10.10.2022 – ओसियन फैंटेसी प्रोडक्शन एंड इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की नवीनतम प्रस्तुति वेब श्रृंखला ‘ऑनलाइन 24×7’ का पोस्टर पिछले दिनों, जुहू मुम्बई स्थित होटल सी प्रिंसेस में आयोजित एक भव्य समारोह में अनिल शर्मा, पूनम पांडे, नवीन प्रभाकर, डीजे शेजवुड, प्रशांत वीरेंद्र शर्मा, अजीज जी, सनोबर हेरेकर, सरगम सिंह शाकिर शेख, साहिला चड्ढा एवं बॉलीवुड के कई शख़्सियतों की उपस्थिति में जारी किया गया।
विपुल सोगनी द्वारा निर्मित और संजय शर्मा द्वारा निर्देशित इस वेब श्रृंखला के लिए स्टार कास्ट की भी घोषणा प्रोडक्शन हाउस द्वारा कर दी गई है
जिसमें अहम शर्मा, समीक्षा भटनागर, अभिमन्यु सिंह, जरीना वहाब, राजेश शर्मा, विनीत शर्मा, एहसान खान, अंकिता चौहान, शक्तिशाली घर, अली कुली मिर्जा, विश्वजीत सोनी, दीपक शिर्के और पप्पू विग्नेश के नाम शामिल हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
*****************************