बिहार में महागठबंधन में शामिल हुई विकासशील इंसान पार्टी

तीन सीट पर उतारेगी प्रत्याशी

पटना ,05 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हो गई है। वीआईपी महागठबंधन में शामिल राजद कोटे में आई तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

राजद प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वीआईपी भी अब महागठबंधन में शामिल है।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन में पहले ही सीट का बंटवारा हो चुका था। इसके बावजूद राजद वीआईपी को सम्मान देने का काम करेगी। महागठबंधन में राजद को मिले 26 सीटों में से तीन सीट गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी से वीआईपी अपना उम्मीदवार उतारेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए सभी घटक दल के नेता काम करेंगे।

***********************

Read this also :-

अजय देवगन की मैदान को मिला यू/ए सर्टिफिकेट

नानी 33: नानी ने श्रीकांत ओडेला के साथ फिर मिलाया हाथ

Leave a Reply

Exit mobile version