नई दिल्ली ,18 जुलाई (आरएनएस)। आज देशभर में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुए। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी लोकतांत्रिक धर्म का निर्वहन करते हुए मतदान करने व्हीलचेयर पर पहुंचे।
बता दें कि आज भारत के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए देश भर में संसद और राज्य विधानसभाओं में गुप्त मतदान द्वारा वोटिंग हुई। झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की उम्मीदवार हैं, जबकि उनके विपक्षी प्रतिद्वंद्वी यशवंत सिन्हा हैं। आज पहली बार 89 वर्षीय मनमोहन सिंह को संसद भवन में व्हीलचेयर पर देखा गया।
पूर्व प्रधानमंत्री ने चार सरकारी अधिकारी की मदद से अपना वोट दिया। कांग्रेस के कई नेताओं ने मनमोहन सिंह के लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी निर्वहन को प्रेरणास्रोत बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वोटिंग शुरू होने के पहले घंटे में अपना वोट दिया।
***********************************