नयी दिल्ली 05 Nov. (एजेंसी)- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि वह जीरो टोलरेंस की बात तो करती है लेकिन हकीकत यह है कि पिछले आठ साल में उसने भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं।
खडगे ने कहा कि इस दौरान भाजपा सरकारों में कई बड़े घोटाले हुए हैं और इन सबका खुलासा भी हुआ है लेकिन सरकार ने इस पर कभी कुछ नहीं बोला और इस पर रोक लगाने का भी कभी कौई प्रयास भी नहीं किया है। खडगे ने तंज करते हुए ट्वीट किया ,“ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक विकसित भारत के लिए भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस जरूरी है। भाजपा का विकसित भारत में योगदान, 40 प्रतिशत कमीशन, दाल घोटाला, पेपर लीक घोटाला, खाद्य घोटाला, भूमि घोटाला, नौकरी घोटाला, राशन घोटाला।
*****************************