नई दिल्ली, 14 अक्टूबर ( आरएनएस/FJ) । भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष कारी मोहम्मद हारुन की उपस्थिति में आज केशवपुरम के नुरुद्दीन सहित 200 से अधिक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश मोर्चा प्रभारी आतिफ रशीद, महामंत्री बिलाल जैदी, कार्यालय मंत्री वकील कुरैशी, प्रवक्ता मोहम्मद इकरार मौजूद रहें।
इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष कारी मोहम्मद हारुन ने सभी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंच प्रण को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास का नतीजा है कि मुस्लिम समुदाय भाजपा में अपना विश्वास दिखा रहा हैं। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के नेता खुद केजरीवाल के किए वादों के पूरा होने की राह खोज रहे हैं।
20 कॉलेज, 500 स्कूल, घर-घर नल से साफ जल, 15 लाख कैमरे, 11000 बसे, यमुना को टेम्स बनाना, दिल्ली को लंदन-पेरिस बनाने का वादे का क्या हुआ और ये सभी वादें किस ठंढे बस्ते में चले गए किसी को नहीं पता।
हारुन ने भाजपा में शामिल हुए सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा एक संगठन के रुप में दिल्ली में पहले से और मजबूत होती जा रही है और आने वाला निगम चुनाव जीतकर एक बार फिर से हम चौथी बार दिल्ली की जनता का विश्वास जीतने में कामयाब होंगे क्योंकि केजरीवाल का दोहरा चरित्र सबके सामने आ चुका है।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में रुस्तम अली, रिजाऊद्दीन, निजामुद्दीन, दिलशाद अली, शोहरत अली, नौशाद अली सहित 200 से अधिक नाम शामिल हैं।
******************************