*ट्रेलर-बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत- 15 घायल*
वडोदरा 18 Oct. (Rns/FJ): गुजरात के वडोदरा के कपूराई ब्रिज राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक लग्जरी बस और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसें के बाद चारों तरफ चीख पुकार शुरू हो गई।
प्रथम जानकारी के अनुसार इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक बस अहमदाबाद से सूरत जा रही थी। इस दौरान यह बड़ा हादसा हो गया। फिलहाल नगर यातायात पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है।
घायलों को इलाज के लिए एसएसजी अस्पताल ले जाया गया है।
******************************