हैदराबाद ,05 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिवंगत मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात के बाद धमकी भरा कॉल आने पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश में एक माहौल बन चुका है। जिसके कारण इन लोगों की बकवास करने की हिम्मत बढ़ रही है।
ये लोग जो खुलेआम इस तरह की धमकियां दे रहे हैं, हम तो सिर्फ चुनाव आयोग से उम्मीद करते हैं कि वो इसकी निगरानी करे। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी किसी डरता नहीं लेकिन इससे ये पत्ता चलता है कि आने वाले समय में कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा।
असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया था कि मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात के बाद धमकी भरे कॉल आए थे। उन्होंने कहा था कि अंतराष्ट्रीय नंबरों से फोन आए थे इसके साथ ही उनकी पार्टी की ओर ये भी कहा गया था कि उन्हें धमकी के पत्र भी मिले थे।
मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च को दिल का दौरा पडऩे से जेल में हो गई थी. हालांकि इसके बाद परिवार ने आरोप लगा था कि उन्हें स्लो पॉइजन दिया जा रहा था। हालांकि इसके बाद सरकार और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बातें आधारहीन साबित हुईं।
**************************
Read this also :-