इंदौर फिर सिरमौर, राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू बोली-दूसरे शहरों के लिए नज़ीर बन गया है इंदौर

इंदौर,28 सितम्बर (एजेंसी)। लगातार छह साल से देश का सबसे स्वच्छ शहर में टॉप रहने वाला इंदौर अब देश का सबसे स्मार्अ शहर भी बन चुका है। इंडियन स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव (आईएससीसी) 2023 की मेजबानी करने वाले इंदौर ने सात श्रेणियों में खिताब जीता और प्रदेश का मान बढ़ाया है। इंदौर सहित सभी विजेताओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने पुरस्कृत किया और बधाई दी।

इसके साथ ही महामहिम ने अपील करते हुए कहा कि शहरों के स्मार्ट बनाने के लिए जिस तरह की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, उसी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधा सम्पन्न बनाएं ताकि शहरों पर बढ़ता आबादी का दबाव कम हो सके। राष्ट्रपति मूर्मू ने संबोधन की शुरआत में सर्वश्रेष्ठ काम के लिए इंदौर की तारीफ की।

अधिकारियों के प्रयास, जनता और जनप्रतिनिधियों को सराहा। प्रदेश के लोगों को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा इंदौर भारत के सबसे अच्छे शहर में अपना पहला स्थान भी बनाए हुए है। अब तो इंदौर स्मार्ट सिटी में भी नंबर वन है। इससे एक तरफ दूसरे शहरों के लिए इंादैर नजीर बन चुका है।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version