गांधीनगर 18 Oct. (Rns/FJ): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता और डेफएक्सपो 2022 में भाग ले रहे अफ्रीका के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बैठकों के दौरान श्री राजनाथ सिंह ने मॉरिटानिया के रक्षा मंत्री मेजर जनरल हाना औलद सिदी , मध्य अफ्रीकी गणराज्य के रक्षा मंत्री रामियो-क्लाउड बिरू, गाम्बिया के रक्षा मंत्री सेरिंग मोडौ नजी , घाना के रक्षा मंत्री डोमिनिक अदुना बिंगब नीतिवुल, इथियोपिया के रक्षा मंत्री डॉ अब्राहम बेले और जेने तातियाना सैंटोस लेलिस के रक्षा मंत्री काबो वर्डे से मुलाकात की।
मंत्रालय ने कहा कि बैठकों के दौरान पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग के विस्तार के अवसरों की पहचान करने पर ध्यान देने के साथ रक्षा सहयोग पर विस्तार से चर्चा की गई।
श्री राजनाथ सिंह मंगलवार को यहां भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता (आईएडीडी) की मेजबानी करेंगे।
*****************************