नईदिल्ली,30 अक्टूबर (आरएनएस/)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण कोरिया में भगदड़ में लोगों की मौत पर रविवार को शोक जताया और कहा कि भारत दुख की इस घड़ी में पीडि़त देश के साथ है।
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में ‘हैलोवीन’ के दौरान भीड़ के एक संकरी गली में घुसने के प्रयास से मची भगदड़ में कुचलकर कम से कम 153 लोगों की मौत हो गई।
जयशंकर ने ट्वीट किया, सियोल में भगदड़ में इतने युवाओं की मौत से बहुत स्तब्ध हूं। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम मुश्किल की इस घड़ी में कोरिया गणराज्य के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं। सियोल की इस भयावह घटना को लेकर दिल्ली में दक्षिण कोरिया के दूतावास में उस देश के झंडे को आधा झुका दिया गया।
******************************