03.06.2022 – पिछले 46 वर्षों से बॉलीवुड में बतौर स्टील फोटोग्राफर सक्रिय स्टील फोटोग्राफर योगेंद्र शुक्ला के सुपुत्र सुयोग शुक्ला का देवी दर्शन कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी, चेरिस होम्स, विरार (वेस्ट) महाराष्ट्र निवासी सतीश दुबे की सुपुत्री कविता दुबे संगशुभ विवाह पिछले दिनों मुम्बई से सटे विरार(ईस्ट) स्थित नक्षत्र बैंक्वेट हॉल में सम्पन्न हुआ।
इस शुभ अवसर पर वर वधू को आशिर्वाद देने के लिए सुयोग और कविता के परिजन व इष्ट मित्रों के साथ साथ बॉलीवुड के कई गणमान्य लोग भी विवाह समारोह में शामिल हुए।
यहाँ उल्लेखनीय है कि ‘काली चरण'(1976), ‘लैला मजनू'(1976) और ‘लहू के दो रंग'(1979) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के स्टील फोटोग्राफर के रूप में और 80 के दशक में गुज़रे ज़माने की हसीन अदाकारा पूनम ढिल्लन के अलावा कई अभिनेत्रियों के पर्सनल स्टील फोटोग्राफर के रूप में काम कर चुके योगेंद्र शुक्ला वर्तमान समय में भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
*********************************************