नई दिल्ली ,07 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय पर आरपीजी हमले में वांछित आतंकवादी गिरफ्तार हो गया है।
घटना 10 मई को हुई थी। जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज घटना 10 मई शाम 7:30 बजे के आसपास मोहाली स्थित पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय में हुई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बिल्डिंग पर संदिग्ध रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया था। जिसके बाद हड़कंप मच गया और पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया।
जांच के बाद पाया गया कि यह रॉकेट प्रोपेट ग्रेनेड है। इसे पंजाब पुलिस की खुफिया विभाग की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर फेंका गया था।
इस मामले में आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वांछित आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है।
**********************************