15.07.2022 – वेब-सीरीज़ ‘रंगबाज़ – डर की राजनीति’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। इस वेब-सीरीज़ में अभिनेता विनीत कुमार सिंह एक बार फिर से इस शो में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हरून शाह बेग (साहेब) का किरदार निभा रहे विनित कुमार सिंह इस सीरीज में बिहार के स्माल टाउन मिडल क्लास फैमिली से हैं जो बहुत ही पावरफुल और इनफ्लुएंशियल इंसान बन जाता है।
ट्रेलर आउट होते ही उनके अभिनय की चर्चा सर्वत्र होने लगी है। इस वेब सीरीज के पूर्व फिल्म ‘मुक्काबाज’ में एक बॉक्सर की भूमिका निभाकर उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई और फिर अपने अलग अलग अवतार से लोगों को आश्चर्यचकित करते रहे, चाहे ‘बेताल’ में उनका आर्मी ऑफिस का अवतार हो या ‘गुंजन सक्सेना’ में एयर फोर्स पायलट का हर बार उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से खुद को साबित किया है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
*****************************************