुनाव विधानसभा चुनाव का ट्रेलर अभी है। आदमपुर विधानसभा का उपचुनाव तीन-चार महीने बाद है। अभी आपका जो मौजूदा विधायक है, वो पिछले 24 साल से विधायक है। उसने कुछ अच्छा काम किया हो, तो उसको वोट दे देना और अगर नहीं किया हो तो इस बार अपने को परिवर्तन लाना है।

2019 में हम पंजाब में एक सीट जीते थे। संगरूर से भगवंत मान जीतकर सांसद बने थे और 2022 में पंजाब के अंदर हमारी सरकार बन गई। आम आदमी पार्टी को 2022 में आदमपुर की सीट जीता दो, 2024 में हरियाणा के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। यह आपको यकीन दिलाता हूं। एक समय था, जब आदमपुर की पूरे हरियाणा के अंदर चौधराहट होती थी।

इस बार आम आदमी पार्टी को जीता दो, चेन्नई, पश्चिम बंगाल, असम और केरल समेत पूरे देश में चर्चे हो जाएंगे कि आदमपुर में आम आदमी पार्टी जीत गई। आदमपुर की चौधराहट वापस आ जाएगी और आदमपुर गेट होगा, उस गेट के जरिए आम आदमी पार्टी 2024 में हरियाणा में अपनी सरकार बनाएगी। मैं खासकर युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि इसमें आपको लगना पड़ेगा।

आपको नई राजनीति लेकर आनी है। पुरानी राजनीति खत्म करनी है। सारी पार्टियों ने मिलकर हम सब को लूट लिया। चाहे कोई भी पार्टी हो, अपना घर भरने के अलावा कुछ नहीं किया। आम आदमी पार्टी एक नई पार्टी है। नए चेहरे, नई उर्जा, नए विचार हैं। सभी युवा नए विचार लेकर आएं और हम सारे मिलकर नया हरियाणा बनाएंगे।

सबको अपने बच्चे पढ़ने हैं और उनको केजरीवाल ही पढ़ाएगा। सबको मुफ्त बिजली भी केजरीवाल ही देगा। आपके किसी भी जाति के हों, आपके बच्चों को शिक्षा और नौकरी तो केजरीवाल ही देगा, बाकी सबको तो आप लोगों ने आजमा कर देख लिया है।

*********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Exit mobile version