चंडीगढ़ मेयर चुनाव: अनिल मसीह ने सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी

नई दिल्ली ,05 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जो धांधली हुई थी उसके बाद कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। आज चुनाव अधिकारी अनिल मसीह ने सुप्रीम कोर्ट में माफी मांग ली।

कोर्ट ने माना था कि अनिल ने जानबूझकर यह वोट खराब किए हैं और इसके बाद अदालत में अपने गलत बयान दर्ज करवाए हैं। वकील मुकुल रोहतगी ने कहा है कि हमने बिना शर्त माफी मांगी है। अब अनिल मसीह अपना पुराना हलफनामा वापस लेंगे और बिना शर्त के माफी मांगते हुए दूसरा हलफनामा देंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले फरवरी में चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई गड़बड़ी मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अमान्य घोषित किए गए सभी 8 वोटों को मान्य करार देने के निर्देश दिया था और ्र्रक्क उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजयी घोषित कर दिया था।

***********************

Read this also :-

अजय देवगन की मैदान को मिला यू/ए सर्टिफिकेट

नानी 33: नानी ने श्रीकांत ओडेला के साथ फिर मिलाया हाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version