चमोली 22 Oct. (Rns/FJ): उत्तराखंड के चमोली जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पेनगढ़ गांव में लैंडस्लाइड होने से एक मकान चपेट में आ गया और पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस मकान में एक ही परिवार के 5 लोग दब गए। मौके पर रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। एक शव बरामद किया गया है।
SDRF के अनुसार शनिवार को जिला कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि थराली पैनगढ़ में दो से तीन मकानों पर मलवा आ गया है, जिसमें 3 से 4 लोगों के दबे होने की संभावना है। मौके पर सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। मौके पर लैंडस्लाइड के कारण पहाड़ से एक बहुत बड़ा पत्थर मकान से टकरा गया था, जिससे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जिसमें पांच लोग दबे हुए थे।
******************************