चुरु 12 Oct. (Rns/FJ): राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज चुरु जिले के सरदारशहर में पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। पायलट ने सरदारशहर पहुंचकर श्री शर्मा के निवास पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।
इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्री शर्मा का लंबा राजनीतिक जीवन रहा है और कई उतार चढ़ाव देखे है। वह क्षेत्र के लोगों के लिए समर्पित थे और लोग उनके काम करने के तरीका के कायल थे। इसी कारण उन्हें बार बार जीताकर भेजा गया। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा प्रदेश की राजनीति को अच्छे तरीके से समझते थे और उन्होंने जनता एवं समाज की अपने विधानसभा क्षेत्र में लगन से सेवा की, जिसे एक उदाहरण के रुप में देखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि श्री शर्मा को लंबा राजनीतिक अनुभव था जिसका हम लोगों ने लाभ लिया। वह खुले मन से काम करते और सबको साथ लेकर चलते थे। उनकी यादे हमारे साथ है। पायलट ने कहा कि उनका हमेशा सानिध्य मिला है और यह कमी हमेशा खलती रहेगी। उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा का रविवार को निधन हो गया। वह सरदारशहर से कांग्रेस विधायक थे।
********************************