लैपटॉप की सफाई बिना किसी परेशानी के इन तरीकों से करें

11.04.2022 –  लैपटॉप की सफाई बिना किसी परेशानी के इन तरीकों से करें. वर्तमान समय में सभी अपना काम लैपटॉप की मदद से कर रहे हैं और कोरोना काल के दौरान तो इसका चलन और भी बढ़ गया हैं। वर्क फ्रॉम होम हो या पढ़ाई सभी लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस तरह आप दूसरी सभी चीजों की सफाई करते हैं उसी तरह लैपटॉप को भी साफ़ करने की जरूरत पड़ती हैं। अन्यथा इसमें धूल के कण चिपक जाते हैं जो नमी बढ़ाते हैं और लैपटॉप के अंदरूनी पार्ट्स को खराब कर देते हैं। जिससे कभी-कभी इसकी ऑपरेटिंग में भी प्रॉब्लम आने लगती है। ऐसे में जरूरत होती हैं कि समय-समय पर इसकी सफाई की जाए।

आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो लैपटॉप की सफाई को आसान बनाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में…स्क्रीन को ना करें पानी से साफकुछ लोग स्क्रीन को पानी लगे हुए कपड़े से वाइप करते हैं जबकि ऐसा करना आपके लैपटॉप की स्क्रीन को डैमेज कर सकता है। अगर आप लैपटॉप की स्क्रीन को अच्छी तरह से साफ करना चाहते हैं तो मार्केट में कई तरह के लैपटॉप क्लीनिंग स्प्रे मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल स्क्रीन को साफ करने में किया जा सकता है इससे किसी भी तरह का डैमेज नहीं होता है साथ ही साथ यह बहुत ही किफायती भी होते हैं।

माइक्रोफाइबर क्लॉथ का करें इस्तेमालअगर आप अपने लैपटॉप को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर क्लॉथ नहीं इस्तेमाल करते हैं और इसकी जगह पर कपड़ा इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करना बंद कर दीजिए क्योंकि नॉरमल कपड़ा आपके लैपटॉप पर स्क्रैच डाल सकता है ऐसे में आप हमेशा इस बात को सुनिश्चित करें कि लैपटॉप पर सिर्फ माइक्रोफाइबर क्लॉथ से ही सफाई करें। कपड़े को फोल्ड करके हल्के हाथ से लैपटॉप के सरफेस और स्क्रीन की डस्ट को साफ़ करें। इसको साफ़ करते वक़्त दूसरे हाथ से स्क्रीन को अच्छे से पकड़ लें ताकि स्क्रीन आगे-पीछे मूव न करे। स्क्रीन को पोंछते समय इस पर बिल्कुल भी दवाब न डालें और न ही इस पर लगे धब्बों को खुरचने की कोशिश करें। इससे स्क्रीन को नुक़सान हो सकता है। स्क्रीन की सफ़ाई के लिए किसी भी ग्लास क्लीनर के इस्तेमाल से बचें।

आप इसके लिए प्यूरिफाइड वॉटर का यूज़ करें। आप चाहें तो इसकी सफ़ाई के लिए स्क्रीन-क्लीनिंग किट खरीद सकते हैं। जो विशेष रूप से लैपटॉप और कम्प्यूटर स्क्रीन की सफ़ाई के लिए बनी होती है।कीबोर्ड के लिए पतले ब्रश करें इस्तेमालबहुत सारे लोग अपने लैपटॉप के कीबोर्ड को साफ नहीं करते हैं क्योंकि यहां पर ज्यादा जगह नहीं होती है ऐसे में इसे कपड़े से साफ करना मुमकिन नहीं है इस समस्या का समाधान यह है कि आप इसके लिए पतले ब्रश का इस्तेमाल करें जिनसे कीबोर्ड के बीच में फंसी हुई गंदगी आसानी से साफ हो जाती है और इसमें कुछ मिनटों का ही समय लगता है।की-बॉर्ड की सफ़ाई इसको साफ़ करने के लिए आप सबसे पहले लैपटॉप को हाथों में लेकर उल्टा करके धीरे-धीरे हिलाते हुए की-बोर्ड में फंसी गन्दगी को झाड़ कर बाहर करें।

इस समय स्क्रीन को खुला रखें। इस प्रक्रिया में स्क्रीन गन्दी हो सकती है जिसको आप बाद में पोंछ कर साफ़ कर सकती हैं। अगर आपके पास हैंड वैक्यूम है तो आप कंप्रेस्ड एयर की मदद से इसमें जमी धूल को हटा सकती हैं। ध्यान रखें कि एयर का प्रेशर लौ रहे। इसके बाद कॉटन या माइक्रो फाइबर क्लॉथ को प्यूरिफाइड वाटर में गीला कर लें। आप पानी की बजाय रबिंग एल्कॉहल का यूज़ कर सकती हैं। कपड़े को गीला कर लैपटॉप की और की के बीच वाले पार्ट को साफ़ करें। ध्यान रखें कपड़ा स्कीज़ किया हुआ क्योंकि थोड़ा बहुत पानी भी आपके लैपटॉप की-बॉर्ड के स्मूथ फंक्शन को बेकार कर सकता है। पोर्ट को करें ब्लोअर से साफलैपटॉप के चार्जिंग पोर्ट या फिर यूएसबी पोर्ट की सफाई करने के लिए ना तो आप ब्रश का इस्तेमाल करें और ना ही माइक्रोफाइबर क्लॉथ का क्योंकि इससे कोर्ट में किसी तरह की दिक्कत आ सकती है ऐसे में इन्हें साफ करने के लिए ब्लोअर का इस्तेमाल किया जा सकता है जो मार्केट में कम कीमत में उपलब्ध है।

लैपटॉप केस की सफ़ाई एक बाउल में प्यूरिफाइड वाटर लें और उसमे कुछ बूदें डिश वॉश की मिला लें। एक स्पंज को इसमें भिगोकर अच्छे से निचोड़कर स्पंज की मदद से लैपटॉप केस को चारों तरफ से साफ़ करें। इसके साइड में मौजूद चाजिऱ्ंग और माउस कनेक्ट पोर्ट को साफ़ करने के लिए ईयरबड का इस्तेमाल करें। इसकी मदद से उसके अंदर मौज़ूद डस्ट को साफ़ करें। लास्ट में माइक्रोफाइबर क्लॉथ की मदद से पूरे लैपटॉप को दोबारा से साफ़ कर दें। (एजेंसी)

********************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

उर्फी जावेद से खूबसूरती में उनसे आगे हैं उनकी छोटी बहन अस्फी

11.04.2022 – उर्फी जावेद की खूबसूरती की तो आपने तारीफ कई बार की होगी. हाल ही में मीडिया के सामने जैसे ही उर्फी की छोटी बहन डॉली आईं तो लोग उनकी सुंदरता के कायल हो गए. लेकिन अगर आपको ये लगता है कि उर्फी और डॉली ही सबसे ज्यादा खूबसूरत हैं तो आप गलत हैं. उर्फी को मिलाकर उनकी चार बहनें और एक भाई है. उर्फी की सबसे छोटी बहन अस्फी जावेद भी इतनी ज्यादा सुंदर है कि उन पर से आपका नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. देखिए उर्फी की सबसे छोटी बहन अस्फी जावेद की कुछ तस्वीरें.उर्फी और डॉली की ही तरह अस्फी जावेद भी खूबसूरती के मामले में हीरोइनों को टक्कर देती हैं.

अस्फी भी डॉली जावेद की तरह ब्लॉगर हैं. जैसे ही वो इंस्टाग्राम पर अपनी कोई तस्वीर शेयर करती हैं वैसे ही वो वायरल हो जाती है. खास बात है कि अस्फी का ड्रेसिंग सेन्स भी अपनी बहनों की तरह कमाल का है. आए दिन वो सोशल मीडिया पर अपनी अलग-अलग स्टाइल और ड्रेसेज में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन तस्वीरों पर यूजर्स लगातार कमेंट करके उनकी तारीफ करते रहते हैं. (एजेंसी)

*********************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

आरआरआर 1000 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली बनी तीसरी मूवी

11.04.2022 – आरआरआर 1000 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली बनी तीसरी मूवी.  पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। साउथ मूवीज रिलीज हो रही हैं और जबरदस्त कमाई भी कर रही हैं। पहले पुष्पा का कहर देखने को मिला और अब एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर का तूफान रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। राजामौली की इस फिल्म ने उनकी सुपरडुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली का भी रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो आरआरआर मूवी 1000 करोड़ की कमाई करने वाली देश की तीसरी मूवी बन गई है।

फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं। उनके मुताबिक इस मूवी ने 16वें दिन दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई के जादुई आंकड़े को छुआ है। इससे पहले सिर्फ प्रभास की बाहुबली 2 और आमिर खान की दंगल ही इस मुकाम तक पहुंच चुकी है। फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन एस एस राजामौली ने किया है। राजामौली बड़े बजट की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। इस मूवी का बजट भी करीब 550 करोड़ का है।

लेकिन फिल्म तो पूरा पैसा वसूल कर के दोगुनी कमाई की तरफ तेजी से बढ़ रही है। इसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं। इसके अलावा मूवी में आलिया भट्ट, अजय देवगन, ओलीविया मॉरिस, श्रिया सरन समेत और स्टार्स भी शामिल हैं। (एजेंसी)

************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

इम्प्पा (IMPPA) 2022 का चुनाव पिछले दिनों सम्पन्न हुआ

10.04.2022 – इम्प्पा (IMPPA) 2022 का चुनाव पिछले दिनों सम्पन्न हुआभारतीय फिल्म निर्माण क्षेत्र का पहला और एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सबसे पुराना संघ इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) का चुनाव 2022 का चुनाव पिछले दिनों अंधेरी(पश्चिम), मुम्बई स्थित वालिया हॉल में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में अभय सिन्हा ग्रुप ने धमाकेदार जीत के साथ अपना परचम लहराया। के सी बोकाड़िया ग्रुप को भी आंशिक सफलता मिली। अभय सिंह के साथ साथ उनके ग्रुप के जिन लोगों ने जीत हासिल की उनके नाम क्रमशः प्राइम मेंबर अशोक पंडित, अतुल पटेल, बाबू भाई थीबा, भरत एन पटेल, घश्याम तलाविया, हरसुख भाई पटेल, जगदीश बारिया, निशांत उज्जवल, प्रदीप सिंह, राज कुमार पांडेय, रत्नाकर कुमार, रोशन सिंह, टीनू वर्मा, विनोद गुप्ता, यूसुफ शेख हैं। अभय सिंह के ग्रुप से एसोसिएट क्लास मेंबर कुक्कू कोहली, सुषमा शिरोमणि और टी वी प्रोड्यूसर संजीव सिंह बॉबी ने भी चुनाव में जीत हासिल करने में कामयाब रहे। के सी बोकाड़िया ग्रुप का प्रदर्शन अच्छा रहा। परंतु उनके ग्रुप से प्राइम मेंबर एक भी नहीं जीते। एसोसिएट क्लास मेंबर अमित बोकाड़िया, रिकू राकेश नाथ, महेंद्र धारीवाल और टी वी प्रोड्यूसर मनीष जैन ने जीत हासिल की। उम्मीद की जा रही है कि अभय सिन्हा के नेतृत्व में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का नया स्वरूप नज़र आएगा। विदित हो कि

 

1937 में विख्यात फिल्मकार खान बहादुर अर्देशिर एम. ईरानी के संरक्षण में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की आधारशिला रखी गई थी। स्थापना काल में  जुड़े निर्माता सदस्य अर्देशिर एम. ईरानी, ​​चंदूलाल जे. शाह, एम.ए. फ़ज़ल-भोय, जे.बी.एच. वाडिया, चिमनलाल बी. देसाई, रुस्तम सी.एन. ब्रोचा और शंकरलाल जे. भट्ट आदि ने इम्प्पा को अपनी दूरदर्शिता और संगठनात्मक क्षमता से सींचा और फिल्म निर्माता  सदस्यों के लिए छायादार और फलदार बृक्ष का स्वरूप प्रदान किया।

इम्प्पा के (IMPPA) के उद्भव व विकास यात्रा में महान फिल्मकार वी शांताराम,  राय बहादुर चुन्नीलाल, ,  छोटूभाई जे. देसाई,  छोटूभाई डी. देसाई, ,  के.एम. मोदी,  जैमानी दीवान,  दलसुख एम. पंचोली,  एस.के. पाटिल,  किशोर साहू,  जे.पी. तिवारी,  जे.बी. रूंगटा,  बिमल रॉय,  आर. चंद्रा,  जे. ओम प्रकाश,  महबूब खान,  रोशनलाल मल्होत्रा,  जी.पी. सिप्पी,  आई.एस. जौहर,  नरगिस दत्त,  रामप्रकाश छिब्बर,  राम बोहरा,  प्रकाश मेहरा, रामराज नाहटा,  जिमी निरूला,  सुल्तान अहमद,  के.डी. शौरी, श्री शक्ति सामंत के अलावा  स्मिता ठाकरे,  सावन कुमार टाक,  सुषमा शिरोमणी, राकेश कुमार शर्मा, , शबनम कपूर और टी.पी. अग्रवाल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

रामनवमी के शुभअवसर पर राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं – श्री हेमन्त सोरेन

रांची, 10.04.2022 – रामनवमी के अवसर पर आज श्रद्धालुओंऔरआस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर तरफ जय श्री राम के उद्घोष गूंज रहे है। हजारों हज़ार की संख्या में श्रद्धालु श्री रामनवमी की परंपरागत शोभा यात्रा में शामिल हो रहे हैं। यह सब भगवान श्रीराम के प्रति हमारी अटूट एवं असीम भक्ति को ही दर्शारहा है। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने तपोवन मंदिर निवारनपुर में श्रद्धालुओं को राम नवमी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए ये कहीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर में विधिवत तरीके से पूजा -अर्चना कर राज्य एवं राज्यवासियों के सुख- समृद्धि और अमन -चैन की कामना की।

यह परंपरा अनवरत चलती रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी की परंपरागत शोभा यात्रा लंबे समय से चलती आ रही है।यह अनवरत चलती रहे, यह हम सभी भगवान श्री राम से कामना करते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सड़कों पर उतरा श्रद्धालुओं का सैलाब यह बता रहा है कि जन- जन के सीने में भगवान श्री राम बसे हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हम सभी के शरीर में इतना ताकत भरते हैं,जिसके कारण कोने-कोने से श्रद्धालु आज यहां आकर भगवान श्री राम के चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद ले रहे हैं और साथ में श्री रामनवमी शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे हैं। रामनवमी का त्यौहार हम सभी को एकजुट और मजबूती प्रदान करता है।

तपोवन मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि तपोवन मंदिर का सौंदर्यीकरण सरकार के द्वारा किया जाएगा। यह कार्य अगले वर्ष रामनवमी के पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। यहां श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

******************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

 

उत्तर कोयल नहर का अधूरा कार्य पूरा होगा, केंद्र ने सहमती दी

औरंगाबाद ,10 अप्रैल (आरएनएस)। उत्तर कोयल नहर का अधूरा कार्य पूरा होगा, केंद्र ने सहमती दी. केंद्र सरकार ने बिहार की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना उत्तर कोयल नहर के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए सहमति प्रदान कर दी है। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर कोयल नहर परियोजना के बिहार के हिस्से में 77 किलोमीटर लंबी इस नहर के पक्कीकरण, संरचना के पुनर्निर्माण तथा अन्य लंबित कार्यों के निर्माण को पूरा करने के लिए बिहार सरकार की स्वीकृति के बाद केंद्र ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
सिंह ने बताया कि उत्तर कोयल नहर के लंबित कार्यों को पूरा करने पर 3042 करोड़ 27 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके लिए संशोधित विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) और प्राक्कलन तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने से बिहार के औरंगाबाद और गया जिले की असिंचित एक लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई सकेगी और नक्सल प्रभावित इलाके में खेती सुनिश्चित होने से खुशहाली आएगी।
सांसद ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 हरिहरगंज – औरंगाबाद – पटना सड़क को फोरलेन करने के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है और इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीपीआर तैयार होने के बाद इसके लिए निविदा का प्रकाशन किया जाएगा और फिर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

*************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

राष्ट्रपति ने देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली ,10 अप्रैल (आरएनएस)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब प्रभु राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान का संकल्प लें।
कोविंद ने कहा, सभी देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन, उनकी कर्तव्यनिष्ठा और उच्च आदर्श पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा के स्रोत हैं।

**********************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

 

रामनवमी के महापर्व पर देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ : शाह

नई दिल्ली ,10 अप्रैल (आरएनएस)।रामनवमी के महापर्व पर देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ : शाह.  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को रामनवमी महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन हमें मर्यादाओं का पालन कर सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की सीख देता है।
शाह ने आज ट्वीट कर कहा, समस्त देशवासियों को रामनवमी के महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन हमें मर्यादाओं का पालन कर सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की सीख देता है। प्रभु श्री राम सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाए रखें। जय श्री राम! उन्होंने ट्वीट के साथ भगवान श्रीराम का चित्र भी साझा किया

********************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

 

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं

नई दिल्ली ,10 अप्रैल (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम की कृपा से सभी को जीवन में सुख,शांति और समृद्धि प्राप्त हो। मोदी ने आज ट्वीट कर कहा, देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं। भगवान श्रीराम की कृपा से हर किसी को जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो।

********************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

बूस्टर डोज भारत में 18+ लोगों को आज से मिलेगी

नई दिल्ली,10 अप्रैल। बूस्टर डोज भारत में 18+ लोगों को आज से मिलेगी. आज से देश के सभी वयस्क कोविड -19 के खिलाफ बूस्टर वैक्सीन खुराक पाने के पात्र हैं। केंद्र सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में इसकी घोषणा की थी। भारत में कोरोना वायरस को नए सब वैरिएंट एक्सई के मामले मिलने के बीच इसकी घोषणा की गई। इससे पहले केवल स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग ही तीसरी खुराक के लिए पात्र थे।
निजी टीकाकरण केंद्रों पर सभी वयस्कों के लिए कोविड -19 एहतियात खुराक यानी बूस्टर डोज उपलब्ध होंगे। इस बीच सरकारी केंद्रों पर सरकार का मुफ्त टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। यहां पहली और दूसरी खुराक पा चुके बुजुर्गों, फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज दिए जाएंगे।
बूस्टर डोज में कौन सी वैक्सीन?
बूस्टर डोज के लिए आपको वही टीका लगाया जाएगा जो आपने अपनी पहली और दूसरी खुराक के तौर पर ली है। उदाहरण के लिए, यदि आपको अपनी पहली और दूसरी खुराक के समय कोविशील्ड दिया गया था, तो आपको कोविशील्ड का ही बूस्टर डोज दिया जाएगा।
हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को छोड़कर बाकी लोगों को कोविड -19 एहतियाती खुराक के लिए भुगतान करना होगा। यह निजी टीकाकरण केंद्रों पर दिया जाएगा। शनिवार को यह घोषणा की गई थी कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सिन की एक खुराक की कीमत अब निजी अस्पतालों को 225 रुपये होगी। पहले यह क्रमश: 600 रुपये और 1,200 रुपये प्रति खुराक थी।

**********************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

जल के स्रोत भारत में विश्व का मात्र 4 प्रतिशत है : सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आरएनएस) । जल के स्रोत भारत में विश्व का मात्र 4 प्रतिशत है : सुधांशु त्रिवेदी.भारतीय जनता पार्टी अपने 42 वें स्थापना दिवस देश के आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर के रूप में मना रही है। भारतीय जनता पार्टी इसीलिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा किए गए कामों को लेकर स्थापना दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय पखवारे के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। सामाजिक न्याय पखवाड़े हर दिन अलग-अलग विषयों को लेकर भाजपा के बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता तक जनसंपर्क करते हैं। स्वतंत्रता के सार्थकता के लिए यह आवश्यक है।

9 अप्रैल को जल जीवन मिशन के रूप में भारतीय जनता पार्टी मना रही है।भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस देश के आजादी के अमृतमहोत्सव के अवसर पर कहां की जल जीवन मिशन पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के पास जाकर जल ही जीवन है इसके प्रति लोगों के बीच जाकर बताने का कार्य कर रही है की भारत में विश्व के 16 प्रतिशत जनसंख्या रहती है और 4 प्रतिशत जल के स्रोत है।

हमलोग भूगर्भ जल के 40 प्रतिशत का इस्तेमाल करते हैं। जल का संचयन और प्रबंधन नहीं रखा जाए तो भविष्य में बहुत बड़ी समस्या हो सकती है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच में जल जीवन मिशन योजना है।इस मिशन की शुरूआत प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2019 को की थी। हमारी सरकार 2014 में आयी तो 16.85 प्रतिशत घरों में नल से जल मिल रहे थे। इस मिशन के शुरू होने से वर्ष के शुरू होने तक 48.2 प्रतिशत घरों तक पहुंच गयी है। 67 वर्षो में जितने घरों में नल से जल पहुंचते थे इन सात वर्षो में उनसे दोगुणे घरों मे नल की सुंविधा उपलब्ध करायी गयी है।

संख्यात्मक दृष्टि से देखे तो 15 अगस्त 2019 को 3.23 करोड़ घरों में नल से पहुंचते थे।7 अप्रैल 2022 को 9.4 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाने में सफल हुए है।

इन आंकडों में हमलोगों ने पिछले दो सालों में अतिरिक्त 6.95 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचायां है।2021-22 में 40 हजार करोड़ रुपये जल जीवन मिशन के लिए आंवटित थे। 2022-23 में केन्दीय बजट में जल जीवन मिशन के लिए 60 हजार रूप्ये करोड़ आवंटित किया गया है। पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक राशि दी गयी है। यह बढ़ोत्तरी इस योजना के प्रति हमलोगों को प्रतिबद्धता दिखाती है।

कुल मिलाकर पांच वर्ष में 3.60 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अबतक 107 जिले है जिसमें लगभग ढेड़ लाख गांव हैं जहां घरों में जल पहुंचाने में सफल हो चुके है। 17.29 लाख स्कूल एवं आंगनबाड़ी भी नल के जल से युक्त हो चुके है।

गांवों में पेजजल आपूर्ति के लिए 4.82 लाख पानी समितियों का गठन किया गया है। लगभग 4 लाख ग्राम कार्य योजनाएं काम कर रही है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2021 में 92068 करोड़ रुपये के प्रावधान से 2021 से 2026 तक के लिए कृषि सिंचाई योजना की शुरूआत की थी। पेयजल के साथ कृषि सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता उतना ही महत्वपूर्ण है।त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के अंतर्गत 2021 -26 के दौरान कुल अतिरिक्त सिंचाई क्षमता को 13.88 लाख हेक्टेयर तक तय करना था। इसके लिए 60 परियोजनाएं काम कर रही है। जिनसे संबंधित 30.2 लाख हेक्टेयर कमान क्षेत्र इस विकास की प्रक्रिया में शामिल किया गया है।

कुछ महत्वपूर्ण जल परियोजनाएं केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को मदद से की जा रही है। इसमें खर्च का एक बड़ हिस्सा केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही है। उदाहरण के तौर पर हिमाचल पद्रेश में रेणुका जी बांध परियोजना और उत्तरखंड में लखवार बांध परियोजना है। इन दोनो राष्टीय परियोजना में केन्द्र सरकार 90 प्रतिशत दे रही है। इससे यमुना बेसिन में जल का भंडारण होगा और उत्तर भारत के 6 राज्यों में दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में जल की उपलब्धता बढेगी। यमुना में जल की उपलब्धता बढ़ेगी। जल का स्तर एवं गुणवत्ता में सुधार होगा।हर खेत को पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई युक्त क्षेत्र का विस्तार बढ़ाया गया है। लघु सिंचाई एवं जल स्रोतों को 4.5 लाख हेक्टेयर और रकबे को सिंचाई से जोड़ गया है।

जल स्रोत के पुर्नोद्धार एवं पुनर्निमार्ण के लिए भाजपा की सरकार पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार एवं क्षेत्रीय स्तर पर किया जा रहा है उसमें केन्द्र सरकार की भागीदारी 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दी गयी है। ताकि वे बेहतर ढंग से कार्यान्वयन कर सके। जैसे तलाब या अन्य जल स्रोत जो सूख गए है उनको पुनर्स्थापित करने के पुनर्जीवित करने का काम किया जा रहा है।जल आच्छदन विकास में 2021-26 के दौरान संरक्षित सिंचाई के तहत लगभग 2.5 लाख हेक्टेयर भूमि शामिल है। यह एक बहुत बडी योजना है कि49.5 लाख हेक्टेयर सिर्फ वर्षा जल पर आधारित है या अनुपजाउ है उसे सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की गयी है।

इस बार बजट में 46605 करोड़ रुपये से केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए दिए गए है। इसे योजना से 9.08 लाख हेक्टेयर भूमि का सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी और 62 लाख लोगो को पेयजल की सुविधा मिलेगी। 103 मेगावाट हाईडो पावर एवं 27 मेगावाट सौर उर्जा की उपलब्धता भी होगी। यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है।राज्यो के साथ विचार विमर्श कर पांच परियोजना शुरू होगी। इसमें पहला दमन गंगा और पिंजाल परियोजना, दूसरा पार्क, तापी और नर्मदा परियोजना, तीसरी गोदवरी कृष्णा परियोजना, चौथा कृष्णा पेन्नार कावेरी परियोजना इनका डाफट तैयार हो गया है यह परियोजना अब फाइनल स्टेज में है। राज्यो सरकारो के साथ बातचीत कर अंतिम सहमति होने पर केन्द्र सरकार इन परियोजनाओं की राशि जारी कर देगी।भविष्य में जल एक महत्वपूर्ण घटक बनने जा रहा है।

वैश्विक स्तर पर भी जल एक महत्पूर्ण मुद्दा बनने जा रहा है. इसके लिए रणनीति के तहत नीति एवं योजनाएं को कार्यान्वित की जा रही है।स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में जल जीवन एक महत्वपूर्ण कार्य हैपनी का एक अर्थ यह भी होता है मन में पानी है तो स्वाभिमान की भावना। जल जीवन के लिए भी आवश्यकता है राष्ट के लिए स्वामिभान की आवश्यकता है पानी उसका भी प्रतीक है।

पानी से चमकती हुई मोती भी निकलता है जो समृद्धि का प्रतीक है।प्रधानमंत्री का व्यापक विजन है वह भारतीय समाज की गहरी सोच से प्रेरित है। जिसे रहीम दास जी ने एक पंक्ति में कहा था- रहीमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून, पानी गए न उबरे मोती मानस सब चूर।सभी बातों को लेते हुए जल जीवन मिशन अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सुगमता से आगे बढ़ रहा है और स्वतंत्रता के अमृतमहोत्सव में अपनी सार्थकता को प्रस्तुत कर रहा है।

*****************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव


 

 

‘अनोखा बंधन’ का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूर्णता की ओर अग्रसर

09.04.2022 – ‘अनोखा बंधन’ का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूर्णता की ओर. अग्रसरब्रह्मवादिनी फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘अनोखा बंधन’ का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूर्णता की ओर अग्रसर है। अब बहुत जल्द ही यह फिल्म सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। मदन चौरसिया द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक आशोक अत्री, पटकथा व संवाद लेखक ए बी मोहन व डा. वशिष्ठ नारायण सिंह, संगीतकार मनोज भास्कर, कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी व मनोज भास्कर और सिनेमेटोग्राफर अजय रौनियार हैं।

 

निर्माता मदन चौरसिया ने स्वयं इस फिल्म की कहानी को लिखा है। इस फिल्म की कहानी पर प्रकाश डालते हुए कहते हैं “इस फिल्म का नायक शराब के नशे में धुत होकर एक गरीब परिवार के युवक को अपनी कार से कुचल देता है। लिहाजा उस युवक की मौत हो जाती है। अदालत में नायक को सजा सुनाई जाती है कि, नायक तीन वर्ष तक गांव में रहकर मेहनत मजदूरी करके मृतक परिवार का भरण पोषण करे और नायक को मृतक परिवार का भरण पोषण करना पड़ता है। इस फिल्म के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया गया है कि सहज व सरल मुक्ति मार्ग के लिए निर्धारित दायित्व को पूरे मनोयोग से निभाने का प्रयास करना चाहिए”।

6 कर्णप्रिय गीतों से सजी इस भोजपुरी फिल्म के मुख्य कलाकार आनंद देव मिश्रा, तनुश्री, ग्लोरी मोहंतो, सृष्टि भंडारी, आशा चौहान, सिमरन, रमन श्रीवास्तव, यादवेंद्र यादव, संजना, देव सिंह राजपूत और बेबी नैना चौरसिया आदि हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***********************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

वाराणसी की खादी संस्थाओं में पश्मीना उत्पादों की बिक्री शुरू

वाराणसी ,09 अप्रैल (आरएनएस)। वाराणसी की खादी संस्थाओं में पश्मीना उत्पादों की बिक्री शुरू. उत्तर प्रदेश के वाराणसी क्षेत्र में स्थित खादी संस्थाओं द्वारा निर्मित पश्मीना उत्पादों की विधिवत बिक्री शुरू हो गयी है। यह पहली बार है कि पश्मीना से बने उत्पादों का निर्माण लेह-लद्दाख और जम्मू कश्मीर क्षेत्र से बाहर वाराणसी में किया जा रहा है।
वाराणसी में खादी बुनकरों द्वारा बनाए गए पश्मीना उत्पादों का शुभारंभ खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना द्वारा वाराणसी में किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल एवं जयप्रकाश गुप्ता, सदस्य (मध्य क्षेत्र), खादी और ग्रामोद्योग आयोग भी उपस्थित थे।
अभी तक पश्मीना ऊन से बने उत्पाद केवल लेह-लद्दाख एवं जम्मू-कश्मीर की देन के रूप में जाने जाते थे। पश्मीना ऊन लद्दाख में पायी जाने वाली एक विशेष प्रकार की भेड़ के बालों से तैयार होती है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अथक प्रयास से एक विशेष क्षेत्र में उत्पादित होने वाले पश्मीना ऊन से बने उत्पाद अब वाराणसी व उसके आस-पास के क्षेत्र की खादी संस्थाओं के माध्यम से उत्पादित किए जा रहे है। पश्मीना ऊन की कताई लेह-लद्दाख के कतीनों द्वारा तथा बुनाई वाराणसी व उसके आस-पास क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा की जा रही है। वाराणसी में निर्मित पश्मीना उत्पादों की विधिवत बिक्री से पहले, चार मार्च को वाराणसी के बुनकरों द्वारा बनाए गए दो पश्मीना शॉल खादी आयोग के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए थे।
सक्सेना ने बताया कि पश्मीना ऊन के उत्पादों का निर्माण वाराणसी व उसके आस-पास के क्षेत्रों में किया जाना खादी जगत के लिए एक गौरवशाली पल है। उन्होंने कहा कि इससे लेह-लद्दाख के कत्तिनों एवं वाराणसी क्षेत्र के बनुकरों को इसका लाभ मिलेगा। पश्मीना ऊन से क्षेत्र में बने उत्पाद पूरी तरह से शुद्ध होगें तथा इनमें दूसरे धागों का मिश्रण नहीं किया जाएगा। वाराणसी क्षेत्र में निर्मित उत्पादों को आयोग पूरे देश में अपने विभागीय खादी भवन तथा संस्थाओं के खादी भवनों के अतिरिक्त ऑनलाइन माध्यमों से बिक्री की सुविधा उपलब्ध करायेगा।

**************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

सुरक्षा बलों ने लश्कर कमांडर निसार डार को मार गिराया

श्रीनगर ,09 अप्रैल (आरएनएस)। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में  लश्कर कमांडर को मार गिराया है। मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर की पहचान निसार डार के तौर पर हुई है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि सिरहामा इलाके में सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी है।
सुरक्षा बलों की ओर कुलगाम में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यहां भी आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है। आईजीपी कश्मीर ने कहा, कल रात हमने दो जिले कुलगाम और अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन अभियान चलाया। अनंतनाग जिले में अब तक लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया है। यह स्थानीय आतंकी था। कुलगाम में अब तक कोई आतंकी नहीं मिला है, लेकिन आतंकी के होने की संभावना की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस साल तीन महीनों में अब तक कुल 45 आतंकी मारे गए हैं। जिसमें से 2-3 बहुत बड़े कमांडर शामिल हैं। आतंकियों के खिलाफ सैन्य अभियान जारी रहेगा।

**********************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

मोबाइल की स्क्रीन इन तरीकों से करें साफ़,काम होगा आसान

09.04.2022 – मोबाइल की स्क्रीन इन तरीकों से करें साफ़,काम होगा आसान. कोरोनोवायरस फैलने से दुनिया भर में लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। संक्रमित व्यक्ति से कोरोनावायरस आसानी से फैल सकता है।वायरस के एक से दूसरे में फैलने के लिए स्वच्छता बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण है। हैंडवाशिंग या हैंड सैनिटाइटर जैसे सरल कदम संक्रमण से लडऩे में आपकी मदद कर सकते हैं। आपके हाथ दिन भर में कई सतहों को छूते हैं। अगर आप किसी भी सतह को छूते हैं जिसमें संक्रमित बूंदें हैं, तो यह आपके शरीर के अंदर वायरस को प्रवेश करना आसान बना सकता है।

हैंडवाशिंग या हैंड सैनिटाइटर का उपयोग करने से आपको उस वायरस को मारने में मदद मिल सकती है जो आपके हाथों पर हो सकता है।आपका मोबाइल फ़ोन दिन भर में कई घंटों के लिए आपके हाथों में ही रहता है। इससे संक्रमण का खतरा अधिक होता है। किसी भी सतह को छूने के बाद अपना मोबाइल फोन पकडऩा, जिसमें कोई भी वायरस हो, इससे वायरस फोन पर आ सकता है। वायरस के इस ट्रासफॉर्मेशन को रोकने के लिए, आपको अपने मोबाइल फोन को बार-बार कीटाणुरहित करना होगा।

आइये जानें कैसे-माइक्रोफाइबर कपड़े का यूजस्मार्टफोन या टैब की टचस्क्रीन को साफ करने के लिए हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े का ही इस्तेमाल करें। यह काफी सॉफ्ट होता है और इससे स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं आती। जब आप अपने मोबाइल पर स्क्रीन गार्ड लगवाते है तो दुकानदार से माइक्रोफाइबर कपड़ा लेना न भूले। चश्मे को साफ करने में भी इसी तरह के कपड़े का यूज किया जाता है। इसमें साधारण कपड़े के मुकाबले काफी मुलायम रेशे होते हैं। बाजार में यह अलग से भी मिल जाता है।गोलाकार करें सफाईजब आप स्क्रीन की सफाई कर रहे हो तो याद रखे कि कपड़े को स्क्रीन पर नीचे से ऊपर या ऊपर से नीचे की तरफ साफ न करें।

ऐसा करने से स्क्रीन में नमी जाने का खतरा बना रहता है। कपड़े को स्क्रीन के ऊपर गोल-गोल घुमाकर साफ करें तो अच्छा होगा।इयर बडइयर बड वैसे तो इन्हें हम कान साफ करने के लिए यूज़ करते हैं लेकिन जैसा की मैने आपको बताया हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट जैसी जगह कपड़े से नहीं साफ की जा सकतीं इनके लिए इयरबड सबसे अच्छाक तरीका है जिसकी मदद से फोन के पोर्ट आसानी से साफ किए जा सकते हैं।

की पैड है तो क्या करेंअगर आपके फोन में की पैड और बटन हैं तो रबिंग एल्कोहहल में क्यू -टिप डुबोकर बटनों के बीच के स्थाहन को साफ करें। ध्योन रहे बहुत आराम से साफ करें। और इस बात का ध्याोन रखें कि लिक्विड फोन के अंदर न जाए।एंटीवायरल वाइपएक एंटीवायरल वाइप का उपयोग करें या स्क्रीन पर और अपने फोन पर सैनिटाइजर की कुछ बूंदें डालें और जल्दी रगड़ें।

वैकल्पिक रूप से साफ करने के लिए एक कपड़ा अपनो पास रखें। कपड़ा से फोन साफ करने के लिए कपड़े को पानी और साबुन के घोल से गीला करके आप फोन को पोंछ सकते हैं। ध्यान रखें की फोन को इस्तेमाल करने से पहले आप उसकी सफाई कर लें। (एजेंसी)

*************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

नमक सब्जी में ज्यादा है तो इस परेशानी को 5 तरीकों से करे दूर

09.04.2022 – नमक सब्जी में ज्यादा है तो इस परेशानी को 5 तरीकों से करें दूर.  नमक भोजन का स्वाद बढ़ाने क काम करता हैं। सब्जी ने नमक कम हो तो इसका स्वाद फीका लगने लगता हैं। हांलाकि नमक ऊपर से भी डाला जा सकता हैं और स्वाद को संतुलित किया जा सकता हैं। लेकिन परेशानी तब उत्पन्न होती हैं जब सब्जी में नामाक ज्यादा हो जाता हैं जिसे खाने में भी परेशानी होती हैं। आपके साथ भी ऐसा कई बार हुआ होगा कि अनजाने में सब्जी में नमक ज्यादा हो गया हो। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से सब्जी में पड़े ज्यादा नमक को कम किया जा सकता हैं।

तो आइये जानते हैं इनके बारे में।आटा करें इस्तेमालसब्ज़ी में नमक ज्यादा होने पर इसको कम करने के लिए आप गूंथे हुए आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप आटे की गोलियां बना कर सब्ज़ी में डाल दें और इनको कुछ देर सब्ज़ी में पड़ा रहने दें। फिर इनको सब्ज़ी से निकाल कर बाहर कर दें। इससे सब्ज़ी में नमक कम हो जायेगा। ये तरीका ग्रेवी वाली सब्ज़ी और दाल का नमक कम करने के काम आएगा।

ब्रेड इस्तेमाल करेंसब्ज़ी और दाल में नमक ज्यादा हो जाने पर इसको कम करने के लिए आप ब्रेड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आप ब्रेड के एक-दो पीस सब्ज़ी और दाल में डालकर इनको एक मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर इनको हटा दें। इससे नमक भी कम हो जायेगा और स्वाद भी बढ़ जायेगा।भुना बेसन इस्तेमाल करेंसब्ज़ी में नमक ज्यादा होने पर आप भुना हुआ बेसन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए आप बेसन को भून कर सब्जी या दाल में मिक्स कर दें। इससे सब्ज़ी में नमक कम हो जायेगा। ये तरीका आप ग्रेवी और सूखी दोनों तरह की सब्जियों में इस्तेमाल कर सकते हैं।नींबू इस्तेमाल करेंनमक कम करने के लिए आप नींबू की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए आप नींबू का रस निकाल कर सब्ज़ी या दाल में मिला दें। इससे नमक भी कम हो जायेगा साथ ही स्वाद भी खराब नहीं होगा।उबला आलू इस्तेमाल करेंउबले हुए आलू को भी आप सब्ज़ी या दाल में नमक कम करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए आप चाहें तो उबले आलू को छीलकर दो-तीन बड़े टुकड़ों में तोड़कर सब्ज़ी और दाल में डाल दें। पांच मिनट तक इनको ऐसे ही पड़ा रहने दें फिर निकाल कर अलग कर दें। अगर आप चाहें तो आलू को मैश करके भी सब्ज़ी में मिक्स कर सकते हैं। इससे नमक भी कम हो जायेगा और गाढ़ापन भी आ जायेगा। (एजेंसी)

*********************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

केजीएफ 2 के पोस्टर को आईमैक्स ने किया रिलीज

09.04.2022 – केजीएफ 2 के पोस्टर को आईमैक्स ने किया रिलीज. आईमैक्स ने कन्नड़ भाषा की एक्शन ड्रामा केजीएफ 2 से यश का विशेष पोस्टर जारी किया है। जिसमें वे काफी घातक, भयंकर और तीव्र दिख रहे हैं। आईमैक्स के एसक्लूसिव पोस्टर में रॉकी का हार्ड लुक नजर आ रहा है। वह दोनों हाथों में हथियार लिए हैं और पृष्ठभूमि में अराजकता और गुंडे दिखाई दे रहे हैं।प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित, और होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित, केजीएफ 2 में संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और प्रकाश राज के साथ कन्नड़ सुपरस्टार यश मुख्य भूमिका में हैं।

केजीएफ 2 की रिलीज पर बोलते हुए आईमैक्स के क्रिस्टोफर टिलमैन, वीपी, इंटरनेशनल डेवलपमेंट एंड डिस्ट्रीब्यूशन ने कहा कि आईमैक्स दर्शकों को मनोरंजन का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए जाना जाता है और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी एक्शन से भरपूर फिल्म रिलीज करना हमारे लिए उपयुक्त है। यकीन है कि आईमैक्स में इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों को अच्छा अनुभव होगा।

कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स की खून से लथपथ भूमि में होने वाली घटनाओं पर आधारित है।होम्बले फिल्म्स के पार्टनर और सह-संस्थापक, चालुवे गौड़ा ने कहा कि प्रशंसकों की प्रतिक्रिया अविश्वसनीय रही है। हमने अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार करने की भी कोशिश की है और यह हमारे लिए अच्छा है क्योंकि हमें विश्वास है कि यह फिल्म ऐतिहासिक होगी।

उत्कृष्टता के लिए हमारी खोज के परिणामस्वरूप ऐसी फिल्में बनी हैं जिन्हें समीक्षकों द्वारा सराहा गया है और साथ ही साथ बड़ी व्यावसायिक सफलता का आनंद भी लिया गया है।केजीएफ 2 14 अप्रैल को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी में आईमैक्स स्क्रीन पर रिलीज होगी। (एजेंसी)

**************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

पुष्पा 2 के लिए देवी श्री प्रसाद पहले ही गाने बना चुके हैं

09.04.2022 – पुष्पा 2 के लिए देवी श्री प्रसाद पहले ही  3 चार्टबस्टर गाने बना चुके हैं. पुष्पा: द राइज की शानदार सफलता के बाद, संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने बहुप्रतीक्षित सीच्ल के लिए तीन गीतों की रचना की है।खबर है कि आने वाली फिल्म पुष्पा: द रूल या पुष्पा 2 के लिए डीएसपी पहले ही तीन गाने कंपोज कर चुके हैं।

चूंकि फिल्म को दो भागों में बांटने की योजना नहीं थी, इसलिए डीएसपी ने पहले कुछ गाने तैयार किए थे। निर्माताओं ने योजना को बीच में ही छोड़ दिया और फिल्म को दो भागों में बना दिया था, पहले पार्ट के लिए डीएसपी को म्यूजिक रैप करना पड़ा।एक सूत्र ने बताया कि अब जब निर्माता दूसरे भाग की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं.

देवी ने अपने पहले से तैयार किए गए गीतों के लिए छोटे बदलावों पर काम किया है और अगली कड़ी के लिए तीन गाने पूरे किए हैं।पुष्पा में चंदन तस्कर के रूप में नजर आ चुके अल्लू अर्जुन पुष्पा: द रूल में और भी इंटेंस रोल में नजर आएंगे। सुकुमार ने मुथमसेट्टी मीडिया के साथ मिलकर मैथरी मूवी मेकर के बैनर तले फिल्म का निर्देशन किया है। (एजेंसी)

**************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

डीआईडी लिटिल मास्टर्स अध्याश्री के डांस से प्रभावित हुईं अभिनेत्री रश्मिका

09.04.2022 – डीआईडी लिटिल मास्टर्स की प्रतियोगी अध्याश्री के डांस से प्रभावित हुईं अभिनेत्री रश्मिका. पुष्पा स्टार रश्मिका मंदाना ने हाल ही में डीआईडी लिटिल मास्टर्स 5 की प्रतियोगी अध्ययनश्री उपाध्याय का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। फिल्म पुष्पा के गाने सामी सामी पर अध्याश्री के डांस मूव्स से रश्मिका इतनी प्रभावित हुईं कि वह पांच साल की बच्ची की तारीफ करने से पीछे नहीं हटीं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा वह बच्ची काफी प्यारी है! उसे देखो, मेरे भगवान, क्या सितारा है ये!वीकेंड पर रेमो डिसूजा ने शो के कंटेस्टेंट्स के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। बच्चों ने रेमो के लिए जन्मदिन की कुछ प्रस्तुतियों से उन्हें आश्चर्यचकित भी किया। वास्तव में, पांच वर्षीय अध्याश्री ने पुष्पा के लोकप्रिय गीत पर अपने डांस मूव्स से उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया।रेमो ने अपना वीडियो शेयर किया और उस वीडियो को देखने के बाद पुष्पा की एक्ट्रेस पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं।

डांस रियलिटी शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली, टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा जज कर रहे हैं। डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीजन 5 जी टीवी पर प्रसारित होता है। (एजेंसी)

*******************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

महेश बाबू बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहते हैं

09.04.2022 – महेश बाबू नहीं करेंगे बॉलीवुड में काम. एक समय था जब हिंदी सिनेमा का बोलबाला था. सभी इंडस्ट्री से लोग बॉलीवुड में आना चाहते थे. लेकिन अब ऐसा समय आ गया है कि साउथ इंडस्ट्री बॉलीवुड पर हावी हो रही है. बॉलीवुड से कई स्टार्स ने साउथ का रूख लिया है. वहीं साउथ के कई सितारे ने बॉलीवुड का रूख लिया है. वहीं हाल ही में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने कुछ ऐसा किया कहा जिसे सुनकर लोग हैरानी में पड़ गए हैं.

उनका कहना है कि वो बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहते हैं. एक्टर की फैन फॉलोइंग काफी लंबी है, उनकी फिल्मों को दर्शक खूब पसंद करते हैं. आपको बता दें, जब एक्टर हैदराबाद में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे तो उनसे सवाल किया गया कि वो हिंदी सिनेमा में काम करेंगे जिसपर एक्टर ने कहा, हिंदी फिल्में करने की कोई ज़रूरत नहीं है.

क्योंकि, तेलुगु फिल्में देशभर में देखी जा रही हैं, मुझे हिंदी फिल्मों में विशेष रूप से अभिनय करने की कोई जरूरत नहीं है. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जल्द ही एक्टर निर्देशक एस.एस राजामौली की फिल्म में नजर आने वाले हैं. वो अपने इस प्रोजेक्ट के लिए काफी खुश हैं. उन्होंने अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया है.

वैसे एक्टर हिंदी फिल्मों में अब तक नजर नहीं आए हैं. हालांकि उनकी कई फिल्में हिंदी में डब हो चुकी हैं. वहीं एक्टर की फिल्म अभिनीत सरकारू वारी पाटा 12 मई को रिलीज की जाएगी. जिसका इंतजार दर्शकों को है. (एजेंसी)

*************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

हीरोपंती 2 के मिस हेयरन के लिए दी अपनी आवाज

09.04.2022 – हीरोपंती 2 के मिस हेयरन के लिए दी अपनी आवाज. बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली एक्शन फिल्म हीरोपंती 2 के फीचर फिल्म के गाने को अपनी आवाज दी है। एक्शन स्टार इससे पहले अनबिलीवबल और पंजाबी-इंग्लिश सिंगल पूरी गल बात जैसे सिंगल्स को अपनी आवाज दे चुके हैं।मिस हेयरन शीर्षक वाला यह गाना एक ए आर रहमान की रचना है, जिसके बोल अनुभवी गीतकार महबूब द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं।

अहमद खान ने राहुल शेट्टी के साथ कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी ली है।टाइगर ने निसा शेट्टी के साथ ट्रैक परफॉर्म किया है। गाना शुक्रवार को रिलीज होगा।रजत अरोड़ा द्वारा लिखित और ए आर रहमान द्वारा संगीत, साजिद नाडियाडवालाकी हीरोपंती 2 अहमद खान द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने टाइगर की आखिरी रिलीज बागी 3 का निर्देशन भी किया था।

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, फिल्म, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया भी हैं, 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो यह अजय देवगन निर्देशित रनवे 34 से टकराएगी। (एजेंसी)

******************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का मालदीव में दिखा स्टनिंग लुक

09.04.2022 – दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का मालदीव में दिखा स्टनिंग लुक.  गर्मी का पारा जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही सेलेब्स मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंच रहे है. एक के बाद एक एक्ट्रेसेस मालदीव पहुंच रही हैं और वहां से समुंदर के किनारे खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. इस कड़ी में अब बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी जुड़ गया है. सोनाक्षी मालदीव में हैं और वहां से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रही हैं. मालदीव से सोनाक्षी अपनी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल तस्वीरें शेयर कर रही हैं जो फैंस को पसंद आ रही हैं.

सोनाक्षी सिन्हा तस्वीरों में हरे रंग का प्लाज़ो और लॉन्ग जैकेट के साथ ब्रालेट फिरोज़ी क्रॉप टॉप पहने दिखाई दे रही हैं. इसके साथ सोनाक्षी ने लाइट मेकअप के साथ अपनी जुल्फों को खोल रखा है. फैंस को सोनाक्षी का समर बीच लुक काफी पसंद आ रहा है. सोनाक्षी के स्टनिंग लुक की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. मालदीव सोनाक्षी के फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन में से एक है.

सोनाक्षी सिन्हा के काम की बात करें तो वह आखिरी बार अजय देवगन के साथ फिल्म भुज में नजर आई थीं. वहीं आने वाले समय में सोनाक्षी, हुमा कुरैशी के साथ फिल्म डबल एक्सएल और रितेश देशमुख, साकिब सलीम के साथ काकुड़ा में नजर आएंगी. (एजेंसी)

*******************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

पंखुड़ी अवस्थी गुड़ से मीठा इश्क में ऐश्वर्या से थीं प्रेरित

09.04.2022 – पंखुड़ी अवस्थी गुड़ से मीठा इश्क में ऐश्वर्या से थीं प्रेरित. गुड से मीठा इश्क की अभिनेत्री पंखुरी अवस्थी शो में अपनी भूमिका के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से प्रेरणा लेने की बात की। पंखुड़ी का कहना है कि उन्होंने 1999 में आई फिल्म ताल में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के किरदार से काजू के किरदार को गढ़ा था।अभिनेत्री ने बताया, शो का शीर्षक ट्रैक बहुत सुंदर है और ताल अपने आप में सर्वश्रेष्ठ है। जब शो में इस गाने पर डांस करने की बात आती है, तो सबसे पहले जो व्यक्ति दिमाग में आता है वह प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय हैं।

क्योंकि उनसे बेहतर इस गाने की कल्पना कोई नहीं कर सकता था।खासकर जब शो गुड से मीठा इश्क के लिए मेरे हालिया फोटोशूट के दौरान मुझे अपने पहाड़ी लुक में पोज देने के संदर्भ में ऐश्वर्या राय बच्चन की एक तस्वीर दिखाई गई थी। तो यह कहना कोई खिंचाव नहीं है कि मैंने उनसे काजू के लिए प्रेरणा ली। मुझे उम्मीद है कि मेरे किरदार को दर्शकों द्वारा पसंद किया जाएगा और लोग मेरे किरदार को पसंद करते रहेंगे।फिल्म फार्म इंडिया द्वारा निर्मित यह शो जल्द ही दर्शकों को एक नई प्रेम कहानी से रूबरू कराएगा।

अभिनेत्री पंखुरी अवस्थी जहां एक हिल टूरिस्ट गाइड काजू की भूमिका में नजर आएंगी, वहीं ईशान धवन फोटोग्राफर नील खुराना के रूप में नजर आएंगे और मीरा देवस्थले एक विशेष किरदार निभाएंगी, जिसमें वह एक मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति के रूप में नजर आएंगी। पीलू विद्यार्थी, विशाल चौधरी, आम्रपाली गुप्ता और अनन्या खरे अन्य लोगों में शामिल हैं। गुड़ से मीठा इश्क 18 अप्रैल से स्टार भारत पर शुरू होगा। (एजेंसी)

***************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

प्रधानमंत्री आवास योजना से देश के गरीबों को मिल रहा है फायदा

नई दिल्ली 8 अप्रैल । प्रधानमंत्री आवास योजना से देश के गरीबों को मिल रहा है फायदा. भारतीय जनता पार्टी अपने 42 वा स्थापना दिवस मना रही है जिसके उपलक्ष में 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पखवारा पूरे देश में मना रही है । इस पखवाड़े में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना पूरे देश की जनता को किस तरह इसका लाभ मिल रहा है इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत और गरीबों को रहने को घर मिल रहा है ।

गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह चाहते हैं कि देश के और लोगों के पास अपना घर हो जिसमें वह आराम से रह सके । गिरिराज सिंह ने यूपी और खासकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का यह नारा था गरीबी हटाओ इंदिरा लाओ लेकिन इन्होंने वास्तव में देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं किया और केवल और केवल अपने जेब भरने का काम के अलावा कुछ नहीं किया।

वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार है जो आवास देने के साथ-साथ और घर शौचालय और एलईडी लाइट गरीबों के पास उज्जला योजना के तहत गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर देना खासकर मकान के स्वामित्व महिलाओं को देना यह नरेंद्र मोदी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है। देश की आजादी के 60 साल में स्वयं सहायता समूह की संख्या मात्र 2 करोड़ थी जोकि 2014 से वर्तमान समय तक स्वयं सहायता समूह की संख्या 8 करोड़ से अधिक हो चुकी है जिसे 2024 तक 10 करोड़ से अधिक करना है यह नरेंद्र मोदी की वजह से संभव हुआ है।

ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में योगी सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना में सबसे तेजी से काम किया है और अब तक 50 लाख आवास बनाकर गरीबों को देने का काम किया है। गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर यूपी की योगी सरकार की बहुत प्रशंसा की।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में जब तक अखिलेश यादव की सरकार रही तब तक उन्होंने कोई काम नहीं किया। लेकिन जब से योगी जी की सरकार आई है. उन्होंने 50 लाख मकान बनाकर गरीबों को दे दिए। यूपी सबसे तेजी से इस योजना में काम कर रही है और गरीबों को आवास बनाकर दे रही है। यही वजह से उनकी फिर से यूपी में सरकार बनी है।

*******************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

Exit mobile version