श्रीनगर 22 Oct. (RnsFJ) । जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को कई जगहों पर छापेमारी की।
एसआईए ने श्रीनगर के रेजीडेंसी रोड, परिमपोरा, पालपोरा, नूरबाग इलाकों के साथ-साथ पट्टन, बारामूला जिले में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर एक साथ छापेमारी की।
सूत्रों ने कहा कि ये छापे टेरर फंडिंग मामले और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में एसआईए की चल रही जांच का हिस्सा हैं।
******************************