दुमका 19 Oct. (Rns/FJ): झारखंड में दुमका जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर से दस लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
दुमका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के दुमका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़िया गांव निवासी डॉक्टर मनोज कुमार भंडारी से अपराधियों ने मोबाइल पर फोन कर दस लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी। इस सिलसिले में पुलिस की एक विशेष टीम ने छापामारी कर दुमका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सांपडहर गांव निवासी विनोद कुमार उर्फ शिवम् उर्फ बोडी,कालीकादर निवासी मिथुन कुमार मिर्धा और कालीपाथर गांव निवासी अजय पाल को गिरफ्तार कर लिया।
मुस्तफा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से रंगदारी मांगने के मामले में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
**************************************