*बच्चा चोर समझकर 4 साधुओं को पीटा*
मुंबई 14 Sep. (Rns/FJ): महाराष्ट्र के सांगली में बच्चा चोर होने के शक में 4 साधुओं पर हमले की खबर सामने आ रही है। जानकारी है कि उत्तर प्रदेश के मथुरा से चलकर कर्नाटक के बीजापुर जा रहे चार साधुओं के साथ महाराष्ट्र के सांगली में बुरी तरह मारपीट की गई है। बताया जा रहा है कि लोगों ने इन साधुओं को बच्चा चोर समझ कर बंधक बना लिया और मारपीट की। बाद में मौके पर पहुंची सांगली पुलिस ने चारों साधुओं को मुक्त कराया। घटना स्थल पर साधु रास्ता पूछने के लिए रूके थे।
पुलिस ने बताया कि चारों साधू कार में सवार होकर बीजापुर के पंधरपुर स्थित टेंपल टाउन जा रहे थे। सांगली के जाट तहसील के लवंगा गांव के पास ये सड़क पर खड़े लोगों से रास्ता पूछने के लिए रूके, लेकिन लोगों ने समझ लिया कि ये कोई साधू नहीं बल्कि बच्चा चोर गिरोह के सदस्य हैं। इसके बाद लोगों ने इन्हें गाड़ी से खींच कर बाहर निकाला और बुरी तरह से मारपीट की।
पुलिस ने बताया कि चारो साधु एक धार्मिक अखाड़े से संबंधित हैं। इनमें एक महंत हैं, जबकि बाकी के तीन उनके शिष्य हैं। ये सभी अयोध्या में रहते हैं। फिलहाल वह अपनी गाड़ी से तीर्थाटन पर निकले थे। इन्होंने अयोध्या से अपनी यात्रा शुरू कर मथुरा काशी होते हुए इन्हें आखिर में कर्नाटक के बीजापुर तक जाना था। सांगली पुलिस ने घटना की जानकारी अयोध्या कोतवाली पुलिस को भी दे दी है।
*********************************