कूनो में दो चीते बड़े बाड़े में छोड़े जाने पर मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त की

भोपाल 06 Nov. (एजेंसी): मध्यप्रदेश के श्याेपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों में से दो को बड़े बाड़े में छोड़े जाने के एक दिन बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

श्री मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा है कि ये बड़ी खबर है। बताया गया है कि दो तय क्वारेंटाइन के बाद दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है। चीतों को कूनो में बसाने की प्रक्रिया का यह एक हिस्सा है। शेष चीतों को भी क्रमानुसार छोटे बाड़े से बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा। श्री मोदी ने कहा है कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता है कि सभी चीते स्वस्थ और सक्रिय हैं और वे अपने आप को माहौल के अनुसार ढाल रहे हैं।

इस बीच श्योपुर में कल दिन भर की अनिश्चितता के वातावरण के बीच दो चीतों को छोटे बाड़े में से बड़े बाड़े में छोड़ा गया। शेष छह में से चार चीतों को भी शीघ्र ही बड़े बाड़े में छोड़े जाने की बात वन विभाग के सूत्रों की ओर से की जा रही है। लेकिन वरिष्ठ और जिम्मेदार अधिकारी इस मुद्दे पर बोलने से बचते हुए दिख रहे हैं।

इस बीच मीडिया में वन मंत्री विजय शाह की कथित नाराजगी की खबरें भी सामने आयी हैं। मीडिया में आयीं खबरों के अनुसार श्री शाह को बताए बगैर चीतों को बड़े बाड़े में छोड़े जाने की सूचनाएं हैं। इस बात से श्री शाह खासे नाराज बताए गए हैं। हालाकि श्री शाह से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ मिल रहा था।

वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि कल देर शाम दो चीतों को छोटे बाड़े में से बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया। एक दो दिन में चार और चीतों को बड़े बाड़े में छोड़े जाने की तैयारियां हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को श्योपुर में बनाए गए विशेष बाड़े में छोड़ा था। इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया के तहत उन्हें क्वारेंटाइन किया गया था।

**********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Exit mobile version