दिमनी में दस साल से मुरझाए कमल को खिलाएंगे कृषि मंत्री तोमर

भोपाल,28 सितम्बर (एजेंसी)। दिमनी में साल 2013 में यहां बसपा का हाथी भारी था। 2018 में पंजे की पकड़ मजबूत हो गई। कमल निशान दस सला से कुम्हलाया हुआ है। जमीन तैयार कर उसे फिर से तरोताजा कर खिलाने के वास्ते भाजपा ने सीधे देश के कृषि मंत्री को मैदान में उतारा है। 20 बरस से उन्होंने कोई विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है।

2003 के बाद सीधे 202 में सांसद रहते हुए वे चुनाव लड़ेंगे। हम बात कर रहे हैं दिमनी की, जिक्र हो रहा है देश के कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का, दिमनी को पार्टी फिर गढ़ाना चाहती है। बसपा और कांग्रेस की जमीन वाली दिमनी पर कभी भाजपा का भी कब्जा था लेकिन बीते दो चुनाव में मिली हार के बाद कार्यकर्ता भी जोश नहीं भर पा रहे थे।

************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version