ग्वालियर, बुंदेलखंड व महाकौशल आएंगे मोदी

भोपाल,28 सितम्बर (एजेंसी)। भोपाल के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और महाकौशल अंचल में आएंगे। दो अक्टूबर को ग्वालियर में विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन और स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम होगा। मेला मैदान में सभा को भी संबोधित करेंगे।

वहीं, पांच अक्टूबर को बुंंदेलखंड के छतरपुर में केन-बेलवा लिंक परियेाजना अंतर्गत बनाए जाने वाले दीधन बांध के निर्माण की आधारशिल रखेंगे। इसी दिन महाकौशल के जबलपुर में रानी दुर्गावती के भव्य स्मारक का भूमिपूजन करने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे।

***************************

Leave a Reply

Exit mobile version