नोएडा की बेटी दीपशिखा की कला का दीवाना हुआ नासा

नोएडा ,21 मई (आरएनएस)।नोएडा की बेटी दीपशिखा की कला का दीवाना हुआ नासा.  नोएडा में रहने वाली कक्षा आठ की छात्रा दीपशिखा जोकि अपनी पेंटिंग के लिए जानी जाती हैं। अब इनकी पेंटिंग नासा तक धूम मचा रही है। 12 वर्षीय छात्रा को पेंटिंग प्रतियोगिता में दुनियाभर में पहला स्थान प्राप्त मिला है। सेक्टर-30 स्थित डीपीएस स्कूल की कक्षा-8 की छात्रा दीपशिखा ने अपनी कलाकारी से नोएडा के साथ देश का नाम रोशन किया है। छात्रा ने नासा द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में दुनियाभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। छात्रा ने एक्सप्लोरिग द सोलर सिस्टम थीम पर पेंटिंग बनाई थी।

10 से 12 आयुवर्ग में दीपशिखा की पेंटिंग को सर्वश्रेष्ठ चुना गया है। इस प्रतियोगिता में तीन आयुवर्गों में पांच विषयों के तहत दुनियाभर के 33 देशों से 700 कलाकारों ने अपनी एंट्री भेजी थीं। दीपशिखा नोएडा सेक्टर-75 में रहती हैं। उनके पिता देबू ज्योति डे ने बताया कि बेटी को बचपन से पेंटिंग करने का शौक है। छह वर्ष की उम्र में उन्होंने दीपशिखा के इस हुनर को पहचाना। उसने अपनी चित्रकला के माध्यम से अंतरिक्ष की सैर कर रही एक लड़की को कल्पना को उकेरा है।

दीपशिखा की यह पेटिंग तीन बार नासा की ओर से चुनी गई है। दीपशिखा को 10 से 12 आयुवर्ग में पहला स्थान मिला है। नासा ने पेंटिंग बनाने के लिए छात्रों को पांच विषय दिए गए थे। जिसमें अंतरिक्ष यात्री, रॉकेट, अंतरिक्ष यान, सौर मंडल की खोज और अंतरिक्ष में रहना व काम करना शामिल रहे। 2019 में नासा ने दीपशिखा की पेंटिंग को कैलेंडर का कवर पेज बनाया था।

इस बार एक जिज्ञासु बच्चा पूरे सौर मंडल को कैसे देखना चाहता है, छात्रा ने उसी को तस्वीर में उकेर दिया।

************************************

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के मायने

इसे भी पढ़ें : संकटकाल में नयी चाल में ढला साहित्य

Leave a Reply

Exit mobile version